Artificial Intelligence In Hindi के पिछले पोस्ट में हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बहुत ही विस्तार से जाना, साथ हमने AI का भविष्य, और इसके उपयोग के बारे में भी पढ़ा, लेकिन आज इस पोस्ट में हम artificial intelligence course Guide के बारे में जानेगे जिसमे हम Online AI Certification Course क्या है और इसे कैसे करे इसके अलावे हम Artificial intelligence course syllabus से जुडी बहुत साड़ी जानकारी देखेगे जैसे-
- Artificial Intelligence course In Hindi
- Online AI Certification Course क्या है
- फ्री आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस कोर्स कैसे करे
- Artificial Intelligence के लिए योग्यता
- Artificial Intelligence और इसकी करियर संभावनाएं
- Artificial Intelligence जॉब प्रोफाइल
FREE ARTIFICIAL INTELLIGENCE COURSE IN HINDI
Artificial Intelligence एक ऐसा कंप्यूटर साइंस है जिसमे computer-controlled robot और software विकसित किया जाता है, जो human mind की तरह सोच सके और intelligently किसी भी कार्य को कर सके. लेकिन इन Artificial Robot से कार्य करने और उसमे लॉजिकल thinking power को डालने के लिए कई प्रकार की Problem solving, logic planning, natural language understanding, computer vision, automated programming, machine learning coding और programing करनी होती है.
इसके लिए AI मतलब Artificial Intelligence course को बनाया गया है. इस artificial intelligence course syllabus के अंतर्गत problem solving, reasoning, planning, natural language understanding, computer vision, automatic programming, machine learning के अलावे निम्नलिखित विषयों को शामिल किया जाता है –
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिजाइन करना
- क्लाउड कम्प्यूटिंग को बनाना
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को उसके उपयोग के अनुसार डिजाईन करना
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की प्रोग्रामिंग और कोडिंग करना
- एआई सिस्टम को विकसित करना
- नेटवर्क विश्लेषण को विकसित करना
ARTIFICIAL INTELLIGENCE EDUCATION ELIGIBILITY IN INDIA
Artificial Intelligence के लिए योग्यता के लिए दो प्रकार की शर्ते है- AI Certification Course को After 12th के बाद किया जा सकता है, लेकिन 10+2 में PCM (Physics, chemistry, math) से minimum 50% अंक के साथ पास होना चाहिए.
मास्टर डिग्री के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करियर बनाने के लिए कंप्यूटर साइंस और मैथेमेटिक्स का होना अति आवश्यक है. इसके साथ ही कंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, गणित, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री का होना भी आवश्यक है. कई ऐसे यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट्स है जहाँ एडमिशन लेने के लिए entrance exam भी क्वालिफाई करना होता है.
ARTIFICIAL INTELLIGENCE COURSES JOBS SCOPE
जिस प्रकार से मनुष्य technology से जुड़ रहे है, use देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है की आने वाला भविष्य AI का होगा. और कुछ समय के बाद एआई और मशीन लर्निंग में बहुत ही बूम देखने को मिलेगा. इसलिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करियर बनाने के लिए यह सबसे अच्छा अवसर है.
आज के समय में Business, Education, Health, Banking, Finance, Agriculture, shelf-driving car सभी के सभी AI का use कर रहे है. कई डिजिटल स्टार्ट-अप कंपनी है जो Artificial Intelligence Job Profile वाले student को जॉब ऑफर कराती है.
इनमे मुख्य Argo AI, Tesla moters, Microsoft, IBM, Accenture, Intel, Samsung, Adobe, Lenovo, Amazon, NVIDIA, Facebook, आदि है, वर्ल्ड इकोनॉमी फोरम के एक report के अनुसार आने वाले समय में सोशल नेटवर्किंग साइट्स, आईटी, रीटेल, फाइनेंस, ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में 13.3 करोड़ नौकरियों की संभावनाएं होगी
JOBS PROFILE AFTER AI CERTIFICATION COURSE
बिजनेस एनालिटिक्स, वित्तीय धन प्रबंधन, डेटा विश्लेषण, स्वास्थ्य देखभाल प्रशासन आदि जैसे top employers कंपनियाँ हैं। जिसमे AI से जुड़े कई करियर की संभावनाएं है. AI course करने के बाद student कई सारे Job Profile का चुनाव कर सकते है जैसे – डेटा एनालिस्ट, बिजनेस इंटेलिजेंस डेवलपर, Robotics Engineer, Machine Learning Engineer, AI Specialist, Data Scientist, algorithm expert, AI expert आदि
- Robotics Engineer
- Machine Learning Engineer
- AI Specialist
- Data Scientist
- computer scientist
- business intelligence developer
- Mechanical Engineer and Maintenance Technician
- machine-learning engineering
- Software Analysts and Developers
- Manufacturing and Electrical Engineer
- robotics scientist
- engineering consultant
- algorithm expert
- statistics scientist
- surgical technician
ARTIFICIAL INTELLIGENCE COURSE DURATION कितने दिनों की होती है?
इस कोर्स के लिए अलग अलग Universities और Institutes है, जो Long-Terms के साथ short-term artificial intelligence certificate courses भी कराती है. जिसमे 4 वर्ष से लेकर 3 महीने तक की Course Duration शामिल है.
कोर्स का नाम | अवधि |
---|---|
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बीटेक/बीई | 4 वर्ष |
एआई कंप्यूटर विज्ञान में बीटेक | 4 वर्ष |
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एमटेक/एमई/एमएससी | 2 साल |
एआई, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग में सर्टिफिकेट | 6 महीने – 1 साल |
एआई और मशीन लर्निंग में डिप्लोमा | 1 साल |
एआई और मशीन लर्निंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा | 2 साल |
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पीएचडी | 3 वर्ष |
Udemy – Artificial Intelligence A-Z™: AI बनाने का तरीका जानें | 16.5 घंटे |
IBM (edX के माध्यम से) – एप्लाइड एआई में व्यावसायिक प्रमाणपत्र | 6 महीने |
डेल्फ़्ट (edX के माध्यम से) – अभ्यास में AI में व्यावसायिक प्रमाणपत्र | 3 महीने |
आईआईटी दिल्ली (एनपीटीईएल प्लेटफॉर्म) – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑनलाइन कोर्स | 12 सप्ताह |
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स के लिए भारत के प्रमुख संस्थान
आज भारत में कई ऐसे प्रमुख संस्थान है, जो AI Certification Course कराते है, जहाँ से आप AI Course की डिग्री प्राप्त कर सकते है. ये सभी institute Best artificial intelligence course के लिए जाने जाते है.
- आईआईटी, खड़गपुर, दिल्ली, मुंबई, कानपुर, मद्रास, गुवाहाटी, रुड़की
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु
- सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स, बेंगलुरू
- बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची
- उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, मैसूर
- एमिटी यूनिवर्सिटी, कोलकाता
ARTIFICIAL INTELLIGENCE EXPERT की SALARRY कितनी होती है?
Artificial Intelligence आने वाला भविष्य है, इसमे डिग्री हासिल करने के बाद आप एक अच्छे job profiles के साथ AI experts बन सकते है.
Job Profile | Description | Average Salary |
---|---|---|
Data Scientist | Data Scientist की मुख्य भूमिका संख्याओं को ट्रैक करना और उनका आंकलन करना होता है. Data Scientist की job profile में company की product or services से सम्बंधित dataa nalyzing और visualizing करना होता है | INR 4,95,657 |
AI Specialist | एक एआई विशेषज्ञ एक विषय वस्तु विशेषज्ञ होता है और उनका काम कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर विकसित करना होता है जो human brain की तरह सोच और समझ विकसित कर सके | INR 7,30,000 |
Machine Learning Engineer | machine learning engineer की भूमिका एक ऐसे सॉफ्टवेयर विकसित करना है जो AI tools को operate करने में सक्षम हो | INR 6,91,892 |
Robotics Engineer | एक रोबोट इंजीनियर की जिम्मेदारी रोबोट को डिजाइन और रखरखाव करने के साथ-साथ उनके इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर नजर रखने की होगी। रोबोट कम या नगण्य मानवीय भागीदारी वाले कार्यों को पूरा करने में मदद करेंगे। | INR 4,37,686 |
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Artificial Intelligence (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के बारे में बहुत सारी जानकारी जानने को मिली होगी. मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को Artificial Intelligence course in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं, तो आप हमें कमेन्ट कर सकते है, और यदि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स का यह पोस्ट हेल्पफुल लगा तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे.