Best 5 electric bicycle का Price, कीमत, फीचर्स, फायदे

क्या आप भी पेट्रोल डीजल के बढ़ती कीमतों से परेशान हैं. क्या बाइक और कार में पेट्रोल और डीजल डालने से आपकी ज़ेब भी खाली हो गई है, और अब आप electric bicycle (electric cycle price in india) लेने की सोच रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है. पिछले कुछ सालों में ट्रांसपोर्टेशन की समस्या को दूर करने के लिए बहुत सारे electric vehicle या बैटरी वाली साइकिल (Battery wali cycle) बाजार में तेजी से आ रहे हैं. इसमें electric bicycle और electric bike का बाज़ार बढ़ता जा रहा है.

वर्तमान समय के हम डाटा को उठा कर देखिए तो electric bicycle का बाजार बहुत तेजी से बढ़ा है. Voltron ऐसी ही एक कंपनी है, जो Electric bikes और electronic bicycles को बनाने के लिए जाने जा रहे हैं, आज के हम इस पोस्ट में इलेक्ट्रॉनिक साइकिल से जुड़ी सभी प्रकार के सवाल और जवाब जानेंगे जैसे- electric bicycle क्या है? electric bicycle का Price कितना है? electric bicycle के क्या Feature हैं? भारत में electric bicycle का प्राइस कितना है (electric bicycle Price in India) इसके साथ हम भारत में बिकने वाले 10 Best Electric Bicycles in india के बारे में भी जानेंगे तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े.

electric bicycle क्या है? (what Is an Electric Cycle)

electric bicycle (E-Cycle) बैटरी का इस्तेमाल करके चलने वाला एक साइकिल होता है, जो लगभग साइकल की तरह ही दिखता है, लेकिन इसमें एक मोटर install होता है साइकिल में एक rechargeable battery लगी होती है, जो साइकिल में लगे मोटर को पावर देती है. और साइकिल बिना पैडल का use किये चलती है.

आप इस e-cycle की मदद से 25 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की दूरी तय कर सकते हैं. electric cycle अधिकतम स्पीड 20-25 किलोमीटर प्रति घंटा तक की होती है. यदि बढ़ते डीजल पेट्रोल के दाम को देखा जाए तो इस e-cycle की मदद से आप ₹4 से5 में 100 किलोमीटर से भी ज्यादा चल सकते हैं. इसके rechargeable battery को फुल charge में औसत 4 रुपये की बिजली की खपत होती है. जो पेट्रोल की तुलना में बहुत ही कम है.

electric bicycle का Price कितना होता है (electric Cycle Price in India)

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के कारण सभी लोग electric bicycle और electric bike की सवारी करने की सोच रहे हैं, हालांकि पिछले कुछ सालों electric bicycle की प्राइस में कमी आई है, electric bicycle और electric bike बनाने वाली कंपनी Voltron Motors ने अपना पहला मॉडल VM-50 को लांच किया है, इस VM-50 electric bicycle का प्राइस ₹35000 है, इसके साथ ही उनके एक और मॉडल VM-100 की कीमत लगभग ₹40000 है,

हालाँकि पिछले कुछ समय में इन दोनों मॉडल के बैटरी वाली साइकिल (Battery wali cycle) के दामों में थोड़ी कमी आई है. Voltron Motors के पोर्टफोलियो के अनुसार electric bicycle फुल charge होने पर 75 से 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. इन दोनों मॉडलों की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा है. VM-50 और VM-100 में लिथियम फास्फेट बैटरी लगी है, जो इसमे लगे मिड-ड्राइवर मोटर को बड़ी ही आसानी से oprate कर सकता है. इसमे लगी rechargeable battery 2 से 5 घंटे में फुल charge भी हो जाती हैं. इसे फुल charge में औसत 4 रुपये के बराबर की बिजली की खपत होती है.

बैटरी वाली electric bicycle का price लिस्ट

चुकी, electric bicycle का Price अलग-अलग मॉडल और फीचर्स के अनुसार अलग अलग होता है, लेकिन अगर electric bike या electric bicycle का एवरेज प्राइस देखा जाए, तो यह E-Cycle का प्राइस 25000 से लेकर 40000 तक होता है, हालाकिं, साइकिल के फीचर में बढ़ोतरी होने के कारण प्राइस 40000 तक चला जाता है. कम प्राइस वाले electric bicycle में कम माइलेज और कम feature होता है लेकिन इस electric bicycle से भी आप 30 से 40 किलोमीटर तक का सफ़र तय कर सकते है. जो पेट्रोल पर खर्च होने वाली फालतू खर्चो से बचा सकती है.

Made in India electric bicycle बनने वाली कई कंपनियाँ और नए स्टार्ट-अप है, जो लगातार इस कोशिश में है, की electric bicycle प्राइस इन इंडिया में कम किया जा सके. पिछले कुछ सालो में बैटरी वाली साइकिल का प्राइस 20,000 रुपये तक के budged में उपलब्ध होने लगा है. अभी के समय में अगर आपके बजट में 20,000 से 25000 रुपये तक है तो आप एक अच्छी लिथियम-आयन बैटरी से चलने वाली साइकिल खरीद सकते है.

india में electric bicycle के कई ब्रांड है जो बहुत ही सस्ते में बैटरी से चलने electric bicycle बेचती है, जैसे – Hero Lectro C6E 700C 7S Electric Cycle, EMotorad T-Rex Unisex 26T 7 Speed Shimano Electric Cycle, Heileo H100: पावरफुल बैटरी वाली electric bicycle इत्यादि. आइये जानते है बैटरी वाली electric bicycle का price लिस्ट india में कितना है. एक avrage price देखे तो –

Companye-cycle price
Hero₹ 21000- ₹40000
Triad₹ 25000-₹35000
Generic₹ 30000- ₹60000
Autonix₹ 22000- ₹40000
Nexzu₹ 20000- ₹22000

5 टॉप और सबसे बेस्ट बैटरी वाली साइकिल का Positive Reviews | Best Electric Cycles in India

पेट्रोल के बढ़ते कीमतों ने इलेक्ट्रिक साइकलों का बाज़ार बढ़ा दिया है आज कई लोग महँगी गाड़ियाँ छोड़कर electric bicycle और electric bike की तरफ़ बढ़ रहे है. लेकिन क्या आप भी जानना चाहते है, की भारत में electric bicycle का price कितना है, और आपके लिए कौन सी electric bicycle बेस्ट है. भारत में electric bicycle बनाने वाली कई नई कंपनी और startup है जो नई degine और user-friendly electric cycle बना रही है, इसमे electric cycle बनने वाली कुछ प्रमुख कंपनी और startup है जैसे

  • Autonix
  • Elektron
  • Emotorad
  • Felidae
  • Generic
  • GoZeroMakefit
  • Hero Lectro
  • Nexzu
  • Toroid
  • Toutche
  • Triad
  • Vltron
  • WaltX

भारत में लगभग प्रत्येक महीने नई माडल की electric bicycle बाज़ार में बिकने आ जाती है, लेकिन आज हम 2022 की टॉप और सबसे बेस्ट बैटरी वाली साइकिल का positive Reviews (Best Battery wali BiCycle Price) और उसके feature के बारे में भी जानेगे.

  • Lectro Clix 26T BiCycle : Best Battery Wali Cycle
814S6OTdWTL. SL1500

इस ebick साइकिल में पावरफुल मोटर और बैटरी लगी है, और इसकी परफॉरमेंस काफी अच्छी है, amazon जैसे वेबसाइट पर इसकी positive Review, और rating 85% तक है. इसमे आपको 20 से 25 किलोमीटर की माइलेज, front tire में Disc brakes, और सभी साइकिल की तरह इसमे भी, Full electric moods, semi-electric moods and only pedal moods मिलते है. india में इस हीरो लेक्ट्रो क्लिक्स Electric Bicycles की price लगभग ₹24,950 रुपये है.

  • Heileo H100 : Best electric cycles in India
Heileo H100(19) 1 Green

Heileo H100 पावरफुल बैटरी वाली electric bicycle को toutche नाम की कंपनी ने लांच किया है. कंपनी ने इस ब्रांड की electric bicycle को लॉन्च किया है, इसमें low-range model वाली साइकिल को 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. वही हाई रेंज मॉडल वाली साइकिल को एक बार फुल charge करके 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. हाइब्रिड स्टाइल की बैटरी वाली इस साइकिल में एलमुनियम ऑयल फ्रेम से बॉडी को बनाया गया है. साइकिल की सबसे खास बात यह है कि इसमें लगी बैटरी डिटैचेबल है. और इसमें लगा rear hub motor 250 W का है इसमें ड्राइविंग करने के लिए अलग-अलग मूडस भी मिलते हैं.

  • Hero Lectro Kinza Electric Cycle : Top electric cycles in India
81KPPqhHWBL. SL1500

इस Electric Cycle को आप Best electric cycles in India भी बोल सकते हो. इसके पीछे कई कारन है, जैसे यह साइकिल आपके बजट में बहुत ही आसानी से आ जाएगी, यह बिना गियर वाली सिंगल स्पीड साइकिल है, इस battary वाली साइकिल का price Flipkart और amazon पर लगभग 24,999 रुपये है. इसके कई सारे feature है जो इसे ख़ास बनाता है. जैसे – एलुमिनियम मटेरियल फ्रेम साइज 18 इंच और टायर साइज 27.5 इंच, लीनियर पुल ब्रेकिंग सिस्टम इत्यादि. इस रिchargeेबल बैटरी वाली साइकिल को आप तीन मूड्स पर चला सकते हैं फुल बैटरी मूड्स, हाफ बैटरी मूड्स और ऑफ बैटरी मूड्स.

  • Hero Lectro C6E 700C Electric Cycle : electric cycle price in India
71osGUmEz4S. SX425

यह हीरो लैक्ट्रो की एक ऐसी साइकिल मॉडल है जिसमें गियर सिस्टम मिलता है, इसमे 4 राइडिंग मोड्स के अलावे हाई-टेक मोटर लगी है, जिस पर 2 साल की वारंटी है, इसमें एक स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले लगी है, जिसपर आपकी स्पीड, टाइम, total distance की जानकारी मिलाती रहेगी, साथ ही इसमे लगी बैटरी IP67 सर्टिफाइड है. इस Battery wali cycle की कीमत 25000 से ₹26000 तक है. आप amazon या फ्लिप्कार्ट पर जाकर इस Top electric cycles positive reviews check कर सकते है.

  • HeroTriad E1 Electric Pedelec Bicycle
triad e1

इनमें 7 speed Shimano gear diya गया है. ट्रायड company की यह सुपर powerfull cycle ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, टायर साइज 26 इंच और फ्रेम साइज 18 इंच है। फ्रेम मटेरियल अलॉय है और दोनों टायर में मैकेनिकल डिस्क ब्रेक फिट है। ट्रायड इ-1 Battery wali cycle की कीमत 33,999 है । company का यह दावा है की इसकी बैटरी 3 से 4 घंटे में फुल charge हो जाती है. और pedal assist mode पर 50 किलोमीटर का मैलेज़ देती है. देखने में इसका लुक, डिज़ाइन और बनावट बिलकुल आकर्षक है.

  1. electric bicycle का आविष्कार किसने किया था?electric bicycle का आविष्कार, बोस्टन के होसे डब्ल्यू. लिब्बी ने सन 1897 में किया। इसमें डबल इलेक्ट्रिक मोटर को क्रैंक सेट एक्सल के अंदर लगाकर डिजाइन किया गया था, यह डिजाइन बाइक में लगे मिड ड्राइव मोटर्स के डिजाइन पर आधारित था. लेकिन आज के electric bicycle के माडल में मोटर्स को पीछे के एक्सल के अंदर लगाकर डिजाइन किया जा रहा है.
  2. electric bicycle की बैटरी charge होने में कितना समय लगता है ?इसमे लगी Rechargeable battary को 0% से 100% फुल charge होने में 3-5 घंटे का समय लगता है.
  3. बारिश में electric bicycle चला सकते हैंजी हाँ, आप बारिश में electric bicycle चला सकते हैं. electric bicycle में लगे कॉम्पोनेन्ट जैसे बैटरी और मोटर को Rainproof और Water-Resistant होते है. जो बारिश के मौषम में भी बहुत ही आसानी से चल सकता है.
  4. electric bicycle के बैटरी की लाइफ कितनी होती है ?electric bicycle के बैटरी की लाइफ लगभग 2 से 5 साल तक होता है. इसके बाद आप इसकी बैटरी को change कर सकते है.
  5. electric bicycle की माइलेज कितनी होती है ?electric bicycle बनाने वाली कई कंपनियाँ यह दावा करती है, की इसकी माइलेज यांनी रेंज 50- से 100 km तक की होती है, लेकिन electric bicycle की Mileage कई चीजो पर निर्भर करता है जैसे- मौसम कैसा है, आप Cycle को किस मोड्स (Full electric moods, semi-electric moods and only pedal moods) पर चला रहे, रोड कैसी है, साइकिल चलाने वाले का वजन कितना है, बैटरी की power और capacity कितनी है और कितना charge है, इत्यादि और इसी कारणों से electric bicycle की माइलेज घटती-बढ़ती है। 
  6. खराब रास्तों के लिए कौन सी electric bicycle लेनी चाहिएऊंचे-नीचे और ख़राब रास्तो पर चलाने के लिए आपको Mid drive motor वाली mountain e bikes या हाई पावर मोटर वाली, Gears electric bicycle खरीदनी चाहिए। 
  7. CONVERSION KIT की मदद से electric bicycle कैसे बनाएअगर आपके पास कोई पुरानी नार्मल cycle है तो आप conversion kit की मदद से उस normal cycle को electric bicycle में बदल सकते है, इसके लिए आपको कुछ electric bicycle conversion kit के Component की जरूरत होगी, इस electric bicycle कन्वर्जन किट पैकेट में निम्न Component मिलते है-
     Motor 24 volt, 250 w dc geared motor
     Two ebrake
     Battery 24 volt
     Throttle
     Controller
     Chain
     Freewheel
     Excel
     Hub
     On/off key
  8. electric bicycle कन्वर्जन किट का PRICE कितना है, electric bicycle conversion kit का price लगभग 6000 रुपये से 10,000 रुपए तक में आ जाता है. electric bicycle conversion kit को आप Online marketplce Amazon या Flipkart से ले सकते हो। conversion kit अपने किसी नजदीक के बड़े cycle store पर भी मिल सकता है.

बैटरी वाली electric bicycle का भविष्य

हमारी इस पृथ्वी पर जितने भी ऊर्जा के स्रोत हैं वह या तो अनवीकरणीय है या तो नवीकरणीय है. ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोत जैसे कोयला पेट्रोलियम इत्यादि हैं, लेकिन यह सभी स्रोत एक न एक दिन खत्म हो जाएगी. और हमें ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों पर निर्भर रहना होगा.

इन सभी अनवीकरणीय ऊर्जा के स्रोतों के खत्म होने से पहले ही हमें ऊर्जा के नए स्रोत को तलाशना होगा. आज के समय में वाहनों की ट्रांसपोर्टेशन के लिए पेट्रोलियम एक बहुत ही महत्वपूर्ण साधन है. लेकिन कुछ समय बाद पेट्रोलियम के सभी स्रोत खत्म हो जाएंगे और सभी ट्रांसपोर्टेशन और गाड़ियाँ बंद हो जाएगी.

अनवीकरणीय ऊर्जा के स्रोत ख़त्म होने से पहले या उसके बाद, इंसान को पूरी तरह से बैटरी वाली इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहनों का इस्तेमाल करना होगा इसलिए आने वाले समय में बैटरी वाली electric bicycle की मांग बढ़ने वाली है. यह lectric cycle न केवल ईधन बचाएगा बल्कि हमारे पर्यावरण को भी सुरक्षित रखेगा.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.