आपकी भी एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो गई है, और आप इंटरनेट पर ATM Card Renewal Application In Hindi Format ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है.
प्रिय दोस्तों, Bank का ATM एक निश्चित समय सीमा तक है Valid होता है, उस समय सीमा के बाद आपके बैंक की एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो जाती है या नहीं आपका ATM Card Expire हो जाता है, इस स्थिति में आपको बैंक जाकर ATM Card Renewal करवाना होता है इसमें बैंक की तरफ से आपको एक नया एटीएम कार्ड दिया जाता है.
लेकिन दिक्कत तब आती है, जब बैंक वाले आपसे नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन लिखने को कहते हैं, अब ऐसे में एक साधारण व्यक्ति परेशान होकर यह सोचने लगता है कि एटीएम रिन्यूअल करवाने के लिए शाखा प्रबंधक को पत्र कैसे लिखें.
क्योंकि कई बार हमेशा कई व्यक्तियों को ATM card renewal application का Format पता ही नहीं होता है, इसलिए आपकी इस पोस्ट में हम एटीएम रिन्यूअल करवाने के लिए आवेदन कैसे लिखें (How to write an application for renewal of ATM) चलिए हम यहां इस विषय पर विस्तार से जानते हैं.
ATM card renewal karne ke liye application kaise likhe
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
अपने बैंक का नाम
अपने बैंक का पताविषय :- एटीएम रिन्यूअल करवाने के संबंध में
महोदय ,
विनम्र निवेदन है कि मेरा नाम मनीष रंजन है, आपके बैंक में मेरा एक बचत खाता है। मैं पिछले कुछ वर्षों से आपके बैंक के द्वारा जारी एटीएम कार्ड की सुविधा का लाभ उठा रहा था. लेकिन पिछले कुछ दिनों पहले उस एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो चुकी है, जिसकी वैधता तिथि 03-01-2023 थी| क्योंकि एटीएम कार्ड की वैधता समाप्त हो चुकी है इसलिए मैं पैसों की निकासी नहीं कर पा रहा हूं| जिसके कारण मुझे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| इसलिए मुझे एक नए एटीएम कार्ड की आवश्यकता है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे एक नया एटीएम कार्ड जारी किया जाए, ताकि मैं एटीएम से लेनदेन कर सकूं। इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा|
आपका विश्वासी
नाम:
खाता संख्या:
पुराना एटीएम नंबर:
मोबाइल नंबर:
हस्ताक्षर/ अंगूठे का निशान:
ATM Renewal Karne Ke Liye Application लिखते समय ध्यान देने वाली बातें
- नए ATM के लिए एप्लीकेशन उसी बैंक के ब्रांच में दें जिस ब्रांच में आपका अकाउंट है.
- ATM Renewal Application के साथ में अपने पुराने एटीएम कार्ड को जरूर लेकर जाएं
- New ATM Renewal करने के लिए बैंक आपसे कुछ पैसे चार्ज कर सकती है
- एटीएम रिन्यूअल होने के बाद यह जरूरी है कि आप अपने एटीएम का पासवर्ड चेंज कर ले
ATM card renewal application format in English
Here is a complete Sample letter format to request for new ATM card –
To
The Bank Manager
The Bank Name
District (Pin Code)Sub: Requesting a new ATM card due to expire of my old ATM card.
Sir,
I Arun Kumar Singh am one of the regular customers of your bank. I have been using a Bank ATM card since 2022, But my ATM card has expired, whose validity date was 03-01-2023. I am not able to withdraw money as the validity of my ATM card has expired. Due to this, I am facing a lot of trouble. So I need a new ATM card.So, it is a request to issue me a new ATM card so I can do my account transaction through an ATM card. I will always be grateful to you for this work.
Account number: ………
ATM number: ………
ATM expire date: ………
Holder Name: ………
Thanking you
Your faithfully
ATM renewal application format in hindi
ऊपर दिए गए application for expire ATM Application latter format का Use आप किसी भी बैंक जैसे SBI, PNB, Indian Bank, HDFC bank के Expire ATM के बदले New ATM Card लेने के लिए कर सकते हैं.
हमें उम्मीद है कि यदि अगली बार आपका एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो जाएगी तो आप इस एप्लीकेशन को लिखकर अपना नया एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. क्योंकि अब आप एटीएम रिन्यूअल करवाने के लिए आवेदन लिखना सीख चुके हैं.
यदि इस पोस्ट से जुड़ी आपके मन में कोई सवाल सुझाव शिकायत है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और यदि ATM expire application in hindi आपको हेल्पफुल लगा तो, इसे अपने दोस्तों और अपनी सोशल मीडिया जैसे टि्वटर व्हाट्सएप और फेसबुक पर जरूर शेयर करें इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद.
thkns for helping