राशन कार्ड सरेंडर एप्लीकेशन | Application for Surrender of Ration Card in Hindi

क्या आप भी अपना राशनकार्ड रद्द करने का आवेदन पत्र की तलाश कर रहे है, यदि हाँ तो यह पोस्ट आपके लिए है. लगभग सभी लोग अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते है लेकिन अक्सर ऐसा होता है, कुछ लोग किसी कारण वश अपना राशन कार्ड सरेंडर करना चाहते है.

ऐसे में उन्हें Surrender Ration Card policy को फॉलो करना होता है, अब सवाल आता है, की राशनकार्ड रद्द करने का आवेदन पत्र कैसे लिखे और इसे कहाँ जमा कराये,

तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम राशन कार्ड सरेंडर करने का एप्लीकेशन हम लिखने का तरीका step by step जानते है. और हाँ इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप 100% Ration Card Surrender Application in Hindi लिखना सिख जायेगे.

Ration Card Surrender करने का application

सेवा में,

वितरण अधिकारी,
[आपके क्षेत्र का राशन कार्यालय का नाम],
[राशन कार्यालय का पता],
[शहर का नाम]।

विषय: राशन कार्ड सरेंडर करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं [आपका पूरा नाम], पुत्र/पुत्री [पिता/पति का नाम], निवासी [आपका पूरा पता] हूँ। मैं इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित करना चाहता/चाहती हूँ कि मैं अपने परिवार का राशन कार्ड संख्या [राशन कार्ड संख्या] सरेंडर करना चाहता/चाहती हूँ।

राशन कार्ड सरेंडर करने का कारण यह है कि [राशन कार्ड सरेंडर करने का कारण जैसे कि हम अब किसी अन्य राज्य में स्थानांतरित हो गए हैं, या हमें अब इसकी आवश्यकता नहीं है, आदि]।

कृपया मेरा राशन कार्ड सरेंडर करने की प्रक्रिया शुरू करें और मुझे इसकी पावती (Acknowledgment) प्रदान करें।

धन्यवाद।

सादर,
[आपका नाम]
[आपका संपर्क नंबर]
[आपकी ईमेल आईडी, यदि कोई हो]

Application form For Deletion Ration Card

राशन कार्ड सरेंडर एप्लीकेशन निम्नलिखित है:

सेवा में,

वितरण अधिकारी,
[आपके क्षेत्र का राशन कार्यालय का नाम],
[राशन कार्यालय का पता],
[शहर का नाम]।

दिनांक: [आवेदन की तारीख]

विषय: राशन कार्ड सरेंडर करने हेतु निवेदन

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं, [आपका पूरा नाम], पुत्र/पुत्री/पत्नी [पिता/पति का नाम], निवासी [आपका पूरा पता], आपसे निवेदन करता/करती हूँ कि मेरा राशन कार्ड संख्या [राशन कार्ड संख्या] को सरेंडर किया जाए।

राशन कार्ड सरेंडर करने का कारण निम्नलिखित है:

  1. [कारण 1]
  2. [कारण 2]
  3. [अन्य कोई कारण]

मैं इस बात से सहमत हूँ कि राशन कार्ड सरेंडर करने के बाद मेरे परिवार को सरकारी राशन योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएँ प्राप्त नहीं होंगी। कृपया मेरे आवेदन को स्वीकार कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

धन्यवाद।

सादर,
[आपका नाम]
[आपका संपर्क नंबर]
[आपकी ईमेल आईडी, यदि कोई हो]

संलग्न:

  1. राशन कार्ड की कॉपी
  2. पहचान पत्र की कॉपी
  3. अन्य कोई प्रासंगिक दस्तावेज

आप इस आवेदन पत्र को अपने राशन कार्यालय में जाकर जमा कर सकते हैं या यदि ऑनलाइन व्यवस्था उपलब्ध है तो इसे ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.