स्कूटर और कार में लगने वाला Old Number Plate को हटाकर एक नया फीचर वाला नंबर प्लेट को मंजूरी दी गई है, गाड़ियों में लगने वाले इस नया नंबर प्लेट को HSRP नाम दिया गया है, परिवहन मंत्रालय के अनुसार यह High Security Number Plate अपनी गाड़ी में लगाना अनिवार्य है, एलुमिनियम प्लेट पर क्रोमियम होलोग्राम स्टीकर के साथ लगने वाले इस नंबर प्लेट मे ऐसे कई सारे फीचर है जिसके कारण इसे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का नाम दिया गया है
इससे आप पुलिस के चालान से तो बच सकते हैं साथ ही साथ आपकी कार और बाइक चोरी होने पर भी आपकी सुरक्षा होती है आखिर क्या होता है, HSRP नंबर प्लेट, और क्या है इसके फायदे, Hsrp Number Plate for Old Vehicle के लिए Registration Process क्या है सब कुछ जानते हैं हम नीचे के पोस्ट में.
HSRP का फुल फॉर्म क्या होता है
HSRP का Full Form: High Security Registration Plates होता है, यह एलमुनियम धातु से बना एक प्रकार का नंबर प्लेट है, इस नंबर प्लेट की सबसे खास बात है कि इस पर एक क्रोमियम आधारित होलोग्राम स्टीकर होता है, इस स्टीकर के अंदर वाहन के Owner और वहां से जुड़ी कई सारी जानकारी जैसे इंजन नंबर और चेसिस नंबर इत्यादि Feed होता है.
वाहन की सुरक्षा के लिए ही इस नंबर प्लेट को डिजाइन किया गया है, जिसमें यूनिक लेजर कोड भी प्रिंट होता है, HSRP registration के दौरान सभी वाहन को एक यूनिक लेजर कोड Assign किया जाता है, और एक बार लेजर कोड Assign होने के बाद इसे किसी भी हालत में बदला नहीं जा सकता है.
इसी Feature के कारण, इस नंबर प्लेट को ना तो चोरी किया जा सकता है और तो और इसका कॉपी कर नकली प्लेट भी नहीं बनाया जा सकता है. जिसके कारण अगर किसी व्यक्ति का वाहन चोरी हो जाए तो इस स्थिति में, सड़कों पर लगे हाई सिक्योरिटी फीचर वाले सीसीटीवी कैमरा से गाड़ी को ट्रैक किया जा सकता है और गाड़ी के गलत उपयोग होने से भी बचाया जा सकता है.
सड़क हादसे में कोई दुर्घटना होने पर भी इस नंबर प्लेट को स्कैन करके गाड़ी के Owner और गाड़ी के बारे में तमाम जानकारियां निकाली जा सकती है और इससे घायलों के घरवालों को जानकारी भेजी जा सकते हैं, इसलिए सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट 1989 के नियम 50 के अनुसार इस नंबर प्लेट को नए vehicles के अलावा पुराने vehicles पर भी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.
HSRP का Registration Fee कितना है
अगर आपके पास नया कार और बाइक है, तो आपको HSRP Number Plate पहले से ही लगा मिलेगा लेकिन अगर आपके पास पुराना वाहन है तो आपको HSRP Number Plate पानी के लिए आपको Registration Fee देना होगा, जो इस प्रकार है
- Two-Wheelers वाहन के लिए HSRP registration fees ₹400
- Four-Wheelers वाहन के लिए HSRP registration fees 11 सो रुपए
- Note:- four-wheeler के लिए अलग-अलग registration fees हो सकते हैं या उस four-wheeler गाड़ी की कैटेगरी पर निर्भर करता है
असली HSRP हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की पहचान कैसे करें
वैसे तो नकली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को बनाना काफी मुश्किल है, इस तरह की नंबर प्लेट को डुप्लीकेट भी नहीं बनाया जा सकता है. लेकिन, अगर आप कम पैसे खर्च करने के चक्कर में अगर किसी लोकल दुकानदार से HSRP की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा रहे हैं, तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं, इसलिए आप असली या नकली HSRP हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की पहचान कैसे करें इसके लिए नीचे दिए गए सभी Point को चेक करें
- नंबर प्लेट के ऊपरी बाएं कोने में क्रोमियम अशोक चक्र और होलोग्राम होना चाहिए
- इस नंबर प्लेट में होलोग्राम 20 गुणा 20 मिमी का होना चाहिए
- नंबर प्लेट के बायीं ओर मोटे अक्षरों में IND लिखा होना चाहिए
- हाई सिक्योरिटी फीचर वाले इस नंबर प्लेट पर बार कोड लिखा होना चाहिए
- यह बारकोड centralized database में इलेक्ट्रॉनिक रूप से वाहन के engine और chassis number से जुड़ा है
- प्लेट पर लिखा हुआ व्हीकल नंबर उभरा (Embossed) होना चाहिए
HSRP के लिए ऑनलाइन आवेदन | HSRP Number Plate Registration
HSRP Number Plate Registration Process Hindi मे जानने के लिए आप नीचे दिया गया Step को फॉलो करें-
- हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने के लिए इसके ऑफिशल पोर्टल bookmyhsrp.com/index.aspx पर जाएं
- यहां अपने vehicles से जुड़े ऑप्शन को चुनना होगा
- अगर आपके पास प्राइवेट वाहन है तो प्राइवेट व्हीकल टैब पर क्लिक करें
- यहां आपको अपने व्हीकल का टाइप पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक, CNG और CNG+पेट्रोल में से किसी एक को सेलेक्ट करें
- अगर आप पेट्रोल टाइप के व्हीकल टाइप पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने विकल की पूरी कैटेगरी खुल जाएगी
- इसमें बाइक, कार, स्कूटर, ऑटो और भारी वाहन जैसे ऑप्शन में से अपने वाहन के प्रकार को सेलेक्ट करें
- इसमें आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसमें आपको अपने वाहन के बारे में Step By Step जानकारी भरनी होगी
- सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
- अब आपको पेमेंट पोर्टल पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा जहां आपको payment process कंप्लीट करना है
- जिसके बाद आपका HSRP Number Plate Registration Process सक्सेसफुली हो जाएगा
HSRP Registration Status कैसे Check करें
HSRP Number plate रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपने नंबर प्लेट का Status भी Online check कर सकते हैं जिसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें
- सबसे पहले आप अपने राज्य के official transport/HSRP ऑफिशियल साइट पर चले जाएं
- इसकी होम पेज पर आपको “Check HSRP Status” पर क्लिक करना है
- यहां आपके सामने एक लॉगइन पेज खुलेगा जिसमें आपको vehicle number, chassis number, के साथ-साथ यहां पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर कर सबमिट करें
- अब आपके सामने HSRP Registration Status आ जाएगा
Damaged/ Lost HSRP Number Plate को Replacement कैसे करें
दोपहिया vehicles के लिए:
- अगर एक HSRP Damage हो जाती है, तो एक प्लेट (पीछे और सामने) बदलनी होगी और वाहन Owner को केवल एक HSRP प्लेट के लिए भुगतान करना होगा।
तीसरे Registration Plate या stickers की applicability वाले vehicles के लिए:
- यदि एक धातु HSR Plate Damage हो जाती है, तो तीसरे Registration Plate या stickers के साथ एक Single HSR Plate को बदला जाना है और एक HSRP प्लेट और तीसरे Registration Plate के लिए भुगतान करना होगा।
तीसरी Registration Plate या stickers की applicability वाले vehicles के लिए:
- यदि दोनों HSR Plate Damage हैं, तो तीसरी Registration Plate या stickers के साथ दोनों metal plates बदला जाएगा इसके लिए आपको भुगतान भी करना होगा
ऐसे vehicles के लिए जिनमें केवल तीसरी Registration Plate (यानी stickers) Damage है:
- इस मामले में, केवल तीसरी Registration Plate (यानी stickers) को बदला जाना है। भुगतान केवल तीसरे Registration Plate/स्टीकर के लिए किया जाना है।
सभी जानकारी पुर्ज़ों के बदले के बारे में, सभी कारणों के साथ, राज्यों या OEM (Original Equipment Manufacturer) के अधिकृत विक्रेता द्वारा VAHAN सॉफ़्टवेयर में अपडेट करनी होगी।
पुराने एचएसआरपी की प्रतिस्थापना केवल मोटर वाहनों के अधिकृत डीलर या पंजीकरण प्लेट के निर्माता/आपूर्तिकर्ता द्वारा की जा सकती है, लेकिन सुनिश्चित करना होगा कि पुराने एचएसआरपी को सरेंडर किया गया और निपटा दिया गया है। नई पंजीकरण प्लेट के आवंटन से पहले पुरानी प्लेटों के निपटान की प्रक्रिया एचआरएसपी जारी करने वाली एजेंसी द्वारा की जानी चाहिए।
यदि पंजीकरण प्लेट खो जाती है/चोरी हो जाती है- पंजीकरण प्लेट के चोरी या खो जाने की स्थिति में, वाहन के मालिक को पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करानी होती है। एफआईआर की एक प्रति एचएसआरपी जारी करने वाली एजेंसी के कार्यालय में जमा करनी होगी ताकि उसका रिकॉर्ड रखा जा सके।
HSRP Number Plate Registration portal
अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग Official Portal Assign किया गया है, आप नीचे की लिस्ट में अपने राज्य दिल्ली पंजाब हरियाणा बिहार असम जैसे राज्यों के रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं
क्या HSRP नंबर प्लेट टूट जाने पर या चोरी हो जाने पर बदला जा सकता है
जी हां, इस नए डिजाइन के नंबर प्लेट के चोरी हो जाने का टूट जाने पर इसे बदला जा सकता है
एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने के क्या फायदे हैं?
इस प्रकार के नंबर प्लेट में लगे 7 अंकों का यूनिक कोड सड़कों पर लगे किसी भी सीसीटीवी कैमरे में कैच किया जा सकता है, यह वाहनों की चोरी और उसके दुरुपयोग से भी बचाता है
क्या सरकार एचएसआरपी बेचने के लिए कोई लाइसेंस जारी करती है
नहीं, सरकार एचएसआरपी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बिक्री के लिए कोई लाइसेंस नहीं देती है और ना ही किसी डिस्ट्रीब्यूटर को इस प्रकार के नंबर प्लेट बेचने की franchises देती है.
क्या नया वाहन खरीदने पर एचएसआरपी के लिए आवेदन करना होगा?
नहीं, नया वाहन खरीदने पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की जिम्मेदारी शोरूम की होती है, नया गाड़ी लेने वाला व्यक्ति शोरूम में नंबर प्लेट लगा सकते हैं या अपने क्षेत्र के आरटीओ में जा सकते हैं।