Google Ka Full Form – Fact, Ceo, Earnings, Hedquarter

Google ka full form kya hai इस प्रश्न से जुड़ा यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक होने वाला है, क्यूंकि आज हम What Is Google Full Form | Owner of Google, Google CEO,  Earnings, Hedquarter,  and Google Fact in Hindi से जुडी सभी Topic को अच्छे तरीके से समझेंगे. तो इन सभी सवालो की विस्तृत जानकारी चाहते है, तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

इस post को पढ़ने के साथ आप कंप्यूटर में रूचि रखते है तो  कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है   के पोस्ट को भी ज़रूर पढ़े|

गूगल आज दुनिया का सबसे ज्यादा Use किया जाने वाला search engine बन चूका है, आज हम इसकी मदद से कुछ भी information Search करके निकाल सकते है, आज यह इतना विश्वव्यापी बन चूका है की प्रत्येक Internet User इसकी कोई न कोई Service Use कर रहा है.

गूगल ने अपनी कई services को लोगो तक पहुचाया है जैसे – अगर हमें विडियो देखना हो तो Youtube, Email भेजना हो तो Gmail, किसी भाषा को translate करना हो तो Google translate, रस्ते का पता लगाने के लिए Google maps,  Online payment करने के लिए Google Pay, फ़ोन के लिए एंड्राइड इसके अलावे और भी कई सर्विस है जो गूगल ने लोगो के लिए बनाई है.

लेकिन क्या इतनी बड़ी Google Company Ka Full Form भी है, और Google Ka Official Full Form क्या है,

What Is Google Full Form | Meaning, History, Google CEO,  Earnings, Hedquarter,  and Google Fact in Hindi

What Is Google Full Form | Meaning, History, Google CEO,  Earnings, Hedquarter,  and Google Fact in Hindi

Google क्या है? – full form of google in Hindi?

गूगल एक Search Engine है, जिसके पास बहुत बड़ा सर्वर है और उस सर्वर में बहुत सारे Information और Data डिजिटल रूप में Store है, जब भी हम किसी Information से सम्बंधित कोई भी Quary सर्च करते है तो गूगल Best रिजल्ट  हमारे सामने लेकर आता है.

यानी Google की सहायता से हम किसी भी Information को इंटरनेट से बहुत ही आसानी से खोजा जा सकता है इसके अलावे, Google एक अमेरिकी Multinational Technology Company है जो इंटरनेट से संबंधित services और  Products के लिए जानी जाती है.

Google ka Full Full-Form Global Organization of Oriented Group Language of Earth  है,

  • G — Global (वैश्विक)
  • O — Organization Of (संगठन)
  • O — Oriented (उन्मुख)
  • G — Group  (समूह)
  • L — Language (भाषा)
  • E — of Earth (पृथ्वी)

Internet पर अनेको Webpage में यही गूगल का फुल फॉर्म  देखने को मिलता है, लेकिन सच यह है की Google का कोई Official Full Form नहीं है,

बल्कि, Google का नाम “Googol” से लिया गया है,  “Googol” मैथमेटिकल टर्म उपयोग किया जाने वाला एक शब्द है जिसमें एक के आगे सौ शून्‍य लगे होते हैं. गूगोल एक Huge Quantity का वर्णन करने के लिए बनाया गया एक गणितीय शब्द है.

जब भी हम किसी चीज़ से सम्बंधित किसी Information को सर्च करते है तो हमें निचे Gooooooooooooooogle जैसे कुछ Latter दिखाई देते है, इसका मतलब असल में  Google शब्द में 100 शून्य है. जो हमें यह बताते है की गूगल के पास असंख्य डाटा और सूचना मौजूद है

आप What Is Google Official Full Form in Hindi पढ़कर समझ गयें होंगे की Google का फुल फॉर्म क्या है. इस पोस्ट में आगे और भी ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई है|, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है|



 

गूगल का आविष्कार किसने किया- Who Invented Google

गूगल का आविष्कार या शुरुआत Larry Page और Sergey Brin ने 4 September 1998 मे किया था,  वर्तमान में आज गूगल के पास 1,14,096 से ज्यादा कमर्चारी है, यह दुनिया की टॉप 10 कंपनियों मे शामिल है| 

लैरी पेज और सर्जी ब्रिन (Father of Google in Hindi) के Google के अविष्कारक करने के पीछे मुख्य उदेश्य वेब Search Engine को बनाना था, जिसकी मदद से कोई भी Internet User  इन्टरनेट पर उपलब्ध जानकारी को आसानी से खोज सके.

Who Invented Google and Google founders name Larry Page and Sergey Brin

Google founders Larry Page and Sergey Brin

ये दोनों  स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी Student थे, इन दोनों ने मिलकर एक ” Back Rub ” नाम का एक Search Algorithm बनाया और बाद में Back Rub का नाम बदलकर Google कर दिया गया, लैरी पेज और सर्जी ब्रिन ने Google.Com नाम के इस डोमेन को 15 सितंबर 1997 को पंजीकृत किया



 

समय के साथ गूगल ने कई कंपनियों को खरीदना शुरू किया और आज इसके पास कई सर्विस देने वाली plateform है जैसे 

  • Gmail
  • YouTube
  • Android
  • Google Meet
  • Duo – Vedio Calling
  • Google Translate
  • Google Earth
  • Podcast
  • Adsence
  • Google Adverds
  • Chrome
  • Search Engine
  • Google Docs
  • PlayStore
  • Google News
  • Google Fonts

 

गूगल का CEO कौन है

वर्तमान में Google का CEO भारत के “सुंदर पिचाई” है इस गूगल का सीईओ का पूरा नाम  पिचाई सुंदराजन है, इनका जन्म 10 जून, 1972 में मदुरै, तमिलनाडु, भारत मे तमिल परिवार में को हुआ,

Google के CEO सुंदर पिचाई ने 2 अक्टूबर, 2015 में गूगल को join किया और Google chrome OS नाम के एक प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया बाद में इन्होने गूगल ड्राइव, गूगल मैप,जीमेल और एंड्राइड जैसी कई प्रोजेक्ट में शामिल रहे, वर्तमान में यह गूगल के सी.ई.ओ के साथ 3 दिसंबर, 2019 को अल्फाबेट कंपनी के सीईओ भी बने.



 

Google एक सैकंड में कितने रूपये कमाता है

Internet पर गूगल दुनिया की सबसे आमिर कंपनी में से एक है, आप google की एक सेकंड की कमाई जानकर  हैरान हो जायेगे, 2020 के डाटा के अनुसार गूगल पर प्रति दिन 350 करोड़ से भी ज्यादा search होती है, यानी इस सर्च इंजन पर प्रति दिन 350 करोड़ लोग आते है, और यही लोग google की Earning का हिस्सा है

Google एक सैकंड में 658 डालर की कमाई करता है अगर इसे भारतीय रुपये में बदला जाए तो यह 49,110 रुपये के आसपास होगी, गूगल की एक मिनट की कमाई लगभग 40 हजार डॉलर है.

यह google की कुछ अनुमानित कमाई है, हलाकि गूगल अपनी Earning कभी भी Officially Announce नहीं करता है,

Google कैसे कमाता है 

Google Net Worth का main source advertisement यानी विज्ञापन है यह adsence और asdmob के माध्यम से Internet user को ads serve करके पैसे कमाता है, 2014 में गूगल की कुल सम्पत्ति का 89% विज्ञापन से आया था.

2006 में गूगल ने Online video sharing site- YouTube को ख़रीदा और आज google की कमाई का एक बड़ा source youtube है. एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने 2011 में 3719 अरब डालर की कमाई सिर्फ विज्ञापन से की थी



 

Amazing Google Facts in Hindi

  • अगर आप गूगल का गलत स्पेलिंग भी type करते है तो google.com ही खुलेगा क्योकि गूगल ने अपने नाम से मिलते जुलते सभी Domain name को पहले ही खरीद चूका है
  • आमतौर पर NASA के हवाई रनवे पर privet plane को उतरने की अनुमति है लेकिन लैरी और सर्गेई के निजी विमान इसा रनवे पर आ सकते है.
  • गूगल पर पहला गूगल-डूडल  1998 में 30 अगस्‍त को लगाया गया था
  • गूगल ने digital mapping कंपनी keyhole को 2004 में खरीद लिया और इसी को अपग्रेड करके 2005 में Google map और google earth की सर्विस लांच कर दी,जिसकी मदद से आज हम दुनिया के कोने कोने तक की जानकारी मैप पर ही ले सकते है
  • गूगल ने 2006 में यूट्यूब (YouTube) नाम की कंपनी को ख़रीदा, और आज यह दुनिया का सबसे अधिक उपयोग होने वाला vedio platform बन चूका है.
  • Google ने एंड्रॉयड कंपनी को 2005 में ख़रीदा और आज लगभग प्रत्येक smartphone में Android os  देखने को मिल जायेगा
  • गूगल के bots आज इस्ताने fast हो चुके है की 1999 में गूगल को 5 करोड़ web pages को scan (crawl) करने में लगभग 30 दिन का समय लगता था वाही आज 5 करोड़ web pages को google bots मात्र कुछ मिनटों में ही कर लेता है.
  • गूगल पर आज भी 16 से 20 प्रतिशत search ऐसे होते है जिसे पहले कभी सर्च नहीं किया गया है
  • इस समय गूगल पर प्रति सेंकेंड 40 हज़ार सर्च होते है
  • Google के हेड क्वार्टर को “गूगल प्लेक्स” के नाम से जाना जाता है.
  • गूगल पर किसी नंबर या Word को लिखने के बाद  ‘= English’ जोड़ देने से वह उस शब्द को pronounce करेगा.
  • गूगल की टीम में 14% कर्मचारी ऐसे है जिनके पास कोई college डिग्री नहीं है

 

Google के मज़ेदार Search – Fun Search Tricks

  • Do a Barrel Roll सर्च करने से वेब पेज रोल होता दिखाई देखा, यह Google के मज़ेदार fun trick में से एक है.
  • Askew” सर्च करने से वेब पेज दायाँ झुक जाता है.
  • Google-Gravity –  सर्च करने से वेब पेज के सारे text और इमेज निचे गिरने लगते है
  • Google Mirror – सारे Font और इमेज उलटे दिखने लगते है
  • Google.com/Mars सर्च करते है तो आप मंगल ग्रह का setelite view देख सकते है
  • Google in 1998सर्च करके आप गूगल के 1998  के समय के वेब पेज को देख सकते है
  • “I want to Commit Suicide” Search करने पर आपको आपके देश के anti sueside helpline no. दिखने लगेगा.

 

Google के अन्य Full Form भी है

अब तक आप Google ka full form से जुड़ी इस पोस्ट को पढ़कर समझ गयें होंगे की Google क्या है? लेकिन Google के कुछ अन्य लोकप्रिय पूर्ण रूप भी है-

  • GOOGLE – Giving Opinions & Options Generously Linked Everywhere
  • GOOGLE – Global Online Options and Greatly Linked Education
  • GOOGLE – Go Online or Go Look Everywhere
  • GOOGLE – God’s Own Official Guide to Locating Everything
  • GOOGLE – Gracious Opinions of God’s Living Entities.

 

FAQs Related Google In Hindi । गूगल के बारे में 21 रोचक तथ्य

इस पुरे Article को पढ़ने के बाद भी यदि आपके मन कोई सवाल है तो इस Google का पूरा नाम FAQs & QnA की मदद से आपके सारे doubts clear हो जायेगे –

 

Q.गूगल का मालिक कौन है ?

Ans:- गूगल का मालिक सर्गेइ ब्रिन और लैरी पेज है इन्होने ही गूगल की शुरुआत की थी और इन्हें ही Father of Google या Inventor of Google कहा जाता है 

 

Q. google का मुख्यालय कहाँ है 

Ans:- इसका मुख्यालय गूगलप्लेक्स माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है 

 

Q.गूगल का पुराना नाम क्या था 

Ans:-गूगल को पहले बैकरब के नाम से जाना जाता था. बाद में इसे गूगल का नाम दिया गया 

 

Q. google ने youtube को कितने में ख़रीदा था 

Ans:-  google ने YouTube को 1.65 बिलियन डॉलर में 2006 में ख़रीदा था

 

Q.गूगल बकरियाँ क्यों रखता है 

Ans:- गूगल शुरुआत से ही Eco-Friendly वातावरण को बढ़ावा देता है, साथ अपने कर्मचारियों का बहुत ही ध्यान रखता है, energy और धवनी प्रदूषण को रोकने के लिए गूगल ने अपने Head Office में बकरियों का एक झुण्ड रखा हुआ है, जो समय समय पर घास खाती है जिससे घास काटने के लिए मशीन की कोई जरूरत नहीं होती. 



 

आपने Google ka Full Form के इस लेख में क्या सिखा?

आपने गूगल के बारे इतिहास, गूगल के सीईओ, गूगल की कमाई, गूगल का हेडक्वार्टर और हिंदी में गूगल फैक्ट के  इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा|

यदि आपने Google full form in hindi के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।

यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे-  (जय हिंदी जय भारत)

One Response

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.