कीबोर्ड में कितने बटन होते हैं- Total keys in keyboard

कंप्यूटर की कीबोर्ड में कितने बटन होते हैं? ( Total keys in keyboard )  यह computer से जुड़ा बहुत ही common  सवाल है जिसका जवाब बहुत ही कम PC Users को पता होता है, अगर आपको  इस सवाल का जबाब नहीं पता है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होने वाला है,

क्यूंकि आज हम Keyboard Me Kitne Button Hote Hai, Types of key In keyboard, alphabets key in keyboard जैसे सभी सवालों को अच्छे तरीके से समझेंगे. सभी सवालो की विस्तृत जानकारी चाहते है, तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े. इस post को पढ़ने के साथ आप कंप्यूटर में रूचि रखते है तो  कंप्यूटर के सभी शॉर्टकट keys  के पोस्ट को भी ज़रूर पढ़े|

KeyBoard में कितने बटन होता है- Total keys in keyboard Hindi

keyboard एक Input Device है जिसका Use हम कंप्यूटर में डाटा जैसे अल्फाबेट्स, Numbers और Symbols को डालने के लिए करते है, इसके बिना हम कोई भी डाटा अपने Device में Input नहीं कर सकते है.

हालाँकि Android Phone और Tablet जैसे डिवाइस में एक virtual Keyboard होता है जिसकी मदद से हम Typing और Data Input का काम करते है. पूरी दुनियाँ में कई अलग अलग प्रकार के कीबोर्ड का उपयोग किया जाता है, लेकिन स्टेंडर्ड कीबोर्ड Total keys in Standard Keyboard में 104 keys या 110 Keys होते है.

Keyboard Me Kitne Button Hote Hai ( Total keys in keyboard )
Keyboard Me Kitne Button Hote Hai

 

Gaming keyboards, media keyboards, or programmable कीबोर्ड में अक्सर 110 से 115 keys होते है, जिसे ख़ास गेम खेलने और प्रोग्राम लिखने वाले use करते है.

ध्यान रहे keyboard में key की संख्या बताने के लिए हम Windows Standard Keyboard को ही count करते है. साधारणत keyboard में keys को अलग अलग नामो से जाना जाता है, अब हम keyboards keys name को details में जानते है जैसे

  1. Functional keys
  2. Alphabetic keys
  3. Control keys
  4. Numerical keys
  5. Navigational keys
  6. Backspace और Delete key
  7. Num Lock
  8. Caps Lock
  9. Space Bar

Functional keys क्या होता है  

Functional keys on keyboard F1 से लेकर F12 तक होती है. ये किसी भी कीबोर्ड के सबसे उपर के सीधी लाइन में होता है. इस function keys or F-keys के लिए एक special function defined होता है, और यह भी एक shortcut keys की तरह ही काम करता है, हम इस F-keys को Alt या Ctrl के साथ भी use करते है.

Function KeyFunction
F1लगभग सभी प्रोग्राम में Online Help और Office Assistant को open करने के लिए
F2किसी भी salect File या Folder को Rename करने या Text और Graphic को move करने और के लिए
F3file और folder को search करने के लिए मतलब किसी भी एप्लिकेशन के Search Option को Open करने के लिए
F4My Computer और Windows Explorer में Address bar list पता करने के लिए और  Alt + F4 Active Windows को बंद करने के लिए
F5किसी page, Document, या Webpage को refresh या Reload करने के लिए
F6Other Pane को खोलने के लिए या इंटरनेट ब्राउज़र में text cursor को address bar में ले जाने के लिए
F7Microsoft Word के किसी Document में spell check यानी ( Spelling and grammar check ) करने के लिए
F8कंप्यूटर चालू करते समय विंडोज़ को Safe Mode में Open करने या Boot Menu को Open करने के लिए
F9Text Document को Refresh करने के लिए
F10खुले हुए किसी भी एप्लीकेशन के menu bar और Ribbon को activateकरने के लिये और Shift + F10 Right Click की तारह काम करता है.
F11Internet browsers में full screen mode को Maximize or minimize करने के लिए

F12File को Save as करने या किसी और नाम से save करने के लिए

Alphabetic keys क्या होता है

कीबोर्ड में a to z यानी A से लेकर Z तक की जीतनी भी English Alphabet होते है उन्हें हम Alphabetic keys के नाम से जानते है, एक कीबोर्ड में 26 Alphabet Keys होते है.

Control keys क्या होता है 

एक कीबोर्ड में कई प्रकार के कंट्रोल keys होते है, ज्यदातर ये key निचे की तरफ ही होते है, इसका Use अकेले या किसी और keys के साथ भी किया जाता है-

  • Shift Keys
  • Alt Keys
  • Ctrl Keys
  • Esc Key
  • Windows Keys

Control keys + Other keys के key combination का use करके हम कई प्रकार के shortcut keys का उपयोग करते है जैसे

  • Ctrl + A = सभी DOCUMENT, FILE, FOLDER और TEXT को एक ही बार में select करने के लिए
    Ctrl + B = Text को Bold करने के लिए
  • Ctrl + S = FILE को SAVE करने के लिए
  • Ctrl + P = PRINT करने के लिए

Numerical keys क्या होता है 

किसी भी कीबोर्ड में Numerical keys on keyboard अल्फाबेट कीज के ऊपर वाली लाइन और कीबोर्ड के दाईं तरफ के panel में होता है. इसका उपयोग किसी भी तरह के numerical data को लिखने के लिए किया जाता है. Laptop keyboard में यह केवल ऊपर वाली लाइन में ही होता है, ऐसा लैपटॉप में Space को कम करने के लिए किया जाता है.

Numeric Keypad में कीज की संख्या लगभग 18 होती है. जिसमे

  • 0 से 9,
  • + (जोड़),
  • – (घटाव),
  • * (गुणा) और
  • / (विभाजन)
  • . (दशमलव बिंदु),
  • न्यूम लॉक
  • ↵ Enter keys

Total Number Of Numeric In The Keyboard = 18

Num Lock क्या होता है इसका या Use है 

Num Lock का पूरा मतलब Numeric Lock या Number Lock होता है. यह कीबोर्ड की न्यूमेरिक कीपैड के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर होता है.

Num Lock  किसी भी कीबोर्ड की numeric pad को enables और  disables करने का काम करता है, यानी जब यह Num Lock  enabled या on होता है तब आप Numerical keys को Use कर सकते है, और जब Num Lock  disabled यानी Off होता है तब Numerical keys एक Navigational keys या Arrow Keys  ( ↑ ↓ → ← ) की तरह काम करता है

सरल शब्दों में कहे तो, यदि आपको कंप्यूटर में कोई नंबर डालना है तो आपको अपने कंप्यूटर कीबोर्ड में NUMLOCK KEY चालू करना अनिवार्य है. Num Lock के enables होने पर एक LED Light जलने लगाती है. और  disables होने पर LED Light बंद हो जाती है. यह LED Light indicator बताता है की कीबोर्ड का Num Lock enables है, या disables.

Navigational keys क्या होता है इसके क्या उपयोग है

Navigation का मतलब किसी को रास्ता दिखना या किसी को move करना होता है, कीबोर्ड में Navigational keys का काम कर्सर को मूव कराने या documents और webpages को up, Down करने के लिए किया जाता है.

navigation keys function का उपयोग करके आप curser को दायें बाएँ ऊपर निचे कर सकते है.

  • Arrow Keys  ( ↑ ↓ → ← )
  • Page up Keys
  • Page Down Keys
  • Home Keys
  • End Keys
  • Esc
  • Menu

अब आपको “कीबोर्ड में कितनी कुंजियां होती हैं” (keyboard me total key in hind) इस सवाल का जबाब मिल चूका होगा, इसके आगे keyboard keys and their functions के बारे में जानते है

Backspace और Delete key में क्या अंतर

Backspace और Delete key में ज्यादा अंतर नहीं है, हालाँकि दोनों keys का काम Document से Text को मिटाना ही है. लेकिन कई कंप्यूटर उपयोगकर्ता Backspace Vs Delete key में Difference को नहीं समझ पाते है

Uses of Delete key Hindi – किसी भी text में इसका use करने से text को पीछे से delete करता है, और Files या Folder के सन्दर्भ में यह Files या Folder को सीधे delete करके recycle bin में move कर देता है.

Uses of Backspace Keys Hindi – Backspace Keys का उपयोग करके आप किसी भी text के आगे वाले हिस्से को delete कर सकते है.

Caps Lock  क्या होता है इसका क्या उपयोग है

कैप्स लॉक एक कंप्यूटर कीबोर्ड पर एक बटन है जिसका उपयोग करके हम किसी भी English Latter को Capital में लिखा सकते है . Caps Lock key को एक बार click करने से आपके कीबोर्ड में एक छोटी सी लाइट on हो जाएगी इसका मतलब अब आप जो भी लिखेगे वह बड़े अक्षरों में यानी capital में होगा.

  • Esc key on the keyboard

Esc key का पूरा नाम Escape होता है, यह key कंप्यूटर कीबोर्ड में Left Corner में होता है, इसका Use किसी चल रहे Action को रोकने के लिए होता है. इसके आलावे इस key का उपयोग किसी प्रोग्राम को बंद करने के लिए (leave a program) या किसी previous menu में वापस जाने के लिए किया जाता है.

  • Space Bar का Use

किसी Text Document को लिखते समय Space Bar का Use शब्दों के बिच में Space देने के लिए किया जाता है. पुरे कीबोर्ड में यह सबसे लम्बा keys होता है, Typing करते समय इसे दायें या बाएँ अगुठे से Press किया जाता है.

Multimedia Keyboard क्या होता है, इसमे कितने keys होते है – what is Multimedia Keyboard hindi

YouTube  और Online Web Series के समय में लोगो को video देखना,  Music सुनना और Game खेलना जैसी Activity बहुत पसंद है, इसके लिए Keyboard Manufacture Company एक ऐसे कीबोर्ड को बनाती है जिसमे special key or media key अलग से शामिल होते है.

Multimedia Keyboard एक कीबोर्ड होता है जिसमे सारे keys तो Windows Keyboard के जैसे ही होते है, लेकिन इसके अलावे इसमे मीडिया से जुड़े कार्यो को करने के लिए अलग से कुछ और भी auxiliary functionality media key (सामान्य अनुप्रयोगों) दिए होते है.

मल्टीमीडिया कीबोर्ड में कौन से keys होते है –

इन Media keys की मदद से आप audio और video के sound और brightness को कण्ट्रोल कर सकते है और web key से Internet के feature को use कर सकते है. इसके अलावे keyboard कई प्रकार के होते है जैसे-

  • Multimedia Keyboard.
  • Mechanical keyboard.
  • Wireless Keyboard.
  • Virtual Keyboard.
  • USB Keyboard.
  • Ergonomic Keyboard.
  • QWERTY Keyboard.

इनमे से कुछ कीबोर्ड amazon और Flipkart जैसे Online shopping site पर आसानी से मिल जायेगे.

FAQs Related to Total keys in keyboard in Hindi

इस पुरे Article को पढ़ने के बाद भी यदि आपके मन कोई सवाल है तो इस keyboard keys and their uses FAQs & QnA की मदद से आपके सारे doubts clear हो जायेगे –

How many symbols are on a keyboard?

एक कीबोर्ड में 40 symbols होते है (जैसे, ~, !, @, #, $, and %)

keyboard me Total key कितने होते है

keyboard में कितने keys होते है, अक्सर ये सवाल परीक्षाओ में भी पूछ लिए जाते है, Standard Keyboard keyboard me Total key 104 keys या 110 Keys होते है.

कीबोर्ड में कितने Arrow Keys होते है.

एक कीबोर्ड पर 4 Arrow Keys होती हैं, जिसके उपयोग से हम corser को कण्ट्रोल कर सकते है, इस Arrow Keys का use game खेलने के लिए भी किया जाता है.

कीबोर्ड पर कुंजियों (keys) की कितनी पंक्तियाँ हैं?

कीबोर्ड में keys छह पंक्तियाँ होती है 

Keyboard में कितने Special Keys होते है

कीबोर्ड में 12 से लेकर 20 तक special keys होते है. इनमे Application, Audio Control, Folder Control, Internet Control, Windows Control नाम के keys होते है 

आपने how Many Key in Keyboard के इस लेख में क्या सिखा?

इस post के सन्दर्भ में यह कहा जा सकता है की User के उपयोग को ध्यान में रखते हुए अलग अलग तरह के कीबोर्ड उपलब्ध है और सभी keys की संख्या अलग अलग हो सकती है.

“Keyboard Me Kitne Button Hote Hai” के इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।

यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे, और hindi meaning, full form in hindi, internet knowledge, how-to in hindi, से सम्बंधित जानकारी पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें| (जय हिंदी जय भारत)

Comments (9)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.