क्या आप भी अपने को स्कूल कॉलेज या यूनिवर्सिटी से CLC, SLC या TC Certificate प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह “Application for TC and school leaving certificate” से जुड़ा यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है.
प्रिय मित्रों कई बार हमारे स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद हम उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी दूसरे स्कूल कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जाना चाहते हैं. लेकिन किसी दूसरे लेकिन किसी दूसरे शिक्षण संस्थान में Admission लेने के लिए हमें CLC, SLC या TC की जरूरत पड़ती है.
लेकिन हमारे पुराने शिक्षण संस्थान से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC), कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट (CLC) या ट्रान्सफर सर्टिफिकेट (TC) प्राप्त करने के लिए कुछ Process को Follow करना होता है इसमें सबसे महत्वपूर्ण होता है कि CLC, SLC या TC Certificate प्राप्त करने के लिए हमें एक CLC, SLC या TC Certificate के लिए Application जमा करना होता है.
चलिए इस पोस्ट में हम जानते हैं कि Transfer Certificate (TC) के लिये एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका क्या है, साथ ही साथ हम उदाहरण के तौर पर Application for tc in Hindi latter format को भी विस्तार से जानते हैं.
TC के लिये एप्लीकेशन कैसे लिखें | Transfer Cerficate kaise Le
सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य जी,
विद्यालय का नाम
विद्यालय का पताविषय :- स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन
आदरणीय महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं मनीष कुमार रंजन आपके स्कूल में कक्षा 8, खंड ए, रोल नंबर 16 का छात्र हूँ, आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरे पिताजी कर विभाग में केंद्र सरकार के कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे. लेकिन 2 दिन पहले ही उनका ट्रांसफर रांची स्थित नेपाल हाउस में हो गया है. जिस कारण इस महीने की 12 तारीख तक रांची चला जाऊंगा, इसी कारणवश मैं आपके स्कूल में अपनी पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ हूं|
अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे मेरा विद्यालय स्थानांतरण प्रमाणपत्र जारी करने की कृपा करें, जिससे मै नये स्कूल में नामांकन करवा सकूँ. इसके लिये मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। मैं अपने स्कूल फ़ीस, पुस्तकालय के बकाया राशि और अन्य शुल्क का भुगतान कर चुका हूं , और सभी आवश्यक दस्तावेज इस पत्र के साथ संलग्न हैं।
धन्यवाद
आपका विश्वासी छात्र,
Transfer Certificate Application in Hindi for College School
मनीष कुमार रंजन
कक्षा 8 (B), क्रमांक 14,
हंसराज स्कूल,
पटना
पिता:
पता:
(हस्ताक्षर)
CLC and SLC Application In Hindi format
सेवा मे,
प्रधानाचार्य,
(कॉलेज का नाम),
(कॉलेज का पता)दिनांक: //__ (तारीख)
विषय: कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए अनुरोध
आदरणीय सर/मैडम,
मैं अशोक कुमार दुबे, आपके शिक्षण संस्थान का पूर्व छात्र हूं। मैंने मार्च 2023 में Bachelor of Management Science में अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की। अब मैं पीएचडी पढ़ाई के लिए Indian Institute of Technology, Roorkee मे Entrence exam पास किया है, जहां मुझे नामांकन लेने के लिए 15 मई 2023 तक College Leaving Certificate के साथ अपने सभी दस्तावेज जमा करने को कहा गया है.
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया जल्द से जल्द कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र जारी करने की कृपा करें। इस कार्य के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा. मैं पुस्तकालय के बकाया राशि और अन्य शुल्क का भुगतान कर चुका हूंधन्यवाद,
आपका अपना,
__ (नाम),
__ (पता)
CLC and SLC Application In Hindi format
Transfer Certificate Application in Hindi for College School
- टीसी के लिए एप्लीकेशन (TC ke liye Application) लिखते समय टीसी लेने के कारण को स्पष्ट रूप से लिखें
- TC के लिए Application देने से पहले स्कूल के सभी बकाया राशि का भुगतान अवश्य करें
- लाइब्रेरी से ली गई किताबों को पहले ही जमा कर दें
- TC के लिए Application के साथ अपने कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे प्रमाण पत्र, आइडेंटी कार्ड की फोटोकॉपी जरूर संलग्न करें
- यदि संभव हो तो टीसी के लिए Application के साथ अपने पिता के ट्रांसफर लेटर की प्रति भी शामिल करें
- हमें उम्मीद है कि अब आप Transfer Certificate Application Letter format in hindi लिखना सीख चुके हैं
Transfer Certificate application format in English
चलिए अब हम Sample Application Letter for Transfer Certificate इंग्लिश में लिखना सीखते हैं, हमें उम्मीद है कि इस Application Latter format मैं दिए गए Steps को फॉलो करके आप अपने या अपने दोस्त के लिए college leaving certificate, College Leaving Certificate application लिख सकते हैं.
Transfer Certificate Application for school in English
To
The Principal
JM International School
AB Rd, near Singapore Township,
Indore, Madhya Pradesh 453771Subject: Request for a Transfer Certificate
Respected Sir,
I am Mukund Kumar Pradhan, son of Aaryan Senthil, and student of Class VIII A in this school. I would like to inform you that My father was working as a central government employee in the tax department. But two days ago, he was transferred to Nepal House in Ranchi. Due to which I will go to Ranchi by 12th of this month, due to which I am unable to continue my studies in your school.
So I request you to kindly issue me my school transfer certificate so that I can enroll in the new school. I will be forever grateful to you for this. I have paid my school fees, library dues and other charges, and all necessary documents are enclosed with this letter.
Thanking you.
Yours sincerely,
Signature of the student
Transfer Certificate application format in English
Father name
Class
Roll No.
Section
Application for school leaving certificate for collage
[Your Name]
[Your Address]
[City, State ZIP Code]
[Phone Number]
[Email Address]
[Date]To
The principle
[School Name]
[School Address]
[City, State ZIP Code]Sub: Request for a Transfer Certificate
Respected Sir,
I am writing to request a school leaving certificate. I am a [Grade/Class] student at [School Name] and I am scheduled to complete my secondary education on [Date].I have completed all the necessary coursework and exams required for graduation and have fulfilled all other graduation requirements as outlined by the school. I have also cleared all my dues and have returned all the library books.
I kindly request that you issue my school leaving certificate as soon as possible, as I am planning to pursue higher education/enter the workforce.
Please let me know if there are any additional forms or documents that I need to submit in order to obtain my school leaving certificate. I would be happy to provide any additional information that may be required.
Thank you for your time and assistance.
Sincerely,
[Your Name]
[Your Signature (if submitting hard copy)] Application for school leaving certificate for collage
Application for college leaving certificate in hindi and english
इस पोस्ट को पूरी तरह से पढ़ने के बाद अब आप SLC, CLC और TC के लिए Application का Latter Format बनाना सीख चुके हैं. और इस पोस्ट की मदद से अब आप स्वयं के लिए यह आपने किसी मित्र के लिए school leaving certificate Application लिख सकते हैं. और यदि आप चाहें तो इस Latter format का Use आप college leaving certificate प्राप्त करने के लिए भी कर सकते हैं
हमें उम्मीद है कि टीसी के लिए आवेदन पत्र से जुड़ा यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा, यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करें. साथ ही कंप्यूटर इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के टिप्स और ट्रिक्स से जुड़े लेख पढ़ने के लिए हमें जरूर सब्सक्राइब करें.