APK क्या है? (What is APK) शायद आप इसके बारे में जानते हो, क्योकि internet और computer के आविष्कार के बाद Android phone ने लोगो के जीवन में काफी बदलाव लाया. आज के समाय में हम फ़ोन से वो सभी काम कर सकते है, जो कंप्यूटर से किया जा सकता था. लेकिन एंड्राइड फ़ोन में इन सभी कामो को करने के लीये हमें Application की ज़रूरत होती है, जैसे फ़ोटो एडिट करने के लिए Photo Editor apps की, या payment करने के लिए payment apps की खैर,
आज हम APK Full Form से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में विस्तृत जानकारी चाहते है, तो कृपया APK Full Form के इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.
APK क्या होता है | APK ka Full Form
APK का Full Form Android Package Kit होता है, हिंदी में APK का पूरा नाम एंड्रॉइड पैकेज किट है| यह एक प्रकार का Adnroid Application में Install किया जाने वाला File Format है. जब भी हम किसी एप्लीकेशन को Play store से Android Apps Download करते है, तब यही APK File हमारे phone के Android Operating System में install होता है.
developers Android Application बनाते समय Program को Compiled कराकर application के सभी Code को एक APK File Compress कर देते है, और जब भी कोई user उसे डाउनलोड कर अपने एंड्राइड फ़ोन में Extract यानी Install करता है, तब APK Extension File Uncompressed होकर फ़ोन में कार्य करने लगता है. एंड्राइड में support करने वाले सभी एप्लीकेशन का Extension APK ही होता है,
MOD APK क्या होता है | MOD APK ka full form
MOD APK भी एक प्रकार का Android Application ही है, जिसे किसी Third-party developers के द्वारा उसके coding में कुछ बदलाव कर दिए जाते है. और उसे illegal तौर पर डाउनलोड कराया जाता है. अधिकतर MOD APK Game देखने को मिलते है, जिसमे पहले से ही सभी level unlock होते है. और Game में Use होने वाले सभी Resources खुले होते है.
MOD APK को कई website से डाउनलोड किया जा सकता है और उसके purchase item को बिना किसी पैसे दिए use किया जा सकता है. लेकिन ऐसी mod apk apps में Malware होने का खतरा होता है, जिसका सीधा प्रभाव आपके फ़ोन के privacy पर होता है. लेकिन Google की security में यह mod application सीधे तौर पर आपके फ़ोन में इनस्टॉल नहीं होता है, इसके लिए आपको Settings >> Security >> Unknown Sources को चेक करना होता है. तब ही आप इस Third-party mod apk को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है.
PC में APK File Install कैसे करे | How to Install Apk File in Computer
चुकी computer EXE File Format को support करता है, इसलिए PC में APK File Install नहीं किया जा सकता है. फिर भी कई यूजर चाहते है की वो Android application को Laptop या computer पर use करे. इसलिए PC में APK File Install और Run करने के लिए हम android emulator का use करते है.
Android Emulator एक Software होता है जिसकी मदद से हम PC में APK File Install कर सकते है, और उसे आसानी से Use कर सकते है. निचे कुछ Best Android Emulator For Windows की list है जिसमे आप किसी एक को चुन सकते है.
- BlueStacks Android Emulator for PC
- Nox Player Android Emulator for PC
- MEmu Android Emulator for PC
- Ko Player Android Emulator for PC
आपने APK ka Full Form के इस लेख में क्या सिखा?
इस Post को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने APK full form in hindi (APK का मतलब) के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।
यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे- (जय हिंदी जय भारत)