कीबोर्ड का आविष्कार किसने किया | Keyboard Facts in Hindi

अगर Computer Keyboard Facts in Hindi से से जुड़े सवाल या keyboard के रोचक तथ्य जैसे – कीबोर्ड का आविष्कार कब और किसने किया | F और J के बटन पर लाइन क्यों होती है | कीबोर्ड ABCD से शुरू क्यों नहीं होता है | दुनियाँ का सबसे सुन्दर keyboard कौन सा है? तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होने वाला है, आप कंप्यूटर में रूचि रखते है तो  Laptop का Full Form क्या होता है | Advantages and Uses | Invention | Components | Features  के पोस्ट को भी ज़रूर पढ़े|


 

कीबोर्ड के बारे में रोचक तथ्य | Keyword Facts in Hindi

  • कीबोर्ड को हिंदी में कुंजीपटल कहा जाता है Keyboard एक इनपुट डिवाइस है जिसकी मदद से हम कंप्यूटर में किसी भी टेक्स्ट को लिख सकते हैं.

 

  • कंप्यूटर कीबोर्ड पर 10000 शब्द टाइप करना, उंगली के द्वारा 1 मील यात्रा करने के बराबर है,

 

  • कंप्यूटर के लिए उपयोग होने वाले कीबोर्ड को स्टैंडर्ड कीबोर्ड (Standard keyboard) कहा जाता है स्टैंडर्ड कीबोर्ड में 104 बटन होते है, लेकिन Keyboard के अलग-अलग की प्रकार में बटन की संख्या अलग-अलग होती है


  • अभी हम जो Keyboard इस्तेमाल करते है उसे QWERTY keyboard कहते है, यह नाम कीबोर्ड के पहले लाइन के 6 Latter से मिलकर बना है

 

  • कीबोर्ड के Middle Row पर जो अक्षर होते है , जिसे Home Row कहा जाता है, हम कुल 70% टाइपिंग का काम इसी Home Row Button की मदद से करते हैं। यानी हमारे टाइपिंग का 70 % काम Middle Row वाले अक्षर से ही हो जाता है

 

  • कीबोर्ड के middle row  के ऊपर जो अक्षर होते है उसे QWERTY Row कहते है और हम इसका उपयोग केवल 32% ही करते है  करते हैं।

 

  • सबसे कम Use होने वाले  अक्षर निचले पंक्ति ( Bottom Row) में होते है , क्योंकि टाइप करते समय यहाँ तक अपनी Finger को लाना सबसे कठिन होता है.

 

  • Keyboard के केवल  Top Row वाले Latters का Use करके लिखा जाने सबसे लम्बा शब्द TYPEWRITER है यानी TYPEWRITER दुनिया का एकमात्र ऐसा शब्द है, जिसे हम Keyboard के सिर्फ Top Row वाले Latters का Use करके लिखा जा सकता है .

 

  • UK के scientist Team ने एक Experiment करके साबित किया की हमारे कीबोर्ड पर टॉयलेट सीट से भी ज्यादा Germ और Bacteria  होते है, अब भले ही आपका कीबोर्ड साफ़ दिखाई दे लेकिन ये कीबोर्ड का True Fact है.

 

  • Wired Keyboard को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए जिस तार का उपयोग किया जाता है उसे Ps/2 और Usb (universal Serial Bus) पोर्ट कहते है. लेकिन अब ज्यादातर Wireless Keyboard का Use किया जा रहा है ये Wireless Keyboard कंप्यूटर के Wi-Fi,  रेडियो फ्रीक्वेंसी  या Bluetooth से कनेक्ट होकर काम करते है

 

  • हमारे Smartphone जो स्क्रीन पर Keyboard Use किया जाता है उसे Virtual Keyboard कहा जाता है
  • Keyboard का आविष्कार किसने किया – कीबोर्ड का आविष्कार 1868 में क्रिस्टोफर लैथम शोलेज ने किया था

 

  • Keyboard Fact के अनुसार कीबोर्ड की सबसे लंबी Key- Space Bar होती है, लेकिन जापान में Use किये जाने वाले कीबोर्ड का स्पेसबार बटन (spacebar Button) सबसे छोटा होता है, क्योकि जापानी लोग लैटिन और रोमन भाषा दो भाषा का उपयोग करते है, और दोनों भाषा में आसानी से Switch करने के लिए  लंबी Key- Space Bar की जगह दो छोटे छोटे Keys दिए होते है.


Interesting Facts About Computer Keyboard in Hindi

  • Keyboard का आविष्कार  कंप्यूटर से पहले ही हो चूका था, मतलब Keyboard, Computer से भी पुराना है. कीबोर्ड का सबसे पहला उपयोग 1870 में ही Typewriter के रूप में किया जा चूका था.
Keyboard Facts in Hindi | कीबोर्ड का आविष्कार किसने किया

Keyboard Facts in Hindi | कीबोर्ड का आविष्कार किसने किया

  • QWERTY Keyboard की तुलना में Hindi Keyboard का  Use बहुत ही जटिल है English की तुलना में हिंदी भाषा में अधिक शब्द होते है, साथ ही हिंदी में एक बटन (keys) में भिन्न भिन्न अक्षर होते है  जिसके कारण इसका उपयोग करना जटिल है, इसलिए हिंदी कीबोर्ड में टाइपिंग करना थोडा मिश्किल होता है

 

  • Pause , Break ,insert , PrtSc/SysRq , Scroll Locks ये कीबोर्ड के कुछ ऐसे बटन है जिसका Use सबसे कम किया जाता है, कुछ Users तो इनके बारे में जानते तक नहीं है, इसलिए इन्हें ” Unused Keys on The Keyboard ” कहा जाता है.

 

  • Mouse का उपयोग करते समय हमें ऐसा लगता है की माउस Keyboard की तुलना में ज्यदा Fast काम करता है, लेकिन Real Fact यह है की, माउस से फ़ास्ट हमारा  कीबोर्ड (keyboard) काम करता है. कंप्यूटर का Central Processing Unit कीबोर्ड की कमांड्स को माउस की तुलना में जल्दी Process होते है.

 

  • टाइपिंग करते समय हम Spacekey का उपयोग एक आम बात है लेकिन फैक्ट ये है, की दुनिया में हर सेकंड एक साथ  में 60,00,000 Times स्पेसबार बटन प्रेस किया जाता है, मतलब जब हम एक बार स्पेसबार बटन दबाते है ठीक उसी समय दुनियाभर में आपके साथ 60,00,000  कंप्यूटर यूजर भी स्पेसबार बटन प्रेस करते है


कीबोर्ड का आविष्कार कब और किसने किया | who invented the keyboard

keyboard के intresting fact तो ठीक है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की  ” कीबोर्ड का आविष्कार कब और किसने किया? ” यानी कीबोर्ड का जनक कौन है और keyboard का आविष्कार कैसे हुआ ?

When and who invented the keyboard?

कीबोर्ड का आविष्कार एक अमेरिकी आविष्कारक क्रिस्टोफर लैथम शोलेज ने 1868 किया था,   इन्होने ही पहला टाइपराइटर और QWERTY keyboard का आविष्कार किया था.

कीबोर्ड का आविष्कार के पहले  typewriter, teleprinters, और keypunches का आविष्कार किया जा चूका था और इसी के concept पर keyboard को invent किया गया

दुनिया का सबसे पहला writing devices 1700s में बनाया गया था. इस writing devices को लंदन, इंग्लैंड में रहने वाले हेनरी मिल (Henry Mill) ने पेटेंट कराया था,

हालाँकि यह कोई कीबोर्ड नहीं था लेकिन यह keyboard के आविष्कार का शुरुआत था . 1868 में क्रिस्टोफर शोल्स द्वारा विकसित टाइपराइटर 1868 पेटेंट कराया गया, यह पहला practical typewriter था

1970 के दशक की शुरुआत में, आईबीएम की कंपनियों से Electronic keyboard बनाना शुरू कर दिया था, अगस्त 1981 में, आईबीएम ने आईबीएम पीसी और model f keyboard जारी किया।

 

F और J के बटन पर लाइन क्यों होती है ?

कंप्यूटर पर टाइपिंग करते समय हमारी अंगुलियां भले ही कीबोर्ड पर होती है लेकिन हमारी नज़र कंप्यूटर की स्क्रीन पर होती है ऐसे में keyboard पर बटन का अंदाजा लगाने के लिए हमें बार बार अपनी नज़र computer screen से हटा कर कीबोर्ड पर डालनी पढ़ती है, जिससे हमारी स्पीड कम हो जाती है,

कीबोर्ड के F और J बटन पर Underline या कीबोर्ड के F और J बटन पर उभार यानी Bumps होता है, इस उभार यानी Bumps की मदद से कीबोर्ड को दो हिस्से में बाँट दिया जाता है जिससे हमें कीबोर्ड पर बटन का अनुमान लगा सकते है और जब आप टाइपिंग करते है, तो आपको याद रहे कि आपकी दोनो तर्जनी अंगुली (index Finger)  F और J बटन पर रहे और टाइपिंग मे आसानी से स्पीड मिल सके और Computer Screen से बिना ध्यान हटाये हम आसानी से टाइपिंग कर सके. अब आप समझ गए होंगे की कीबोर्ड पर F और J बटन के नीचे एक छोटी सी उठी हुई लाइन क्यों होती है?



कीबोर्ड ABCD से शुरू क्यों नहीं होता है?

हमारा कीबोर्ड abcd से क्यों स्टार्ट नहीं होता है,  शुरुआत में computer Keyboard, Qwerty Format में नहीं होते थे, कीबोर्ड के आविष्कार (invention of keyboard) के समय कीबोर्ड abcdef फॉर्मेट में होते थे, लेकिन बाद में christopher latham sholes का qwerty कीबोर्ड बनाया क्योकि abcdef format वाले कीबोर्ड पर लोग बहुत ही स्पीड टाइप करते थे, जिसके कारन उस समय के कंप्यूटर slow पड़ जाते थे इसलिए स्पीड को कम करने के लिए qwerty keyboard को अपनाया गया

 

दुनियाँ का सबसे सुन्दर keyboard

तितली के आकार वाला यह कीबोर्ड  दुनियाँ का सबसे सुन्दर keyboard माना जाता है, दुनियाँ का सबसे सुन्दर इस keyboard का नाम  Keyboardio model 01 है, इसमे कुछ  प्रोग्रामेबल led लाइट्स है जिसे यूजर अपनी पसंद के अनुसार change कर सकता है.

World's most beautiful keyboard

World’s most beautiful keyboard

 

Gaming keyboards facts

Game lovers के लिए एक विशेष गेमिंग कीबोर्ड है जिसमें गेम खेलने के लिए use होने वाले अक्षरों को एक साथ व्यवस्थित किया जाता है, ताकि गेम खेलते समय इसका उपयोग करना आसान हो

ज्यादातर गेमिंग कीबोर्ड रंग बिरंगे लाइट लगी होती है , ताकि keys आसानी से देखी जा सके। और गेम खेलने वाला आसानी से कीबोर्ड को control कर सके.



आपने computer keyboard facts in hindi के इस लेख में क्या सिखा?

“keyboard ke amagine facts ” के इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा|

यदि आपने Amazing facts about keyboard ke  in hindi  के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।

यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे-  (जय हिंदी जय भारत)

Comments (28)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.