इस पोस्ट में “full form of bfsi In hindi” से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करेंगे| साथ ही इस पोस्ट के माध्यम से आपको- “BFSI क्या है” से जुडी सभी सवालो की विस्तृत जानकारी इस Post में मिलेगी. तो कृपया इस आर्टिकल के साथ बने रहें.
BFSI Ka Full Form क्या होता है? – What is the full form of BFSI?
- BFSI Full Form In English: Banking, financial services, and insurance
- BFSI Full Form In Hindi: बैंकिंग, वित्तीय सेवाएँ और बीमा
BFSI क्या है – What is BFSI full form in Hindi?
BFSI का पूरा नाम Banking, financial services and insurance होता है और हिंदी में इसे बैंकिंग, वित्तीय सेवाएँ और बीमा के नाम से जाना जाता है| यह उद्योग के क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाला एक व्यापक शब्द है| जो बैंकिंग सेवाएं, वित्तीय उत्पादों और बीमा उत्पादों के लिए बना है
यदि सरल शब्दों में समझा जाए तो, यह दुनिया में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है| इसमे – वाणिज्यिक बैंक, और इसी तरह की कई और संगठन शामिल हैं।
अब BFSI का फुल फॉर्म पढ़कर समझ गयें होंगे की BFSI क्या है. तो चलिए अब BFSI से सम्बन्धित अन्य जानकारीयो के बारे में जानते है|
►Newspaper का पूरा नाम- Full Form of Newspaper
BFSI कंपनियां क्या होती है (What is BFSI Companies)
वैसी कंपनियां जो Banking, financial services and insurance बैंकिंग सेवा, वित्तीय उत्पादों या वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में अपनी सेवाए प्रदान करती हैं, उन्हें बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई) कहा जाता है।
चूकी, BFSI तीन शब्दों (Banking, financial services and insurance) के मिलाने से बना है और तीन शब्द अर्थव्यवस्था के लिए कही न कही उपयोगी है| आइये इनके शब्दों के अर्थो को विस्तार में जानते है|
Full Form of BFSI in Banking
बीएफएसआई में Banking अर्थव्यवस्था की महत्वपूर्ण शाखा मानी जाती है| इसके अंतर्गत कोर बैंकिंग, रिटेल बैंकिंग, सेविंग अकाउंट इत्यादि को शामिल किया गया है|
कोर बैंकिंग का पूरा नाम- सेण्ट्रलाइज़्ड ऑन-लाइन रियल-टाइम इनवायरमेण्ट (Centralized Online Real-time Environment) है| यह बैंकिंग system रियल-टाइम के आधार पर काम करती है| इसमें बैंक केन्द्रीयकृत Data-centers का प्रयोग करती है, और इसलिए इसके सारे लेन-देन काफी तेजी के साथ होते है|
रिटेल बैंकिंग में बैंक और उपभोक्ताओं के बिच में सीधा संपर्क रहता है| बैंक अपनी उपभोक्ता की संख्या बढ़ाने के लिए रिटेल बैंकिंग का सहारा लेती है| इसके अंतर्गत बैंक बेहतर ब्याज दर और बेहतर कस्टमर सपोर्ट अपने उपभोक्ता को देती है
► Internet क्या है-Full form of Internet
Full Form of BFSI Finance
बीएफएसआई के इस शाखा के अंतर्गत गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां, बीमा कंपनियां, वाणिज्यिक बैंक, सहकारी समितियां, पेंशन फंड, म्यूचुअल फंड जैसे वितीय शाखाओ को शामिल किया गया है| Bajaj Finance Limited, Muthoot Finance, Tata Capital, Mahindra & Mahindra Financial Services Limited इसके कुछ उदाहर है जो वर्तमान समय में भारत में वित्तीय शाखाओ को संचालित कर रही है|
Full Form of BFSI Insurance
बीएफएसआई की यह शाखा अर्थव्यवस्था की वित्तीय भाग को उल्लेखित करता है जैसे शेयर बाजार, भुगतान द्वार, म्यूचुअल फंड, बीमा उत्पाद, जीवन बीमा और सामान्य बीमा
► BPL card क्या है- BPL ka Full Form
बीएफएसआई के क्षेत्र में नौकरियां (Jobs in BFSI)
बीएफएसआई के कार्यो को संचालित करने के लिए बाज़ार में कई प्रकार के BFSI Jobs Role मौजूद है| जैसे- बीमा एजेंट, बैंक और वित्तीय उत्पाद बिक्री कार्यकारी, इक्विटी उत्पाद की बिक्री कार्यकारी, शेयर दलालों, निवेश के प्रतिनिधि इत्यादि
इसके आलावे बीएफएसआई उद्योग में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का भी एक महत्वपूर्ण योगदान देखने के लिए मिलता है| प्रौद्योगिकी के आने से banking system को आफी लाभ मिला है जैसे डिजिटल बैंकिंग सेवा, ऑनलाइन बैंकिंग सेवा, नेट बैंकिंग सेवा इत्यादि| इन डिजिटल बैंकिंग सेवाओ से से बैंकिंग system आसान और सुरक्षित हुई है और इसमें तेजी भी देखने को मिली है|
इसके अलावा, इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDA), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (NISM), एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) जैसे कई संस्थानों है जहाँ से आप सर्टिफिकेट हासिल कर सकते है| इन संस्थानों से सर्टिफिकेट हासिल करके उम्मीदवार आसानी से बीएफएसआई क्षेत्र के jobs पा सकते है|
बीएफएसआई क्षेत्र में काम करने के लाभ
चूकी यह क्षेत्र अर्थव्यवस्था से जुड़ा है, इसलिए हमेशा इसमें रोजगार और विकाश के कई रास्ते खुले होते है| और जो व्यक्ति या कंपनी बीएफएसआई क्षेत्र से जुड़े होते है उनके लिए निम्नलिखित लाभ उपलब्ध होते है जैसे:
- उद्यमी के लिए सुनहरे अवसर
- एक कंपनी से दूसरी कंपनी में स्विच करना आसान है
- अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में कई भूमिकाएँ दिखाने के अवसर
- गतिशील कार्य संस्कृति
- कैरियर में तेजी से वृद्धि
- तेजी से क्षेत्र की वृद्धि
- कार्य करने के लिए भौगोलिक फैलाव
- रोजगार के अच्छे अवसर
- वैश्विक अवसर पर कार्य करने का मौका
► LiFi की पूरी जानकारी Li Fi full form
BFSI क्षेत्र में कार्य करने के लिए आवश्यकता योग्यता
BFSI क्षेत्र में कार्य करने के लिए कुछ आवश्यकता योग्यता का होना ज़रूरी है| आसान शब्दों में कहा जाए, तो इसके लिए आपके पास बैंकिंग, शेयर बाजार, प्रौद्योगिकी, म्यूचुअल फंड के साथ साथ और भी कई योग्यताओ का होना जरूरी है जैसे:
- समस्या को सुलझाने की समझ होना (Problem-solving)
- टीम के कार्य करने का अनुभव (Teamwork)
- संचार यानी बातचीत और अच्छा अनुभव का होना (Communication)
- प्रौद्योगिकी की समझ जरूरी है (Technology)
- बिक्री में प्रवीणता, शेयर बाजार ज्ञान का होना
- गणितीय योग्यता का होना आवश्यक है
- म्यूचुअल फंड जागरूकता और बैंकिंग कार्यों के बारे में ज्ञान होना
- किसी भी कार्य की पहल (Initiative)
- स्व: प्रबंधन (Self-Management)
- योजना और संगठन के अनुसार कार्य को करने की योग्यता (Planning and Organizing)
आपने BFSI के इस लेख में क्या सिखा?
“Full Form of BFSI in hindi” के इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।
यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे, और hindi meaning, full form in hindi, internet knowledge, how-to in hindi, से सम्बंधित जानकारी पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें| (जय हिंदी जय भारत)
Sir please give me help 8 July ko2355rupya galat transaction ka ho gaya please wapas kar do help me
मै क्षमा चाहता हूँ लेकिन मै आपकी कोई मदद नहीं कर सकता हूँ