IIGF क्या है (What is IIGF hindi) शायद आप इसके बारे में जानते हो लेकिन IIGFKa Full Form और IIGF से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में विस्तृत जानकारी चाहते है, तो कृपया IIGF Full Form के इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.
IIGF क्या होता है | IIGF ka Full Form क्या है
IIGF का Full Form India International Garment Fair होता है, हिंदी में IIGF का पूरा नाम भारत अंतर्राष्ट्रीय परिधान मेला है| India International Garment Fair IIGF भारत में लगाने वाला एक अंतर्राष्ट्रीय परिधान (वस्त्र) मेला है,
इंडिया इंटरनेशनल गारमेंट फेयर परिधान एक ultimate Buyer-Seller platform है, जहाँ Apparel, Fashion और Accessories की requirements को पूरा किया जाता है. या हम यह कह सकते है, की यह एक क्रेता-विक्रेता मंच है, जहाँ Buyer-Seller आमने सामने होते है.
IGFA भारत में हर साल जनवरी और जुलाई के महीने में दो कार्यक्रमो का आयोजन कराता है. वर्ष का पहला आयोजन जनवरी में शरद ऋतु/सर्दियों के मौसम के लिए और वर्ष का दूसरा आयोजन जुलाई में वसंत/गर्मी के मौसम के लिए.
IIGF का क्या महत्त्व है (IIGF Full form)
इस आयोजन का उद्देश्य भारत के निर्यातकों को आगामी सीजन के लिए अपने नवीनतम designs और apparel प्रदर्शित करने में मदद करना है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए दुनिया भर से आयातकों को आमंत्रित किया जाता है। भारत से गुणवत्तापूर्ण निर्यातकों के दुनिया के सामने अपने latest collections प्रदर्शित करने के लिए मेले में भाग लेने की उम्मीद है।
India International Garment Fair में हर साल पूरे वैश्विक देशों के खरीदार इस मेले में आते हैं और लाखों अमेरिकी डॉलर का कारोबार करते हैं। इसलिए अगर हम अर्थव्यवस्था की नज़र से देखे तो, IIGF भारत की अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छा अवसर है
आपने IIGF ka Full Form के इस लेख में क्या सिखा?
इस Post को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने IIGF full form in hindi के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।
यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे- (जय हिंदी जय भारत)