भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड एक बेहद ही जरूरी डॉक्यूमेंट है, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से लेकर राशन कार्ड बनाने तक आपसे आपका आधार कार्ड नंबर मांगा जाता है. लेकिन कई बार Aadhar Card में Name/DOB/Address गलत होने के कारण आपकी परेशानियां बढ़ जाते हैं,
ऐसे में आप अपने आधार सेंटर को Aadhar Card में Name/DOB/Address Change करने के लिए Application लिख सकते हैं. और इस एप्लीकेशन के साथ अपने कुछ डॉक्यूमेंट देख कर अपना नाम जन्मतिथि और अपना स्थाई पता को Edit करा कर अपने आधार कार्ड में Correction करवा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आधार कार्ड में Name/DOB/Address change करने के लिए application Latter कैसे लिखते हैं।
आधार सेंटर पर ऑफलाइन आधार कार्ड अपडेट करने का तरीका
आधार कार्ड को ऑफलाइन अपडेट कराने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर जाना होगा, क्योंकि अगर आपके पास इंटरनेट, कंप्यूटर और लैपटॉप नहीं है तो आप आधार कार्ड अपडेट नहीं कर सकते हैं इसके लिए आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर ₹50 देकर आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card Update) कि किसी भी जानकारी को change करा सकते हैं
- अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर को चुने
- वहां Aadhar Enrolment/Correction Form भरें
- ध्यान रखें कि आपके द्वारा Change कराई जाने वाली जानकारी सही है.
- आपके द्वारा दी गई जानकारी की वेरिफिकेशन के लिए आपसे कुछ डॉक्यूमेंट भी मांगे जाएंगे
- जैसे- पासपोर्ट, बैंक खाते की जानकारी, बैंक की पासबुक, पोस्ट ऑफिस खाते की जानकारी, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार द्वारा जारी किए गए फोटो पहचान पत्र, PSU सर्विस आईडी कार्ड, पिछले 3 महीने का बिजली बिल इत्यादि
- इनमें से जो डॉक्यूमेंट आप देना चाहते हैं उसे Self-attested कर ले.
- अब Correction Form और Verify Document के साथ फॉर्म जमा करें।
- इस Correction Form के साथ ₹50 का Fee जमा करें.
- अब आपको आधार कार्ड केंद्र का ऑपरेटर आपके बायोमैट्रिक डाटा फोटो मोबाइल नंबर का एक स्लीप देगा जिसे आप संभाल कर रखें
- और 7 से 14 दिनों के अंदर आपका आधार कार्ड अपडेट कर दिया जाएगा.
आधार कार्ड में Name, DOB, Address, और Mobile no सही कराने के लिए एप्लीकेशन
सेवा में ,
श्रीमान मैनेजर साहब
आधार सेंटर, RIADA रांची झारखंड
विषय - आधार कार्ड में नाम /DOB/Address change की सुधार हेतु
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं_________(अपना नाम लिखें) __________(अपना पता लिखें) का निवासी हूं, अपने आधार कार्ड के (Name /DOB/Address/Mobile no.) में (Name /DOB/Address/Mobile no.) सुधारना चाहता हूँ । क्योंकि तकनिकी गड़बड़ी के कारन मेरे आधार के (Name /DOB/Address/Mobile no.) में गड़बड़ी हो गयी है। जिसके कारण मुझे, परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए आधार कार्ड में यह सुधार करना मेरे लिए बेहद जरूरी हो गया है।
गलत नाम :- मनीष कुमार सिंह
सही नाम :- मनीष सिंह
गलत जन्मतिथि :-12-02-2000
सही जन्म तिथि :-12-03-2000
गलत पता :- Industrial Area, Adityapur, Jamshedpur, Jharkhand 834010
सही पता :- Industrial Area-5, Adityapur, Jamshedpur, Jharkhand 834001
गलत मोबाइल नंबर :- 9955XXXXXX
सही मोबाइल नंबर :-9875XXXXXX
मैं इस आधार कार्ड के गलती को सुधारने हेतु प्रूफ के तौर सभी जरूरी दस्तावेज इसके साथ संलग्न कर रहा हूं,
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि, आप हमारे आधार कार्ड का ((Name /DOB/Address/Mobile no.) को जल्द से जल्द सुधार दे , इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा
आपका विश्वाशी
मनीष सिंह
आधार नंबर -
दिनांक -
हस्ताक्षर -
घर बैठे आधार कार्ड Name/DOB/Address कैसे Change करें
यदि आप घर बैठे अपने आधार कार्ड का नाम जन्म तिथि पता मोबाइल नंबर चेंज कराना चाहते हैं तो, आधार कार्ड के लिए बनाए गए सरकारी वेब पोर्टल पर जाकर आप अपने आधार कार्ड के डाटा को change कर सकते हैं. इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें.
- सबसे पहले आधार कार्ड के ऑफिशल वेबसाइट Uidai.Gov.In पर जाएं
- इस पोर्टल के होम पेज पर आपको Update Aadhaar के सेक्शन के अंदर Update Demographics Data & Check Status ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने Welcome to myAadhaar का एक नया विंडोज ओपन होगा जिसमें आप अपने आधार नंबर और आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें
- अब आपके सामने लॉगिन का पेज खुल कर आएगा जिसमें Name/Gender/Date of Birth & Address Update बॉक्स विकल्प पर क्लिक करके ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ विकल्प सेलेक्ट करें
- यहां आपको Name, Date of Birth, Addres, mobile number के ऑप्शन को चुनकर नीचे दिए गए Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक करें
- यहां आप अपनी जो भी नई जानकारी को सुधारना चाहते हैं उसे भरें, और उससे संबंधित कोई प्रूफ डॉक्यूमेंट का स्कैन फोटो अपलोड करें
- आधार कार्ड के किसी भी Data को change कराने के लिए आपको ₹50 का शुल्क देना होता है, जिसे ऑनलाइन पेमेंट करना होता है
- पेमेंट होने के बाद Aadhar Card Correction फॉर्म को सबमिट करें
- अब आपका Name, Date of Birth, Addres, mobile number की रिक्वेस्ट ऑनलाइन भेज दिया गया है और 7 से 14 दिनों के अंदर आप के आधार कार्ड में सुधार कर दिया जाएगा
Q. क्या मैं अपना Aadhar card details online update कर सकता हूं?
Latest updates के अनुसार आप अपना आधार कार्ड में अपना एड्रेस नाम जन्मतिथि और अपना Gender change करा सकते हैं, लेकिन उसका biometrics data, mobile number, और email id को चेंज कराने के लिए आपको Aadhaar Enrolment Centre जाना होगा
क्या मैं अपने update Request को अपने स्थानीय भाषा में Submit कर सकता हूं?
जी हां, आप अपने Aadhar update Request को किसी भी स्थानीय भाषा में Submit कर सकते हैं. आधार कार्ड के वेब पोर्टल पर देश के अलग-अलग राज्यों के नागरिकों के लिए अलग-अलग भाषा का ऑप्शन दिया गया है.
अगर मेरा मोबाइल नंबर मेरे आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो क्या होगा?
अगर आपका मोबाइल नंबर आप के आधार कार्ड के साथ रजिस्टर नहीं है तो आप आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी ऑनलाइन सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं, इसलिए आपको अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी है, आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए Aadhaar Enrolment Centre पर जा सकते हैं.
क्या मुझे अपने मोबाइल नंबर को update/change कराने के लिए कोई डॉक्यूमेंट या पैसा देना होगा
अपने मोबाइल नंबर को update/change कराने के लिए, किसी भी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती है. बस आपको Aadhar Enrolment/Correction Form के साथ ₹50 का मामूली शुल्क देना होता है. और आपका नया मोबाइल नंबर update/change हो जाता है.
Aadhar card mein pata update karwane mein kitna samay lagta hai?
अपने एड्रेस की जानकारी आप के आधार कार्ड में अपडेट की जाती है और नए आधार कार्ड को 30 दिनों के अंदर ही अंदर आपके दिए हुए पते पर भेज दिया जाता है. लेकिन आप अपने आधार कार्ड की अपडेट की जानकारी को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और जब यह अपडेट हो जाए तो आप अपना e-Aadhaar online download कर सकते हैं
मेरा Aadhaar Card Update Request क्यों रिजेक्ट हुआ?
आपके Aadhaar Card Update की Request को reject करने के कई कारण हो सकते हैं जैसे-
1. अगर आपने गलत PoA/PoI Document upload किया हो
2. यदि आपने अपडेट से जुड़े शहीद डॉक्यूमेंट को अपलोड ना किया हो
3. Update Request की जानकारी सही-सही नहीं भरने पर
4. अगर आपनेonline SSUP portal के माध्यम से अपलोड की गई डॉक्यूमेंट की कॉपी Original नहीं होने पर
5. गलत मोबाइल नंबर और आधार देने पर
6. अपने नाम और पहचान के अनुसार सही डॉक्यूमेंट जमा नहीं करने पर
7. Aadhaar Card Update के लिए ₹50 के शुल्क नहीं जमा करने पर आपका Aadhaar Card Update Request Reject हो सकता है