Bank Statement Application Sample format Letter in English and Hindi

How to write Application for Bank Statement |Application for Bank Statement of Current Account | Application for Bank Statement for 1 Year | Saving Account Bank Statement Application in Hindi | बैंक स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे | Sbi बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन | एक साल की बैंक स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ǀ

Bank Statement क्या है, Bank Statement kya hota hai.

Bank Account Statement एक प्रकार का Document है, जिसमें आपके द्वारा 1 महीने, 1 साल या उससे अधिक time period में अपने खाते से किए गए transactions, cash deposit, withdrawal, check or online transaction, ATM transaction, interest की information होती है.

बैंक स्टेटमेंट को देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि किस समय पर बैंक अकाउंट मे कितने पैसे जमा हुए, कितने निकाले गए हैं और जमा पैसों पर कितना ब्याज मिला है. Bank holder हर महीने अपने Bank statement का review करके अपने अपने विड्रोल और deposit amount पर नजर रख सकता है, साथ ही किसी भी धोखाधड़ी के आरोपों या गलतियों की निगरानी रख सकता है.

Bank Statement (बैंक विवरण) में क्या क्या होता है

Bank Statement में आपके बैंक अकाउंट और आप से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आपका नाम पता बैंक अकाउंट नंबर, transaction I’d, transaction details,transfers, direct deposits, ATM withdrawals, penalties, कस्टमर सर्विस नंबर ,बैंक स्टेटमेंट की अवधि ,और बैलेंस की जानकारी होती है

Bank Statement का क्या उपयोग है | Uses of Bank Statement in hindi

कई बार, Loan ,income Tax Return, Credit Card, Job, Address verify, के सिलसिले में, हमसे हमारा 1 year bank statement मांगा जाता है. बैंक स्टेटमेंट का उपयोग कई चीजों के लिए किया जाता है

  • Loan लेने के लिए
  • इनकम टैक्स रिटर्न के लिए
  • क्रेडिट कार्ड लेने के लिए
  • जॉब ज्वाइन करने के लिए
  • एड्रेस वेरीफाई करने के लिए

लेकिन जब हमें Saving Account Bank Statement की जरूरत होती है तो, हम परेशान हो जाते हैं और सोचने लगते हैं की, बैंक स्टेटमेंट लेने के लिए क्या करें, इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आप अपने बैंक मैनेजर को Saving Account Bank Statement Application लिख सकते हैं.

यदि आपका अकाउंट SBI, PNB, HDFC, ICICI, Axix, Kotak, IDBI, Kotak Mahindra Bank, Bank of Baroda जैसे भारत के टॉप बैंक में है तो आप नीचे दिए गए एप्लीकेशन के द्वारा, अपना बैंक स्टेटमेंट आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. को चलिए हम डिटेल में जानते हैं कि “एक साल की बैंक स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे” (How to Write application for bank statement).

Current Account Bank Statement Application

नीचे दिए गए bank statement sample letter format का उपयोग आप किसी भी बैंक अकाउंट से स्टेटमेंट को अपने ईमेल या हार्ड कॉपी के द्वारा प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं.

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक, ब्लॉक बीजी 1,
पश्चिम विहार, नई दिल्ली-110063

विषय :- बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन

महाशय,

सविनय निवेदन है की मैं __ (अपना नाम लिखें) आपके बैंक का खाताधारी हूँ जिसमें मेरा खाता संख्या 985485XXXXX है, और मैं पिछले कई वर्षों से आपकी बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले रहा हूं. इनकम टैक्स रिटर्न भरने/लोन लेने के लिए/आइटीआर (ITR) फाइल करने/जॉब ज्वाइन (अपना कारण लिखें) करने के लिया मुझे अपने बचत खाते का पिछले 1 साल अर्थात 03-09-2020 से 01-04-2021 का पूरा बैंक स्टेटमेंट की जरूरत है.

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि, मुझे जल्दी से जल्द पिछले 1 साल तक का बचत खाते के विवरण का प्रिन्ट निकालकर मुझे प्रदान करने की कृपा करे, इस कार्य के लिए लगने वाला शुल्क कम भुगतान में कर दूंगा, इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.

मेरे चालू खाता (Current Account) खाते की जानकारी इस प्रकार है –

खाता संख्या _
नाम _______

मोबाइल नं. _
पता _______

धन्यवाद,
आपका विश्वासी :
अपना नाम लिखें और हस्ताक्षर करें

एक साल की बैंक स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
Bank Statement Application Sample format  Letter in English and Hindi

How to write Application for Bank Statement in English latter Format

यदि आप अपने SBI, PNB, HDFC, ICICI, Axix, Kotak Mahindra Bank, Bank of Baroda के लिए Current Account bank statement application English मे लिखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए english application letter का Use कर सकते हैं

To,
The branch manager
State Bank of india,
H-22, Tropical Building,
New Delhi -110001

Subject :- Application for Bank Account Statement

Requested Sir/Madam

I would like to inform you that my name is __ (Write your name). I am an account holder in your branch and my account number is 985745XXXXX. I have been availing your banking services for the last many years. Due to some official work, filling income tax return / taking loan / filing ITR / joining job (write your reason). I need the complete bank statement of my account for the last 1 year from 03-09-2020 to 01-04-2021.

Therefore, I humbly request you to Please print out my account statement or send it to my email. The details of my bank account are as follows:

Account Holder Name:- _
Account Number:- _
Registered Email:- _
Aadhaar Number:- _
Mobile Number:- _

Thanking You,
Yours Faithfully
Signature

Application for Bank Statement for 1 Year | How to write Application for Bank Statement

बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान देने योग्य बातें

  • Bank Statement के लिए Application लिखते समय, इसमें बैंक स्टेटमेंट की अवधि (कब से कब तक का बैंक का स्टेटमेंट चाहिए) साफ-साफ लिखें
  • एप्लीकेशन में अपना नाम पता खाता संख्या मोबाइल नंबर जरूर लिखें
  • हो सके तो एप्लीकेशन के साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जरूर संलग्न करें
  • एप्लीकेशन लिखते समय आप यह जरूर बताएं कि बैंक स्टेटमेंट की हार्ड कॉपी चाहिए या ईमेल के द्वारा आपको भेजी जाए.
  • बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए हो सकता है बैंक आपसे कुछ चार्ज ले.
  • एप्लीकेशन देने के बाद कुछ ही समय बाद आपका बैंक अकाउंट स्टेटमेंट आपको भेज दिया जाएगा या आप खुद बैंक जाकर बैंक अकाउंट स्टेटमेंट का हार्ड कॉपी प्राप्त कर सकते हैं
  • कुछ बैंक बैंक के अकाउंट स्टेटमेंट देने में 2 से 3 दिन का समय लगा सकते हैं.
  • ऊपर दिए गए एप्लीकेशन का उपयोग आप bank statement for 1 year, bank statement for 6 Month, और किसी भी बैंक से करंट बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं.
  • यदि आपने “How to write Application for Bank Statement” के पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो, अब आप खुद के लिए या अपने किसी जान पहचान वाले के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं और उनकी मदद कर सकते हैं.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.