sick leave application in Hindi| Beemar hone ki leave application

sick leave application कैसे लिखें: अगर आप एक स्कूल या कॉलेज जाने वाले छात्र हैं, तो आप असमय कभी ना कभी बीमार जरूर पढ़ते होंगे| ऐसे में पढ़ाई का नुकसान तो होता ही है साथ ही साथ अपने स्कूल या कॉलेज के टीचर से बिन बताए छुट्टी लेने के लिए हमें डांट भी सुनना पड़ता है|

इसके लिए जरूरी है कि हम एक सही तरीके से sick leave application लिखकर अपने टीचर को दें, कॉलेज या स्कूल के लिए यह Sick Leave Application for hindi and English किसी में भी लिखा जा सकता है,

लेकिन अब सवाल यह आता है कि, Sick leave Application hindi ya english me kaise likhe आज के इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे कि एक सबसे अच्छा बीमारी के कारण छुट्टी की एप्लिकेशन कैसे लिखें|

Sick Leave क्या होता है ?

Sick Leave के लिए application लिखने से पहले हमें यह पता होना चाहिए कि Sick leave क्या होता है और Sick leave कब लिया जाता है, दरअसल Sick leave अंग्रेजी के दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमें Sick काम मतलब बीमार होता है और leave का मतलब छुट्टी लेना होता है.

आसान भाषा में समझे तो, जब आप अपने स्कूल कॉलेज ट्यूशन या दफ्तर बीमार (दस्त, उल्टी, चक्कर, फीवर) होने के कारण नहीं जा पाते हैं तो उसे ही Sick leave कहा जाता है, इस स्थिति में आप अपने टीचर या प्रिंसिपल को Sick Leave application लिख सकते हैं.

बीमारी के कारण छुट्टी की एप्लिकेशन | sick leave Application in Hindi

सेवा में,
प्राचार्य / प्रधानाध्यापक महोदय,
“विद्यालय का नाम”,
“स्कूल का पता”
दिनांक:- दिनांक/महीना/वर्ष

विषय:- बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन

महोदय,
आपसे नम्र निवेदन है कि, मैं मनीष कुमार चौधरी आपके विद्यालय की कक्षा 9वी का छात्र हूं, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि, पिछले कुछ दिनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी, जांच कराने से पता चला कि मुझे वायरल फीवर हुआ है, लेकिन डॉक्टर ने कहा कि अभी मुझे 3 से 4 दिन के बेड रेस्ट की जरूरत है। इस कारण मैं अगले 4 दिनों तक स्कूल नहीं आ पाऊंगा|

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि दिनांक _________ से __________ तक मेरी छुट्टी मंजूर करने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा|

धन्यवाद,
आपका आभारी
नाम
कक्षा
खंड
अनुक्रमांक

sick leave application for school Remember point

बीमारी की छुट्टी के लिए आवेदन लिखते समय हम कई छोटी-बड़ी गलतियां कर देते हैं, इससे बचने के लिए आप Sick Leave Application Format को बनाते समय निम्नलिखित बातों पर ध्यान दें

  • आवेदन में अपना नाम अपनी कक्षा और अपना रोल नंबर जरूर लिखें
  • स्कूल या कॉलेज के लिए सिक लीव एप्लीकेशन लिखते समय, छुट्टी लेने का सही कारण लिखें
  • यदि आपके पास डॉक्टर की दी गई रसीद है तो उसे एप्लीकेशन के साथ संलग्न कर सकते हैं

Sick Leave Application for School & College in Hindi

To,
The Principal/Headmaster,
Name of your School”,
Address of your School”.

Date:- Date/Month/Year

Subject:- Request application for sick leave

Respected Sir/Madam,
I am Rajiv kumar from class 10A and I am a student of St. Marry high school, delhi I won’t be able to come to school for 2 days from date __/__/____ to __/__/____ because I’m sick with a serious viral infection. The doctor has requested that I take rest and recover well before returning to school. The doctor’s report is also attached for your convenience.

Therefore, please give me permission for 2 days’ leaves. I hope you understand my situation and try your best to approve my leave request.

Thanking You,
Yours Sincerely
Signature
Name
Class
Section
Roll No

बीमारी के कारण अवकाश/छुट्टी हेतू प्रार्थना/आवेदन पत्र हिंदी में

हमें उम्मीद है कि आप Hindi application on sick leave latter format के इस लेख को पढ़कर एक सही तरीके से स्कूल या कॉलेज में छुट्टी के लिए आवेदन लिख सकते हैं| या अपने किसी दोस्त या सहयोगी के लिए इस तरह से एप्लीकेशन लिख कर उसकी मदद कर सकता है.

इस Application latter format का उपयोग आप Sick leave Application In Hindi for Class 1 to 12 तक कर सकते हैं| बस इस एप्लीकेशन में आपको अपने स्कूल या कॉलेज का नाम पता अपना नाम और अपना क्लास का नाम बदलकर लिख सकते हैं

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.