डेटा और इनफॉर्मेशन मे क्या अंतर है? (Data and Information in Hindi)

Difference Between Data and Information in Hindi: यदि आप कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट है तो, आपने डेटा (Data) और जानकारी (Information) जैसे शब्दों को जरूर सुना होगा. कंप्यूटर के क्षेत्र से जुड़ा कोई भी व्यक्ति इन दो शब्दों से भलीभांति परिचित रहता है. लेकिन कई बार कंप्यूटर यूजर इंफॉर्मेशन को डाटा और डाटा को इंफॉर्मेशन बोल देते हैं.

Data और Information दो ऐसे शब्द है, जिसे समझने के लिए हमें इनके डेफिनेशन को समझना होगा, तो चलिए इस पोस्ट में हम डाटा और इंफॉर्मेशन के बीच के अंतर (Difference Between Data And Information In Hindi) को विस्तार से समझते हैं.

Data और Information मे मुख्य क्या अंतर है.

वर्तमान समय में कंप्यूटर का विकास किस तरीके से हो चुका है कि, जो कोई यूजर कीबोर्ड के माध्यम से कंप्यूटर में डाटा इनपुट करता है और आउटपुट के बदले यूजर को रिजल्ट मिलता है, अब सवाल आता है की Data और Information क्या है, नीचे दिए गए टेबल मे समझते हैं कि डाटा इनफार्मेशन से किस प्रकार अलग है.

तुलना का आधार               डेटा (Data)      जानकारी (Information)
उत्पत्तियह एक लैटिन शब्द ‘Datum’ से लिया गया है, जिसका अर्थ ‘कुछ दिया गया’ होता हैयह लैटिन भाषा से जुड़ा शब्द ‘Informare’ से लिया गया है, जिसका अर्थ ‘फॉर्म देना’ होता है
अर्थ
यह तथ्यों (Facts) और विवरणों (Details) के Raw Facts को दर्शाता है
Specific, Organized, और Structured रूप में सजाए गए डाटा को जानकारी (Information) कहते हैं
प्रकृतिडाटा के रूप में Numbers, Texts और Symbols इत्यादि हो सकते हैंरेंडम डाटा के बदले जो रिफाइंड डाटा प्राप्त होता है उसे इंफॉर्मेशन कहते हैं.
स्थितियह Unorganized रूप में होती है।यह Organized होती है।
निर्भरताडेटा (Data), को प्राप्त करने के लिए इंफॉर्मेशन की जरूरत नहीं होती हैइंफॉर्मेशन पूरी तरह से डाटा पर निर्भर करता है, डाटा के बिना इंफॉर्मेशन प्राप्त करना संभव नहीं है
उपयोगकई डाटा उपयोगी नहीं भी हो सकते हैंजानकारी (Information) हमेशा उपयोगी होता है
प्रक्रियाData एक Input Process हैइंफॉर्मेशन एक Output Process है
प्रविष्टकंप्यूटर में डाटा को प्रविष्ट कराने के लिए हमें इनपुट डिवाइस की आवश्यकता होती है जैसे कीबोर्ड माउस स्केनर इत्यादिइंफॉर्मेशन प्राप्त करने के लिए हमें आउटपुट डिवाइस की आवश्यकता होती है जैसे मॉनिटर प्रिंटर स्पीकर इत्यादि
मापData को Bits और Bytes की इकाई में मापा जाता हैइंफॉर्मेशन को मापने के लिए क्वांटिटी, क्वालिटी और समय की इकाइयों का उपयोग करते हैं
उदाहरणएक उदाहरण के तौर पर विश्व के अलग-अलग देशों की जनसंख्या को हम डाटा कह सकते हैंउदाहरण के तौर पर, विश्व में कुल देशों की जनसंख्या जहां सबसे अधिक गरीबी है यह एक प्रकार का इंफॉर्मेशन हो सकता है

डेटा (Data) और सूचना (Information) के बीच मुख्य अंतर क्या है?

यदि आपने ऊपर के टेबल में दिए गए डाटा और इंफॉर्मेशन के अंतर को पढ़ा होगा तो आप बहुत ही आसानी से समझ गए होंगे कि डाटा और इंफॉर्मेशन में क्या अंतर है. चलिए अब हम डाटा और इंफॉर्मेशन को थोड़ी विस्तार से जानते और समझते हैं.

जिस प्रकार लोहे की खान से लोहे का अयस्क निकाला जाता है, और उस लोहे के अयस्क को रिफाइंड करके लोहे का रूप दिया जाता है ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले डेट और इंफॉर्मेशन एक दूसरे के पूरक हैं.

यदि हम आसान भाषा में समझे तो, डाटा एक अयस्क है, जिसे रिफाइन करने के बाद हमें लोहा यानी इंफॉर्मेशन प्राप्त होता है. इस संदर्भ में हम यह समझ सकते हैं कि, लोहा बनाने के लिए अयस्क जरूरी है लेकिन, अयस्क का अपना एक अलग ही रूप है.

Difference Between Data and Information in Hindi
Difference Between Data and Information in Hindi

जिस प्रकार अयस्क लोहे का raw material है, ठीक उसी प्रकार डाटा भी इंफॉर्मेशन का raw material है, बेटा हमेशा और अन ऑर्गेनाइज्ड होता है, लेकिन एक इंफॉर्मेशन प्रोसेस के माध्यम से निकाली जाती है इसलिए वह ऑर्गेनाइज होती है.

जिस प्रकार एक लौह अयस्क में कई सारे धातु, मिश्र धातु, मिट्टी जैसे अवांछित तत्व होते हैं उसी प्रकार डाटा में भी कई प्रकार के ऐसे डाटा होते हैं जो बिल्कुल बेकार होते हैं, और उसे डाटा को उपयोगी बनाकर इंफॉर्मेशन मे बदल दिया जाता है.

Data और Information मे अंतर – निष्कर्ष

डाटा और इंफॉर्मेशन का उपयोग ना सिर्फ कंप्यूटर क्षेत्र में बल्कि कई प्रकार के व्यवसाय, स्टॉक मार्केट, बाजार को प्रभावित करने वाले कारक, जनसंख्या की गणना इत्यादि जैसे कार्यों के लिए किया जाता है. हालांकि कंप्यूटर का आविष्कार होने से पहले भी डाटा और इंफॉर्मेशन मनुष्य के लिए काफी उपयोगी होता था.

कंप्यूटर के आविष्कार के बाद प्रोग्राम इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी जैसे कई क्षेत्रों में इसका उपयोग किया जाने लगा, ऊपर की पोस्ट को पढ़कर आपने “Data और Information ” के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की, हमें उम्मीद है कि “डेटा (Data) और जानकारी (Information) के बीच के अंतर” से जुड़ा यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल और इनफॉर्मेटिव साबित हुआ होगा

इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सलाह सुझाव या डाउट हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके उसे बताएं, आप कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी, मोबाइल और गैजेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करें

Comments (3)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.