यदि आपने भी अपने online aadhar card को download किया है, तो उस E-Aadhaar Card PDF को Open करने के लिए आपको e-Aadhar Card Password की जरूरत पड़ती है. क्योंकि Aadhar card को Secure बनाने के लिए Uidai ने इसे Password Protection से Lock कर दिया ताकि कोई भी व्यक्ति आपके आधार कार्ड का Missuse ना कर सके.
लेकिन कभी-कभी यह E-Aadhar Card का Password हमें पता नहीं होता है और आधार कार्ड का पासवर्ड हमारे लिए परेशानी बन जाता है और हम जितने भी कोशिश करें PDF Aadhaar Open नहीं होता है. यदि आप भी अपने Aadhar card को online download कर चुके हैं और उसे ओपन करने के लिए aadhar card pdf file password की जरूरत है
तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस पोस्ट में हमने Pdf E-Aadhar Card का Password क्या होता है, अपने आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे पता करें, और अपने download aadhar card को कैसे ओपन करें इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से बात करेंगे तो चलिए जानते हैं कि ई-आधार कार्ड को खोलने के लिए पासवर्ड क्या है?
How to Open Aadhar Card Pdf File Password in Hindi
किसी भी व्यक्ति के आधार कार्ड को सुरक्षित बनाने और उसकी जानकारी को गलत हाथों में जाने से रोकने के लिए Uidai सभी आधार कार्ड धारकों के कार्ड के साथ एक aadhar card pdf password set कर देते हैं. दरअसल इस aadhar card pdf file password की जरूरत तब होती है जब आप इंटरनेट से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं.
ऐसे में आप आसानी से तो आधार कार्ड डाउनलोड कर लेते हैं लेकिन पीडीएफ आधार कार्ड को ओपन करने के लिए एक पासवर्ड की जरूरत होती है चलिए जानते हैं कि Aadhar PDF ka password कैसे पता करें
ई आधार कार्ड पीडीएफ खोलने का पासवर्ड क्या है?
आपके ऑनलाइन डाउनलोड किए हुए ई-आधार कार्ड पीडीएफ फ़ाइल का पासवर्ड आपके आधार कार्ड में लिखे हुए नाम का पहला चार अक्षर और आपके जन्म का वर्ष आप के आधार कार्ड पीडीएफ फाइल का पासवर्ड होता है.
उदाहरण 1 : यदि आधार कार्ड पर लिखा गया आपका नाम MUKESH KUMAR है और आपका जन्मतिथि 12-05-2002 है तो आपके आधार कार्ड पीडीएफ फाइल का पासवर्ड – MUKE2002 होगा
उदाहरण 2 : आप के आधार कार्ड पर आपका नाम SATISH KUMAR (सतीश कुमार) है
आपका जन्मतिथि का वर्ष 1992 है
तो आपके ई-आधार पासवर्ड – SATI1992 होगा
उदाहरण 3: आप के आधार कार्ड पर आपका नाम DEEPAK MISHRA (दीपक मिश्रा) है
आपका जन्मतिथि का वर्ष 2000 है
तो आपके ई-आधार पासवर्ड – DEEP2000 होगा
उदाहरण 3: आप के आधार कार्ड पर आपका नाम ARYAN CHOUDHARY (आर्यन चौधरी) है
आपका जन्मतिथि का वर्ष 1998 है
तो आपके ई-आधार पीडीएफ फाइल का पासवर्ड – ARYA1998 होगा
उदाहरण 4: आप के आधार कार्ड पर आपका नाम AAKASH MANDAL (आकाश मंडल) है
आपका जन्मतिथि का वर्ष 2003 है
तो आपके ई-आधार का पासवर्ड – AAKA2003 होगा
अपने मोबाइल में E-Aadhaar Card Password डालकर कैसे खोलें
यदि आपने अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में Online E-Aadhaar Card Download किया है और उसे Password डालकर ओपन करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए Step को फॉलो करके आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड आधार कार्ड पीडीएफ पासवर्ड डालकर उसे ओपन कर सकते हैं.
- सबसे पहले Uidai के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आधार कार्ड पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड करें
- अब डाउनलोड हुए पीडीएफ फाइल पर क्लिक करके ओपन करें
- जैसे ही आप अपने डाउनलोड आधार कार्ड को ओपन करेंगे तब आपसे aadhar card pdf file का password मांगा जाएगा
- इसके लिए आप अपने नाम का शुरू के चार अक्षर बड़े अक्षरों में लिखे और फिर अपनी जन्मतिथि का वर्ष लिखें और ओके पर क्लिक कर दें
- इसके बाद आपका aadhar card pdf file Open हो जाएगा. और अब आप अपने आधार कार्ड का उपयोग आईडी कार्ड के रूप में कर सकते हैं
Aadhaar Card Password क्यों जरूरी है?
UIDAI (Unique Identification Authority of India) हर व्यक्ति के पर्सनल आईडी की सेफ्टी के लिए आधार कार्ड धारकों की ई-आधार फाइल को एक पासवर्ड से सुरक्षित PDF फाइल के रूप में रखता है. यदि किसी व्यक्ति के आधार कार्ड का डिजिटल फ़ाइल को Password Protected नहीं रखा गया तो उसका Missuse किया जा सकता है.
आधार कार्ड पासवर्ड क्या होता है
डाउनलोड ई आधार कार्ड को खोलने के लिए आधार कार्ड पर अंग्रेजी में लिखे गए आपके नाम के शुरुआती चार अक्षरों (CAPITAL Letter में) और जन्म के वर्ष (YYYY) होता है. इसकी मदद से आप अपने इसे E-Aadhaar PDF फाइल को खोल सकते हैं
ई-आधार कार्ड के क्या फायदे हैं
कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में एक ही बार आधार कार्ड बनवा सकता है, ऐसे में आधार कार्ड खो जाने गुम हो जाने या चोरी हो जाने पर UIDAI के माध्यम से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जिसे हम e-Aadhar card के नाम से जानते हैं. इसे आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में डिजिटल आईडी के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और कभी भी कहीं भी आप अपने ई-आधार एक PDF फाइल को Access और Download कर सकते हैं.
ई-आधार कार्ड का क्या उपयोग है
भारत सरकार, भारत के नागरिक व्यक्ति के डेटा और सूचनाओं को आधार कार्ड के डेटाबेस के साथ जोड़ रही है। इसी के आधार पर सरकार अपनी सरकारी योजना और अनुदान को लोगों तक पहुंच आती है जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं. इसके अलावा आधार कार्ड का और भी कई उपयोग है
जैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर(DBT) पानी के लिए, कार्यालयों/ दफ्तरों में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली, पासपोर्ट, वीजा और सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की सेवाएं प्राप्त करने के लिए, राशन कार्ड से जुड़ने के लिए इत्यादि.
PDF Aadhaar card का Password लेख में आपने क्या सीखा
यदि आपके ऊपर के पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो, आप बहुत ही आसानी से अपने पीडीएफ की आधार कार्ड को अपने नाम और अपनी जन्मतिथि के वर्ष को डालकर ओपन कर सकते हैं. हमें उम्मीद है कि आपको “Aadhar Card Pdf File Password in Hindi” सी जुड़ाईयां पोस्ट जरूर पसंद आया होगा.
यदि आपको aadhar pdf file password से जुड़ा यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्त और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और वह भी अपने आधार कार्ड के पीडीएफ फाइल के पासवर्ड के बारे में जानकारी मिल सके इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद