HCI क्या होता है- HCI Full Form

यदि आपको इस HCI full form (what is HCI ) के  सवाल का  जवाब नहीं पता है, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होने वाला है,

क्यूंकि आज हम What is HCI In Hindi | Human Computer Interface, Meaning, Importance, History, Principles and Future से जुडी सभी चीज़ों को अच्छे तरीके से समझेंगे. सभी सवालो की विस्तृत जानकारी चाहते है, तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

इस post को पढ़ने के साथ आप कंप्यूटर में रूचि रखते है तो  कंप्यूटर के सभी शॉर्टकट keys  के पोस्ट को भी ज़रूर पढ़े|

 

HCI क्या होता है? -HCI Full Form in Computer?

HCI ka Full Full Form:-  Human Computer Interaction होता है, यह एक ऐसा Process है जहाँ Computer और Human आपस में  Interact करते है, यानी HCI एक ऐसा पॉइंट है जहाँ Human कंप्यूटर को Instruction देता है की मशीन को क्या करना है, और Computer उस पर Response करता है.

What is HCI- full form of hci

What is HCI- full form of hci

Human Computer Interaction के लिए एक संगठन है जिसे ACM – SIGCHI के नाम से जाना जाता है, ACM – SIGCHI का पूरा नाम Association for Computer Machinery – Special Interest Group on Computer-Human Interaction है

कंप्यूटर बिना किसी यूजर या Human के Successful Interaction नहीं कर सकता है. Human Computer Interaction यानी HCI के लिए इन तीन चीजों का होना जरूरी है.

  • Computer
  • User 
  • Interaction Point

आप What Is Hci in Hindi पढ़कर समझ गयें होंगे की Hci का फुल फॉर्म क्या है. इस पोस्ट में आगे और भी ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई है|, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है|

Computer Interface के लिए कौन से Tool Use करता है

जिस प्रकार इंसान एक दुसरे से Communicate करने के लिए भाषा, भावना और gesture यानी किसी इशारे का प्रयोग करता है. लेकिन कंप्यूटर इंसान की भाषा, भावना और Gesture को नहीं पहचान सकता है. इसलिए Human Computer Interface के लिए कुछ Hardware और Software Tools का इस्तेमाल किया जाता है.

एक Computer Interface के लिए जितने भी Input और Output Tools है उन सभी का Use करता है. जैसे

  • KEYBOARD
  • MOUSE
  • BARCODE READER
  • GAMEPAD
  • JOYSTICK
  • MICROPHONE
  • SCANNER
  • WEBCAM
  •  PEN INPUT
  • OMR
  • OCR
  • MONITOR
  • PRINTERS
  • PLOTTERS
  • PROJECTOR
  • SPEAKER
  • HEAD-PHONE
  • VISUAL DISPLAY UNIT

इन सभी Input Device की मदद से एक Use कंप्यूटर से Direct Interact करता है और बदले में कंप्यूटर Respond भी करता है. Computer को Human से Interact कराने के लिए कुछ Software का भी इस्तेमाल किया जाता है. जैसे Windows, Linux, Photoshop, MS-Office इत्यादि

HCI का उपयोग और उद्देश्य- Use and Purpose of HCI

आज हम जीतनी भी Smartphone और लैपटॉप Use करते है उन सभी में HCI का उपयोग किया जाता है, यह Human Computer Interface को इतना Easy to Use और Easy to Learn बनाया गया है, की कोई बच्चा भी Smartphone और Laptop का उपयोग कर सकता है,

इसका उद्देश्य यही है की जितना हो सके उतना Smartphone, Tablet, Computer और Laptop को User Friendly बनाया जा सके. यानी यह technology पूरी तरह से user के लिए बनाई गयी है और यूजर ही इसका center point है

 

आपने Hci Ka Full Form के इस लेख में क्या सिखा?

“what Is Hci in Hindi ” के इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने Hci Full Form in Hindi के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।

यदि आपको Unhindi की यह Post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे-  (जय हिंदी जय भारत)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.