कई बार हमारी या हमारे किसी जान पहचान वालो की Bike/Bicycle/Car चोरी हो जाती है| ऐसे में गाड़ी चोरी होने पर पुलिस अधिकारी को FIR रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पत्र (Letter to the police officer to file a report if the bike is stolen.) लिखना होता है| ताकि पुलिस आपकी चोरी हुई वाहन की जांच पड़ताल कर सके और आपका वाहन ढूंढ सके|
गाड़ी चोरी होने पर FIR आवेदन करने से एक फायदा यह होता है, कि भविष्य में आपके वाहन का दुरुपयोग करके अपराधिक कार्य होने पर आप पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, क्योंकि आपके पास बाइक चोरी होने की एफ आई आर की कॉपी होती है
हिंदी में बाइक चोरी की एप्लीकेशन कैसे लिखें | Bike chori ki application in hindi
चलिए, आज के इस पोस्ट में हम विस्तार से सीखेंगे के बाइक चोरी होने पर एफआईआर या शिकायत के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें|
सेवा में
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
जयनगर थाना कोडरमाविषय : बाइक/स्कूटर चोरी हो जाने के संबंध में।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आकाश कुमार (अपना नाम लिखें) पिता- उमाशंकर यादव (अपने पिता का नाम लिखें) उम्र 25 वर्ष जयनगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुर का निवासी हूं, श्रीमान, आज (26 नवंबर 2023) को सुबह लगभग 9:30 बजे अपने बाइक से मोहनपुर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक गया था, पार्किंग खाली नहीं होने के कारण मुझे अपनी बाइक पार्किंग के बाहर खड़ी करनी पड़ी, बैंक का काम करने के बाद जब मैं बैंक से वापस आया, तो मेरी बाइक वहां नहीं थी, मैंने आसपास के सभी लोगों से पूछताछ की साथ ही साथ मैंने आसपास सभी जगहों पर गाड़ी को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला, मेरी बाइक का विवरण कुछ इस प्रकार है
Brand:
Color:
Registration No.
Chassis No.
Engine No.
Vehicle No.:आपसे विनम्र निवेदन है की सूचना के आधार पर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहुगा |
सधन्यवाद
दिनांक
नाम –
पता
हस्ताक्षर
हिंदी में बाइक चोरी की एफ आई आर एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान देने वाली बातें
- वाहन चोरी होने की FIR Application latter उसी क्षेत्र के थाने में दें जिस क्षेत्र में आपका वाहन चोरी हुआ है|
- Bick theft FIR complain Application साफ़ और सफेद पेज पर ही लिखें
- एफ आई आर आवेदन के साथ अपने चोरी हुए वाहन का RC और पहचान पत्र की कॉपी संलग्न करें
- एप्लीकेशन में घटनास्थल की सारी जानकारी जैसे दिनांक, समय, पता, और लोकेशन पूर्ण रूप से लिखें
- एप्लीकेशन में अपना पूरा नाम, पता की जानकारी देते हुए अपने साथ हुई घटना का पूरा विवरण लिखे।
- यदि आप ऊपर दिए गए बिंदुओं को ध्यान में रखते हैं तो आप Bike chori ki application in hindi को बहुत बेहतर ढंग से लिख सकते हैं
How To Write FIR Complaint Letter To Police For Theft Of Bike
To
The Officer-in-charge / The Superintendent
Name of the Police Station
Address of the police stationSub.: Request for lodging an FIR regarding the theft of my Bike/Car/Scooter/Bicycle
Respected Sir/Madam,
I, Amit Kumar (Your Name), aged 25 years, son/daughter of Aditya Mehra (Write your father’s name) a resident of (Write your Residential Address). I am the owner of the following Bike/Car/Scooter/bicycle.
Type of vehicle: Bike/Car/Scooter/Bicycle
Brand:
Color:
Registration No.
Chassis No.
Engine No.
Vehicle Class:
Vehicle Description:I would like to bring to your attention the following facts of the case regarding the theft of the aforementioned vehicle:-
- On (Date), I was visiting the (Name of the Specific Place and Address) for some personal/ official work. At around __ a.m./p.m., I had left my bicycle or bike or car in front of the building by the side of the road.
- At around __ a.m./p.m, when I returned to the place where I had left my bicycle or bike or car, my bicycle or bike or car was missing from the place. I tried to search in the nearby areas. but still could not locate my bicycle or bike or car. Hence, it is quite evident that it has been stolen by some miscreants.
Therefore, I kindly request you to register an FIR regarding the theft and please provide me with an attested copy thereof.
I am enclosing herewith a self-attested copy of my Aadhar card as my identity and address proof. Also enclosed herewith are the supporting documents regarding the vehicle for your verification purposes.
I will be appreciative of any efforts made by your team to track down and recover my stolen vehicle, bike, or bicycle.
Thanking you,
Yours sincerely,
बाइक चोरी हो जाने के संबंध थाना प्रभारी को FIR Application
हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप बाइक चोरी हो जाने पर थानाध्यक्ष को आवेदन पत्र हिन्दी में |वाहन की चोरी पर थाना प्रभारी को आवेदन पत्र लिखना सीख चुके होंगे|
इस Theft of Bike Bicycle Car FIR Complaint Letter sample को आप किसी भी पुलिस थाने को लिख सकते हैं, और अपने वाहन के गुमशुदगी की रिपोर्ट कर सकते हैं, और भविष्य में चोरी हुए वाहन से जुड़ी समस्याओं से बच सकते हैं, यदि आपको Bike chori FIR ki application in hindi Helpfull लगी तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें साथ ही हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें