Application For Activate Blocked Atm Card | एटीएम कार्ड अनब्लॉक एप्लीकेशन

आपका स्वागत है इस एटीएम कार्ड बैंक एप्लीकेशन के इस पोस्ट में, आज हम “एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने और फिर से Unblock करने का तरीका” के बारे में जानेंगे. क्या आपने कभी अपने एटीएम कार्ड को खो दिया है या फिर यह ब्लॉक हो गया है? अगर हाँ, तो आप जानना चाहेंगे कि इस एक बार ATM Card Block होने के बाद दोबारा उसे Unblock कैसे करें,

ATM Card Block होने के कई कारण हो सकते हैं

  • लगातार तीन बार गलत पिन डालने के कारण
  • फ्रॉड लेन-देन रोकने के लिए एटीएम ब्लॉक करवाने के कारण
  • सुरक्षा कारणों के कारण

ATM कार्ड को अनब्लॉक कैसे करें?

एटीएम कार्ड में By default या सुविधा होती है कि यदि कोई भी आपके एटीएम में तीन बार गलत पी डालता है तो वह ATM Card Block कर दिया जाता है, यह किसी भी banking user के सुविधा के लिए बनाया जाता है क्योंकि हो सकता है आपका एटीएम चोरी हो गया हो और कोई व्यक्ति fraud करने के उद्देश्य से आपका ATM PIN Try कर रहा हो ऐसे में बैंक खुद ब खुद आपके Atm card को Block कर देता है. ऐसे में नीचे दिए गए कई तरीकों से अपने एटीएम कार्ड को unblock कर सकते हैं.

  • लगातार तीन बार गलत Pin डालने के कारण ब्लॉक हुआ एटीएम 24 से 48 घंटे में Unblock कर दिया जाता है
  • एटीएम खोने की स्थिति में ATM Card Block होने पर आप नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, अप्लाई करने की तारीख से लेकर 5 से 7 दिन में आपका नया एटीएम बैंक द्वारा दे दिया जाता है
  • अगर आपका एटीएम एक्सपायरी डेट को पार कर चुका है तो इस स्थिति में भी आपको बैंक जाकर नए एटीएम के लिए अप्लाई करना होगा
  • अगर किसी security region से आपका ATM Card Block हुआ है तो आप अपने बैंक के ब्रांच में जाकर अपने एटीएम कार्ड को Unblock करने के लिए एक application letter दे सकते हैं, इसके साथ ही आप आपको अपना कोई valid id proof की xerox copy भी आवेदन के साथ देना होगा.
  • एप्लीकेशन देने के बाद 48 घंटे से लेकर 7 दिनों के अंदर बैंक आपके आपके एटीएम को Unblockकर देगी.
  • चलिए हम जानते हैं कि एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखें

Atm Card Unblock Application in English

To
The Branch Manager,
Name of the Bank,
Name of the Branch,
Branch Address,
Date-

Subject- Request for ATM Card Unblock

Dear Sir/Madam,

I am writing to request the unblocking of my ATM card associated with my savings account [Your Account Number] at [Bank Name]. On [Date], my ATM card was blocked due to multiple incorrect PIN attempts as a security measure. Here are the details of my account and ATM card:

Account Holder Name: [Your Name]
Account Number: [Your Account Number]
ATM Card Number: [Your ATM Card Number]
I kindly request you unblock my ATM card as soon as possible so that I can resume using it for my banking transactions. I assure you that I will be more cautious in the future to prevent any such issues.

Thank you for your prompt attention to this matter. I look forward to your positive response.

Thanking You.

Yours Faithfully,
[Name],
[Signature],
[Address],
[Mobile Number],
[Date]

Atm Card Unblock के लिए हिंदी में एप्लीकेशन Application कैसे लिखें

सेवा में,
शाखा प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक, बोरिंग रोड पटना

विषय – एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के संबंध में

महोदय,

नम्र निवेदन है कि मैं प्रकाश कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ, मेरा खाता नंबर 5424125XXXXXXX है. किसी कारणवश बैंक के द्वारा मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है, एटीएम कार्ड ब्लॉक होने के कारण मुझे अपने बैंक खाते से लेन-देन करने में दिक्कतें आ रही है।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरे एटीएम कार्ड को पुनः चालू करने की कृपा करें, इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

भवदीय

आपका नाम
खाता संख्या: 5424125XXXXXXX
एटीएम कार्ड संख्या: 42124252XXXXX
मोबाइल नंबर:
पता:
हस्ताक्षर:

एटीएम कार्ड की कार्ड अवधि समाप्त/ बंद/ख़राब करने के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, कुर्जी मोड़ लखनऊ

विषय – ATM फिर से चालू करने के लिए आवेदन

महोदय,

निवेदन है कि मैं सूरज कुमार आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ, मेरा खाता नंबर 5424125XXXXXXX है. मेरा पुराना ATM कार्ड अवधि समाप्त/ बंद/ख़राब हो जाने के कारण मुझे अपने बैंक खाते से लेन-देन करने में दिक्कतें आ रही है।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि नया Master Card /Visa /Rupay (अपने पुराने एटीएम के अनुसार चुने ) कार्ड इशू करने की कृपा करें, इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

भवदीय

आपका नाम
खाता संख्या: 5424125XXXXXXX
एटीएम कार्ड संख्या: 42124252XXXXX
मोबाइल नंबर:
पता:
हस्ताक्षर:

गलत एटीएम पिन डालने पर एटीएम अनब्लॉक के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
इंडियन बैंक, शहीद चौक, रामगढ़

विषय – एटीएम अनब्लॉक करने के लिए आवेदन

महोदय,

निवेदन है कि मैं अशोक कुमार लाल आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ, मेरा खाता नंबर 5424125XXXXXXX है. भूल वश तीन बार गलत एटीएम पिन डालने के कारण मेरे एटीएम को ब्लॉक कर दिया गया है, जिसके कारण मुझे वर्तमान समय में अपने बैंक खाते से जरूरी लेन-देन नहीं कर पा रहा हूं।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरे एटीएम को अनब्लॉक करें या मुझे नया एटीएम कार्ड देने की कृपा करें, ताकि मैं आपकी बैंकिंग सेवाओं का लाभ लगातार उठा सकूं, इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

भवदीय

आपका नाम
खाता संख्या: 5424125XXXXXXX
एटीएम कार्ड संख्या: 42124252XXXXX
मोबाइल नंबर:
पता:
हस्ताक्षर:

दोबारा एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने का एप्लीकेशन

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
इंडियन बैंक, शहीद चौक, रामगढ़

विषय – एटीएम कार्ड अनब्लॉक करवाने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

निवेदन है कि मैं अनिल कुमार मिश्रा आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ, मेरा खाता नंबर 5424125XXXXXXX है. कई दिनों पहले घर में ही मेरा एटीएम कार्ड खो गया था लेकिन कई दिनों तक सिम कार्ड न मिलने के कारण मैंने बैंक कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा दिया था.
लेकिन कल अचानक मेरा एटीएम कार्ड मेरी डॉक्यूमेंट फाइल (अपना स्थान बताएं) में पड़ा मिला, अब मैं दोबारा अपने एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करवा कर बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाना चाहता हूं.

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरा पुराना एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कर दें, यदि यह संभव नहीं है तो आप मुझे नया एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करें, इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

भवदीय

आपका नाम
खाता संख्या: 5424125XXXXXXX
एटीएम कार्ड संख्या: 42124252XXXXX
मोबाइल नंबर:
पता:
हस्ताक्षर:

ऊपर दिए गए इस एप्लीकेशन लेटर के माध्यम से आप अपना ब्लॉक हुआ एटीएम कार्ड अनब्लॉक और दोबारा से एक्टिवेट करवा सकते हैं, ऐसा करके आप अपने एटीएम कार्ड का उपयोग पैसे निकालने के लिए फिर से कर सकते हैं

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.