NDC क्या है | NDC full form in Hindi

NDC, यह शब्द अपने आप में एक व्यापक शब्द है क्योकि इस शब्द का सम्बन्ध विभिन्न क्षेत्रों से है | यदि शब्द इतना व्यापक है तो संभव है कि इसकी meaning और full form इसके कार्य क्षेत्रों के हिसाब से अलग-अलग होगी और इन सब की परिभाषाएं और विशेषतायें भी अलग – अलग होगी |

What Is NDC, Chairman, Members,  Functions, Objective, History से जुडी सभी Topic को अच्छे तरीके से समझेंगे. तो इन सभी सवालो की विस्तृत जानकारी चाहते है, तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

तो आईये इन्हीं चीजों को हम जानने का प्रयास है कि NDC क्या है या यह किस क्षेत्र से संबंधित है | इसका full form क्या है और इसकी परिभाषाएं क्या है

इस post को पढ़ने के साथ आप कंप्यूटर में रूचि रखते है तो  ULPIN Scheme क्या है –इसके क्या लाभ है पोस्ट को भी ज़रूर पढ़े|

 

NDC का फुल फॉर्म क्या है  | NDC full form in Hindi

NDC ka Full Full-Form –  National Development Council होता है, हिंदी में NDC का फुल फॉर्म राष्ट्रीय विकास परिषद होता है 

  • N — National 
  • D — Development 
  • C — Council

 

राष्ट्रीय विकास परिषद क्या है | What is NDC Hindi

राष्ट्रीय विकास परिषद (National Development Council) भारत सरकार का एक कार्यकारी और सलाहकार परिषद  है जिसका उद्देश्य देश को विकास की ओर उन्मुख करना है,

सरल शब्दों में समझा जाए तो राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) या राष्ट्रीय विकास परिषद भारत में विकास के मामलों पर निर्णय लेने और विचार-विमर्श  करने के लिए सर्वोच्च Development है,

What is NDC Hindi | NDC full form

What is NDC Hindi | NDC full form

 

Who Is the Chairman Of NDC?

NDC का Chairman देश का  प्रधानमंत्री होता है, यानी प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) का अध्यक्ष होता है और इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाता है,

इसके पदेन सदस्य के रूप में भारत के सभी राज्यों के राज्यों के मुख्यमंत्री और योजना आयोग के सभी सदस्य शामिल होते है. NDC सामान्यतया वर्ष में दो बार बैठक करती है

राष्ट्रीय विकास परिषद के सदस्य कौन – कौन होते है – 

  • प्रधानमंत्री परिषद का अध्यक्ष होता है
  • मंत्रीमंडल के मंत्री
  • राज्यों के मुख्यमंत्री
  • नीति आयोग के सदस्य
  • केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक इसके पदेन सदस्य होते हैं और
  • नीति आयोग का सचिव इसका सचिव होता है

भारत के इस राष्ट्रीय विकास परिषद ( National Development Council ) की स्थापना 6 अगस्त 1952 को हुआ था. इसका उदेश्य देश में विकास संबंधी योजनाओं और उपयुक्त संसाधनों के योगदान से मजबूत और सार्थक बनाना और आर्थिक नीतियों के द्वारा देश के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों को बढ़ावा देना है, ताकि देश की विकास तीव्र गति से हो सके |

 

राष्ट्रीय विकास परिषद का कार्य | Functions of NDC

प्रशासनिक सुधार आयोग की सिफारिशों पर, अक्टूबर 1967 में राष्ट्रीय विकास परिषद का पुनर्गठन किया गया,  NDC के कार्य में और भी कई बिन्दुओ को जोड़ा गया –

  • परिषद का मुख्य कार्य-  केंद्र सरकार, योजना आयोग और राज्य सरकारों के बीच एक प्रकार के पुल के रूप में कार्य करता है.
  • राष्ट्रीय विकास परिषद का कार्य नीति आयोग के द्वारा तैयार की गयी योजना की समीक्षा कर अंतिम रूप से स्वीकृति प्रदान करना
  • समय – समय पर नीति आयोग के योजनाओं के संचालन का मूल्यांकन करना है
  • प्रशासनिक सेवाओं की दक्षता में सुधार करना
  • बनाई गई या लागू की गई नीतियों को प्रभावित करने वाले घटनाओं और कारणों की समीक्षा करना है
  • नीति आयोग के नीतियों को लागू करने की प्राथमिकता के संबंध में परामर्श देना है
  • नीतियों के लक्ष्यों को कैसे निर्धारण किया जाए और कैसे प्राप्त किया जाए इसका परामर्श देना
  • पंचवर्षीय योजनाओं का अनुमोदन (सुझाव) भी राष्ट्रीय विकास परिषद ही करती है|

 

NDC Full Form in Banking

Banking में NDC का फुल फॉर्म  ” No Dues Certificate ” होता है हिंदी में इसे अदायता प्रमाण पत्र कहते है यहाँ अदायता शब्द का मतलब  ” कोई बकाया नहीं ” के लिए किया जात है.

NDC full form in Bank:

  • N No
  • D Dues
  • C — Certificate
What is NDC Hindi | NDC full form in banking

What is NDC Hindi | NDC full form in banking

 

No Dues Certificate क्या है | what is No Dues Certificate

अदायता प्रमाण पत्र (No Dues Certificate) एक प्रकार का प्रमाण पत्र होता है, जिसका संबंध वितीय (Finance) संबंधी लेन–देन और संपति से संबंधित कार्यों से है जिसका सीधा सा अर्थ है कोई बकाया नहीं या जो बकाया था उसे पूरा कर दिया गया है, इसे एक उदाहरण से समझते है-

  • आप कोई कम्पनी पर नौकरी करते है आपकी कम्पनी आपको सैलरी के साथ – साथ रहने के लिए घर और घर से कम्पनी तक आने के लिए वाहन भी देती है अब आप कम्पनी में काम नहीं करना चाहते या कम्पनी आपको नौकरी से निकालती है तो आपको जो भी सुविधा कम्पनी की तरफ से मिली है उसे लौटना होगा और कम्पनी आपको बकाया सैलेरी का भुगतान करेगी और एक प्रमाण पत्र जारी करेगी जो यह प्रमाणित करेगी की कम्पनी ने बकाया सैलेरी दे दिया है और कर्मचारी ने मिली हुई सुविधा लौटा दिया है जिससे की भविष्य में कोई विवाद न हो |

 

  • आप कोई अचल सम्पति खरीदते हैं तब भी अदायता प्रमाण पत्र (No Dues Certificate) बनवाने की जरूरत पड़ती है ताकि भविष्य में कोई विवाद न हो | और आप प्रमाणित के सके की लेन – देन का कोई भी बकाया बाकी नहीं है

 

  • आपने फाइनेंस कम्पनी से कोई लोन लिया था अब आपने लोन चुका दिया है और कंपनी आपके भुगतान की एक सर्टिफिकेट या रसीद जारी करती है जो प्रमाण होती है की आपने क़र्ज़ चुका दिया है और इस सर्टिफिकेट या रसीद को जरूरत पड़ने पर No Dues Certificate के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है. No Dues Certificate Format को अक्सर कंपनी या बैंक द्वारा ही दिया जाता है

 

NDC Full Form in Medical

Medical Terms में NDC का फुल फॉर्म National Drug Code होता है

  • N — National 
  • D — Drug 
  • C — Code
  • NDC full form in Hindi: नेशनल ड्रग कोड

 

National Drug Code क्या है | what is National Drug Code

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में , लोगों के द्वारा प्रयोग की जाने वाली दवाओं की मानक स्तर को पहचान करने के लिए unique product identifier(अद्वितीय उत्पाद पहचानकर्ता) का प्रयोग किया जाता है, जिसे NDC (National Drug Code) कहा जाता है | इसमें तीन खंड ( Three blocks ) वाले एक यूनिक अंको ( Unique Number) का यूज़ किया जाता है
National Drug Code –  xxxxx – xxxx – xx

  • इसमें पहला खंड के पांच अंक प्रोडक्ट को बनाने वाले दवा प्रतिष्ठानों को बताता है इसे Labeler Code के नाम से जाना जाता है
  • दूसरा खंड के चार अंक प्रोडक्ट या दवा के बारे में बताता है इसे Product Code के नाम से जाना जाता है
  • तीसरा खंड का दो अंक प्रोडक्ट या दवा की पैकेजिग़ के बारे में बताता है  इसे Package Code के नाम से जाना जाता है

 


 

NDC Full Form in Environment

Ndc- Nationally Determined Contributions इस शब्द का प्रयोग जलवायु संबंधी कार्यों को उजागर करती हैं, जिसमें जलवायु संबंधी लक्ष्य, नीतियां और उपाय शामिल हैं

जिनका उद्देश्य सरकारें जलवायु परिवर्तन के जवाब में और वैश्विक जलवायु कार्रवाई में योगदान के रूप में लागू करना है। एनडीसी के लिए केंद्रीय राष्ट्रीय निर्धारण की अवधारणा है इसमें 192 countries शामिल है


 

NDC Full Form in Army

सैन्य के क्षेत्र में NDC का फुल फॉर्म  – National Defense College होता है, यह एक Military Academy है जीसकी स्थापना 27 April 1960 को की गई थी, National Defence College,  New Delhi में स्थित है

यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित course है,  जिसमें भारत सरकार के संयुक्त सचिव वन-स्टार रैंक के कुछ चुनिंदा रक्षा अधिकारी और सिविल सेवक शामिल होते हैं। NDC (National Defence College) राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में भारत सरकार को रणनीतिक नेतृत्व प्रदान करता है


 

NDC Full Form in Dairy Farm

National Dairy Council संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) का एक गैर लाभकारी संगठन है, जो लोगों के पोषण और स्वास्थ्य के लिए विज्ञान संबंधी अनुसन्धान और संबंधित शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है

और डेयरी खाद्य पदार्थ (Dairy foods) का उत्पादन भी करता है, हमारे भारत में भी इसी तरह का एक कार्यक्रम (योजना) सरकार द्वारा चलाया जा रहा है,  चलिए थोड़ा इसके बारे में भी जान लेते है इस कार्यक्रम (योजना) का नाम राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड National Dairy Development Board – (NDDB) है | इसकी स्थापना डॉ. वर्गीस कुरियन ने 1965 में की थी


 

NDC full form in Hindi

NDC शब्द का प्रयोग अन्य तकनीकी शब्दों के संछिप्त रूप में भी हुआ है आईये इसपर भी कुछ नजर डालते है की अन्य किन – किन शब्दों का संछिप्त रूप यानि full form NDC है |

  • NDC – Notre Dame College
  • NDC – Nitinol Devices & Components
  • NDC – Neighborhood Design Center
  • NDC – Nested Diagnostic Context
  • NDC – Neighborhood Development Corporation
  • NDC- Normalized Device Coordinates
  • NDC – National Development Complex
  • NDC – Neighborhood Development Center
  • NDC – Name Daemon Controller
  • NDC – Network Domain Controller
  • NDC – Number of Direct Connections
  • NDC – Nasty Dually Creator
  • NDC – Nuclear Disarmament Coalition
  • NDC – Notre Dame Church
  • NDC – National Drug Coalition
  • NDC – New Dimension of Creative
  • NDC – Nested Diagnostic Contexts
  • NDC – Not Done Counting
  • NDC – National Distribution Centre
  • NDC – National Declassification Center
  • NDC – National Data Collective
  • NDC – National Deaf Center
  • NDC – National Defense Complex
  • NDC – National Defense Council
  • NDC – National Democratic Congress
  • NDC – National Diving Council
  • NDC – Naval Doctrine Command
  • NDC – NCR Direct Connect
  • NDC – NCR Direct Connection
  • NDC – NENA Development Conference
  • NDC – Neurological Demands and Capacities
  • NDC – Nevada Deferred Compensation
  • NDC – New Distribution Capability
  • NDC – Nike Dot Com
  • NDC – Nional Development Council
  • NDC – No Damn Cat
  • NDC No Direct Correspondence
  • NDC – Non-Deterministic Choice
  • NDC – Noordelijke Dagblad Combinatie
  • NDC – Norwegian Developers Conference
  • NDC – National Data Center
  • NDC – National Defence Committee
  • NDC – National Destination Code
  • NDC – National Drilling Company
  • NDC – Nationally Determined Contribution
  • NDC – Nationally Determined Contributions
  • NDC – NATO Defense College
  • NDC – New Developers Conference

 

NDC Full Form In Hindi में आपने क्या सिखा हमें जरुर बताएँ ?

इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको जानकारी से भरा यह लेख (NDC का पूरा मतलब) “NDC full form in Hindi” आपको जरूर पसंद आया होगा|

यदि आपको unhindi की यह post “NDC ka full form” पसंद आया तो,आप इसे अपने social media की मदद से अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें सीधा contact करे, और hindi meaning, full form in hindi, internet knowledge, how-to in hindi,  से सम्बंधित जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े रहें| (जय हिंदी जय भारत)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.