AIDA Model क्या है – Aida full form

यदि आपको इस AIDA Full Form In marketing  के  सवाल का  जवाब नहीं पता है, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होने वाला है,

क्यूंकि आज हम  यह मॉडल क्या है (what is AIDA), मार्केटिंग में इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है, इसका इस्तेमाल सबसे पहले कहाँ किया गया इन सभी  Question से जुडी सभी चीज़ों को अच्छे तरीके से समझेंगे. सभी सवालो की विस्तृत जानकारी चाहते है, तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

इस post को पढ़ने के साथ आप कंप्यूटर में रूचि रखते है तो  कंप्यूटर के सभी शॉर्टकट keys  के पोस्ट को भी ज़रूर पढ़े|

 

AIDA का फुल फॉर्म क्या है – Aida full form in Marketing?

AIDA ka Full Full Form Attention, Interest, Desire and Action  होता है, AIDA का पूरा नाम ध्यान, रुचि, इच्छा और कार्य   है| एआईडीए एक Advertising Effect Model है .  इसका Theory का आविष्कार सबसे पहले E. St. Elmo Lewis ने दी थी

  • A – Attention
  • I – Interest
  • D – Desire and
  • A –  Action
  • AIDA ka Full Form: ध्यान, रुचि, इच्छा और कार्य
 What is AIDA Model - aida full form in marketing


What is AIDA Model – aida full form in marketing

आप What Is AIDA in Hindi पढ़कर समझ गयें होंगे की AIDA का फुल फॉर्म क्या है. इस पोस्ट में आगे और भी ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई है|, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है|

 

AIDA क्या है – What is Aida in Marketing?

AIDA Theory को  19 वीं शताब्दी में introduce किया गया था. इस प्रक्रिया में ग्राहक के द्वारा किसी product को ख़रीदने की ध्यान, रुचि, इच्छा और कार्य को रिकॉर्ड करता है. AIDA मॉडल का उपयोग आमतौर पर digital Marketing, Sales Strategies, and Public Relations Campaigns में किया जाता है।

इस AIDA Theory को 1911 में फ्रेड्रिन ने इसमे एक और steps को जोड़ दिया जिसके बाद इस Theory को AIDAS Model के नाम से जाना जाने लगा. और इसका पूरा नाम Attention, Interest, Desire, Action, and Satisfaction हो गया. इस theory के में Advertisement यानी विज्ञापन पर ज्यदा focus किया जाता है.

यह Model किसी भी Business को अधिक से अधिक और दोबारा generate Sales Online करने में मदद करता है. और Business Owner अपने Customer की Attention, Interest, Desire, Action, and Satisfaction पर काम कर सके. इसे Customer Communication का सबसे सरल और सस्ता माध्यम माना जाता है.

 

Full Meaning of AIDA Model in Marketing?

  • First Step: Attention

इसका पहला चरण Marketing or Advertising से जुड़ा है जिसमे Product के ऊपर उपभोक्ताओं का ध्यान कैसे आकर्षित किया जाए।

  • Second Step: Interest

अपने Product में रुचि पैदा करना, और खरीदार को Product ख़रीदने के लिए प्रोत्साहित करना

  • Third Step: Desire

उपभोक्ता को उत्पाद या सेवा में रुचि होने के बाद, तो लक्ष्य उपभोक्ताओं को इसकी इच्छा करना है, उनकी मानसिकता को “मैं इसे पसंद करता हूं” से “मुझे यह चाहिए”।

  • Fourth Step: Action

marketing campaign की मदद से Product को ग्राहक से बेचना

 

इसे भी पढ़े►

आपने AIDA ka Full Form के इस लेख में क्या सिखा?

“what is AIDA in hindi ” के इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा|

यदि आपने AIDA full form in hindi के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।

यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे-  (जय हिंदी जय भारत)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.