unhindi.com के इस about us पेज पे आपका स्वागत है|
सबसे पहले आपको हमारे इस website से जुड़ने के लिए धन्यबाद||
मै एक full time भारतीय blogger हूँ| और मुझे अपनी भारतीय मातृभाषा हिंदी से काफ़ी स्नेह और प्यार है. शायद इसलिए मुझे हिंदी- पढ़ना, लिखना और बोलना पसंद है|
blogging करना मेरा शौक भी है और मेरी ख़ूबी भी, शायद इसलिए की मै एक इन्टरनेट कीड़ा हूँ| और मुझे किसी भी विषय पर Data Research करनामेरी hobby है| और मै अपनी इस research को लोगो तक blogging के माध्यम से पहुँचाता हूँ|
blogging शुरू करने के पीछे एक कारण यह भी है, की मुझे शुरुआत से मुझे Freelancing Work काफ़ी पसंद है| क्योंकि Time Bounding यानी 9 Am To 5Pm वाली जॉब्स मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं है|
Freelancing Work जैसे blogging और content Writing करके मै अपने दिन के समय को काफ़ी अच्छी तरह से manage कर पाता हूँ| और बचे हुए समय में बैडमिंटन खेलना, दोस्तों के साथ नई ज़गहो पर कही घुमाने जाना, अलग अलग तरह की भारतीय व्यंजन खाना जैसे अपने शौकिया कार्यो को करता हूँ|
भविष्य में मेरी कुछ आकांक्षाये है जैसे- मै भारत के प्रत्येक राज्यों के ऐतेहासिक और प्रसिद्ध स्थानों की यात्रा करू और इस यात्रा के बारे में लोगो को भी बताऊँ|
यदि मै अपने दिनचर्या की बात करू, तो- मेरी दिनचर्या की शुरुआत Morning Walk के साथ थोड़ी बहुत Physical Exercise और भगवद गीता के कुछ motivational श्लोक से होती है|
रात को सोने से पहले मै कुछ किताबो का सहारा लेता हूँ, जो मुझे बहुत कुछ सिखा कर सुलाती है, ताकि अगली सुबह उस किताबी ज्ञान से मै अपने आप बेहतर बना पाऊं|
मेरी दिनचर्या में कुछ motivational quotes है जिसे मै अक्सर फॉलो करता हूँ जैसे-
➤ हमारी सोच ही हमारा भविष्य तय करती है-
इसलिए अपने और दूसरो के बारे में हमेशा अच्छा और positive सोचे|
➤ ज़रूरी यह नहीं की आपके पास प्रत्येक प्रश्न का उत्तर हो,
परन्तु ज़रूरी यह है की आप उस प्रश्न का उत्तर खोज़ सकते या नहीं…..?
➤ जो मिला उसके लिए इश्वर का आभार प्रकट करे,
और जो नहीं मिला उसके लिए इश्वर का ज़रूर आभार प्रकट करे,
क्योकी नियति आपको वही देती है, ओ आपके लिए सही और ज़रूरी है|
➤ प्रत्येक परेशानी आपको कुछ सिखा कर जाती है,
और सीखना सबसे अच्छी चीज़ है|
➤ जब कुछ भी समझ ना आये तो शांत बैठ जाइये और विचार कीजिये-
लाइन छोटी है लेकिन काम की है
unhindi एक शुद्ध हिंदी Blog है, जिसका मूल उदेश्य भारत के हिंदी भाषी क्षेत्रों के लोगो को एक समुचित जानकारी उपलब्ध कराना| ताकि हमारा देश डिजिटल दुनिया से जुड़ कर अपने और अपने देश के विकाश में योगदान दे| आगे और भी पढ़िए हमारे बारे में-
unhindi- sab kuchh hindi me किसके लिए है?
unhindi उन सभी लोगो के लिए तैयार किया गया है जिन्हें हिंदी में जो हिंदी भाषी है और जिन्हें latest trending news, technology से जुड़े लेख, full forms और meaning in hindi, how-to क्या और कैसे , हिंदी में guides से सम्बंधित लेख पढ़ना पसंद है|
इस ब्लॉग में आप क्या पढ़ सकते है?
जैसा की हिंदी में लेख लिखना हमारी प्राथमिकता है और इसी को ध्यान में रखकर हमारी टीम की देख-रेख में निम्लिखित टॉपिक पे लेख publish होते रहते है| और इन लेखो को पढ़ने के बाद आपको किसी और website पे जाने की ज़रूरत नही होंगी| क्योकी हमारी यही कोशिश होती है की जिस भी टॉपिक पे लेख लिखा जाए उसमे हर संभव जानकारियाँ और आकडे सम्मिलित की जाए| इस ब्लॉग में आप पढ़ सकते है?
- Trending news,
- Technology ,
- Full forms
- Full form in hindi
- meaning in hindi,
- how-to
- क्या और कैसे ,
- हिंदी में guides- इत्यादि
unhindi को शुरू करने का उदेश्य
आज इन्टरनेट की दुनिया में ऐसी हजारो website है जहाँ आपको बहुत सारी जानकारियाँ free में पढ़ने को मिल जाएगी| लेकिन अफ़सोस की बात यह है की यह सभी website इंग्लिश में होती है जिसके कारण हिंदी भाषी लोगो के लिए इंग्लिश थोडा कठिन हो जाता है| इसलिए unhindi.com का यही प्रयास यही है की —
- रीडर को हिंदी में डिजिटल जाकारियाँ प्रदान करना
- प्रत्येक टॉपिक पर सही और हर संभव जानकारी देना
- अपने भारत के मातृभाषा के प्रति लोगो में रुझान लाना
- डिजिटल इंडिया को हिंदी भाषा से जोड़ना
- latest trending news, full forms, meaning in hindi, how-to, क्या और कैसे , हिंदी में guides से सम्बंधित समस्या और समाधान को हिंदी में रीडर्स को समझाना|
social media पर हमसे जुड़े
आप हमसे social media के माध्यम से जुड़कर, हमारी सभी post की अपडेट सबसे पहले पा सकते है
Unhindi On Youtube
Unhindi On Instagram
Unhindi On Twitter
हमसे संपर्क करे
मेरे और मेरे विचार के बारे में पढ़ने के लिए धन्यवाद| यदि आपको इस website से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई शिकायत हो तो हमें सीधा संपर्क ➤ संपर्क करे (Contact Us)