Application for Change of Address in Bank Account hindi & English


बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें | application of change of address in bank | application for address change in bank in hindi | स्थाई पता बदलने के लिए आवेदन | Bank me address change application in hindi | बैंक में पता परिवर्तन करवाने के लिए आवेदन पत्र

कई बार हमें किसी कारणवश, अपना घर और एड्रेस बदलना पड़ता है, इस स्थिति में हमें अपने डॉक्यूमेंट और बैंक में दिए गए एड्रेस को भी बदलना पड़ता है, हालांकि बैंक में एड्रेस चेंज करने के लिए आप अपने बैंक मैनेजर से संपर्क करके अपना Bank me address change कर सकते हैं.

How To Change Address In Bank Account

आप चाहे तो बैंक में पता परिवर्तन करवाने के लिए कई सारे तरीकों का उपयोग कर सकते हैं जैसे

  • Bank Branch Manager को Applications लिख कर
  • Net Banking का उपयोग करके
  • डाक या Courier द्वारा
  • Bank के Mobile Application के द्वारा

Net Banking, Post & Courier और बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा, आप अपना बैंक एड्रेस ऑनलाइन चेंज करवा सकते हैं, online bank address change करवाने के लिए आपको वेबसाइट पर जाकर एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और उसके साथ आपके नए पते का Document अपलोड करना होगा.

और दूसरे तरीके में आप बैंक में address change करने के लिए Applications लिख सकते हैं, यह एप्लीकेशन आपको Bank manager को लिखना होगा, और इसके साथ Address Proof Documents देना होगा, हमारा सुझाव यह रहेगा कि आप बैंक में एड्रेस बदलवाने के लिए एप्लीकेशन ही दें, क्योंकि हो सकता है Internet banking के बारे में आपको जानकारी ना हो. नीचे दिया गया application letter format का उपयोग Bank में address change करवाने के लिए application के लिए कर सकते हैं.

बैंक अकाउंट का पता बदलने के लिए जरुरी दस्तावेज

बैंक में अपना ओल्ड एड्रेस को करंट एड्रेस में Change कराने के लिए, बैंक मैनेजर आपसे राज्य या केंद्र सरकार द्वारा Verified Address proof Document के किसी एक Scan की हुई Copy मांगता है. Adress Proof के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी एक डॉक्यूमेंट को दे सकते हैं

  • Aadhar card
  • PAN card
  • Ration card
  • Voter ID Card
  • Passport
  • driving license
  • electricity or water bill
  • Form 60
  • property tax receipt

Home Address Change करने के लिए Application ध्यान देने वाली बात

  • एप्लीकेशन के साथ proof of address का zerox copy जरूर संलग्न करें इसके साथ साथ original copy भी लेकर जाये
  • लेटर लिखते समय पता बदलवाने का कारण लिखें
  • एप्लीकेशन के अंत में नए पते के साथ-साथ पुराना पता भी जरूर लिखें
  • एप्लीकेशन देने के बाद New Address Update होने में एक से दो Working Days का समय लगता है.
  • चलिए अब हम जानते हैं कि Home Address Change करने के लिए Application कैसे लिखें.

Bank Me Address Change Application Letter In Hindi

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,
गांधी चौक पटना 834001

दिनांक:- दिनांक/महीना/वर्ष

विषय:- बैंक अकाउंट में पता ( एड्रेस ) बदलने हेतु

महाशय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं, प्रताप कुमार सिंह आपके बोरिंग रोड स्थित बैंक शाखा का एक खाताधारक हूं, और मेरा खाता संख्या 85458XXXXXX है. मैं पिछले कई वर्षों से आपकी बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले रहा हूं, और आगे भी लेना चाहता हूं. लेकिन हाल ही में मेरे पिताजी का ट्रांसफर पटना से रांची हो गया, इस संदर्भ में मेरा नया पता (अपना नया पता लिखे) है. मै इस नये पते को अपने बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड करवाना चाहता हूँ.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि, कृपया मेरे बैंक खाते में मेरे पंजीकृत पते को पुराने से नए में बदल दें। मैंने बैंक खाते में पते के परिवर्तन के लिए आवश्यक सभी आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न किए हैं, इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा

आपका विश्वासी
हस्ताक्षर :-
नाम :-
अकाउंट संख्या :-
पुराना पता :-
नया पता :-
मोबाइल नंबर :-

बैंक में पता परिवर्तन करवाने के लिए आवेदन पत्र | Application letter for change address in bank account holder in hindi | Pata Change karwane ke liye avedan patra
बैंक में पता परिवर्तन करवाने के लिए आवेदन पत्र  Application for change address in bank (in Hindi)
बैंक में पता परिवर्तन करवाने के लिए आवेदन पत्र Application for change address in bank (in Hindi)

Application for Change of Address in bank English

To,
The Branch Manager,
PNB Bank,
Rajendra Chowk Road, Delhi.

Date:- Date/Month/Year

Subject:- To Update new address in my bank account.

Sir/Madam,
My self Rajkumar Pradhan and I have a current account in your branch and I am availing your banking services since last many years. I recently shifted to a “new address”.
Through this application, I request you change my old address and update my new address. My bank account number is **. I have also attached address proof for the change of address in the bank account.

Thanking You,
Yours Faithfully
Signature

Application to Bank Manager to Change Address in Bank Account

Address Change Letter to Bank in english

To,
The Branch Manager,
Bank of India,
HB Road, C Block, Surat

Date:- Date/Month/Year

Subject:- Update of residential address in bank account.

Sir/Madam,
I would like to notify you that I have changed my permanent address from “……Old Add…….” to “…….New Add…….”. I have a savings bank account in your HB Road branch which has the account holder name AJeet Kumar Singh and the account number is 854524XXXXXX.
So through this application, I request you to update my address from old to new. I have attached the hard copy of the documents that need to change my address in my bank account.

Thanking You,
Your Trusty
Signature

Application for Change of Address in SBI and PNB Bank

यदि आपने ऊपर दिए हुए Bank में Address Change करने के लिए Application Letter Format को ध्यान से पढ़ा होगा तो आप, एप्लीकेशन लेटर के माध्यम से अपने एसबीआई पीएनबी बैंक ऑफ़ बड़ोदरा एचडीएफसी आईसीआईसीआई जैसे बैंकों में Home Address Change करने के लिए Application दे सकते हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.