क्या आप भी अपने कंप्यूटर लैपटॉप या PC के लिए सस्ता और सबसे अच्छा एसएसडी (Best SSD for laptop and pc in india) खरीदना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप Best Brand के SSD अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए चुन सकते हैं,
जब आप ऐसे ही खरीदने जाते हैं तब दुकानदार आपको SSD के कई सारे Variant के बारे में बताता है, और आप कंफ्यूज हो जाते हैं, कि मेरे पीसी के लिए कौन सा एसएसडी सबसे अच्छा है, क्योंकि Acctually, मे SSD के कई सारे ब्रांड, bandwith, Storage Capacity और कई साल की वारंटी में Availavle होता है.
ऐसे में कई सारे Computer User यह Decied नहीं कर पाते हैं, कि मेरे पीसी कंप्यूटर में कौन सा SSD Support करता है और मुझे कौन सा एसएसडी लेना चाहिए, दरअसल एसएसडी कई प्रकार के होते हैं. जिसमें जिसमें SATA SSD, M.2 SSD और NVme SSD है.
लेकिन जब तक आप SATA vs M.2 vs NVme तीनों SSD के Feature और System Configration को नहीं समझते हैं तब तक आप एक अपने Desktop and Laptops के लिए Best SSD नहीं खरीद सकते हैं| तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम 2000 रुपया से लेकर 10000 बजट तक में Best SSD in India का एक Short Review देखेंगे
SSD क्या है यह कैसे काम करता है
दोस्तों एक समय था, कि जब हम कंप्यूटर में अपने डाटा को स्टोर करने के लिए फ्लॉपी डिस्क का उपयोग किया करते थे, जिसके स्टोरेज क्षमता 7.44 MB होती थी. इसके बाद थोड़ी सी टेक्नोलॉजी अपडेट हुई है, और HDD (Hard disk Drive) का उपयोग डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाने लगा, लेकिन अब कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले hard disk storage device भी पुरानी हो चुकी है.
अब हार्ड ड्राइव डिस्क के बदले SSD का उपयोग होने लगा है, SSD का Full Form Solid State Drive होता है, जो पुराने हार्ड डिस्क की तुलना में अधिक Speed से Data Transfer कर सकता है, data retrieve कर सकता है, और तो और हार्ड डिस्क के तुलना में एसएसडी कई गुना अधिक Fast Performance प्रदान करता है,
दरअसल, Hard Disk Drive की तरह ही SSD (सॉलिड स्टेट ड्राइव) भी एक प्रकार का Storage Device है, जिसका उपयोग लैपटॉप या कंप्यूटर में डाटा स्टोर करने के लिए किया जाता है| लेकिन यह हार्ड डिस्क से छोटा और कई गुना ज्यादा फास्ट होता है|
SSD कैसे काम करता है
SSD (सॉलिड स्टेट ड्राइव) Data Store करने के लिए सेमीकंडक्टर से बने माइक्रोचिप का Use किया जाता है, इस सेमीकंडक्टर से बने माइक्रोचिप charge trap flash नाम का एक Memory Cell होता है, इस मेमोरी सेल चार्ज ट्रैप पर इलेक्ट्रॉनों के विभिन्न स्तरों पर तीन बिट्स का data Store होता है.
लेकिन इसके विपरीत, Hard disk, Data को Store करने के लिए मैग्नेटिक डिस्क का उपयोग करता है, इस मैग्नेटिक डिस्क के अंदर छोटे-छोटे गड्ढे बने होते हैं, इन गड्ढों को Sector के नाम से जाना जाता है,
डाटा इन्हीं सेक्टर मे स्टोर होता है, डाटा ढूंढने के लिए इसके ऊपर एक प्लॉटर लगा होता है, मैग्नेटिक डिस्क को एक मोटर की मदद से तेजी से घुमाया जाता है, जब मैग्नेटिक डिस्क घूमती है तब प्लॉटर डाटा को निकालकर सीपीयू को भेज देता है|
Laptop और Computer के लिए कौन सा एसएसडी सबसे अच्छा है
टेक्नोलॉजी की दुनिया काफी तेजी से बदल रही है, और ऐसा ही एक बदलाव कंप्यूटर और लैपटॉप में देखने को मिला है, आज के Gadget के Latest Generation मैं आपको Storage Device की कई सारी ऑप्शन मिल जाती है| लेकिन उसमें सबसे अच्छा ऑप्शन SSD (Solid State Drive) का होता है|
आज ऑनलाइन स्टोर या कंप्यूटर के दुकानों में कई प्रकार के SSD लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए उपलब्ध है, लेकिन जब भी हम एक अच्छे एसएसडी की बात करते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में एक बात आती है कि हमें कौन सा एसएसडी लगाना चाहिए, चलिए हम जानते हैं “Laptop और Computer के लिए Best SSD कौन सा होता है”
SATA vs M.2 vs NVme मे क्या अंतर है | Types of SSD in hindi
SSD को कंप्यूटर या लैपटॉप की परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए बनाया गया है, लेकिन यदि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में external ssd लगवाने जा रहे हैं, या internal ssd वाले computer or laptop खरीदने जा रहे हैं, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि, हमें अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कैसी Types of SSD लगवानी चाहिए तो, इससे पहले चाहिए.
सबसे पहले हम Types of SSD और SATA vs M.2 vs NVme के बीच अंतर को समझते हैं. मुख्य रूप से, SSD के तीन Popular Types हैं,
Sata 2.5 inch SSD
- sata 2.5 inch SSD – सबसे पहले एसएसबी की टाइप sata 2.5 inch SSD होती है, यह पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा यूज होने वाला सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) है.
- इस Type के SSD में 6 GBPS की data transfer की Speed मिलती है. Hard Disk की तुलना में sata 2.5 inch SSD चार गुना ज्यादा फास्ट होता है|
- Sata Types SSD मे आपको 600 Mbps की maximum bandwith speed देखने को मिलती है
- इस एसएसडी का उपयोग आपके कंप्यूटर और लैपटॉप दोनों के लिए सूटेबल होती है आप इसे External SSD की तरह अपने पीसी के लिए Use कर सकते हैं.
- इस Types of SSD को Sata Cable की मदद से आसानी से Motherboard से कनेक्ट किया जा सकता है
- इस प्रकार की SSD की Price Cost और सभी SSD की तुलना में कम होती है
- अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में पुराने जमाने का Harddisk लगा हुआ है और आप अपनी कंप्यूटर का Performance Speed Boost करना चाहते हैं तो आप इस Sata SSD को Buy कर सकते हैं|
M.2 Sata SSD
- Types of SSD का दूसरा प्रकार M.2 SATA SSD होता है, यह पूरी तरह से sata 2.5 SSD की तरह ही होती है, लेकिन का साइज sata 2.5 की तुलना में थोड़ा कम होता है.
- M.2 Sata SSD को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करने के लिए SATA Cable की जरूरत नहीं होती है, इसे सीधे तौर पर Motherboard मे Inbuild M.2 Slot में install किया जाता है|
- यही कारण है कि M.2 Sata SSD को पुराने मदरबोर्ड या पुराने लैपटॉप में नहीं लगाया जा सकता है, क्योंकि पुराने मदरबोर्ड में M.2 Slot नहीं होता है,
- यही कारण है कि पुराने कंप्यूटर या लैपटॉप में Sata 2.5 inch SSD ही लगाया जाता है.
- M.2 Sata SSD की Speed Sata 2.5 inch SSD के लगभग बराबर ही होती है
M.2 NVme SSD
- Types of SSD का तीसरा प्रकार M.2 NVme SSD होता है, यह सबसे Fast SSD की Types होती है
- सबसे अधिक फास्ट एसएसडी होने के साथ-साथ या सबसे महंगा भी होता है, यदि एसएसडी के सबसे बेहतरीन टाइप्स की बात की जाए तो, M.2 NVme SSD का नाम आता है.
- इस टाइप के SSD में आप डाटा ट्रांसफर करने के लिए PCI lane Express का Use कर सकते हो, PCI lane Express से डाटा ट्रांसफर मे आपको सभी एसएसडी की तुलना में काफी हाई स्पीड में डाटा ट्रांसफर करने की facility मिलती है
- इसमें आप वीडियो एडिटिंग और गेमिंग के साथ-साथ simulationally डाटा ट्रांसफर स्पीड को कम किया डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं.
- इसमें Maximum Bandwith 3.5 Gbps तक देखने को मिलता है, यही कारण है कि इसे सबसे फास्ट एसएसडी (Most Fast SSD) कहीं जाती है
Laptop and Computer के लिए Best SSD कौन सी होती है
SATA vs M.2 vs NVme मे अंतर है, और Types of SSD को समझने के बाद हमारे अंदर अभी भी यह बात चल रही है की laptop और PC के लिए Chip and best SSD कौन सा है, या हम किस टाइप की एसएसडी को जुने जिससे कम बजट में हमारे कंप्यूटर की Performance और Speed Boost हो जाए.
Unhindi के अनुसार, सबसे बेस्ट और सबसे फास्ट SSD Sata M.2 है, लेकिन इसके लिए आपके PC Motherboard में M.2 Slote जरूर होना चाहिए, और अगर आपका PC मे Old Model Motherboard लगा है तो आप वैसे ही स्थिति में Sata 2.5 inch SSD को लगाकर अपने पीसी की Performance और Speed को Boost कर सकते हैं|
SSd खरीदने से पहले यह जरूरी है कि आप अपनी Laptop and Computer मैं यह चेक करें कि उसमें अलग से M.2 Slote है या M.2 NVme SSD,
इतनी आपके मदरबोर्ड में M.2 Slote है तो आप इसमें केवल M.2 Types की SSD ही लगा सकते हो, लेकिन यदि आपके मदरबोर्ड Slote में M.2 NVme Slote है तो आप M.2 NVme SSD के साथ-साथ M.2 Type की SSD भी लगा सकते हो, यानी M.2 NVme Slote दोनों Type की SSD Storage को Support करता है|
Best M.2 Sata SSD for PC in india
चलिए अब हम PC और Lappy के लिए सबसे Best M.2 Sata SSD के बारे में जानते हैं, मतलब अगर आप M.2 Type की SSd लेने की सोच रहे हैं तो आपको कौन सी कंपनी Best M.2 Sata वाली SSD देती है.
Crucial BX500 3D Nano SATA 6.35 CM
- यह एस एस डी कार्ड आपके कंप्यूटर और आप एक काम करने की परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए सबसे बेस्ट है क्योंकि इसमें आपको 500 Mbps की Max bandwith Speed मिलती है साथ ही उसके साथ आपको 3 साल की वारंटी भी मिल जाती है,
- SSD खरीदते समय हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि हमें अधिक वारंटी वाली एसएसडी लेनी है, क्योंकि मार्केट में SSD बनाने वाली बहुत सारी कंपनियां है, जो सस्ता और फास्ट SSD बना रही है, लेकिन कुछ समय बाद एसएससी करप्ट हो जाता है और हमारा सारा डाटा Delete हो जाता है|
- Crucial BX500 3D Nano SATA 6.35 CM आपको कई Stoarge Variant जैसे 240Gb 480Gb 1Tb, 2Tb तक मिल जाते हैं
Best Samsung 870 Evo Sata 6.35 cm
- यह सैमसंग की तरफ से या एक Best Sata SSD In india है, जो काफी अच्छा बैंडविथ के साथ, काफी लंबे समय की वारंटी भी मिलती है
- Best Samsung 870 Evo Sata 6.35 cm में आपको 560 Mbps की Max bandwith Speed के साथ 5 साल की वारंटी भी मिलती है
- यह भी कई अलग-अलग Stoarge Variant जैसे 240Gb 480Gb 1Tb, 2Tb, 4Tb, तक मे मिल जाता है
WD Blue M.2 Sata SSD Best SSD in india
- M.2 Sata SSD Variat में WD Blue का m.2 Sata SSD सबसे Best SSD in india की category में आता है.
- भारत में WD बहुत पुरानी कंपनी यह कंपनी का Hard Disk Storage Device Manufacuture करते थी, जो काफी बढ़िया क्वालिटी की होती है.
- इसमें भी आपको 560 Mbps की Max bandwith Speed मिलती है
- साथ ही इसमें आपको 5 साल की वारंटी होती है, यदि किसी कारणवश खराब या Currupt हो जाती है, तो आप को बदल कर दूसरा New SSD मिल जाती है
- यह भी 240Gb 480Gb 1Tb, 2Tb की Stoarge capicity Variant के साथ आता है
WD Green SATA Internal SSD | Best internal ssd in india
- यह best internal SSD for laptop और PC के लिए जाना जाता है,
- WD Green SATA Internal SSD minimum 120Gb की Storage capacity से मिलना शुरू हो जाता है.
- WD Green Best internal SSD की सबसे खास Feature है कि इससे Customer Reviews and Customer Feedback बहुत ही ज्यादा शानदार है.
- सभी की तरह इसमें भी 545 Mbps की Max bandwith Speed मिलती है, जो आपके Office Work, Video editing, Gamming की performance को high level तक boost कर देता है.
- साथ ही इसमें आपको 3 साल की वारंटी होती है
ऊपर दिए गए सभी Top 5 M.2 Sata SSD for Laptop and Desktop in india के बेहतरीन Example है, अगर आप Cheap and Best m2 SSD for gaming and video editing for Laptop and PC के लिए लेने की सोच रहे हैं तो आपको इन सभी Variant में Available SSD जरूर Try करना चाहिए. Online store जैसे Amazon और Flipkart पर Customer Reviews and Customer Feedback काफी अच्छे हैं
Best M.2 NVme SSD in hindi reviews
अब तक हमने पर के पोस्ट में SATA, M.2 and NVME SSDs Explain hindi me कर चुके हैं, अब हम best NVme SSD in india for desktop or laptop के बारे में जानते हैं, जिसके online stores पर rating review और feedback सबसे बेहतर है. तो चलिए हम भी Indian में Available Best NVme SSD for pc पर एक short review देख लेते हैं.
Crucial P2 3D NAND NVme PCIe M.2 SSD
- सॉलि़ड स्टेट ड्राइव (SSD) बनाने वाली सबसे बेहतरीन Brand Name में Crucial P2 3D NAND NVme PCIe M.2 SSD सबसे पावरफुल और सबसे बेहतर मानी जाती है
- क्योंकि यह NVme Technology की है इसलिए यह थोड़ी महंगी होती है, इसे इसे खरीदने से पहले बजट को ध्यान में रखना बहुत जरूरी हो जाता है
- चुकी यह NVme Technology वाली थोड़ी महँगी होती है इसलिए इसकी स्पीड और सभी SSD की तुलना में कई गुना ज्यादा फास्ट होती है
- Crucial P2 3D NAND NVme PCIe M.2 SSD की Maximum Bandwith Speed 2.3GBPS होते हैं,
- इसमें कमाल के स्पीड के साथ कमाल की 5 year warranty भी मिलती है.
Samsung 980 Upto 6900 MBs
- इसके बारे में यदि कहा जाए तो, यह दुनिया की अब तक की सबसे fastest SSD है
- क्योंकि इसमें 6.7 GB/s की maximum Bandwith Speed मिलती है, जो आपने कंप्यूटर या लैपटॉप की Performance और Speed को कई गुना ज्यादा Boost कर देती है.
- स्पीड के साथ कमाल की 5 year warranty भी मिलती है
Best 500GB SSD for laptop and PC
यहाँ कुछ Best 500GB SSD for laptop and PC in india हैं, जो लैपटॉप और कंप्यूटर में उपयोग के लिए सबसे अच्छा माना जाता है या नीचे कुछ Best SSD for laptop और Best 500GB SSD for PC की सूची दी गई है :
Samsung 860 EVO 500GB 2.5-Inch SATA III Internal SSD: यह SSD अपने उच्च प्रदर्शन और विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है, और इसमें तेज़ डेटा ट्रांसफर गति के लिए SATA III इंटरफ़ेस है।
Kingston Digital 500GB A2000 NVMe PCIe M.2 Internal SSD: यह SSD अल्ट्रा-फास्ट डेटा ट्रांसफर गति के लिए NVMe प्रोटोकॉल और PCIe इंटरफ़ेस का उपयोग करता है, जो इसे उच्च-प्रदर्शन वाले लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर के लिए आदर्श बनाता है।
SanDisk Ultra 3D 500GB SATA III 2.5-Inch Internal SSD: यह SSD तेज डेटा ट्रांसफर गति प्रदान करता है और SATA III इंटरफेस के साथ संगत है। बजट के अनुकूल विकल्प की तलाश करने वालों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है।
ADATA Ultimate SU650 500GB 3D NAND SATA 2.5-Inch Internal SSD: यह SSD बेहतर प्रदर्शन और स्थायित्व के लिए 3D NAND तकनीक का उपयोग करता है, और यह SATA इंटरफेस के साथ संगत है।
Western Digital Blue 500GB 3D NAND SATA III 2.5-Inch Internal SSD: यह SSD 3D NAND तकनीक का उपयोग करता है और SATA III इंटरफेस के साथ संगत है, जो इसे तेज डेटा ट्रांसफर गति की तलाश करने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है।
Seagate Fast SSD 500GB External Solid State Drive Portable:: यह एक बाहरी एसएसडी है जो तेजी से डेटा ट्रांसफर की गति प्रदान करता है और पोर्टेबल है, जो इसे उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है जिन्हें चलते-फिरते अपना डेटा अपने साथ ले जाने की आवश्यकता होती है।
Crucial MX500 500GB 3D NAND SATA 2.5-Inch Internal SSD: यह SSD 3D NAND तकनीक का उपयोग करता है और SATA इंटरफेस के साथ संगत है, जो इसे तेज डेटा ट्रांसफर गति और विश्वसनीय प्रदर्शन की तलाश करने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है।
PNY XLR8 CS3030 500GB NVMe PCIe Gen3x4 M.2 Internal SSD: यह SSD अल्ट्रा-फास्ट डेटा ट्रांसफर गति के लिए NVMe प्रोटोकॉल और PCIe इंटरफ़ेस का उपयोग करता है, जो इसे उच्च-प्रदर्शन वाले लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर के लिए आदर्श बनाता है।
Toshiba OCZ TR200 SATA III 2.5-Inch Internal SSD: यह SSD तेज डेटा ट्रांसफर गति प्रदान करता है और SATA III इंटरफेस के साथ संगत है। बजट के अनुकूल विकल्प की तलाश करने वालों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है।
ADATA SU630 480GB 3D NAND 2.5-Inch SATA III Internal SSD: यह SSD 3D NAND तकनीक का उपयोग करता है और SATA III इंटरफेस के साथ संगत है, जो इसे तेज डेटा ट्रांसफर गति और विश्वसनीय प्रदर्शन की तलाश करने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है।
Best SSD for laptop 256GB in India
भारत में एसएसबी वर्ल्ड टेक्नोलॉजी का प्राइस अधिक होने के कारण कंप्यूटर यूजर 256GB laptop SSD को ही प्रेफर कर रहे हैं, लेकिन उनके मन में दोबारा से यही सवाल होता है कि 256GB Best SSD for laptop कौन सा है, चलिए आपके लैपटॉप के लिए 256 GB वाला सबसे अच्छा SSD का एक रिव्यु करते हैं
सैमसंग 970 ईवीओ प्लस: यह एक उच्च-प्रदर्शन एसएसडी है जो तेजी से पढ़ने और लिखने की गति प्रदान करता है। यह वीडियो एडिटिंग और गेमिंग जैसे भारी वर्कलोड के लिए उपयुक्त है।
किंग्स्टन ए2000: यह एक बजट अनुकूल विकल्प है जो अभी भी अच्छा प्रदर्शन प्रदान करता है। यह रोज़मर्रा के उपयोग के लिए उपयुक्त है जैसे वेब ब्राउज़ करना, वीडियो देखना और दस्तावेज़ों पर काम करना।
Crucial MX500: यह एक और बजट अनुकूल विकल्प है जो अच्छा प्रदर्शन और विश्वसनीयता प्रदान करता है। यह हल्के गेमिंग और वीडियो संपादन सहित कई प्रकार के कार्यों के लिए उपयुक्त है।
sandisk ultra 3d : यह एसएसडी अपने प्रदर्शन और मूल्य के अच्छे संतुलन के लिए जाना जाता है। यह दैनिक उपयोग और हल्के गेमिंग सहित कई प्रकार के कार्यों के लिए उपयुक्त है।
लैपटॉप के लिए सबसे अच्छा एसएसडी आपकी बजट और आपकी जरूरत पर निर्भर करता है, यदि आप अपने लैपटॉप में थोड़ी बहुत वीडियो एडिटिंग, ब्लॉगिंग यूट्यूब और गेमिंग करना चाहते हैं तो, 256 GB SSD आपके लैपटॉप के परफॉर्मेंस को काफी अच्छा कर सकता है.
Top 10 Best SSD Laptops hindi Review
यदि आपने Best SSD for laptop in hindi जुड़ा यह पोस्ट ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको एक Idea लग चुका होगा कि Pc या Laptop के लिए कौन सा एसएसडी सबसे अच्छा है, अब अगर अगली बार आप खुद के लिए या अपने किसी दोस्त के लिए एक Best and Cheap SSD Buy कर सकते हैं.
यदि आप पुराना कंप्यूटर लैपटॉप का उपयोग कर रहे हैं तो आप external ssd कार्ड लगवा सकते हैं, लेकिन यदि आप एक नया कंप्यूटर लैपटॉप ले रहे हैं तो उसमें पहले से internal ssd लगा होता है, लेकिन ध्यान रहे एसएसडी लैपटॉप लेने से पहले आप जरूर चेक कर ले कि एसएसडी कितनी जीबी लगी हुई है|
हमें उम्मीद है कि कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए SSD के अलग-अलग Variant और types से जुड़े गया पोस्ट आपको पसंद आया होगा,
चुकी Storage Device के नजरिए से SSD (सॉलिड स्टेट ड्राइव) एक Latest Technology है, और कई लोग ” एसएसडी क्या है यह कैसे काम करता है, इसके कितने प्रकार होते हैं” इस विषय पर बहुत कम जानकारी मालूम होती है, इसलिए आप अपने दोस्तों और अपनी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर टेलीग्राम पर जरुर शेयर करें|