जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते गए ज्ञान का विस्तार होता चला गया और बहुत सारे अविष्कार और इससे संबंधित ज्ञान हमारे जीवन में जुड़ता चला गया और हम प्रगति के रास्ते पर चल निकले और आज हम इन्ही में से एक ज्ञान पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे | तो आज हम बात करने वाले है ERP Full Form in Hindi के बारे में, तो www.unhindi.com में आपका स्वागत है
दोस्तों आज का दौर Technology का दौर है और मनुष्य ने कठिन से कठिन कार्य भी बड़ी आसानी से करने की योग्यता हासिल कर लिया है आज के इस दौर पर Education and Knowledge का Importance काफी बढ़ गया है खासकर Science and Technology के क्षेत्र में,
तो इस लेख में हम बात करेंगे कि
- ERP(ERP Full Form in Hindi) क्या है ?
- ERP का फुल फॉर्म क्या है ? – What is ERP Full Form ?
- ERP का क्या उपयोग है या इसका उपयोग कहाँ करते है ?
- ERP से क्या लाभ है इसकी क्या- क्या हानि है ?
तो आईये जानते है ERP Full Form in Hindi के बारे में
ERP Full Form in Hindi- Enterprise Resource Planning
- ERP Full Form in English – Enterprise Resource Planning
- ERP Full Form in Hindi – उद्यम संसाधन योजना
ERP क्या है- What is ERP?
ERP का पूरा मतलब Enterprise Resource Planning होता है| हिंदी में इसे उद्यम संसाधन योजना कहा जाता है| यह एक Business Management Software है| जिसका उपयोग bussines के accounting, bookkeeping, Inventory management, human resources, Customer Relationship Management (CRM), supply chain management, Order management, को व्यवस्थित करने के लिए किया जाता है|
यदि सरल शब्दों में कहा जाए तो ERP Full Form यानि Enterprise Resource Planning इसका अर्थ इसके शब्दों में ही छिपा हुआ है| Enterprise यानि Business या Company, Resource यानि स्रोत और Planning यानि नियोजन तो इसका सटीक अर्थ यह हुआ कि एक खास प्रक्रिया के द्वारा किसी Business या Company के सभी Resource का कुशलतापूर्वक Planning करना ही Enterprise Resource Planning कहलाता है
ERP (ERP Full Form in Hindi) यानि Enterprise Resource Planning का प्रयोग वर्तमान समय में हम Software और System (एक नियोजित प्रक्रिया) के द्वारा किया जाता है | अब आप ERP System Examples in Hindi को समझ चुके होंगे| तो आइये अब हम इसकी विशेषताओ पर नज़र डालते है|
ERP सिस्टम का इतिहास (History of ERP system)
शुरुआत में bussiness को संचालित करने के लिए accounting, bookkeeping, Inventory management, human resources, को कई सारे modual में बाँट दिया जाता था| जिसके कारण business की ग्रोथ काफ़ी धीमी होती थी| साथ ही ये Long Time Taking process तो होती ही थी| साथ ही ये काफ़ी खर्चीली प्रणाली भी थी| इन्ही समस्याओ से निपटने के लिए ईआरपी सिस्टम की शुरुआत की गई|
लगभग 1913 में, फोर्ड व्हिटमैन हैरिस ने डेवलप किया था। 1940 के दशक में मशीनों की गणना से शुरू हुआ| इसके विकास का मुख्य कारण व्यवसाय के बड़े बड़े महंगे समाधानों को व्यवस्थित करने के लिए था| 1970 और 1980 me computer technology की रफ़्तार के बढ़ते ही कई व्यवसाय इस system से जुड़ते गए| और आज बाज़ार में हज़ारो तरह के ERP Systems Software मौजूद है जिसका इस्तेमाल छोटी – बड़ी कंपनिया अपने व्यवसाय को संचालित करने के लिए कर रही है|
सर्वश्रेष्ठ ईआरपी सॉफ्टवेयर (Best ERP Software in hindi)
ERP की महत्ता को देखते हुए आज बाज़ार में कई सॉफ्टवेर उपलब्ध है| यहाँ कुछ मात्रात्मक और गुणात्मक ERP Software की list दी गई है|
- Oracle EBS.
- SAP Business One.
- Oracle Financials Cloud
- Workday
- Infor M3 and CloudSuite
- Salesforce
- SYSPRO
- Acumatica.
- Microsoft Dynamics 365
- Oracle ERP Cloud
- SAP S/4HANA.
- Service Now
- Oracle NetSuite
- IFS
- Sage Intacct.
- SAP.
- NetSuite.
- Tally.
ERP का क्या उपयोग है या इसका उपयोग कहाँ करते है?
ERP (ERP Full Form) का उपयोग किसी Business या Company की सभी Main Supply Chain, Manufacturing, Services, Financial Plans और अन्य योजनाओं का Management करने के लिए किया जाता है, ERP Software का उपयोग करके कोई भी अपने Business या Company की सभी गतिविधियों को Self Drive और Easy बना सकता है, ERP Business या Company के हरेक पहलु को जोड़ने का काम करता है
एक ERP Software और System के द्वारा किसी भी Business या Company को बेहतर प्रदर्शन की ओर ले जाया जा सकता है और Business या Company से जुड़े सभी परियोजनाओं का management बेहतर ढंग से किया जा सकता है इसकी मदद से हम किसी भी Business या Company की Financial Health और Financial Processes की Plan, Budget, Report को बना सकते है Manage कर सकते है और सटीक भविष्यवाणी भी के सकते है कि निकट भविष्य में Business या Company की स्थति क्या हो सकती है
ERP से क्या लाभ है इसकी क्या- क्या हानि है ?
ऐसे तो ERP (ERP Full Form in Hindi) के बहुत सारे लाभ और हानियाँ है लेकिन हम कुछ मुख्य बिंदु पर ही बात करते है ताकि बुनियादी तौर पर आपको ERP Full Form के लाभ और हानि की जानकारी हो सके, तो आईये जानते है ERP (ERP Full Form) के लाभ और हानियाँ |
ERP से लाभ : ERP के कुछ लाभ इस प्रकार हैं
- समय की बचत करके Business या Company को Automatic और Integrated करना |
- ERP Software और System की सहायता से एक Powerful Business Intelligence (BI) तैयार करना और Business या Company की प्रगति को चरम अवस्था तक पहुँचाना |
- ERP Software और System की सहायता से Business या Company के सभी प्रकार के समस्यओं का निराकरण करते हुए क्षमताओं में वृद्धि करना |
- ERP Software और System के द्वारा Customer और Business या Company के संबंधो के सटीक समीकरण को समझ कर इसमें सुधार करना या यह सुनिश्चित करना की Customer और Business या Company के संबंध व्यवसायिक नियमों के अनुरूप हो |
- ERP Software और System एक Automatic और Integrated System है जिस वजह से Business या Company के संचालकों या कर्मचारियों को ज्यादा संघर्ष या मेहनत नहीं करनी पड़ती जिस कारण उन्हें अपने Business या Company की प्रगति के लिए और Excellent plan बनाने के लिए उचित और पर्याप्त समय मिल जाता है और यें अपने Business या Company के लिए सही और सटीक रणनीतिक निर्णय ले पाते है और Business या Company प्रगति करता जाता है |
- जैसा कि हम जानते है ERP Software और System एक Automatic और Integrated System है इसलिए कोई भी Business या Company अपने Employees को, Business को, और विभिन्न Data Systems and Processes को कहीं से भी ERP (ERP Full Form in Hindi)की सहायता से आसानी से जोड़ सकता है |
ERP से हानियाँ : ERP के कुछ हानियाँ इस प्रकार हैं
- ERP Software और System की सहायता से आप अपनी Business या Company की नीतिगत या रणनीतिक समस्यओं का समाधान नहीं कर सकते यह सिर्फ आकड़ों को एकत्रित कर एक खास प्रक्रियाओं से या स्वचालित रूप से काम करता है नीतिगत या रणनीतिक निर्णय नहीं ले सकता है |
- आज Business या Company को प्रबंधित या संचालित करने के लिए आपके योजनाओं, प्रक्रियाओं और व्यवसाय विशेष के लिए अलग – अलग ERP Software और System बाजारों में उपलब्ध है| यह आपके बुधिमत्ता पर निर्भर करता है की आपका चुनाव कैसा है यदि आपने अपने व्यवसाय विशेष के लिए या योजनाओं और प्रक्रियाओं के लिए सही ERP Software और System चुना है तो आपको लाभ ही लाभ होगा अन्यथा सिर्फ और सिर्फ हानि ही होगी |
- माना कि आपने अपने Business या Company को ERP (ERP Full Form in Hindi) सॉफ्टवेर और सिस्टम से जोड़ लिया लेकिन आप या आपका कर्मचारी इसे ठीक से संचालित नहीं कर सकता या प्रशिक्षित नहीं है तो ERP (ERP Full Form in Hindi) का लाभ नहीं उठाया जा सकता है |
निष्कर्ष – CONCLUSION
अत: ERP (ERP Full Form in Hindi) के इस सामान्य और बुनियादी लेख से निष्कर्ष यह निकलता है कि ERP, Business या Company को लाभ पहुचाने वाला एक Software और System है बशर्ते आपको यह विशलेषण करना होगा कि आपके Business या Company में जो ERP Software और System को लागू किया जा रहा है वो आपके अवश्यकता के अनुरूप है की नहीं,
यहाँ यह भी देखा जाना चाहिए की कहीं आपकेBusiness या Company को इसके लागू होने से Business या Company की हितों पर विपरीत प्रभाव तो नहीं पड़ रहा है | साथ में यह भी ध्यान रखना चाहिए की ERP Software और System के होते हुए भी यदि आपके Business की रणनीति उचित नहीं है या आपमें या आपके Employees में इससे जुड़े तकनिकी ज्ञान की कमी है तो यह व्यवस्था आपको नुकसान ही देगा|
DTP क्या है और डीटीपी कोर्स कैसे करे?
ERP Full Form in Hindi में आपने क्या सिखा हमें जरुर बताएं ?
ERP (ERP Full Form in Hindi) इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको जानकारी से भरा यह लेख (ERP का पूरा मतलब) “ERP Full Form in Hindi” आपको जरूर पसंद आया होगा|
यदि आपको unhindi की यह post “ERP Full Form” पसंद आया तो,आप इसे अपने social media की मदद से अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें सीधा contact करे, और hindi meaning, full form in hindi, internet knowledge, how-to in hindi, से सम्बंधित जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े रहें| (जय हिंदी जय भारत)