CA क्या है? (What is CA) शायद आप इसके बारे में जानते हो लेकिन CA Ka Full Form और CA Full Form in Chemistry से सम्बंधित के बारे में विस्तृत जानकारी चाहते है, तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.
CA Full Form in Chemistry
CA Ka Full Form Calcium होता है, CA का पूरा नाम कैल्शियम है| यह एक रासायनिक तत्व Chemical element है. इसकी खोज सन 1808 में सर हम्फ्री डैवी ने किया था. इसे आवर्त सारणी (Periodic Table) में s-block के दुसरे वर्ग के चौथे आवर्त में रखा गया है.
- परमाणु संख्या — 20
- परमाणु भार — 40.08 होता है.
- परमाणु अर्धव्यास — 10-8 cm
- गलनांक — 542 डिग्री सेंटीग्रेड
- क्वथनांक — 1484 डिग्री सेंटीग्रेड
- घनत्व (20 सेंटीग्रेड पर) — 1.55 ग्राम प्रति घन सेंटीमीटर
- विद्युत्प्रतिरोधकता — 4.6 x106 ओम सेंटीमीटर
इस पुरे Article को पढ़ने के बाद भी यदि आपके मन कोई सवाल है तो इस CA ka Full Form FAQs & QnA की मदद से आपके सारे doubts clear हो जायेगे –
-
कैल्शियम की कमी से होने वाले रोग
कैल्शियम हम मानव के शरीर के लिए भी जरूरी होता है, हमारे शरीर की हड्डियों का निर्माण कैल्शियम से ही होता है, यदि हमारे शरीर में कैल्शियम की मात्र असंतुलित होने या कैल्शियम की कमी से जोड़ों में दर्द, अर्थराइटिस, हड्डियों का कमजोर होना, हृदय रोग, हड्डियां और दांत कमजोर होना, मांसपेशियों में ऐठन जैसी समस्या हो सकती है.
-
शरीर में कैल्शियम की मात्रा कितनी होनी चाहिए?
जरूरत से ज्यादा या जरूरत से कम कैल्शियम हमारे शरीर के लिए नुकसान दायक होते है, इसलिए अगर आप एक साधारण डाइट फॉलो कर रहे है तो आप हर दिन 400 मिलिग्राम से डेढ़ ग्राम ले सकते है.
-
कैल्शियम स्रोत वाले खाद्य पदार्थ कौन कौन है?
मुख्य रूप से dairy product कैल्शियम से भरपूर होते है. जैसे पनीर, दही, दूध इसके अलावे हरी पत्तेदार सब्जियां, सोयाबीन और कॉर्न फ्लेक्स भी कैल्शियम से भरपूर होते है.
-
सबसे अच्छे calcium rich fruits कौन से है.
पपीता और संतरा दो ऐसे फल है जिसमे सबसे अधिक मात्रा में calcium मिलता है, इसके अलावे आप अंजीर, सूखे मेवे, ब्रोकली और सीफ़ूड इत्यादि ले सकते है.
आपने CA ka Full Form के इस लेख में क्या सिखा?
इस Post को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने CA full form in hindi के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।
यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे- (जय हिंदी जय भारत)