Application for money deduction in my bank account | money deducted from my account application | अकाउंट से पैसे कटने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें | बैंक खाते से पैसे कटने के लिए आवेदन पत्र | money deducted application letter Format
क्या आप भी बैंक खाते से पैसे कट जाने के या एटीएम से पैसा नहीं निकला लेकिन खाता से पैसा कट जाने के कारण परेशान है, तो “money deducted application letter to bank” से जुड़ा हिंदी पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल होगा.
प्रिय दोस्तों कई बार हमारे बैंक अकाउंट के 20, 30, 50, 100, 200 रुपए काट लिए जाते हैं, और एक नोटिफिकेशन के तौर पर हमारे फोन पर मैसेज भेज दिया जाता है. लेकिन हमें उस कटे हुए पैसे के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है.
लेकिन यदि आप चाहें तो बैंक खाते से पैसे कटने के संबंध में अपने बैंक के मैनेजर से सीधे तौर पर बात कर सकते हैं लेकिन इससे भी एक उचित तरीका यह है कि आप अपने बैंक मैनेजर को एक बैंक खाते से पैसे कटने के लिए आवेदन पत्र लिखें.
इस Amount deduction Application मैं आप अपने अकाउंट से काटे गए पैसों के बारे में जानकारी ले सकते हैं और भविष्य में और आपके अकाउंट से पैसे काटे जाने की परेशानी से बच सकते हैं. लेकिन हमने से कई लोग बैंक खाते से पैसे कट जाने के संबंध में एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका नहीं जानते हैं, या वह money deducted application letter Format को गलत ढंग से लिखते हैं.
तो आज के इस पोस्ट में हम बैंक अकाउंट से पैसे कट जाने पर एप्लीकेशन हिंदी में (Bank Account Se Paise Cut Jane Par Application) लिखना सीखेंगे.
बैंक से पैसा कट जाने पर क्या करें
कई बार आपके बैंक खाते से बैंक के द्वारा SMS charges, ATM charges या Minimum Balance charge के रूप में Amount Deduct कर लिया जाता है. इस विषय पर भी आप अपने ब्रांच मैनेजर से “बैंक से पैसा क्यों कट जाता है” के संबंध में बात कर सकते हैं. खाते से कट जाने के लिए हम प्रकार से Application लिख सकते हैं.
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,
बैंक शाखा का नाम
बैंक शाखा का पताविषय – बैंक खाते से पैसे कट जाने के संबंध में
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मै सूरज कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूं. मेरा खाता नंबर 9854754XXXXXX है. मैं पिछले कई वर्षों से ग्राहक के रूप में जुड़ा हूं और आपके बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहा हूं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से मेरे खाते से काट लिए जा रहे हैं. जो मेरे के लिए काफी परेशानी का कारण बना हुआ है.
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे खाते से कटने वाले पैसे का कारण बताएं, तथा पैसे कटने की इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द बंद करने की कृपा करें. और यदि संभव हो तो मेरी काटी गई राशि मुझे वापस लौटाने की कृपा करें, इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा
सधन्यवाद
दिनांक –
नाम –
Bank Account Se Paise Kat Jane Par Application In Hindi
खाता नंबर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर –
बैंक खाते से बार-बार पैसा कटने पर बैंक को एप्लीकेशन
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,
बैंक शाखा का नाम
बैंक शाखा का पताविषय – प्रतिमाह बैंक खाते से पैसे कट जाने के संबंध में
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मै सूरज कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूं. मेरा खाता नंबर 9854754XXXXXX है. मैं पिछले कई वर्षों से ग्राहक के रूप में जुड़ा हूं, और आपके बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहा हूं. लेकिन पिछले कुछ महीनों से मेरे बैंक खाते से प्रतिमाह 200 रुपए काट लिए जा रहे हैं, यह पैसा क्यों काटा जा रहा है, इस विषय पर मुझे कोई जानकारी नहीं है, जो मेरे के लिए काफी परेशानी का कारण बना हुआ है.
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे खाते से काटे जाने वाले पैसे का कारण बताएं, और पैसे कटने की इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द बंद करने की कृपा करें. इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा
सधन्यवाद
दिनांक –
नाम –
खाता नंबर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर –
लेन-देन में विफल रहा है, लेकिन पैसा खाते से काट लिया
Online Payment करते समय payment failured होता जाता है, मतलब Payment unsuccessfull होने के बाद भी खाते से पैसा काट लिया. अर्थात aeps लेन-देन में विफल रहा है लेकिन राशि डेबिट हो जाती है.
इस स्थिति में 24 घंटे या 7 दिनों के अंदर में काटा गया पैसा आपके खाते में वापस भेज दिया जाता है. Unsuccessfull Payment से काटा गया पैसा यदि आपके अकाउंट में नहीं आता है तो Bank account deducted के लिए आप अपने ब्रांच मैनेजर को एक application letter लिख सकते हैं.
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक अधिकारी,
बैंक शाखा का नाम
बैंक शाखा का पताविषय – लेन-देन में विफल होने पर बैंक खाते से पैसे कट जाने के संबंध में
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मै मनीष कुमार रंजन आपके बैंक का खाताधारक हूं. मेरा खाता नंबर 9472484XXXXXX है. मैं पिछले कई वर्षों से ग्राहक के रूप में जुड़ा हूं और आपके बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहा हूं. लेकिन दिनांक 02-04-2023 को मैंने एक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया था जिसकी ट्रांजेक्शन आईडी 475485745XXXXX है. ट्रांजेक्शन करने के क्रम में किसी कारणवंश यह विफल हो गया था लेकिन मेरे खाते से उस ट्रांजेक्शन के पैसे कट गए है, जो की अभी तक मेरे खाते में वापस नही आया है.
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस मामले से सम्बंधित करवाई करें और यदि संभव हो तो जल्द से जल्द मेरी धनराशि मुझे वापस लौटाने का प्रयास करे. इस कार्य के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा
सधन्यवाद
दिनांक –
नाम –
खाता नंबर –
मोबाइल नंबर –
हस्ताक्षर –
money deducted application letter to bank
To,
The Branch Manager,
bank name
bank branch addressSubject: Application for money deduction in my bank account.
Sir,
I want to bring to your kind attention that I Mukesh Kumar holding a bank account number 2542458XXXX in your branch. Yesterday, January 04, 2023 at 3:35 pm, I received a message in which Rs 700 have been deducted. I have no idea on why this money is being deducted.
So, I request you to do solve my problems as soon as and get the amount credited back to my account as per the rules of the bank.
Yours faithfully
Name :
Application for money deduction in my bank account
Account Number:
Mobile Number:
Date:
(Signature of applicant)
Bank Account Se Paise Kat Jane Par Application मे ध्यान देने वाली बातें
- यदि लगातार महीने के किसी खास दिन पैसे कट रहे हैं तो बैंक जाकर पता करेगी पैसे आपके बैंक खाते से क्यों कट रहे हैं?
- कई बार ऐसा होता है कि जब भी Bank Account Open कराते हैं तो, उसी समय कुछ Additional Services जोड़ दी जाती है. जिसके कारण हमारे बैंक अकाउंट से हर महीने अतिरिक्त शुल्क Deduct होता रहता है
- हो सकता है, आपने म्यूच्यूअल फंड की कोई SIP (Systematic Investment Plan) ले रखी हो. जिसके कारण आपके बैंक अकाउंट से पैसे कटते रहते हैं.
- यदि इन सभी स्थिति में बैंक अकाउंट से पैसे कट रहे हैं, तो आपको अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की एक कॉपी निकलवाना चाहिए, जिसे देखकर आप पता कर सकते हैं की, आपके पैसे क्यों काटे जा रहे हैं.
- Bank Account Se Paise Kat Jane Par Application लिखते समय विफल हुए ट्रांजैक्शन का प्रमाण साथ में संलग्न करें
- बैंक खाते से पैसे कट जानें पर आवेदन पत्र लिखते समय पैसे कटने की तारीख, समय, और Amount जरूर देखें