Bank Account Transfer करवाने के लिए Application | बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन | बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखे | Bank Account Transfer Application in Hindi | Bank Account Transfer Letter in English | application for bank account transfer to another state
कई बार बैंक हमारे घर से दूर होने के कारण या हमारा ट्रांसफर दूसरे जगह हो जाने के कारण हमें बैंक आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि हम अपना बैंक अकाउंट ट्रांसफर अपने नजदीक के किसी ब्रांच में करा लें. लेकिन इसके लिए हमें Bank Account Transfer Application लिखना होता है, लेकिन बैंक अकाउंट ट्रांसफर के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?, एप्लीकेशन को लिखने का सही तरीका क्या है, और Bank Account Transfer Request Letter लिखते समय हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. चलिए जानते हैं
बैंक खाता ट्रांसफर कैसे करें
बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए आपको बैंक मैनेजर को एक एप्लीकेशन लिखना होता है जिसमें आपको अपना पूरा नाम अपना पता मोबाइल नंबर खाता संख्या ब्रांच का नाम, के साथ-साथ आप जिस नई ब्रांच में अपना खाता ट्रांसफर कराना चाहते हैं उसकी पूरी जानकारी देनी होती है
- बैंक अकाउंट ट्रांसफर कराने से पहले आपको अपने बैंक मैनेजर को यह बताना होगा कि, आपको किस शहर के किस ब्रांच में अपना अकाउंट ट्रांसफर कराना चाहते हैं
- Bank Account Transfer Application में अपने बैंक अकाउंट पासबुक और ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स की Xerox Copy जरूर Attach करें.
- बैंक से जुडी सभी आवश्य Document जैसे, पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि Document पास में रखे इसकी जरूरत पड़ सकती है।
Bank Account को Another Branch में Transfer करने के लिए जरूरी Document
- Old Passbook
- Your Old ATM Card
- Your Old Cheque book
- Aadhaar / PAN Card / Voter ID /Driving-Licence
- New Branch IFSC Code
- 4 Passport Size Photographs
- Application Form
चलिए अब हम Transfer the Bank Account to Another Branch के लिए एप्लीकेशन लेटर लिखना सीखते हैं.-
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक/ बैंक मैनेजर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अंबेडकर चौक
जयपुर, राजस्थान 834002विषय- खाता स्थानंतरित करने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं मनीष कुमार आपके बैंक का लाभार्थी हूं, और पिछले कई सालों से आपकी बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले रहा हूं. और आगे भी लेना चाहता हूं, लेकिन पिछले सप्ताह मेरा ट्रांसफर जयपुर से रांची हो गया है, और मुझे पैसों की जमा और निकासी के लिए मुझे यहां आना पड़ता है, जिसके कारण मुझे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.अतः आपसे नम्र निवेदन है कि आप मेरा खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अंबेडकर चौक जयपुर जिसका IFSC कोड XXXX है उससे स्थानांतरित करवा कर रांची स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ब्रांच बिरसा चौक जिसका IFSC कोड XXXX मे कर दें. ताकि मैं बिना किसी परेशानी के बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकूं, इस कार्य के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा
मेरे वर्तमान खाते की जानकारी निम्नलिखित है
बैंक का नाम- …………….
खाता नंबर (A/c no)- ………..
CIF no- (CIF no आपकी बैंक पासबुक में लिखा होता है)
मोबाइल नंबर- ……..
पता- …………धन्यवाद
Bank Account Transfer to Another Branch Application sample format
आपका विश्वासपात्र
नाम – ……………
दिनांक- ………..
हस्ताक्षर-………….
Application of Bank Account Transfer in English
To,
Mr. Branch Manager / Bank Manager
State Bank Of India, Ambedkar Chowk
Jaipur, Rajasthan 834002Subject – Transfer of Bank Account to Another Branch.
Sir,
My self “Mayank Pathak” and I am an account holder in your branch. My account number is 58458XXXX. I have recently shifted my address from (Old Address) to (New Address). Due to this, I am facing problems in doing transactions from my new address.Therefore, I humbly request you to please transfer my account from State Bank of India Ambedkar Chowk Jaipur whose IFSC code is XXXX to State Bank of India Branch Birsa Chowk, Ranchi whose IFSC code is XXXX. So that I can avail banking services without any hassle, I will be thankful to you for this work
My current account details are as follows
Name of bank- …………….
Account No. (A/c no)- ………..
CIF no- (CIF no is written in your bank passbook)
mobile number- ……..
Address- …………Thank you
Bank Account Transfer Application in English
your faithfully
Name – ……………
Date- ………..
Signature-………….
Bank Account Transfer Letter in English
To
The Bank Manager,
Bank of India, XYZ Road
Near ABC, City, Mumbai.Date:- DD/MM/YYYY
Subject:- Application for Transfer of Bank Account.
Dear Sir/Madam,
I would like to inform you that I have a savings account with your branch and My account number is 8695XXXXX. few days Ago, I have been transferred from mumbai to patna. Due to this, I will not be able to do any transactions from this branch now.Therefore, I would request you transfer my bank account to Bank of India, Branch Name – XYZ, whose IFSC code is BKID00****. My bank account details are as follows:
Account Holder Name:-
Account Number:-
Old Branch:-
New Branch:-
Aadhaar Number:-
Mobile Number:-Thanking You
Bank Account Transfer Letter in English
Your Obedient
Signature
Bank Account Transfer Application In Hindi ( FAQ )
एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता कैसे ट्रांसफर करें?
इसके लिए जिस बैंक में आपका खाता है आप उस बैंक में जाएं, और bank account transfer विषय के ऊपर एक आवेदन फॉर्म के साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी जमा करना होता है. इसके लिए जो भी शुल्क होगा वह आपके बैंक अकाउंट से ही काट लिया जाएगा. और 3 से 4 दिनों के अंदर में आपका Bank Account आपकी बताई शाखा में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाने का चार्ज कितना लगता है
बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाने का चार्ज बैंक आपके बैंक का अकाउंट से ही काट लेती है, अलग-अलग बैंक अलग-अलग चार्ज लेती है, इसके बारे में पता करने के लिए आप अपने बैंक के किसी भी अधिकारी से बात कर सकते हैं
बैंक अकाउंट ट्रांसफर कितने दिनों का समय लगता है
एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में या एक बैंक से दूसरे बैंक में बैंक अकाउंट ट्रांसफर कराने में 3 से 4 Working Day का समय लगता है. यदि आपका अकाउंट किसी प्राइवेट बैंक में खाता ट्रांसफर कराने में कम समय लगता है वही सरकारी बैंकों में थोड़ा अधिक समय लग सकता है
क्या मैं बैंक अकाउंट ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकता हूं?
जिस बैंक में आपका अकाउंट है यदि वह बैंक ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग की सेवा देती है और आपको इंटरनेट और कंप्यूटर की थोड़ी बहुत जानकारी है तो, आप घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से अपना बैंक अकाउंट दूसरे बैंक शाखा में ट्रांसफर कर सकते हैं.
खाता ट्रांसफर करवाने में क्या क्या लगता है?
बैंक अकाउंट ट्रांसफर कराते समय Document के रूप में आपसे, Adhaar Card, PAN Card, Voter ID या किसी भी प्रकार का ID Proof, Account Number, Bank Passbook, ATM Card, Mobile Number मांगा जा सकता है. इसके अलावा आप बैंक के जिस ब्रांच में अपना खाता ट्रांसफर करवाना चाहते हैं उस बैंक का ब्रांच नेम ब्रांच कोड ब्रांच ऐड्रेस आईएफएससी कोड इत्यादि माना जा सकता है. इसलिए यह जरूरी है कि आप अपना अकाउंट दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कराने से पहले इन सभी चीजों को रख ले