दोस्तों आज हर किसी के हाथ में SmartPhone और गोद में laptop है. लेकिन हम अपने SmartPhone और लैपटॉप का उपयोग केवल video देखने game खेलने और chatting करने के लिए करते है. ऐसे में कई सारे Student है. जो अपने मोबाइल मे ऐप की मदद से पैसे कमाना चाहते है. ऐसे में यह जरूरी है. कि आपको best earning app for students without investment वाले ऐप के बारे में पता हो जिससे आप सही तरीके से घर बैठे कमा सके.
इस पोस्ट में ऐसे पांच एप्लीकेशन जो आपके फोन में install है. तो आपको अपने खुद के खर्चे के लिए अपने pocket money पर Dependent नहीं रहना पड़ेगा तो आज के इस पोस्ट में हम money Earn करने वाले best app के बारे में जानेंगे.
अगर आप एक स्टूडेंट या घर बैठे जॉब की तैयारी कर रहे है. और आप चाहते है. कि अपने खुद के खर्चे के लिए अपने घर वालों पर निर्भर ना रहे तो इस पोस्ट में दिए गए 5 एप्लीकेशन को अपने फोन में install करके अपने स्मार्टफोन से पैसे कमा सकते है.
Best earning app for students in India
अगर आप College में है. और घर से मिलने वाले पैसे आपके रोज के खर्चे को पूरा नहीं कर पा रही है. तो नीचे आपको कुछ ऐसे मजेदार SmartPhone Applications के बारे में बताने जा रहा हूं जिसमें आप छोटे-छोटे Task को पूरा करके आप Passive income कर सकते है, यहां एक Applications तो ऐसे ही है. जिस पर Internet browser करने से आपको पैसे मिलते है.
इन सभी एप्लीकेशन से Earn किए गए Money को Cash के रूप में आप अपने paytm wallet या bank account में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है. तो चलिए इन मजेदार एप्लीकेशन के बारे में जानते है. जिसकी मदद से आप daily 100 rupees earning कर सकते है. वह भी without investment
Notes Gen – best earning app without investment
Notes Gen एक best earning app है, जहां आप Learn and Earn के Base पर Earning कर सकते है, Learn and Earn का मतलब यहां आप कई सारी चीजें सीख सकते है. पढ़ सकते है. और इसके साथ ही साथ Passive Income भी कर सकते है.
Notes Gen एक बेस्ट ऐप है. स्टूडेंट के लिए इस एप्लीकेशन में आप अपने hand written notes को पीडीएफ और ms word के रूप में बेच सकते है. इसका मतलब जो नोट्स आपने अपने लेक्चर में खुद के लिए बनाए है. उसी hand written notes को आप को आप दूसरे स्टूडेंट को Sell कर सकते है, यानी वह स्टूडेंट जिसे आपके उस Notes की जरूरत है. वे आपके Notes को खरीद कर बदले में आपको पैसे लेते है.
play store पर Notes Gen की rating और review काफी अच्छी है. और यह earning app – web, Apple Ios Store, और Play Store तीनों प्लेटफार्म पर available है. तो कहीं से भी आप इसे download और log in करके आप खुद के नोट्स को सेल करके पैसे कमा सकते है.
GIG India Best Money Earning Apps In India
GIG India नाम के इस एप्लीकेशन पर स्टूडेंट के Earning के लिए Gigs के रूप में part time jobs available होता है, इस एप्लीकेशन पर स्टूडेंट के लिए part time jobs के रूप में Data Entry जैसे कई सारे Task होते है. जिसे पूरा करके इस ऐप से स्टूडेंट Earning कर सकते है.
इस एप्लीकेशन का सबसे Best Part है. कि यह एक best app for work from home है. जो आपको अपने SmartPhone पर वर्क फ्रॉम होम करके घर बैठे पैसे कमाने का मौका देती है. इस ऐप पर हर समय 10 हजार से भी ज्यादा part time jobs available होती है. जहां आपको कई सारी Jobs की Varity Choose करने का Option मिल जाता है. इस एप से कमाए गए पैसे को आप अपने bank account या Online wallet में transfer कर सकते है.
GIG India Money Earning Apps से पैसे कमाने के लिए आपको इस Applications को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके log in करना है. और इसके बाद अपना Desier Payment और अपनी ability के हिसाब से काम को चुनकर pocket money Earn कर सकते है.
SquadStack – Best mobile apps to earn money
स्टूडेंट के लिए SquadStack एक best earning app है. जो स्टूडेंट के लिए Part time Earning को आसान बना देता है. इस एप्लीकेशन पर आप छोटे-छोटे task को पूरा करके आप SquadCoin Earn कर सकते है. और इस SquadCoin को Real Money / Cash मे Convert करके अपने बैंक अकाउंट या Online Paytm Wallet में transfer कर सकते है.
SquadStack कोई साधारण एप्लीकेशन नहीं है. बल्कि इस एप्लीकेशन के साथ कई सारी बड़ी-बड़ी कंपनी जैसे OLA, Flipkart, Snapdeal के Business Task को छोटे-छोटे parts में बांटकर इस एप्लीकेशन को use करने वाले user को दे दिया जाता है. और user इस Task को complete करते है.
OLA, Flipkart, Snapdeal के बिजनेस Task को छोटे-छोटे parts में बांटने का कारण यह होता है. कि उनके टास्क Fast, Easy और Efficient तरीकों से पूरा हो जाता है. और स्टूडेंट SquadCoin Earn करते है.
SquadStack App मे दिए गए टास्क में बहुत ही आसान Job होती है. जैसे- feedback देना, image tagging करना, प्रोडक्ट को Categorize करना और इन सभी Task को कोई भी स्टूडेंट बहुत ही आसानी से कर सकता है. इसलिए यह Indian student के लिए Best earning app है. जहां से कोई भी Student Part Time Job करके पैसे कमा सकता है.
Lemonop – earning app for students in India
Lemonop एक प्रकार का Freelancing app है, जो स्टूडेंट part time job search कर रहे है. उनके लिए पैसे कमाने का useful और Helpful application है, इस एप्लीकेशन की help से कोई भी स्टूडेंट Part timne Gigs, Short Term internship, Work From home जैसे कई सारे Earning Method सर्च कर सकते है. और उसी के अनुसार आपको पैसे दिए जाते है.
यहां आप अपने इंटरेस्ट की चीज है. सर्च कर सकते है. जैसे- ब्लॉगिंग, मार्केटिंग, ट्रैवलिंग, फूड, कंटेंट राइटिंग, वॉइस ओवर, स्क्रिप्ट राइटिंग, फोटोग्राफी म्यूजिक, होस्टिंग, फैशन, कोडिंग से संबंधित किसी भी प्रकार के Work From home job Task ढूंढ सकते है. और अपनी महीने की Earning को बढ़ा सकते है. प्ले स्टोर पर इसकी rating और review को देखकर यह कहा जा सकता है. कि यह एक Best Earning Apps है. जो स्टूडेंट को monthly income Generate करने का मौका देती है.
Mcent – no investment-earning app
mCent एक Smartphone Browser है. जिसका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल फोन पर कर सकते है. इस ब्राउज़र को recharge browser के नाम से भी जाना जाता है, जिसकी help से स्टूडेंट अपने mobile recharge, bill payment, internet data recharge जैसे छोटे मोटे Expenses को Cover किया जा सकता है.
mCent आपको internet browsing करने के पैसे देता है, जिस तरह आप अपनी Google Chrome या samsung browser पर Internet चलाते है. ठीक उसी तरह आप mcent browser पर भी इंटरनेट ब्राउजर करके Real Money Earn कर सकते है, mCent Browser पर आप video audio देखो सुन सकते है. इसके साथ ही आप इसे download भी कर सकते है.
एमसेंट ब्राउजर नाम की इस एप्लीकेशन पर आप News पढ़ सकते है, shopping online कर सकते है, Facebook भी चला सकते है. और इन सब चीजों को करने के लिए आपको Reward के रूप में कुछ point दिया जाता है. बाद में आप एस पॉइंट को आप redeem करके आप अपना mobile recharge, bill, या data recharge कर सकते है.
हमें उम्मीद है. कि money earning app for students without investment के इस पोस्ट को पढ़कर आपको निश्चित रूप से अपने के लिए Pocket Money Earn करने का एक Best App मिल चुका होगा, यहां दिए गए सभी Earning Apps प्ले स्टोर के साथ-साथ Apple Store पर फ्री में अवेलेबल है.
यदि आपको earning apps for students in hindi से जुड़ा यह पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, इसके अलावा इंटरनेट टेक्नोलॉजी मेक मनी ऑनलाइन और छोटे-छोटे प्रश्नों के जवाब जानने के लिए Unhindi को जरूर सब्सक्राइब करें