PhonePe एक mobile payment platform है, जिसकी मदद से आप Online Payment कर सकते है, लेकिन क्या आपको पता है की Phone Pe पर अकाउंट कैसे बनाये? दरअसल, आप UPI के मध्यम से Phone Pe पर अकाउंट बना सकते है, और कई तरह के पेमेंट और transaction कर सकते है.
फ़ोन पे एक user friendly payment application है, जो Unified Payment Interface (UPI) system के आधार पर काम करता है. इसलिए इसमे आपको अपने bank से जुड़े कुछ Details को भरना होता है, एक फ़ोन नंबर को verify करना होता है और last में एक UPI ID create करनी होती है. और इसके बाद आप किसी प्रकार के फ़ोन recharge, utility bills, और कई प्रकार के payment कर सकते है.
इन सभी प्रकार के बिलों के भुगतान के लिए आपको अपने PhonePe Wallet को recharge करने की कोई ज़रूरत नहीं होती है. क्योकि PhonePe Wallet आपके bank account से directly link होते है. और payment या recharge करने के बाद इसी linked बैंक अकाउंट से आपके पैसे deduct हो जाते है. आइये यहाँ हम Step by Step जानते है, की Phone Pe में अकाउंट और UPI कैसे बनाये?
Mobile में PhonePe Account कैसे बनाये?
अपने Smartphone में PhonePe Account बनना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपो कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे. और इसके बाद बड़ी ही आसानी से PhonePe Account और PhonePe UPI ID बनकर तैयार हो जाएगी.
Step 1: Google Play Store या Apple App Store से PhonePe App को Download कीजिये
Step 2: अब इस PhonePe App को Open कीजिये अब अपना आपके बैंक अकाउंट के साथ Registered या Link Mobile number को verify कीजिये
Step 3: अब आपसे आपकी की कुछ डिटेल्स भरने को कहा जायेगा जैसे नाम, Email Address, pin इत्यादि
Step 4:अब एक 4-digit password भी सेट करना होगा, फिर आप अपने वॉलेट को activate कर सकते हैं।
Step 5: अब आप Virtual Private Address (VPA) पर tap करे और आप अपना Virtual Private Address (VPA) बनाए
Step 6:अब आप अपने bank account को select करे, bank account को select करते ही आपके बैंक की सभी जानकारी खुद fetch हो जाएगी
Step 7: अब आपने बैंक Details को Confirm कीजिये
Step 8: अब आपका PhonePe अकाउंट बन चूका है, अब आप फ़ोन पे का उपयोग पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए कर सकते है.
Step 9: यह बहुत ही safe और secure तरीके से आपके payment और transaction को allow करता है.
Step 10: और payment की process पूरी होने की बाद आपके bank account की राशी अपने आप update हो जाती है.
PhonePe में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े?
बैंक खातों को PhonePe से जोड़ते समय हमारे मन बहुत सारे सवाल होते है, जैसे- PhonePe में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े? PhonePe में एक से ज्यादा बैंक अकाउंट कैसे जोड़े? निचे के कुछ steps को follow करके कोई भी Phonepe user एक ही ऐप में दो Bank Accounts को जोड़ सकते है.
PhonePe पर इस तरह जोड़े बैंक अकाउंट:
- PhonePe Apps को खोले और My Money Option पर टैप करे
- इसके बाद Payment > Bank Accounts को select करे
- यहां आपको उस बैंक डिटेल्स भी दिखाई देंगी जो आपने पहले से जुड़ा हुआ है,
- अब यदि आपको PhonePe में एक से ज्यादा बैंक अकाउंट add करना है, तो Add New Bank Account पर टैप करे
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होने पर अपना बैंक को select करे
- बैंक को select करते ही आपके फोन नंबर से आपके बैंक अकाउंट को Automatic fech करेगी। और आपके अकाउंट से लिंक कर देगी।
- इसके बाद आपको UPI पिन सेट करनी होगी।
- फिर आपको अपने डेबिट कार्ड के आखिरी के 6 अंक, एक्सपायरी डेट enter करना होगा.
- आपको एक OTP रिसीव होगा जिसके बाद आपका UPI पिन सेट हो जाएगा।
- और अब आपका दूसरा बैंक Account Add हो जाएगा।
PhonePe पर बैलेंस कैसे चेक करे
अगर आप थोड़े से भी जानकार है तो आप बहुत ही आसानी से PhonePe पर बैलेंस चेक कर सकते है. इसके लिए आपको कुछ steps को फॉलो करने होंगे.
- सबसे पहले PhonePe ऐप ओपन करें।
- Money Transfer विकल्प पर टैप करें।
- इसके बाद आपको बैंक सेलेक्ट करना होगा।
- फिर UPI पिन एंटर करें।
- इसके बाद आपके फोन के डिस्प्ले पर आपका अकाउंट बैलेंस दिखाई दे जाएगा।
PhonePe के क्या फायदे है?
cashless और Online payment के लिए आज Smartphone के लिए कई एप्लीकेशन उपलब्ध है. जैसे google Pay, Bhim Upi, Paytm इत्यादि लेकिन Phonepe के कई advantages है, जिसके कारण आपको इसे use करना चाहिए
- ये बिलकुल ही safe और secure है.
- इसका use बहुत ही आसानी से किया जा सकता है, क्योकि या User-friendly है.
- ये Hindi, Kannada, Tamil, Malayalam, Assamese, Gujarati, punjabi जैसे कई भाषाओं में उपलब्ध है.
- आप इस app का इस्तमाल 24X7 किसी भी समय किया जा सकता है.
- Transaction करने पर discounts और cashbacks मिलते हैं।
- payment करते समय बैंक अकाउंट की डिटेल या IFSC code याद रखने की ज़रूरत नहीं है
- Transaction की सभी जानकारी SMS से मोबाइल पर प्राप्त कर सकते है.
PhonePe ka Customer Care Number kya hai
कई बार फ़ोन पे से लेकर कुछ सवाल होते है, जो आप PhonePe Customer Care Number पर कॉल कर सकते है.
- 080 – 68727374 or 022 – 68727374 – PhonePe पर किसी भी प्रकार की सहायता के लिए
- support.phonepe.com – किसी भी प्रकार के complain के लिए message को भेज सकते हैं
अब आपको PhonePe Account Open करने से जुडी सारी जानकारी को विस्तार में समझ चुके होंगे. यदि आपने “Smartphone पर PhonePe Account कैसे बनाये” के इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आप खुद से ही PhonePe New Account Open कर सकते है. और Account या wallet से लेकर किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप PhonePe ka Customer Care Number पर contact कर सकते है.
यदि आपको PhonePe की पूरी जानकारी पढ़कर कुछ सिखने को मिला तो इसे आप इसे अपने social media पर दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे- (जय हिंदी जय भारत)
फोन पर यूज करने वालों के लिए यह पोस्ट काफी हेल्पफुल है
tnx
helpful post