CAD क्या है? (What is CAD) शायद आप इसके बारे में जानते हो लेकिन CAD Ka Full Form और CAD से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में विस्तृत जानकारी चाहते है, तो कृपया CAD Full Form के इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.
CAD Full Form
CAD Ka Full Form Computer-aided design होता है, हिंदी में C.A.D का पूरा नाम कंप्यूटर एडेड डिजाइन है| यह एक Computer Software होता है, जिसका इस्तेमाल Engineers, Architects, Artists Two-Dimensional (2D) और Three-Dimensional (3D) के Designs या Engineers मॉडल बनाने के लिए करते है.
शुरूआती समय में, किसी भी Maps, Space Vehicles, Missiles, Aircraft और Satellites जैसे मॉडल को बनाने के लिए कागज़ पेन पेन्सिल का उपयोग किया जाता था, जिसमे काफी मेहनत और समय भी लगता था. लेकिन अब यह सारे काम Computer-aided design की मदद से कंप्यूटर पर ही कर सकते है. इस CAD Software की मदद से किसी भी प्रकार की Car, Computer Hardware, Building Floor Plans और Engineering Device के modeling को बनाया जा सकता है.
CAD Ka Full Form | Computer-Aided Design |
CAD Full Form in English | कंप्यूटर एडेड डिजाइन |
2D CAD क्या होता है?
यह भी एक प्रकार का Vector Graphics Software है इसका Use करके Two-Dimensional Layout Design बनाया जा सकता है. इसका Use करके कोई भी आसानी से Proposals और Blueprints तैयार कर सकता है. इसे सबसे अधिक Sketches और Mockups के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
3D CAD क्या होता है?
3D CAD का use Three-Dimensional Objects और 3 D Models भी बनाया जाता है. ज्यादातर इसका Use Video Games और Animated Films के Character को Design करने के लिए किया जाता है.इसके अलावे Product Design, Civil Engineering, और Simulation Modelling में भी किया जाता है.
3D CAD Software से बनाया गया Model में Width, Height, और Depth होते है. CAD के लिए कुछ विशेष Input Tool का Use किया जाता है जैसे
- High quality graphics monitor
- Digitizing tablet
- Light pen
- Mouse
- Special printer or plotter.
CAD के उपयोग
- physical framework deigned करने के लिए
- space vehicles, missiles, aircraft और satellites के अन्दर के blue print को deigned करने के लिए
- buildings और उसके floor plans को समझने के लिए
- गाडियों के engines और wheels को deigned करने के लिए
- स्थलाकृतिक मानचित्र (topographical maps) को बनाने के लिए
CAD के फ़ायदे
- CAD का Use करके कम समय में किसी भी Model को बनाया जा सकता है
- बनाए गए डिज़ाइन में कई बार सुधार किया जा सकता है.
- मैन्युअल डिज़ाइन में होने वाली त्रुटियों को सुधारा जा सकता है.
- इसके डिज़ाइन को कोई भी आसानी से समझ सकता है.
Difference Between CAD, CAM, and CAE Software?
CAD, CAM, और CAE ये सभी computer software है, जिसका उपयोग किसी physical framework के designing, testing और manufacturing के idea को drawings की मदद से develop करने के लिए किया जाता है. लेकिन CAD, CAM, and CAE के Difference को समझते है.
Difference Between CAD, CAM, and CAE Software?
CAD | CAE | CAM |
---|---|---|
CAD का full form Computer-aided design होता है | CAE का full form Computer–Aided Computer–Aided Engineering होता है | CAM का full form Computer Aided Manufacturing होता है. |
किसी भी physical framework designing की यह पहली प्रोसेस प्रक्रिया है | किसी भी physical framework designing की यह दूसरी प्रोसेस प्रक्रिया है | किसी भी physical framework designing की यह तीसरी प्रोसेस प्रक्रिया है |
इसमे किसी भी physical framework को design किया जाता है. | इसमे किसी भी CAD geometry के Duridblty और Functionality को चेक किया जाता है. | computer software की मदद से machine Tool को control करते है, |
CAD में design को 2D और 3D में बनाया जाता है | इसमे design के physical framework के Stress Analysis, Thermal Analysis, Fluid Flow Analysis को test किया जाता है. | cam software और programing के through हम मशीन को command देते है, और वह मशीन उसी command को फॉलो करके कार्य को करती है. |
CAD designing के CAD software - 3ds Max Maya Blender SketchUp | CAE designing के CAE software - Fusion 360. Solid Edge AMESim. Simulink. SimScale. GNU Octave. Altair OptiStruct. | CAM designing के CAM software - Fusion 360. Solid Edge. GibbsCAM. HSM. SolidWorks CAM. CAMWorks. NX CAM. Mastercam. |
इस पुरे Article को पढ़ने के बाद भी यदि आपके मन कोई सवाल है तो इस CAD ka Full Form FAQs & QnA की मदद से आपके सारे doubts clear हो जायेगे –
-
CAD Software कौन कौन से है?
AutoCAD, 3ds Max, and Maya ये सभी Autodesk के Software है. जो Commercial CAD software है इसके लिए आपको इसे खरीदना होता है. इसके अलावे Blender, SketchUp भी है.
-
CAD का उपयोग कहाँ होता है?
इसका उपयोग इनके द्वारा किया जाता है-
Engineers
Graphic Design
Architects
Product Design
Construction Managers
आपने CAD Full Form in computer के इस लेख में क्या सिखा?
इस Post को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने CAD full form in hindi के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।
यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे- (जय हिंदी जय भारत)
hindi me bahut hi badhiya blog hai
Great sir ji
Apko apke blogging journey ke liye best of luck