पूरे वर्ष में सिर्फ 1 दिन ऐसा होता है जिस दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है, और इसी दिन को मकर संक्रांति के त्योहार के रूप में मनाया जाता है, मकर संक्रांति का त्यौहार हर वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता था लेकिन खगोलीय तर्क के आधार पर सूर्य की गति हर वर्ष 20 सेकंड बढ़ रही है जिसके कारण अब मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाया जाता है|
हिंदू धर्म में मकर संक्रांति को एक बहुत ही शुभ दिन माना जाता है, इस दिन के बाद से ही अनुष्ठान या कोई भी शुभ कार्य शुरू किया जा सकता है। पंजाब में मकर संक्रांति फसलों की कटाई और सर्द मौसम के अंत का प्रतीक होता है. चुकी यह सनातन और हिंदू धर्म का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है इसलिए कई लोग इस त्यौहार के आने से पहले ही Happy Makar Sankranti Wishes Messages ढूंढने लगते हैं|
इसलिए इस पोस्ट में आपके लिए Makar Sankranti Wishes से जुड़ी नई Shayari, Images और status बनाया और लिखा गया है, इस Sankranti Images in Hindi को आप अपने दोस्तों और परिवारों के सदस्यों को भेज सकते हैं
Happy Makar Sankranti Wishes in hindi
गुड़ की मिठास, पतंगों की आस,
मकर संक्रांति में मनाओ जमकर उल्लासHappy Makar Sankranti 2023
सूरज की राशि बदलेगी बहुतों की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा, जो बस खुशियों से भरा होगा!| | मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं | |
मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम!मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
तन में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन, होकर साथ हम उड़ाए पतंग,
भर दे आकाश में अपने रंगमकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
न में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन, होकर साथ हम उड़ाए पतंग, भर दे आकाश में अपने रंगमकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
Makar Sankranti Quotes in hindi 2023
मीठे गुड़ में मिल गए तिल, उड़ी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आप सबके लिए लाए मकर सक्रांतिमकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
तिल हम हैं, और गुड आप,
मिठाई हम हैं, और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही है, हमारी शुरुवात,
आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुरादमकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ी पतंग और खिल गया दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आपको और परिवार को हैप्पी मकर संक्रांति।मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुशी ते अपनेयां दा प्यार,
मुबारक हो तेनु मकर संक्रांति दा त्योहार।मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार…
हैप्पी मकर संक्रांति।।मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
पल पल सुनहरे फूल खिले कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे संक्रांति पर हमारी यही है शुभकामना!मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
साल के इस पहले पर्व को खूब जोर शोर से मनाएं…
सूरज की बदली किरानो को खुली बाहों से अपनाएं…।
आपको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
hindi Makar Sankranti Wishes Quotes 2023
खुशियों का त्योहार है आया…।
गुड़ और तिल की बहार है लाया…।
सुख और शांति, प्रेम और मित्रता से महक आपका घर परिवार…
। मुबारक हो मकर संक्रांति का वार।मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
पतंगो की धूम मची है…..
मकर के माहीने की धूम खिली है…..
सरदियों का मजा और मकर संक्रांति की मस्ती से शुरुआत को आपके नए साल की।मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
तन में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन, होकर साथ हम उड़ाए पतंग,
भर दे आकाश में अपने रंग.मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
ठंड की ये सुबह है खास क्योंकि आज है मकर संक्रांति का त्यौहार…..
पतंगो के साथ, गुड़ और तिल के साथ मनाये ये दिन और भी खास।मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
Makar Sankranti WhatsApp status image in hindi
तिलकुट की खुशबू दही-चिवड़ा की बहार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहारमकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लों आप जिंदगी के सारे कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान कीमकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
तन मन धन सब जाए खिल,
हमारा और आपका दिल जाए मिल,
इस मकर संक्रांति आप जो चाहे आपको जाए मिल
पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.चाँद से,
उसकी चांदनी बोलीखुशियो से भरे आपकी,
झोलीमुबारक हो आप को रंग बिरंगी‘पतंग वाली,
मकर संक्रांतिहैप्पी संक्रांति।
हो आपके जीवन में खुशियाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family,
Happy Makar Sankranti.
Happy Sankranti wishes Shayari in hindi
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं संदेश से जुड़ा यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा, मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आप यहां दिए गए Makar sankranti wishes hindi shayari को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में Share कर सकते हैं.