Salaar trailer 2 review: प्रशांत नील की फिल्म kgf-2 में अपनी तोप जैसी बंदूक की गोली सिर्फ पुलिस स्टेशन को मिट्टी में मिलने से लेकर उसकी गर्माहट से अपनी सिगरेट जलाने वाले रॉकी भाई के जलवे ही जलते थे, लेकिन, एक बार फिर से अपनी रिलीज डेट से पहले सालार की इस दमदार ट्रेलर के साथ,
प्रशांत नील ने यह साबित कर दिया की, Storyline और Action का combination क्या होता है. सालार के इस ट्रेलर में ऐसे खतरनाक एक्शन सीन के साथ प्रभास की एंट्री को दिखाया गया है जो मूवी थिएटर को स्टेडियम में बदलने वाला है. फिल्म का एक्शन सीन इतना दमदार है की इस फिल्म में दिखाए गए सिन को observe करते हुए, सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को A certificate दिया है, क्योंकि सेंसर बोर्ड का कहना है कि इस फिल्म में दिखाए गए एक्शन सीन बच्चों के लिए ठीक नहीं है.
अब सालार मूवी का ये धमाकेदार ट्रेलर आउट होते ही एक बात तो तय है, कि सालार फिल्म को लाकर प्रभास एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतने वाले हैं, लगभग 2.5 मिनट के इस ट्रेलर को देखकर ही आप सही अंदाजा लगा सकते हैं कि जैसा नाम वैसा काम, ट्रेलर में फिल्म की कहानी को बिल्कुल आउट ऑफ सिलेबस दिखाया गया है, जिसे देखने के लिए फैंस अपनी जेब खाली करने वाले हैं,
Salaar (2023) Hindi Dubbed Movie HD 480p 720p
सालार के इस फाइनल ट्रेलर के आने से पहले इस फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया था, और I hope कि आपने उस टीजर को जरूर देखा होगा, तो सबसे पहले हम quick review कर लेते हैं इसके टीजर का ताकि सलार के इस फाइनल ट्रेलर में दिखाए गए Seans को समझने में आसानी हो जाए,
फिल्म के टीजर की शुरुआत होती है टीनू आनंद से, जोकि एक गाड़ी पर बैठे हैं, जहां उन्हें काफी सारे लोगों ने घेरा हुआ है. साथ में उन लोगों के पास राइफल और बाकी हथियार भी हैं.
उसी समय टीनू आनंद डायलॉग बोलते नजर आते हैं कि “सिंपल इंग्लिश, नो कन्फ्यूजन. लायन, चीता, टाइगर, एलिफेंट…वेरी डेंजरस…बट नॉट इन जुरासिक पार्क, क्योंकि उस पार्क में…., इससे पहले कि वह अपना पूरा डायलॉग खत्म करें उससे पहले ही अगले शॉट में प्रभास की एंट्री दिखाई जाती है.
इसी सीन में प्रभास हाथ में चाकू और राइफल लिए दुश्मनों से लड़ते हुए नजर आते हैं. इस टीज़र में प्रभास का लुक पूरी तरह नहीं दिखाया गया है. हालांकि टीज़र में प्रभास के कई सीन्स हैं लेकिन इसमें उनके पूरे लुक को नहीं दिखाया गया है. प्रभास के अलावा टीज़र में मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन को भी दिखाया गया था, लेकिन वह इस फिल्म के हीरो हैं या विलेन इसका अंदाजा लगा पाना थोड़ा मुश्किल है.
ट्रेलर में क्या है : Salaar Movie filmyzilla
फिल्म के टीज़र को पीछे छोड़ते हुए इसके ट्रेलर में प्रभास के कैरेक्टर पर कुछ ज्यादा ही फोकस किया गया है, ट्रेलर में हीरो की एंट्री और एग्जिट के मोमेंट पर कई सारे ऐसे जबरदस्त सीन को जोड़ा गया है, जिसमें लीड एक्टर के स्वैग, उसके स्टाइल, उसकी एंट्री, उसके कॉन्फिडेंस, उसके पावर को देखा जा सकता है. ट्रेलर की शुरुआत में खानसार साम्राज्य की झलक दिखाई जाती है और पीछे से आवाज आती है, ‘बचपन में मैं तुम्हें एक कहानी सुनाता था।
पर्शियन साम्राज्य के सुल्तान को चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न आए, वो अपनी खूंखार सेना को बिना बताए सिर्फ एक को कहता था। सुल्तान जो भी चाहे, वो उसे लाकर देता था, और जो ना चाहे, उसे मिटा देता था।’ और फिर सालार बने प्रभास की दमदार एंट्री को दिखाया गया है. वहीं दूसरी तरफ वर्धराज बने पृथ्वीराज सुकुमारन की झलक दिखाई देती है और आद्या बनी श्रुति हासन इसकी लीड एक्ट्रेस है.
‘सालार’ की कहानी दो दोस्तों की है। दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। सालार यानी प्रभास अपने जिगरी यार वर्धराज के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहता है। वह दोस्त के कदमों में पूरी दुनिया लाकर रख देता है। लेकिन, फिर दोनों के बीच कुछ ऐसा होता है कि दोनों एक-दूसरे की जान के प्यासे हो जाते हैं।
खैर, प्रशांत नील की स्टोरी लाइनिंग गजब की होती है, इसलिए इस कहानी को इतनी छोटी सी वीडियो में summarize नहीं किया जा सकता है. क्योंकि इस 3 घंटे की फिल्म की कहानी में प्रशांत नील ने इमोशंस एक्शन और ड्रामा का भरपूर तड़का लगाया है. इंटरवल से पहले और इंटरवल के बाद दर्शकों को काफी कुछ देखने को मिलने वाला है, ये ‘सालार’ फिल्म का पहला पार्ट होगा जिसे Salaar: Ceasefire टाइटल के साथ रिलीज़ किया जा रहा है.
Salaar FullMovie Filmywap Free Hindi Dubbed
हालांकि, टीज़र रिलीज़ होते ही फैंस और ट्रेड जानकर सालार का कनेक्शन यश स्टारिंग KGF के साथ जोड़ रहे हैं. ‘केजीएफ 2’ के क्लाइमैक्स में दिखाई गया था कि 5 बजकर 12 मिनट पर प्रधानमंत्री के कहने पर रॉकी पर अटैक होता है और उसी अटैक में पर रॉकी और सोने से भरा उसका जहाज समंदर में डूब जाता है,
और यहीं पर इस कहानी को खत्म कर दिया गया था, अब जब प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का टीज़र सुबह 5:12 बजे रिलीज़ किया गया तो सभी को यही लग रहा है कि सालार का सीधा कनेक्शन KGF के साथ हो सकता है.
हो ना हो मेकर्स और फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील की तरफ से ये कोई मास्टर प्लान हो. ताकि ‘केजीएफ 2’ और ‘सालार’ के बीच कनेक्शन जोड़ा जा सके. वैसे भी सालार को लेकर अभी तक फैंस कई ऐसी थ्योरी बना चुके हैं जिनमे से काफी कुछ सच हो सकता है.
वैसे तो ये फिल्म तेलुगु भाषा में शूट की गई है, लेकिन इसे तेलुगु के साथ-साथ कन्नडा, तमिल, हिंदी और मलयालम में भी एक ही साथ रिलीज़ किया जायेगा. इसके अलावा आपको ये भी बता दें, कि ये ‘सालार’ फिल्म का पहला पार्ट होगा जिसे Salaar: Ceasefire टाइटल के साथ रिलीज़ किया जा रहा है. ‘सालार’ कितनी दमदार होगी, प्रशांत नील इसकी झलक टीजर में दिखा चुके हैं। अब फैन्स को इसकी रिलीज का इंतजार है।
टीजर में ही वह सबकुछ है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि थिएटर्स में यह फिल्म दर्शकों को सीट से उठने ही नहीं देगी। टीजर देखकर फैन्स ट्विटर और यूट्यूब पर रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह मूवी ब्लॉकबस्टर होगी।अब देखना यह है कि शाहरुख खान के आने वाले फिल्म डंकी के साथ क्लैश में ये फिल्म कितना कमाएगी वो तो आने वाले 22 दिसंबर को ही पता चलेगा.
Desclaimer: We do not recommend downloading any movie, nor do we provide links to download any movie in our article. You should enjoy watching the movie by going to the theater after its release. Keep in mind that downloading or downloading any movie is a legal offense.