बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे| बैंक पासबुक गुम होने पर एप्लीकेशन | SBI Passbook खो जाने पर Application | बैंक पासबुक के लिए आवेदन पत्र | पासबुक खो जाने पर क्या करे | Bank Passbook Lost or Missing Application sample letter format in Hindi | Application for Lost Passbook |Application for Lost Bank Passbook
अक्सर हम अपनी रखी हुई चीजें भूल जाया करते हैं, लेकिन यदि आप अपना पासबुक कहीं रखकर भूल गए हैं, तो यह काफी चिंता की बात हो जाती है क्योंकि बिना पासबुक के आप बैंक अकाउंट से पैसे ना तो निकाल सकते हैं और ना ही जमा कर सकते हैं. सवाल यह आता है कि, बैंक पासबुक गुम हो जाने या खो जाने पर क्या करें,
Bank Passbook Missing होने पर आपको अपने बैंक के मैनेजर को Bank Passbook Missing Application लिखना होगा, जिसके बाद आप को बैंक से New Passbook Issue कर दिया जाएगा. लेकिन कई सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें, Bank Passbook Lost Application लिखने की सही फॉर्मेट पता नहीं होती है,
तो चलिए जानते हैं कि बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें (Bank Passbook kho jane par application), और Bank Passbook Lost Application लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
बैंक की पास बुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे?
नीचे दिए गए Application For Lost of Bank Passbook In Hindi के Letter Format का उपयोग किसी भी बैंक SBI, PNB, HDFC, ICICI, Axix, Kotak, IDBI, Kotak Mahindra Bank, Bank of Baroda के Lost Passbook को दोबारा प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं.
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
मनोहर चौक, अयोध्याविषय : बैंक पासबुक खो जाने पर नई पासबुक के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय ,
निवेदन है कि मैं दीपक सिंह (यहां पर अपना नाम लिखे) आपकी बैंक का खाता धारक हूं, जिसमें मेरा मेरा बैंक खाता संख्या 8954XXXXXX (bank account number) है। हाल ही में ऑफिस से घर लौटने के क्रम में मेरी एक फाइल गुम हो गई, जिसमें कई दस्तावेज और मेरी बैंक पासबुक भी रखी हुई थी. जिसकी प्राथमिक सूचना मैंने पुलिस स्टेशन में कर दी है. बैंक पासबुक खो जाने के कारण मुझे पैसों की जमा और निकासी करने में समस्या आ रही है.अतः श्रीमान जी से निवेदन है की जल्द से जल्द मुझे एक नई पासबुक जारी करने की कृपा करें, इसके लिए जो भी शुल्क हो मेरे खाते से काट लिया जाए. इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा
धन्यवाद
नाम :- अपना नाम लिखे
Bank Passbook Kho jane Par Application kaise likhe
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपना हस्ताक्षर करे
दिनांक :- DD-MM-YYYY…….
Bank Passbook Kho jane Par Application kaise likhe in english
यदि आप अपने बैंक के खोए हुए पासबुक के लिए इंग्लिश में एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो नीचे Application for Bank Passbook Lost Application Letter Format in english मे दिया गया है जिसका उपयोग आप SBI, PNB, HDFC, ICICI, Axix जैसे बैंक से नया पासबुक प्राप्त करने के लिए लिख सकते हैं.
To,
The Branch Manager,
Punjab National Bank,
D Block, Main Road, Patna.Date:- 12/04/2023
Subject:- To Lost my bank passbook.
Respected Sir/Madam,
I’m Deepak Singh the account holder of your bank, and my account number is 985458XXXXX. Recently, my bank passbook is lost somewhere and I am not able to find it till now. Due to this, I am facing a lot of problems while doing my banking operations.
Therefore, kindly please re-issue a new passbook with the same bank account number. My account number is __ and my bank account holder name is .
Thanking You,
Bank Passbook Kho jane Par Application kaise likhe in english
Yours Truly
Signature
Application for Lost Bank Passbook in english
यहां दिए गए Lost Passbook Application Letter Sample format को आप अपने बैंक पासबुक खोने की एप्पलीकेशन के रूप में लिखकर आप अपने बैंक मैनेजर को दे सकते हैं और एक नया पासबुक प्राप्त कर सकते हैं.
To,
The Branch Manager,
State Bank of India,
L.A Garden Block, Main Road, Delhi.Date:- 25/03/2023
Subject:- Lost my passbook and request a new one
Respected Sir/Madam,
My self Rahul kumar singh, and My account number is My purpose to writing this application to you is that my passbook has been lost for a few days Ago. my passbook contains details of some important large amount transactions of mine. I am maintaining this account for the last 7 years and I am done a lot of transactions from this account. This account is very necessary for my business. I have already complained to the police department regarding Lost Passbook.
Therefore, I request you please issue a new passbook as soon as posible, I will provide all the documents that you need to make a new passbook. I would be always grateful to you if you do this for me.
Thanking you,
Application for Lost SBI Bank Passbook in english
Yours sincerely
Signature
बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान देने वाली बातें
यदि आप अपने बैंक में बैंक पासबुक के लिए आवेदन पत्र लिख रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे
- Passbook Lost Application उसी बैंक के शाखा में जमा करें जिस बैंक ब्रांच में आपका अकाउंट है.
- हो सकता है खोए हुए पासबुक के बदले आपसे कुछ document मांगा जाए तो इसके लिए आप एप्लीकेशन के साथ ही अपनी ID proof का xerox copy Attach कर दे.
- कई बार खोए हुए पासबुक के बदले नए पासबुक Issue करने के लिए बैंक कुछ चार्ज ले सकती हैं. जो आपके बैंक अकाउंट से ही काट लिया जाता है.
- Bank Passbook Lost/Missing Application in Hindi के लिए ऊपर दिए गए लेटर फॉर्मेट का उपयोग आप किसी भी बैंक का नया पासबुक प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं लेकिन इसमें दिए गए Name, Account Number, Date और bank branch name को जरूर चेंज कर ले
यदि आपने Bank Passbook kho Jane par Application से जुड़े पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो, आप भी अपने खोए हुए या पृष्ठ भर गए / फट गए पासबुक के बदले नया पासबुक ले सकते हैं.