अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो आपको “list of prime minister of India” के बारे में ज़रूर पढ़ना चाहिए. क्योकि किसी भी केंद्र और भारत के राज्य की प्रतियोगिता परीक्षा में List of prime minister of india से जुड़े MCQ पूछे जा सकते है. इसके अलावे भारत के प्रधानमंतत्री से जुड़े और भी कई प्रश्न प्रतियोगिता परीक्षा में पूछ लिए जाते है जैसे-

  • प्रधानमंत्री की योग्यता
  • प्रधानमंत्री की न्युक्ति
  • प्रधानमंत्री का कार्य
  • प्रधानमंत्री का वेतन
  • प्रधानमंत्री का कार्यकाल

इसलिए आपको “भारत के प्रधान मंत्रियों की सूची” से जुडा यह पोस्ट ज़रूर पढ़ना चाहिए. क्योकि यहाँ आपको भारत के प्रधान मंत्रियों के नाम के अलावे उनके कार्यकाल, कार्य, वेतन, प्रधानमंत्री के नामों को याद करने की ट्रिक, Prime Minister Multiple Choice Questions and Answers जैसे कई महत्वपूर्ण प्रश्नों के जबाब मिलेगे. हमें उम्मीद है की स्वतंत्र भारत के प्रधानमंत्री को पढ़ने के बाद आपको इन्टरनेट या गूगल पर कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी.

Table of Contents

भारत के प्रधान मंत्रियों की सूची | All Prime Minister of India pdf list gk trick

15 अगस्त 1947 को भारत को आज़ादी मिली और इसी के कुछ वर्षो के बाद भारत का संविधान निर्माण का कार्य भी पूरा हुआ. और भारतीय संविधान का अनुच्छेद 75 यह लिखा गया, कि भारत का एक प्रधानमंत्री होगा जिसकी नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाएगी. इसके बाद से लेकर भारत में प्रधान मंत्रियों की सूची में कई नाम जुड़ते चले गए.

List of prime ministers of India (3)
List of prime ministers of India (3)
List of prime ministers of India
List of prime ministers of India (3)

PDF List of Prime Minister of India in hindi

क्रमांक प्रधान मंत्रियों की सूची पद-ग्रहणपद-मुक्तनिर्वाचन क्षेत्र
1.पंडित जवाहर लाल नेहरू

(भारत के सबसे पहले
और सबसे लंबे समय
तक PM पद
पर रहने वाले )
15 अगस्त 1947
15 अप्रैल 1952
17 अप्रैल 1957
2 अप्रैल 1962
15 अप्रैल 1952
17 अप्रैल 1957
2 अप्रैल 1962
27 मई 1964 (निधन)
फूलपुर उत्तरप्रदेश
गुलजारीलाल नंदा

( नेहरू जी के निधन
के बाद प्रधानमंत्री पद पर 
सबसे कम अवधि तक
रहने वाले  प्रधानमंत्री )
27 मई 19649 जून 1964साबरकांठा, गुजरात
2.लाल बहादुर शास्त्री9 जून 196411 जनवरी 1966(निधन)इलाहबाद उत्तरप्रदेश
 गुलजारीलाल नंदा11 जनवरी 196624 जनवरी 1966साबरकांठा, गुजरात
3.इंदिरा गाँधी24 जनवरी 1966
4 मार्च 1967
15 मार्च 1971
4 मार्च 1967
15 मार्च 1971
24 मार्च 1977
रायबरेली उत्तरप्रदेश
4. मोरारजी देसाई
( सबसे वृद्ध (81वर्ष)
प्रधानमंत्री )
24 मार्च 197728 जुलाई 1979
(इस्तीफा)
सूरत, गुजरात
5.चौधरी चरन सिंह

( संसद में कभी
उपस्थित नहीं हुए )
28 जुलाई 197914 जनवरी
(इस्तीफा)
बागपत, उत्तरप्रदेश
3.इंदिरा गाँधी
(पहली महिला प्रधानमंत्री )
14 जनवरी 198031 अक्टूबर 1984
(निधन)
मेदक, आंध्र प्रदेश
6.राजीव गाँधी31 अक्टूबर 1984
31 दिसंबर 1984
31 दिसंबर 1984
2 दिसंबर 1989
अमेठी, उत्तरप्रदेश
7.विश्वनाथ प्रताप सिंह2 दिसंबर 198910 नवंबर 1990
(अविश्वास प्रस्ताव)
फतेहपुर, उत्तरप्रदेश
8.चंद्र शेखर10 नवंबर 199021 जून 1991बलिआ, उत्तरप्रदेश
9.पीवी नरसिम्हा राव
(दक्षिण भारत से पहले PM)
21 जून 199116 मई 1996नंद्याल, आंध्र प्रदेश
10.अटल बिहारी वाजपेयी16 मई 19961 जून 1996
(इस्तीफा)
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
11.एचडी देवेगौड़ा1 जून 199621 अप्रैल 1997
(इस्तीफा)
कर्नाटक से राज्य सभा सदस्य
12.इन्दर कुमार गुजराल21 अप्रैल 199719 मार्च 1998बिहार से राज्य सभा सदस्य
10.अटल बिहारी वाजपेयी19 मार्च 1998
10 अक्टूबर 1999
10 अक्टूबर 1999
22 मई 2004
लखनऊ, उत्तर प्रदेश
13.मनमोहन सिंह22 मई 2004
22 मई 2009
22 मई 2009
26 मई 2014
आसाम से राज्य सभा सदस्य
14.नरेंद्र दामोदर दास मोदी 26 मई 2014
30 मई 2019
30 मई 2019
अभी तक….
वाराणसी, उत्तरप्रदेश

प्रधानमंत्री कौन होता है? | Who is the prime minister of india hindi

प्रधानमंत्री देश का सबसे लोकप्रिय व्यक्ति या लोकप्रिय नेता होता है, इसके अलावे भी यह सदन में सबसे लोकप्रिय नेता होता है, तथा लोकसभा में बहुमत प्राप्त दल का नेता होता है.

प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है. राष्ट्रपति उसी भारतीय नागरिक को इस पद पर नियुक्त करता है, जो लोकसभा में बहुमत प्राप्त दल का नेता हो तथा संसद के किसी सदन का सदस्य हो

यदि कोई व्यक्ति किसी सदन का सदस्य नहीं है, लेकिन वह बहुमत दल का नेता चुन लिया जाता है. तो ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने की तिथि से 6 माह के अंदर उसे किसी भी सदन की सदस्यता प्राप्त कर लेना आवश्यक होगा, अथवा उसका प्रधानमंत्री का पद रिक्त समझा जाएगा

वैसे तो प्रधानमंत्री किसी भी सदन का सदस्य हो सकता है, लेकिन उसे लोकसभा से ही होना चाहिए. क्योंकि जब सरकार के विरुद्ध पर अविश्वास मत का प्रस्ताव लोकसभा में लाया जाता है, और उस समय यदि प्रधानमंत्री राज्यसभा का सदस्य है तो वह अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही में भाग नहीं लेगा.

जल चक्र क्या है | what is water cycle in hindi
बायोलॉजी क्या है – Biology in Hindi
रोमन अंक सीखे- Learn Roman counting 1 to 100
सौरमंडल के ग्रहो के नाम | Solar System in Hindi

प्रधानमंत्री बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? | all prime minister of india list

भारतीय संविधान के अनुसार प्रधानमंत्री बनने के लिए कुछ योग्यताओं का निर्धारण किया गया है जो भी व्यक्ति इस योग्यता के अनुसार उचित पाया जाता है वही प्रधानमंत्री बन सकता है

  • वह भारत का नागरिक हो
  • वह किसी भी एक सदन ( लोक सभा या राज्य सभा ) का सदस्य हो
  • लोकसभा के सदस्य है तो उम्र 25 वर्ष तथा राज्यसभा के सदस्य हैं तो 30 वर्ष से अधिक आयु हो
  • वह भारत सरकार या राज्य सरकार या किसी स्थानीय संस्था में किसी भी प्रकार के लाभ के पद पर नहीं हो

प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितने समय का होता है?

भारत के प्रधनमंत्री का कार्यकाल 5 वर्षे का होता है, लेकिन इसका कार्यकाल लोकसभा में इसके दल के प्रति सदस्यों के विश्वास पर बना रहता है. यदि कोई सरकार लोकसभा में अपने विश्वास को खो देती है. तो इस स्थिति में प्रधानमंत्री का कार्यकाल समाप्त हो जाता है और लोकसभा भंग हो जाती.

अविश्वास प्रस्ताव सरकार के विरुद्ध सिर्फ लोकसभा में लाया जाता है. इसे प्रस्तुत करने के लिए 50 सदस्यों का लिखित समर्थन आवश्यक होता है प्रधानमंत्री राष्ट्रपति को त्यागपत्र देकर भी अपना पद रिक्त कर सकता है

यदि प्रधानमंत्री अपना त्यागपत्र दे देता है, या उसका निधन हो जाता है, तो इस स्थिति में मंत्रिपरिषद या मंत्रिमंडल भंग हो जाती है. यदि लोकसभा किसी दूसरे को अपने बहुमत दल का नेता चुन लेती है. तो इस स्थिति में भी प्रधानमंत्री का पद समाप्त हो जाता है

यदि प्रधानमंत्री के पद से त्यागपत्र दे देता हो या बहुमत दल किसी दूसरे नेता को प्रधानमंत्री के पद के लिए चुन लेता है, तो इस स्थिति में उसका प्रधानमंत्री का पद समाप्त हो जाता है और परंतु उसकी सदन की सदस्यता बनी रहती.

प्रधानमंत्री का कार्य क्या है?, prime minister of india pdf list

प्रधान मंत्री सरकार का प्रमुख होता है, इसकी कई जिम्मेदारीया व् देश के विकाश में इसकी अहम् भूमिका होती है. जैसे

  • प्रधानमंत्री देश के विकास के लिए नई योजनाएं तथा नीतियों का निर्धारण करता है जैसे
  • यह जन धन योजना नीति आयोग अंतरराष्ट्रीय संधि व समझौता को संपन्न करवाता है
  • विदेश नीति का निर्धारण करता है
  • मंत्रियों के विभागों का बंटवारा करता है उनको कार्य करने का निर्देश देता है
  • मंत्रिपरिषद तथा मंत्रिमंडल की बैठकों की अध्यक्षता करता है
  • PM राष्ट्रपति तथा मंत्रिपरिषद के बीच कड़ी का काम करता है
  • देश के विकास के लिए गठित नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है
  • इसके अलावे यह कैबिनेट कमिटी का गठन करता है, लोक शिकायत व पेंशन मंत्रालय का प्रमुख के रूप में कार्य करता है
  • भारत के प्रधानमंत्री योजना मंत्रालय, परमाणु सुरक्षा विभाग, अंतरिक्ष विभाग का प्रमुख होता है,

प्रधानमंत्री का वेतन कितना होता है | Salary of The Prime Minister of India

Salary of PMAmount
वेतनRs. 50,000
Sumptuary भत्ता Rs. 3000
रोज का भत्ता Rs. 62,000 (2000 per day)
Constituency भत्ता Rs. 45,000
कुल वेतन Rs. 1,60,000 (लगभग)

भारत के सभी प्रधानमंत्री के नामों को याद करने की ट्रिक क्या है?

Government jobs के प्रतियोगिता परीक्षाओ में अक्सर प्रधानमंत्री के नाम और क्रम पूछे जाते है, जो Civil services, Railway, Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army, UPTET, CTET, Group C, Group D   तथा अन्य प्रतियोगी  परीक्षा की तैयारी कर रहे है. ऐसे में यह जरूरी है की, आपको प्रधानमंत्री के नामों को याद करने की ट्रिक (Bharat ke pradhanmatri ko kram se yaad karne ka trick) पता होनी चाहिए. ये उन Students के लिए जरूरी है,

” ज ल ई मो च ई र वी च न दे ई अ म म “

  • जवाहरलाल नेहरू
  • लाल बहादुर शास्त्री
  • इंदिरा गांधी
  • मोरारजी देसाई
  • चौधरी चरण सिंह
  • इंदिरा गांधी
  • राजीव गांधी
  • विश्वनाथ प्रताप सिंह
  • चंद्रशेखर
  • नरसिम्हा राव
  • एच डी देवगौड़ा
  • इंद्र कुमार गुजराल
  • अटल बिहारी बाजपेई
  • मनमोहन सिंह
  • नरेंद्र मोदी

Prime Minister of India List GK Trick in Hindi

अगर आपको ऊपर दिए गए प्रधानमंत्री के नामों को याद करने की ट्रिक (Bharat ke pradhanmatri ko kram se yaad karne ka trick) याद करने में मुश्किल हो रही है तो आप प्रधानमंत्री के नामों की ट्रिक को Try कर सकते है.

जवाहर भऐ लाल बहादुर – इंद्र बने मुरारी

तब चौधरी के चरण छू –  इंद्र भऐ राजी !

विश्व , चंद्र नरसिंह संहारे – अटल देव भऐ गुजराला !

अटल ते मनमोहन बोले – अबकी बार मोदी सरकार !

MCQ and GK Quiz Question on Prime Minister of india

यहाँ कुछ importaint Primeminister MCQ Question दिए गए है, जो अक्सर Railway, SSC, Bank or upsc में पूछे जाते है. निचे आप Prime Minister Multiple Choice Questions and Answers को पढ़ सकते है, और बहुत ही आसानी से Prime Minister of India name Trick

no.MCQ GK Quiz Question on Prime Minister of IndiaGK Quiz on Prime Minister answer
1मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता हैराष्ट्रपति
2प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितना होता है5 वर्ष
3संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन होता हैप्रधानमंत्री
4प्रधानमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता हैराष्ट्रपति
5भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता हैराष्ट्रपति अनुच्छेद 75 के अनुसार
6किस प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय वे किसी भी सदन का सदस्य नहीं थेएच. डी. देवगौड़ा
7कौन-से प्रधानमंत्री एक भी दिन संसद नही गएचौ. चरण सिंह
8संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान हैअनुच्छेद-75
9किस प्रधानमंत्री ने एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला थाइंदिरा गाँधी
10अभी तक कितने प्रधानमंत्रियों की मृत्यु अपने पद पर रहते हुए हुई हैतीन
11स्वतंत्र भारत के प्रथम कानूनी मंत्री कौन थेडॉ. बी. आर. अंबेडकर
12प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले पहले प्रधानमंत्री कौन थेमोरारजी देसाई
13संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैंलोकसभा के
14प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होती है25 वर्ष
15क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य बन सकता हैहाँ
16संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका
की शक्ति किसके पास होती है
प्रधानमंत्री के पास
17भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किसमें निहित हैप्रधानमंत्री में
18स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थेसरदार पटेल
19सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बनेराजीव गाँधी
20यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती हैमंत्रिपरिषद में
21संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किसे देश में लागू हुईब्रिटेन
22स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त कौन थेडॉ. जॉन मथाई
23भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थेजवाहर लाल नेहरू
24लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता हैप्रधानमंत्री
25जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन बनेगुजजारी लाल नंदा
26भारत में किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई
व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकती है
6 माह
27कौन-से प्रधानमंत्री सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहेजवाहर लाल नेहरू
28योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता हैप्रधानमंत्री
29भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिकतम सदस्य कहाँ से लिये जाते हैंलोकसभा से

FAQs on prime minister of india list with photo

Prime minister list from 1947 to 2020 के इस पुरे Article को पढ़ने के बाद भी यदि आपके मन कोई सवाल है तो इस PDF List of prime minister of india FAQs & QnA की मदद से आपके सारे doubts clear हो जायेगे –

  1. भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?

    भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी थे. ये भारती राष्ट्रीय कांग्रेस के समर्थक थे.

  2. भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थी?

    भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्री मती इंदिरा गाँधी थी.

  3. भारत का 15व प्रधानमंत्री कौन है?

    भारत का 15व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी है, यह भारतीय जनता पार्टी के समर्थक है.

  4. भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (1947-2021) के अनुसार सबसे कम अवधि तक रहने वाले  प्रधानमंत्री कौन थे?

    नेहरू जी के निधन के बाद प्रधानमंत्री पद पर सबसे कम अवधि तक रहने वाले  प्रधानमंत्री श्री गुलजारी लाल नंदा हैं. नंदा जी भारत के पहले कार्यवाहक प्रधानमन्त्री भी थे और वे 27 मई 1964 से 9 जून 1964 यानी 13 दिनों तक PM के पद पर रहे थे.

  5. Prime Minister of India list के अनुसार सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले प्रधान मंत्री कौन थे?

    पंडित जवाहर लाल नेहरू सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले PM थे, ये चार बार प्रधान मंत्रियों की सूची में शामिल हुए 27 मई 1964 (निधन) के बाद श्री गुलजारी लाल नंदा को प्रधान मंत्री के लिय चुना गया.

  6. जय जवान जय किसान का नारा किस प्रधानमंत्री ने दिया था?

    जय जवान जय किसान का नारा 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय  लाल बहादुर शास्त्री जी ने दिया था.

  7. कौन से प्रधानमंत्री के कार्य काल के समय में केवल 1 वोट से सरकार गिरी थी?

    अटल बिहारी वाजपेयी के कार्य काल के समय में केवल 1 वोट से सरकार गिरी थी

  8. भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची में पहले सिख प्रधानमन्त्री कौन थे

    पहले सिख प्रधानमन्त्री डा.मनमोहन सिंह जी थे. जिन्होंने 22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक Primeminister का पद संभाला.

  9. भारत के सभी प्रधानमंत्रीयो के कार्यकाल कितने दिनों के थे?

    जवाहर लाल नेहरू
    15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964
    16 साल, 286 दिन

    गुलजारी लाल नंदा
    27 मई 1964 से 9 जून 1964
    13 दिन

    लाल बहादुर शास्त्री
    9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966
    1 वर्ष, 216 दिन

    गुलजारी लाल नंदा
    11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966
    13 दिन

    इंदिरा गांधी
    24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977
    11 साल, 59 दिन

    मोरारजी देसाई
    24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979
    2 साल, 126 दिन

    चरण सिंह
    28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980
    170 दिन

    इंदिरा गांधी
    14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984
    4 साल, 291 दिन

    राजीव गांधी
    31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989
    5 साल, 32 दिन

    विश्वनाथ प्रताप सिंह
    2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990
    343 दिन

    चंद्रशेखर
    10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991
    223 दिन

    पी. वी. नरसिम्हा राव
    21 जून 1991 से 16 मई 1996
    4 साल, 330 दिन

    अटल बिहारी वाजपेयी
    16 मई 1996 से 1 जून 1996
    16 दिन

    एच. डी. देव गौड़ा
    1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997
    324 दिन

    इंदर कुमार गुजराल
    21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998
    332 दिन

    अटल बिहारी वाजपेयी
    19 मार्च 1998 से 22 मई 2004
    6 साल, 64 दिन

    मनमोहन सिंह
    22 मई 2004 से 26 मई 2014
    10 साल, 2 दिन

    नरेंद्र मोदी
    26 मई 2014 से अब तक

PH Scale क्या है इसका क्या उपयोग है
आवर्त सारणी सीखे हिंदी में
क ख ग घ ङ हिन्दी वर्णमाला
कंप्यूटर के 500 महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रधानमंत्रियों की सूची 1947-2021

इस Post को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने prime minister of india in hindi, Prime Minister Multiple Choice Questions and Answers और Prime Minister of India name Trick  के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो prime minister of india PDF Download में दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।

यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे-  (जय हिंदी जय भारत)

tags : who is the prime minister of india list, prime minister of india list from 1947 to 2021, list of prime minister of india pdf, 1991 prime minister of india, prime minister of india list with photo, who is the 16 prime minister of india?, who is the second prime minister of india, prime minister of india list from 1947 to 2021