अगर आपने आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं. तो, अपने कई लोगों से यह सवाल पूछा होगा कि “आधार कार्ड कितने दिनों में बनता है” या “नया आधार कार्ड बनने में कितना दिन लगता है”
इस संदर्भ से जुड़े तरह के कई सवालों के जवाब आज हम इस पोस्ट में देखेंगे, यदि आप भी अपने घर के किसी सदस्य के लिए आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं. तो आपको यह पोस्ट पूरा पढ़ना चाहिए|
नया आधार कार्ड के लिए आवेदन करने से लेकर नया आधार कार्ड बनने तक कई प्रक्रिया होती है, यदि आप दूरदराज के इलाकों में रहते हैं. तो यह प्रक्रिया काफी जटिल हो सकते हैं.
लेकिन यदि आप किसी शहरी क्षेत्र से है तो, बहुत ही आसानी से ऑनलाइन में नजदीकी आधार केंद्र में नया आधार कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं.
शुरुआती समय में आधार कार्ड बनाना काफी जटिल प्रक्रिया थे क्योंकि इसके लिए कुछ खास प्रकार की निश्चित जगहों पर है आधार केंद्र की सुविधा उपलब्ध थी.
लेकिन नया आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए UIDAI प्राधिकरण में ऑफलाइन आधार केंद्र की सुविधा के साथ-साथ ऑनलाइन आधार कार्ड की सुविधा भी प्रदान किए जिसमें अब आधार कार्ड के बनने में बहुत कम समय लगता है, सरल शब्दों में कहें तो आधार कार्ड बनने में कम से कम 15 दिन और अधिक से अधिक 30 दिनों का समय लगता है.
नया आधार कार्ड बनने में कितना समय लगता है?
myAadhaar – भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अनुसार किसी दिन में आधार कार्ड को बनने में आवेदन करने के समय से लेकर 3 महीने के अंदर आधार कार्ड बना दिया जाता है. यह समय सीमा सबसे अधिकतम समय सीमा है,
लेकिन वर्तमान समय में अगर आप नया आधार कार्ड बनवा रहे हैं. तो आपका आधार कार्ड बनने में 15 से 30 दिनों का समय लगता है. नया आधार कार्ड बनाने के बाद आप चाहे तो, अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं..
कई स्थिति 15 से 30 दिनों के अंदर अगर आपका आधार कार्ड नहीं बनता है तो आपको अधिकतम 90 दिनों का इंतजार करना होगा, 90 दिनों के अंदर भी आपका आधार कार्ड नहीं जनरेट होता है.
आवेदन करने के बाद भी आधार कार्ड नहीं मिला तो क्या करें?
कई बार नए आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद आधार कार्ड नहीं मिल पाता है, उसी स्थिति में, या तो आप के आधार कार्ड में कोई डॉक्यूमेंट में गलती होने के कारण आपका आधार कार्ड नहीं बन पाया है या आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस या डाक के माध्यम से आपको भेज दिया गया है,
लेकिन पोस्ट ऑफिस वाले ने आपके आधार को आपके घर तक नहीं पहुंचाया है, इस स्थिति में आप जाकर अपने डाकघर में बात कर सकते हैं. और यह पता कर सकते हैं. कि आपका आधार डाक घर से निकला है या नहीं?
डाकघर में पता करने के बाद आप अपने आधार कार्ड का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं.| इसके लिए आपको कुछ Steps को फॉलो करने होंगे
- सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
- यहां आप अपने आधार कार्ड की रसीद में दी गई enrollment ID भरें
- इसके बाद नीचे दिए गए captcha को ठीक तरीके से Enter करें
- अब यहां status के बटन पर क्लिक करें
- यदि आपका आधार कार्ड बन चुका होगा तो यहां आपका आधार कार्ड दिखाई देगा
- अब आप चाहें तो अपना आधार कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी करा सकते हैं. और उसका उपयोग कर सकते हैं.
- आधार कार्ड ना बनने की स्थिति में Result Not Found का मैसेज दिखाई देगा
Aadhar Card बनाने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए?
यदि आप खुद का या आपने किसी परिजनों का नया आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं. तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी, जिसमें आपको Address proof के साथ एक Identity proof चाहिए, आपके एड्रेस की पुष्टि के लिए एक Address proof और आपकी खुद की पहचान के लिए Identity proof और जन्मतिथि डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है.
- पासपोर्ट
- बिजली बिल
- बैंक पासबुक
- पोस्ट ऑफिस का account statement या पासबुक
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड (मतदाता पहचान पत्र)
- आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस
- सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
- PSU द्वारा जारी पता सहित सेवा फोटो पहचान कार्ड
बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज
यदि आप अपने घर के किसी छोटे बच्चे का आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं. तो सीधी सी बात है कि बच्चे का पासपोर्ट बिजली बिल बैंक पासबुक या राशन कार्ड या वोटर आईडी नहीं होगा, इस स्थिति में बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के रूप में उसका
- बच्चे का मूल जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड
- वेरिफिकेशन के लिए दोनों दस्तावेजों की असली कॉपी भी देनी होगी
डाक्यूमेंट्स ना होने पर क्या आधार कार्ड बनाया जा सकता है?
भारत में रहने वाले शायद ही वैसे कोई परिवार या वैसा कोई व्यक्ति है, जिसके पास कोई भी डॉक्यूमेंट ना हो, लेकिन यदि किसी व्यक्ति के कोई डॉक्यूमेंट या आईडी ना होने पर भी उसका आधार कार्ड बनवाया जा सकता है, इस स्थिति में घर के मुख्य सदस्य आधार केंद्र में identity proof, address proof, UIADI No. से अन्य सदस्य का आधार कार्ड बनाया जा सकता है.
Aadhar Card Kitne Din Main Banta Hai
“आधार कार्ड कितने दिन में बनता है” अब इस प्रश्न से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको मिल चुका होगा, अब जब भी आप या आप अपने घर के किसी सदस्य का आधार कार्ड बनवाने जाए तो आप या कंफर्म हो जाएगी आधार कार्ड 15 से 90 दिनों के अंदर में आपको डाक के द्वारा मिल जाएगा.
मुझे उम्मीद है कि “नया आधार कार्ड बनने में कितना दिन लगता है” के संदर्भ में इस लेख में दी गई जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, इस पोस्ट को आप अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक टि्वटर और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें, साथ में इसी तरह के टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन और न्यूज़ से जुड़े लेख पढ़ने के लिए हम सब्सक्राइब जरूर करें.