दोस्तों माउस एक Input Device है, कंप्यूटर में माउस का उपयोग Data Input करने और Command देने के लिए किया जाता है, लैपटॉप में माउस के बदले Touchpad का Use किया जाता है लेकिन आप Laptop में भी अलग से माउस को Connect करके माउस का Use, डाटा इनपुट और कमांड के लिए कर सकते हैं.
माउस का उपयोग कम करने के लिए हम Computer Shortcut Key का उपयोग करते हैं, ताकि हम माउस का कम से कम उपयोग करके अधिक से अधिक काम कर सके और अपना समय बचा सके. लेकिन शॉर्टकट का उपयोग करने के बाद भी हमें माउस की जरूरत पड़ ही जाती है.
लेकिन क्या हो अगर हमारा माउस खराब हो जाए यह हमारे पास माउस ना हो, अब आप यह सोच रहे होंगे कि माउस ना होने की स्थिति में माउस के बिना कंप्यूटर कैसे चलाएं (Run a Computer Without a Mouse in Hindi ). यदि आप कंप्यूटर के थोड़े बहुत भी जानकार हैं तो आप यह जानते होंगे कि कंप्यूटर कीबोर्ड से कंप्यूटर के सभी फंक्शन को कंट्रोल किया जा सकता है इसके साथ ही साथ डाटा इनपुट किया जा सकता है और कंप्यूटर को कमांड भी दिया जा सकता है.
अब बिना माउस के कंप्यूटर या लैपटॉप का यूज़ करने के लिए आपको बस थोड़ा सा स्मार्ट बनना पड़ेगा इसके लिए आपको कीबोर्ड के सभी Key के फंक्शन को समझना पड़ेगा, हालांकि कंप्यूटर के कुछ Key का उपयोग करके हम माउस की तरह ही Curser को Up, Down, Right, Left करके Computer Task को कर सकते हैं. चलिए हम विस्तार से बिना माउस का उपयोग किए कंप्यूटर को चलाने का ट्रिक जानते हैं.
Run a Computer Without a Mouse in Hindi
अक्सर हम कंप्यूटर में ऊपर नीचे दाएं बाएं Move होने के लिए या तो हम माउस के स्क्रॉल बटन का यूज करते हैं, या हम Curser Key का Use करते हैं, माउस ना होने की स्थिति में आप Computer Keyboard मे Use होने वाले 8, 2, 4, 6 का उपयोग ऊपर नीचे दाएं बाएं Move होने के लिए कर सकते हैं.
लेकिन कंप्यूटर कीबोर्ड के यह 8, 2, 4, 6 का उपयोग एक Curser की तरह करने के लिए आपको कीबोर्ड के Numerical Pad पर दिए गए Num Lock को Off करना होगा. Num Lock का Button Numerical keypad के ऊपर ही होता है.
जब Num Lock, On होता है तब 8, 2, 4, 6 Press करने पर यह एक नंबर की तरह काम करता है लेकिन Num Lock को Off के बाद 8, 2, 4, 6 Curser के रूप में काम करने लगता है. इस कंप्यूटर ट्रिक का यूज करके आप Game, Application, या किसी Web Browser मे Curser को कंट्रोल करने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा कीबोर्ड के Numerical keypad के और भी Number का उपयोग कुछ इस प्रकार किया जा सकता है.
Numerical key | Use of Numerical key |
---|---|
1 | Down and to the left |
2 | Down |
3 | Down and to the right |
4 | Left |
6 | Right |
7 | Up |
8 | Up and to the left |
9 | Up and to the right |
Keyboard से Mouse Pointer कैसे चलाये?
Keyboard से Mouse Pointer बनाने के लिए आप अपने कंप्यूटर के Setting में कुछ change करके, आप अपने कंप्यूटर को बिना माउस के ही Oprate कर सकते हैं, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं
- अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को As a Administrator Sign In करना होगा
- अब आप Start Button पर Click करें
- अब Control Panel का Option पर क्लिक करें
- यहां आपको Ease Of Access का Option पर क्लिक करें
- Ease Of Access Center > Make The Mouse Easier To Use पर Click करें
- अब आपको माउस Keys को On करना है
- इस सेटिंग को करने के बाद आपके कंप्यूटर या लैपटॉप का माउस Pointer अब Key Board से Control हो सकता है
- सबसे पहले आपको अपने Desk Top पर As a Administrator Sign In कर लेना है,
- वहा आपको Start Button पर क्लिक करना है, वहा आपको कही Control Panel का Option दिखेगा आपको वहा पर Click करना है,
- जब आप Control Panel में जायेंगे तो आपको Ease Of Access का Option दिखाई परेगा आपको बस उस Option पे Click करना है,
- जब आप Ease Of Access में पहुचेंगे आपको वहा पर Ease Of Access Center >> Make The Mouse Easier To Use पे क्लिक करना है और फिर वहा पर माउस Keys को On कर देना है | बस आपका माउस Pointer अब Key Board से Control हो सकता है |
How To Move Mouse Pointer With KeyBoard in Hindi
आज Hand Guesture, Voice command जैसे कई सारी टेक्नोलॉजी आ चुकी है. जिसकी मदद से माउस का कम उपयोग करके कम समय में अधिक कार्य किया जा सकता है. Google का Voice command ऐसे ही Technology का Example है. लेकिन आप कंप्यूटर पर किए जाने वाले रोज के Task को करने के लिए Computer shortcut key का उपयोग करके माउस में लगने वाले समय को बचा सकते हैं.
हमें उम्मीद है, की Keyboard से Mouse Pointer कैसे चलाये? (How to Use Keyboard as a Mouse in Hindi) से जुड़ा यह पोस्ट आपको आपको जरूर पसंद आया होगा. यदि आपके मन में बिना माउस सिर्फ keyboard से computer कैसे चलाये? से जुड़े कोई भी प्रश्न, सलाह या सुझाव हो तो, Comment के माध्यम से हमें लिख सकते हैं, आपके इन्हीं Comment के माध्यम से हमें अपने Blog website में बहुत कुछ सीखने, सुधारने और बेहतर करने का मौका मिलता है.
यदि आपको “Keyboard से Mouse Pointer कैसे चलाये?” से संबंधित जानकारी Detailed में मिली और Helpfull लगी तो, कृपया इस पोस्ट को social network sites जैसे facebook twitter और whatsapp पर जरूर Share करें. और यदि आप ऐसे ही Smartphone Gadgets, computer, Technology, Tips and Tricks, Finance, और Full Form से जुड़े पोस्ट पढ़ना चाहते हैं, तो हमारे इस Unhindi.com को जरूर Subscribe करें. हमारे ब्लॉग को पढ़ने और हमसे से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद