दोस्तों क्या आप भी कोई ऐसा Loan Apps ढूंढ रहे हैं जो आपको आसानी से Personal cash Loan दे सके, तो आपके लिए Branch Personal Loan App बहुत ही काम का होने वाला है, क्योंकि यह Branch Personal Loan app आपको कई प्रकार के Loan Provied कराता है जैसे Medical Loans, Shopping Loans, Home Renovation Loans, Consumer Durable Loans, Education Loans, Student Loans, Vehicle Loans, Travel Loans, Wedding/Marriage Loans देने की सुविधा देता है. चलिए जानते हैं की Branch Personal Loan app से लोन कैसे लें.
Branch Personal Loan app से आप कितना लोन ले सकते हैं?
इस Loan app का नाम सुनकर सबसे पहले आपके मन में यह सवाल आया होगा कि इस ऐप से हम कितना लोन ले सकते हैं तो मैं आपको बता दूं, Branch Personal Loan app से आप कम से कम ₹750 और अधिक से अधिक 50000 तक का Loan ले सकते हैं
Branch Personal Loan app से आप कितने दिन केे लिए लोन ले सकते हैं?
सभी लोन की एक समय सीमा होती है उस समय सीमा के बाद आपको वह लोन क्लियर कर देना होता है, Branch Personal Loan app आपको लोन वापस करने के लिए कम से कम 62 दिन का समय देती है और ज्यादा से ज्यादा आप 6 महीने के अंदर अंदर आपको लोन चुकाना होता है, ₹750 से लेकर 5000 तक का लोन चुकाने के लिए यह काफी अधिक समय होता है इसलिए आप अपने लोन की रकम को आसानी से एक निश्चित समय सीमा के अंदर चुका सकते हैं
Branch Loan app कितने प्रतिशत Intrest पर लोन देता है
दोस्तों जितने भी लोन वाली ऐप है, वह सभी ऐप कुछ निश्चित ब्याज दर पर ही लोन देती है, इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि आप जिस भी एप से लोन ले रहे हैं, उससे पहले यह सुनिश्चित कर ले की लिए गए लोन पर कितना प्रतिशत ब्याज देना पड़ रहा है. Branch Personal Loan app अपने ग्राहक को 24 से 36% ब्याज दर पर लोन देती है
यदि एक उदाहरण से समझा जाए तो मान ले कि, कोई यूजर 10000 का लोन 3 महीने के लिए लेता है, तो इस अनुसार 24% की दर से 3 महीने का ब्याज 2687 रुपया हो जाएगा,
इस अनुसार लोन लेने वाले व्यक्ति को 3 महीने बाद 12687 रुपया वापस करना होगा. लोन लेते समय एक ₹180 की छोटी सी प्रोसेसिंग फीस भी लगती है
Branch Personal Loan app प्रकार के लोन देती है
यह फाइनेंस लोन एप अपने ग्राहक की जरूरतों को समझती है इसलिए यह अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार के लोन देने की सुविधा उपलब्ध कराती है, यानी कोई भी व्यक्ति यहां से कई प्रकार के लोन ले सकता है जैसे-
- Vehicle Loans
- Home Renovation Loans
- Shopping Loans
- Travel Loans
- Education Loans
- Wedding/Marriage Loans
- Consumer Durable Loans
- Medical Loans
- Student Loans
Branch Loan app से लोन केे लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है
Branch Loan app अपने यूजर को लोन देने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट और कुछ personal identification लेती है, इसमें व्यक्ति को अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऐड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है. यदि आपके पास यह सभी डॉक्यूमेंट वैलिड होते हैं तो आपको लोन बहुत ही आसानी से मिल जाता है.
Branch Personal Loan app से लोन लेने केे लिए qualifications
यह एप लोन देने के लिए कुछ जरूरी योग्यताओं की मांग करता है यदि आप इनकी योग्यता को पूरा कर पाते हैं तभी आप को लोन मिल सकता है इसके लिए
- व्यक्ति की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए,
- व्यक्ति की उम्र 18 साल या उससे ऊपर होनी चाहिए,
- व्यक्ति के पास निश्चित आय का कोई साधन होना चाहिए|
लोन लेने केे लिए Apply कैसे करें?
Branch Personal Loan app से Loan लेने के प्रक्रिया काफी आसान है इसके लिए आपको निम्नलिखित Step को पूरा करना होगा चलिए एस्से विस्तार से समझते हैं
- सबसे पहले अपने मोबाइल के Play Store पर जाकर Branch Personal Loan app को डाउनलोड करना है
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और अपनी कुछ पर्सनल जानकारी को डालकर एक अकाउंट बनाना है
- अकाउंट बनने के बाद आपके पास एक वेरिफिकेशन फोन कॉल आएगा
- कुछ फोन कॉल की मदद से आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी
- इसके बाद Branch Personal Loan app से आपका Loan Approve कर दिया जाएगा
Branch Personal Loan app से लोन लेने के फायदे
चुकी मार्केट में कई प्रकार के लोन एप है जो कई सारे लुभावने अपने ऑफर देकर अपने ग्राहक को उल्लू बना कर उनसे कई गुना ज्यादा पैसे चार्ज कर लेती है लेकिन Branch Personal Loan app से लोन लेने के कई सारे फायदे हैं जैसे
- सबसे पहले यह Loan लेने के लिए 100% Secure और Safe है|
- Branch Personal Loan app से लोन लेने के लिए बहुत कम प्रोसेस को फॉलो करना होता है
- अब भारत के किसी भी राज्य से क्यों ना हो आपको बहुत आसानी से लोन मिल जाता है
- क्योंकि Branch Personal Loan app के सारे काम ऑनलाइन होते हैं इसलिए Loan लेने के लिए या लोन चुकाने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है
- क्योंकि यह एक Online Loan Plateform है इसलिए Loan Amount सीधे आपके बैंक के खाते में जमा होती है
Branch Personal Loan app Customer Care Number क्या है
Branch Personal Loan app काफी Popular Loan App है इसलिए यह अपने कस्टमर के सुविधा के लिए Customer Care Number और Email Spport देती है, यानी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप उन्हें ईमेल कर सकते हैं और अपनी शिकायत या सुझाव उनके साथ शेयर कर सकते हैं
- Email; [email protected]
- Our Office Address: WeWork BKC, C – 20, G Block Rd, G Block BKC, Bandra Kurla Complex, Bandra East, Mumbai, Maharashtra
निष्कर्ष
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको Branch Personal Loan app से आप कितने रुपए तक का लोन ले सकते हैं से जुड़ा यह पोस्ट पसंद आया होगा, अब आप Branch Personal Loan app से जुड़ी सभी बातें जैसे या कितना प्रतिशत ब्याज लेता है कितना प्रतिशत लोन मिल सकता है और लोन लेने के साथ अन्य कितना शुल्क देना पड़ता है जैसे सभी विषय के बारे में विस्तृत जानकारी मिल चुकी होगी.
यदि आपको हमारा यह पोस्ट Helpful लगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर इत्यादि पर शेयर करें. साथ ही Computer, Internet, Technology, Make Money से जुड़े जानकारी पढ़ने के लिए Unhindi.com को जरूर Subscribe करें.
{ किसी भी लोन एप्स से लोन लेने से पहले पूरी तरह से छानबीन कर ले, किसी भी व्यक्ति की छती-पूर्ति के लिए Unhindi.com जिम्मेवार नहीं होगा}