अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं और computer basic को जानते हैं तो, आपने FAT, FAT32, NTFS जैसे कई सारे windows file system के बारे में जरूर सुना होगा और अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर जाने अनजाने में इसका उपयोग भी किया होगा,
लेकिन, कुछ ही समय पहले माइक्रोसॉफ्ट में अपने Windows-10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एक नया फाइल सिस्टम को integrate किया जिसे ReFS नाम दिया गया, लेकिन अब हमारे सामने सवाल यह है कि windows file system में उपयोग होने वाला ReFS File System क्या है (What is Refs in windows in hindi), चलिए इस से जुड़े कई सारे सवालों को विस्तार से जानते हैं और समझते हैं.
कंप्यूटर में ReFS का फुल फॉर्म क्या होता है | ReFS Full form in Hindi
ReFS का फुल फॉर्म Resilient File System है, यह विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक नया फाइल सिस्टम में, इससे पहले उपयोग किए जाने वाले NTFS फाइल सिस्टम और इस नए ReFS फाइल सिस्टम के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं.
दरअसल, Operating System और कंप्यूटर में फाइल सिस्टम एक ऐसा तरीका होता है, जो यूजर के द्वारा स्टोर किए जाने वाले डाटा को स्टोर करने में मदद करता है, यानी कोई भी फाइल सिस्टम Operating System को यह बताता है कि Storage Device में डाटा कहां और कैसे स्टोर करना है. किसी भी Operating System में डाटा स्टोर करने के लिए अलग-अलग टेक्नोलॉजी के अलग-अलग सिस्टम का उपयोग किया जाता है.
ReFS File System क्या है? | What is ReFS in hindi
ReFS File System के आने से पहले हमारे पास कई सारे फाइल सिस्टम थे जिसका उपयोग हम आसानी से कर सकते थे लेकिन, एक कंप्यूटर यूजर को अधिक डाटा सिक्योरिटी, रिलायबल इंटरफेस, और कम डाटा करप्शन की जरूरत पड़ने लगी, इसलिए, हमें एक नया ReFS File System Allot किया गया.
यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का बहुत ही ज्यादा Intelligent File System है, यह इतना Intelligent है कि, या आपके कंप्यूटर के डाटा खत्म होने से पहले ही यह पता कर लेता है कि आपके कंप्यूटर में Save Data कब Currupt होने वाला है, और Data corrupt होने से पहले ही यह आपके डाटा को बचाने के लिए उसकी alternate copy बना लेता है. और जैसे ही आपका पुराना Data corrupt होता है, उससे पहले Corrupt data को automatic delete करके Copy किया गया नया Data कंप्यूटर के Storage Device में Restore कर देता है.
इसलिए, अगर आप भी अपने कंप्यूटर में Save डाटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो ReFS File System सबसे अच्छा उपाय हो सकता है, हालांकि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में ReFS File System देखने को नहीं मिलता है लेकिन Windows-10 और इसके बाद आने वाले हैं जितने भी ऑपरेटिंग सिस्टम उन सभी में आप ReFS File System का उपयोग कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं.
ReFS फाइल सिस्टम का ज्यादातर उपयोग डाटा Server में किया जाने लगा है, क्योंकि डाटा Server में कई सारे यूजर Client और कई सारे महत्वपूर्ण फाइल और डाटा Save होते हैं.
ReFS का उपयोग क्यों किया जाता है
रेजिलिएंट फ़ाइल सिस्टम (ReFS) का उपयोग data accessibility को Fast बनाने और और अलग-अलग Work-Load पर बड़े Data-Set को आसानी से और बड़े Scale पर Use करने, data corruption को रोकने के लिए Designकिया गया.
आसान भाषा में कहें तो, ReFS का उपयोग बड़ी मात्रा में Data को Save करना, और अधिक WorkLoad वाले कंप्यूटर Server और बड़े storage device के लिए किया जाता है, इसकी मुख्य विशेषताएं इसकी Security, Integration, Flexibility तथा Replacement क्षमता होती हैं, ReFS के इन्हीं सभी Feature के कारण इसका उपयोग आज की कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के साथ किया जा रहा है
ReFS और NTFS मे क्या अंतर है
ReFS को यूज करने वाले यूजर को Save किए गए डेटा आसानी से सही समय पर और timely access किया जा सकता है। इसमें Data storage के लिए Input और Output के लिए quick operation होते हैं
यह नया फ़ाइल सिस्टम काफी हद तक NTFS (New Technology File System) के जैसा ही काम करता है, लेकिन इसके पास कुछ विशेष तकलीफ होने के कारण यह NTFS File system से थोड़ा अलग है क्योंकि ReFS में data integrity के लिए new checksum और meta-data operation होते हैं। यह फ़ाइल सिस्टम एक बड़ी मात्रा में डेटा संग्रह करने की क्षमता रखता है, जो स्टोरेज सिस्टम को विस्तृत करने में मदद करता है.
ReFS का उपयोग कैसे करें
Windows10 के साथ ही ReFS Integrate कर दिया गया है, अब यदि आप अपने कंप्यूटर सिस्टम में ReFS का उपयोग करना चाहते हैं तो आपके पास Windows-10 का Latest version होना चाहिए, इसके बाद आने वाले सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको ReFS का Use करने को मिल जाएगा.
जब आप अपने कंप्यूटर मे store location को ReFS पर Set कर सकते हैं इसके बाद आपके द्वारा Save किया जाने वाला फाइल आपके ReFS फ़ाइल सिस्टम के द्वारा Save किया जाएगा.
क्या ReFS NTFS से बेहतर है?
ReFS, विशेष रूप से virtual machine के साथ Use किए जाने पर, NTFS से अधिक Performance देता है। NTFS में disk quota, file compression और Shape बदलने जैसी facilities होती हैं जो Performance में सुधार करती हैं, लेकिन ReFS के Mirror-Accelerated Parity से बेहतर Performance और अधिक efficient storage प्रदान करता है।
क्या NTFS के साथ ReFS compatible है?
ReFS नाम का यह नया फाइल सिस्टम Windows और NTFS features दोनों को एक साथ Support करता है, जैसे BitLocker encryption, Access Control Lists, USN Journal, change notifications, symbolic links, junction points, mount points, reparse points, volume snapshots, file IDs, and oplock
क्या NTFS को ReFS में बदल सकते हैं?
NTFS Disk को ReFS Disk में बिना Data Loss के Convert करना संभव नहीं है, हालांकि, NTFS और RefS दोनों विंडोज और फाइल सिस्टम का हिस्सा होते हुए भी यह दोनों एक दूसरे से थोड़ा अलग है, इसलिए हमें NTFS को REFS में Convert करने के लिए हमें पहले formatting करनी होगी और फिर फ़ाइलों को कॉपी करना होगा
हमें उम्मीद है कि ReFS File System क्या है से जुड़े इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप ReFS और ReFS Full form in Hindi के बारे में जरूरी जानकारी समझ चुके होंगे.