Transparent Toilet- जापान का अद्भुत आविष्कार

क्या आपने कभी Transparent Toilet (पारदर्शी पब्लिक टॉयलेट) के बारे में सुना या देखा है  यानी एक ऐसा Toilet जिसके आर पार देखा  जा सकता है.

यह बेहद चौकाने वाली बाते लेकिन यह सच है, इस सार्वजनिक बाथरूम को जापान के सड़को के किनारे लगाया है और जापान के आम लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है

हमें पता अब आपके मन में बहुत सारे सवाल आ रहे होंगे की यह Transparent Toilet कितना घटिया आविष्कार है परन्तु ऐसा नहीं है, इस आविष्कार के पीछे कई कारण और सुविधाये है|

 

ट्रांसपेरेंट पब्लिक टॉयलेट क्या है – Transparent Toilet In Hindi

सामान्यत: पब्लिक बाथरूम ईंट और सीमेंट या ऐसे चीजों से बनाए जाते है, जिससे आर पार नहीं देखा जा सके| लेकिन जापान के टोक्यो शहर के एक पार्क में एक अनोखी और अजीब ट्रांसपेरेंट पब्लिक टॉयलेट को install किया गया है यह एक आर पार दिखने वाली Public Toilet है|

बल्ब से चलने वाला इंटरनेट यानी LiFi क्या है – Li Fi full form  form

 

अब हम जैसे कई लोग परेशान होकर ये सोच रहे होंगे की ये टॉयलेट तो हमारी Privacy को ख़त्म कर देगा तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है क्योकी-

दरअसल इस टॉयलेट को बनाने वाले आर्किटेक्ट ने इसे बनाने के लिए एक ख़ास प्रकार के कांच का उपयोग किया है. इस कांच को स्मार्ट ग्लास के नाम से जाना जाता है. इस स्मार्ट ग्लास की ख़ास बात यह है की जब टॉयलेट में कोई नहीं होता है तब इसकी दीवारे ट्रांसपैरेंट यानी पारदर्शी होती है. और जैसे ही कोई व्यक्ति बाथरूम या टॉयलेट का इस्तेमाल करने के लिए अन्दर जाता है और गेट को लॉक करता है, वैसे ही स्मार्ट ग्लास से बनी दीवारे Transparent से Opaque यानी अपारदर्शी हो जाती है अंदर बैठा व्यक्ति बाहर देख सकता है लेकिन बाहर वाला नहीं देख पाएगा

 

Transparent Toilet क्यों बनाया गया

दरअसल, जापान का यह आविष्कार लोगो की समस्याओ को हल करने के लिए बनाया गया है. अक्सर ईंट और सीमेंट से बनी टॉयलेट में लोग इस्तेमाल करने के बाद use गन्दा ही छोड़ देते है. और उस गन्दगी का सामना दुसरे लोगो को करना पड़ता है. और कई लोग पब्लिक टॉयलेट का Use नहीं करते है.

इसी बातो को ध्यान में रखते हुए जापान के आर्किटेक्ट इस आर पार दिखने वाले टॉयलेट को बनाया, ताकि Public Toilet इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को बहार से ही इसकी साफ़ सफ़ाई (Cleanliness) और उसमे उपलब्ध सुविधाओं का पता लगाया जा सके.

 

Transparent Toilet का आविष्कार किसने किया

इस पारदर्शी शौचालय को बनाने और डिज़ाइन करने वाले आर्किटेक्ट का शिगेरू बान (Shigeru Ban) है. इनके साथ और भी कई  प्रमुख डिजाइनरों ने भी अपना योगदान दिया है. इसके इस नए आविष्कार के लिए निप्पॉन फाउंडेशन के द्वारा इसे जापान के दो पार्को येयोयोगी फुकामाची मिनी पार्क और हरू-नो-ओगावा कम्युनिटी पार्क के आलावे तीन और पार्को में लगाया गया है

Email का आविष्कार किसने किया- Full Form of Email

 

Transparent Toilet कैसा दिखता है

यह टॉयलेट रंग बिरंगे स्मार्ट ग्लास से बनाया गया है. जिसका उपयोग जापान के पार्क घुमने आये लोगो के द्वारा किया जा रहा है

what is Transparent Toilet

 

Newspaper का पूरा नाम क्या है – Full Form of Newspaper

 

आपने Transparent Public Toilet in japan के इस लेख में क्या सिखा?

जहाँ एक ओर जापान स्वच्छता के मामले में नए नए आविष्कार कर रहा है उस दृष्टी से भारत आज कही न कही पीछे है

चूकी, भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश में आज भी शौचालय की कमी है या फिर ऐसा कहा जा सकता है की बहुत ही कम लोग है जो टॉयलेट का प्रयोग करते है

हो सकता है भविष्य में Transparent Public Toilet जैसी कोई तकनीक आ जाए परन्तु लोगो को भी इसके प्रति जागरूक होना पड़ेगा.

इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।

One Response

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.