टेक्नोलॉजी और विज्ञान के आविष्कार ने ऐसे कई सारे hardware और Software को बना चुका है. जिसका उपयोग आज के समय में कंप्यूटर laptop और smart fone जैसे गैजेट में किया जा रहा है. कंप्यूटर में उपयोग होने वाले हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को इतने स्मार्ट तरीके से डिवेलप किया गया है. कि वह किसी भी user के साथ आसानी से Interact कर सकता है. और User के द्वारा दिए गए Instruction को पूरा करता है.
कंप्यूटर और Electronic Device के लिए बनाया जाने वाला सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर किसी विशेष काम को करने के लिए बनाया जाता है. हम सब ने कई सारे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के नाम अक्सर सुने होते है. लेकिन इन सब के पहले firmware का नाम आता है. . जिसके बिना Computer को start भी नहीं किया जा सकता.
यदि आप यह नहीं जानते है. कि कंप्यूटर फर्मवेयर क्या होता है. (What is firmware in Hindi) तो अब तक आप यही सोचते होंगे कि Computer को start करने के लिए केवल hardware और कुछ Software की जरूरत होती है. लेकिन ऐसा नहीं है. ? दरअसल कंप्यूटर मे फर्मवेयर का Roll कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से भी ऊपर होता है.
फर्मवेयर के बिना कंप्यूटर लैपटॉप स्मार्टफोन जैसे गैजेट किसी भी काम का नहीं है. , दरअसल फर्मवेयर का उपयोग कंप्यूटर के अलावा और भी कई सारे electronic device में भी किया जाता है. जैसे Smart Washing Machine, Smart Watch, Smart TV इत्यादि
दरअसल या छोटा सा दिखने वाला फर्मवेयर किसी भी electronic gadget का आत्मा होता है. अब यदि आपको फर्मवेयर के बारे में पूरी जानकारी नहीं पता है. तो, आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम फर्मवेयर से जुड़ी जानकारी जैसे firmware kya hota hai in hindi, फर्मवेयर का क्या उपयोग है. और फर्मवेयर कैसे काम करता है. , और फर्मवेयर को कहां स्टोर किया जाता है. इन सब विषय के बारे में विस्तार से जानेंगे.
फर्मवेयर क्या होता है. हिंदी में | firmware definition in hindi
दरअसल, कंप्यूटर मुख्य रूप से तीन भागों से मिलकर बना होता है. इसमें हार्डवेयर सॉफ्टवेयर और फर्मवेयर का Main Roll होता है. हार्डवेयर वह component होता है. जिसे हम देख सकते है. और छू सकते है. यह कंप्यूटर में उपयोग होने वाला physical part होता है. जिसकी मदद से कंप्यूटर तैयार होता है. हार्डवेयर के कुछ उदाहरण motherboard monitor mouse keyboard]
सॉफ्टवेयर, program और Instruction का एक सेट होता है. जो किसी विशेष काम को करने के लिए कंप्यूटर को Instruction देता है. सॉफ्टवेयर कंप्यूटर पर काम करने की सुविधा प्रदान करता है. इसमें Operating System सॉफ्टवेयर का सबसे अच्छा उदाहरण है. किसी भी कंप्यूटर में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मिलकर काम करते है. और Userको Output देते है. .
लेकिन फॉर्मवेयर का क्या मतलब होता है. – फर्मवेयर एक प्रकार का primary software होता है. जो कंप्यूटर हार्डवेयर के एक हिस्से में जुड़ा होता है. फर्मवेयर में किसी भी हार्डवेयर के perform basic functions करने के बेसिक इंस्ट्रक्शन प्रोग्राम होते है.
इसलिए फर्मवेयर को हार्डवेयर के लिए सॉफ्टवेयर भी कहा जाता है. फर्मवेयर एक प्रोग्राम होता है. जो हार्डवेयर के साथ ही जोड़ कर आता है. फर्मवेयर को manufacturing के समय ही उसमें install कर दिया जाता है.
फर्मवेयर कंप्यूटर या किसी भी मशीन की सभी हार्डवेयर की जानकारी रखता है. यह सभी हार्डवेयर component को सिस्टम के अन्य hardware devices के साथ Communicate करवाने और basic input output Task को perform करने का Instruction देता है. इसके अलावा कंप्यूटर सिस्टम की Power Logic इंस्ट्रक्शन भी इसी के अंदर Install होती है.
firmware examples In Hindi
हमारे द्वारा उपयोग किए जाने वाले सभी छोटे बड़े Electronic Device में फॉर्मवेयर नाम का सॉफ्टवेयर, manufacturing company के द्वारा Install किया जाता है. जो Userके द्वारा दिए गए Input को समझता है. और उसी के अनुसार कार्य को पूरा करता है. यदि हमें firmware examples कुछ समझे तो एक वाशिंग मशीन मे कुछ button होते है. जिसका उपयोग करके मशीन को हम अपने अनुसार control कर सकते है.
क्या आपने कभी सोचा है. कि वॉशिंग मशीन मैं जब भी हम किसी बटन को दबाते है. तो मशीन अपने आप यह कैसे समझ जाती है. कि उसे किस स्पीड पर कितने टाइम के लिए काम करना है. ? इसके लिए उसके अंदर Install फॉर्मवेयर Userके द्वारा दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करता है. और उसे हार्डवेयर को भेजता है. और इसके बाद हार्डवेयर उस Instruction को follow करके वाशिंग मशीन का टाइम, स्पीड और कई सारी चीजों को control करता है. .
उसी तरह कंप्यूटर मे यूज़ किया जाने वाला BIOS भी एक फर्मवेयर है. जो कंप्यूटर हार्डवेयर के ROM (Read Only Meamory) में Install होता है. कंप्यूटर में Oprating System को Load होने से पहले फर्मवेयर, कंप्यूटर से जुड़े सभी हार्डवेयर Device को कई तरह से Check करता है. जैसे
- सभी हार्डवेयर Device आपस में सही ढंग से Connect है. या नहीं
- सभी कंप्यूटर हार्डवेयर Device सही situation में है. या नहीं
- क्या सभी हार्डवेयर Device सही ढंग से काम कर रहे है.
इन सभी चीजों को Check करने के बाद Oprating System को ROM Memory मे Load करके हमारे कंप्यूटर सिस्टम को स्टार्ट करता है. , अब शायद आप firmware के definition, meaning और examples को बहुत अच्छी तरीके से समझ चुके होंगे चलिए अब हम जानते है. कि फर्मवेयर हमारे कंप्यूटर में कहां Store होता है.
फर्मवेयर कहाँ स्टोर होते है. – Where Is The Firmware Stored
आमतौर पर फर्मवेयर को manufacturing company के द्वारा ही Install किया जाता है. दरअसल फर्मवेयर को एक विशेष प्रकार के मेमोरी में Store किया जाता है. जिसे Flash ROM कहा जाता है. manufacturing company के द्वारा ROM मे केवल एक बार प्रोग्राम लिखकर Store कर दिया जाता है. और बाद में इसे दोबारा Rewrite नहीं किया जा सकता है. कंप्यूटर Device के द्वारा हमारे इनपुट को समझने के लिए ROM की जरूरत होती है. क्योंकि इसमें डाटा permanently Store होता है.
Firmware Update क्या है. | Update करने की जरुरत क्यों पड़ती है. ?
कंप्यूटर में उपयोग होने वाले अन्य Software के जैसे ही फर्मवेयर को भी Update किया जाता है. ताकि Firmware Update होने के बाद और भी बेहतर performance दे सके
अभी के समय में हम किसी भी Software को आसानी से Update करके उसे अपग्रेड कर सकते है. चुकी Firmware भी एक प्रकार का Software है. तो इसे भी Update करके अपग्रेड किया जा सकता है. लेकिन 2013 से पहले किसी भी Firmware को Update नहीं किया जा सकता था क्योंकि उससे पहले Firmware Progarmm को हार्डवेयर के साथ एक ही बार भी लोड होकर आता था
इसलिए उस समय यदि कोई Hacker एक बार Firmware के किसी BUG को ढूंढ लेता था तो वह किसी पर Device को आसानी से है. क कर सकता था और फिर manufacturing company उस Bug को Fix करने के लिए उस Device में Install ROM को निकाल कर दूसरा ROM और Firmware Install करना पड़ता था.
इस समस्या को सुलझाने के लिए, manufacturing company ने Firmware Update को लाना शुरू कर दीया. Firmware पहले सही किसी Device के मदरबोर्ड के साथ जुड़ा हुआ आता है. . यदि किसी स्थिति में Firmware काम नहीं करता है. या उस manufacturing company को अपने Firmware मे किसी प्रकार का Bug मिलता है. तो उस स्थिति में manufacturing company Firmware Update को लाती है. .
कई Electronic कंपनी प्रोडक्ट की टेक्नोलॉजी के आधार पर हार्डवेयर के साथ कंपैटिबल Firmware का Update रिलीज करते रहते है. ताकि Updateेड Device नई और एडवांस ऑपरेशन इंस्ट्रक्शन के साथ अपग्रेड होकर रहे. फर्मवेयर Update हार्डवेयर की परफॉर्मेंस में नए फीचर को जोड़ने के लिए जारी किए जाते है.
Firmware को Update करने से आपके Electronic Device और कंप्यूटर के कार्य क्षमता कई गुना बढ़ जाती है. एक बार फर्मवेयर Update हो जाने के बाद पुराना Device, नया Device की तरह काम करने लगता है. और पुराने Device की परफॉर्मेंस को नई Device के बराबर बना देता है.
फ्रॉमवेयर Update कैसे करें | firmware update kaise kare
फर्मवेयर को Update करने के लिए आप सीधे प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चर के वेबसाइट से Update Version के Firmware को डाउनलोड कर सकते है. या प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर के द्वारा प्रोडक्ट के साथ दी गई सीडी या डीवीडी का उपयोग करके भी इसे Update कर सकते है.
Device के Firmware को Update करना काफी आसान होता है. बस इसके लिए आपको कंप्यूटर और Internet की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए, जब भी आपका कंप्यूटर या Electronic Device Internet से Connect होगा और फोन मेरे Update की आवश्यकता होगी तब आपके Device पर एक नोटिफिकेशन के रूप में Firmware Update का मैसेज दिखाई देने लगेगा
Firmware Update करते समय ध्यान देने वाली बातें
जब भी Firmware Update का मैसेज या नोटिफिकेशन आए तब आपको उसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर FirmWare को डाउनलोड करके Install करना होगा Install हो जाने के बाद अपने सिस्टम को एक बार ही स्टार्ट जरूर करें और इस तरह आपके कंप्यूटर का Firmware Update हो जाएगा
Firmware Software को Update करने से पहले आपको एक बात ध्यान रखनी है. कि जब भी आप Firmware Update करने जा रहे है. तब आपकी Device बंद नहीं होनी चाहिए यदि ऐसा होता है. तो Firmware पूरी तरह से Update नहीं हो पाएगा और आपकी Device खराब भी हो सकती है. इसलिए Update करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका कंप्यूटर या लैपटॉप power cable से अच्छी तरह Connect हो या पर्याप्त मात्रा में बैटरी चार्ज हो.
FirmWare Software Update करते समय ध्यान रखेगी Update Software को उसी वेबसाइट से डाउनलोड करें जो manufacturing company की official website हो, किसी भी Software को Update करने के लिए किसी भी third party Software source से Update download नहीं करना चाहिए.
Update करने से पहले यह भी देख ले कि, क्या हुआ Update आपके Device के लिए है. या नहीं क्योंकि दूसरे Device का Firmware Update अपने Device में Install करने से कई सारी परेशानियां आ सकती है. इसलिए Update से पहले Update का Version और अपने Device के Version से जरूर मिला ले. यदि ऐसा नहीं करते है. तो हो सकता है. आपका Firmware करप्ट हो जाए
Firmware Update करने से पहले यह जरूर Check करें कि आपके Device के हार्डवेयर का Model number और Version क्या है. , और जो आप Update करने जा रहे है. वह उस Model number और Version से मैच कर रहा है. या नहीं? उसके बाद ही सॉफ्टवेयर Update को डाउनलोड और Install करें
निष्कर्ष
यदि आपने ऊपर के पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको Firmware क्या है. ? | फर्मवेयर का क्या उपयोग है. विषय से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, अभी-अभी अगली बार आप कहीं भी फॉर्म भर Update देखें या कोई आपसे फर्मवेयर के बारे में पूछा तो हमें उम्मीद है. कि आप इसके बारे में उसे काफी सारी जानकारी दे सकते है. .
हमें उम्मीद है. कि इस पोस्ट को पढ़कर आपको What is Firmware Meaning, Firmware Update, Firmware storage location से जुड़ी सभी विषय के बारे में जानकारी प्राप्त हो चुकी है. यदि यह पोस्ट आपको हेल्पफुल लगा दो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें के साथ ही Internet कंप्यूटर टेक्नोलॉजी गैजेट से जुड़े पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारे इस ब्लॉग Unhindi को जरूर सब्सक्राइब करें