EWS क्या है? (What is EWS) शायद आप इसके बारे में जानते हो लेकिन EWS Ka Full Form और EWS क्या है, EWS Certificate के फायदे क्या है, EWS Certificate को online कैसे बनाएं, EWS Certificate Apply करने के लिए Family Income कितना होना चाहिए , EWS Certificate कैसे बनाएं यानी EWS Certificate Apply Online and Offline Process आदि से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में विस्तृत जानकारी चाहते है, तो कृपया EWS Full Form के इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.
EWS क्या होता है | EWS ka Full Form
EWS Ka Full Form Economically Weaker Section होता है, हिंदी में EWS का पूरा नाम आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग है| यह एक का भारत सरकार की Reservation System यानी एक आरक्षण व्यवस्था प्रणाली है, जिसके अंतर्गत General Category वर्ग के लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर होते है, उन्हें आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है,
दरअसल, सरकार अधिकतर मामलों में अनुसूचित जाति (Scheduled Caste), अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (Other Backward Classes) के लिए ही आरक्षण की व्यवस्था करती है, लेकिन अभी भी भारत में कई ऐसे General Category वाले व्यक्ति है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है, और जिन्हें सरकार से कोई लाभ नहीं मिलता है,
इसलिए, सरकार से General Category वाले आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए भी एक प्रणाली बनाई जिसे EWS यानि Economically Weaker Section कहा जाता है. इसके अंतर्गत General Category को भी 10% आरक्षण देने का प्रावधान है, इसके लिए EWS Certificate का होना जरूरी है, यह मामूली से खर्च से बनाया जा सकता है.
EWS Ka Full Form | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग |
EWSFull Form in English | Economically Weaker Section |
EWS Certificate क्या है
EWS से कोई भी व्यक्ति या student 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ उठा सकता है, लेकिन इसके लिए EWS Certificate की आवश्यकता होती है, अब आप EWS के online Registration portal पर apply कर सकते है, EWS Certificate, Online और Offline दोनों तरीके से बनाया जा सकता है.
इसके अलावे EWS Certificate के कई फायदे है, इस EWS Certificate से आप पढाई और सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलता है, यह केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर यह मानी होता है, इसके साथ ही साथ Students को शिक्षा के क्षेत्रों में भी 10% का आरक्षण का लाभ मिलता है
EWS Certificate के लिए कौन apply कर सकता है?
EWS Certificate के लिए सरकार ने कुछ नियम और शर्ते बनाई है, यदि आप इसके मापदंड पर सही होते है, तो आप इस certificate का लाभ उठा सकते है. आइये जानते है, इस EWS Certificate के लिए कौन- कौन apply कर सकता है?
- जिनके पास 5 एकड़ जमीन से कम जमींन हो
- आपका निवास स्थान 100 वर्ग फुट से कम होना चाहिए
- यदि आप अधिसूचित नगर पालिकाओ के निवासी है तो आवासीय जगह 100 वर्ग गज से कम होना चाहिए
- आपकी पारिवारिक आय 8 लाख प्रतिवर्ष या उससे कम होना चाहिए
- Family Income में आपके जितने भी Family Members जिनके राशन कार्ड या सरकारी योजना में नाम है, उनकी income को Family Income में जोड़ा जायेगा,
EWS Certificate के लिए Online Apply कैसे करे
EWS Certificate के लिए Online apply process निचे दी गई है-
- इसके लिए आपको इसकी Official Website https://serviceonline.gov.in/ पर जाना होगा.
- Home page पर Register के Option पर क्लिक कराना होगा, इसके बाद एक popup खुलेगा जिसमे आपको अपनई सभी personal information को Fill करना होगा
- सही information को Fill करने के बाद Submit के button par क्लिक करके use सबमिट कर देना होगा.
- अब आपको Login का Option पर क्लिक करके Login कराना होगा.
- Login करने के बाद आपको Apply For Services par क्लिक करके View All Available Services जाए
- यहाँ State Select करके Search Bar में Economically Weaker Section Search करते ही आपके सामने दो Service Name आ जाएगा
- यहाँ आपको दो option दिखाई देगा 1-Issuance of Economically Weaker Section Certificate at CO level और 2- Issuance of Economically Weaker Section Certificate at SDO level
- इन दोनों में से जो भी Level का EWS Certificate बनवाना है, उस par क्लिक कर दे.
- अब आप इसमे अपनी सभी Application’s Details को fill कर दे
- अब Application Form को Submit कर दे.
- फॉर्म submit करने के बाद आपको एक Application Reference No का Receiving प्राप्त होगा,
- इसमे एक Edit का Option होता है, यदि आप कुछ change कराना चाहते है तो इसी समय कर सकते है,
- इसी में एक Attach Annexure का Option मिलेगा जिस पर क्लिक करके आपके Scan Copy Document को Upload कराना होगा,
- आप Document में अपना मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, सर्विस पहचान पत्र , बैंक या डाकघर द्वारा जारी पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्मार्ट कार्ड या स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो के साथ पेंशन दस्तावेज, सांसद विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र दे सकते है.
- Document upload करने के बाद आपके सामने Applicant’s Details वाला Receiving Page Open होगा ए.बी.ए. आपको Submit Button पर Click करके EWS Certificate form को Finally Submit करना होगा.
- कुछ दिनों तक verify होने के बाद आपको EWS Certificate की Notification आपके Email या Phone पर आ जाएगी.
- इन मामूली से steps follow करके आप बहुत ही आसानी से घर बैठे EWS Certificate Online आवेदन कर सकते है.
EWS Certificate के लिए Offline Apply कैसे करे
EWS Certificate के लिए Offline apply process निचे दी गई है-
- EWS Certificate offline apply करने के लिए आपको EWS Certificate Form Format को Download कराना होगा
- इस download किये हुए EWS Certificate Form को भरकर इसमे कुछ जरूरी Document को attach करना होगा जैसे पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (अगर मांग रहे हो तो), पैन कार्ड, BPL कार्ड अगर हो तो, बैंक स्टेटमेंट आदि
- अब आप Documents के Xerox के साथ जिला मजिस्ट्रेट / अपर जिला मजिस्ट्रेट / तहसीलदार / कलेक्टर / अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर / उपविभागीय अधिकारी विभाग में जाकर आवेदन कर सकते हैं
- Biodata क्या है, सही तरीके से बायोडाटा कैसे बनाये
- Newspaper का फुल फॉर्म क्या होता है
- ULPIN Scheme क्या है
इस पुरे Article को पढ़ने के बाद भी यदि आपके मन कोई सवाल है तो इस EWS ka Full Form FAQs & QnA की मदद से आपके सारे doubts clear हो जायेगे –
ईडब्ल्यूएस कार्ड कैसे बनवाएं?
आप EWS Certificate के लिए Offline और online दोनों तरीके से Apply कर सकते है. EWS Certificate के लिए Offline और online apply process ऊपर बताई गई है.
EWS Certificate Form के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
ईडब्ल्यूएस (EWS) कितने दिन में बन जाता है?
यदि आपने online माध्यम से EWS को apply किया है तो यह 15 दिन के अंदर EWS सर्टिफिकेट बन जाता है, हो सकता है कोई कारणवश इसमे कुछ दिन और लग सकते है,
आपने EWS ka Full Form के इस लेख में क्या सिखा?
“EWS Certificate Apply Online and Offline Process” के इस Post को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने EWS full form in hindi के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।
यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे- (जय हिंदी जय भारत)