क्या आप computer के फील्ड में इस्तेमाल होने वाले ip ka full form के बारे में जानते है| यदि आप “full meaning of IP” से जुडी सभी सवालो की विस्तृत जानकारी चाहते है, तो कृपया इस आर्टिकल के साथ बने रहें.
IP क्या होता है? – full form of IP Address in Hindi?
IP ka full form Internet Protocol होता है IP का हिंदी में मतलब इंटरनेट प्रोटोकॉल होता है| यह एक प्रकार की यूनिक संख्या (unique address) होती है।
जिसका इस्तेमाल सभी प्रकार के मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, IP Camera और internet का इस्तेमाल करने वाले device के फ़ाइल और डाटा को शेयर करने के लिए किया जाता है|
सरल शब्दों में समझा जाए तो, जिस प्रकार किसी भी व्यक्ति का नाम और पता होता है| ठीक उसी प्रकार मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर की पहचान करने के लिए भी एक नाम और पता होता है जिसे Internet Protocol Address के नाम से जाना जाता है|
- IP Full Form In English: Internet Protocol
- IP Full Form In Hindi: इंटरनेट प्रोटोकॉल
आप meaning of IP Address पढ़कर समझ गयें होंगे की IP Address kya hota hai. इस पोस्ट में आगे और भी ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई है|, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है|
►A to Z Computer Shortcut Keys in Hindi
►BCA क्या है- BCA ka Full Form in hindi
IP Address Format कैसा होता है – How many digits is the IP address
आईपी एड्रेस computer हार्डवेयर का फिजिकल भाग (Physical part) है| चूकी यह कई सारे number से मिल कर बना हुआ हुआ होता है, इसलिए इसे याद करना थोडा सा मुश्किल होता है|
आईपी एड्रेस में 0 से लेकर 255 के बीच के अंक का उपयोग होता है, जो बाइनरी अंकों के 32 बिट्स से बना है| IP Address Format के अभी दो ही संस्करण (Version) को विकसित किया गया है
➤ IPv4 – ( Internet Protocol address version 4 )
IPv4 का मतलब Internet Protocol address version 4 होता है| जो 128 बिट्स के साथ विकसित किया गया था| इसका उपयोग करके 4 billion unique IP Addresses को ही बनाया जा सकता है|
इसकी format कुछ इस प्रकार की होती है- IPV4 Address Format :- 0.0.0.0 (जैसे- 192.168.1.25, 192.168.2.168 इत्यादि)
➤ IPv6 – (Internet Protocol address version 6 )
यदि इस digital युग की बात करे तो, 2020 के डाटा के अनुसार दुनियाँ की जनसंख्या लगभग 7.8 billion तक हो चूकी है|
समय के साथ IPv4 की लगभग सभी आईपी एड्रेस assign हो चुके है, और अब इसकी मदद से IP address प्रदान करने की क्षमता ख़तम हो चूकी है| इसी बात को ध्यान में रखते हुए, Internet Protocol address version 6 को विकसित किया गया|
IPv6 की मदद से हम 340 trillion, trillion, trillion addresses generate कर सकता है, यानी यदि प्रत्येक व्यक्ति मनुष्य हज़ारों इन्टरनेट device Use करे फिर भी आईपी एड्रेस की कोई कमी नहीं होंगी|
यह IP Address Format में 128 bits address और इसके साथ 816-bit hexadecimal blocks का उपयोग किया जाता है इसकी format कुछ इस प्रकार की होती है-IPv6 Address format :- 2dfc:0:0:0:0217:cbff:fe8c:0 (जैसे-2001:db8:0:1234:0:567:8:1 या 2102:db4:0:1134:0:367:1:2 )
IP Address का क्या काम है – What are the functions of IP Address
internet की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली और डाटा का आदान प्रदान (data sharing) की पूरी प्रक्रिया इसी आईपी एड्रेस की मदद से होती है| यदि यह एड्रेस काम नहीं करे तो फाइल्स, डाटा, और information सही कंप्यूटर source तक नहीं पहुच पायेगा|
इसे एक उदाहरण से समझते है – मान लीजिये की कोई व्यक्ति pizza का आर्डर करता है, और वो अपना नाम और पता pizza shop वाले को बताता है अब pizza shop वाला उसके दिए गए नाम और पते पर ही pizza की delivery देगा| इस प्रकार सही pizza सही व्यक्ति के पास पहुच जाता है|
ठीक उसी प्रकार आईपी एड्रेस भी नाम और पता की तरह होता है जिससे कंप्यूटर के द्वारा search की गई Queries और डाटा को उसी कंप्यूटर के Internet Protocol Address पर दिखाता है जिस कंप्यूटर से फाइल्स, डाटा, और information को search करने का आदेश दिया गया था|
यानी Internet Protocol Address कंप्यूटर और server के बिच में connection बनाने और Data transmission का काम करता है| यदि इंटरनेट प्रोटोकॉल ना हो तो server के पास हम ना तो अपनी डाटा, Queries और information की Request send कर पायेगे और ना ही Server से कोई भी डाटा प्राप्त (Receive) कर पायेगे
अब आप functions of IP Address को अच्छी तरह से समझ चुके होंगे|
► बेसिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है- Full Form of Basic
► AJAX क्या है- Full Form of Ajax
अपना IP Address कैसे पता करें ?- Find your IP address
internet connection वाले जितने भी device है वो किसी न किसी ip address से जुड़े होते है या उनका अपना आईपी एड्रेस होता ही है| बहुत ही आसान तरीके से आप अपने Mobile, Laptop, Wifi-Router, Computer, IP Camera and Modem का IP address check कर सकते है|
➤ IP Address ऑनलाइन पता कैसे करे
- अपना ब्राउज़र खोले
- what is my IP पर click करे
- और आपका Internet Protocol address आपके सामने होगा इसके साथ और भी कई Information जैसे – आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली आई.पी. version4 है या version6, ISP (Internet Service Provider) का नाम, City, Region, Country इत्यादि की भी details पता कर सकते है|
➤ विंडोज 10 पर आईपी एड्रेस कैसे पता करे- find the IP address on Windows 10
windows Operating System पर आईपी एड्रेस कैसे पता करने का दो तरीका है पहला command prompt की मदद से और दूसरा windows की setting की मदद से आइये दोनों को समझते है-
कमांड प्रॉम्प्ट का उपयोग कर- using the command prompt:
- इसके लिए सबसे पहले Run dialogue box को open करे, Run box को open करने के लिए Window Button + R को दबाये|
- Run dialogue box में cmd लिखकर इंटर पर क्लिक करे
- आपका IP Address आपके सामने दिखने लगेगा
क्या आईपी एड्रेस हमारी लोकेशन बता सकता है- Can ip address Find our location
जी हाँ, आईपी एड्रेस हमारी लोकेशन बता सकता है| परन्तु आपके exact लोकेशन जैसे आपके घर या आपके कार्यालय का पता नहीं लगा सकता है|
परन्तु हाँ, कोई भी यह आसानी से पता कर सकता है की, आप किस city, Region, Country में है, किस Internet Service Provider(ISP) की service Use कर रहे है, इत्यादि
ध्यान रहे की किसी के आई. पी एड्रेस को track करना, उससे छेड़ छाड़ करना cyber crime के अंतर्गत आता है इसके लिए आपको सजा भी हो सकती है|
यदि अभी भी आई. पी एड्रेस को लेकर आपके मन में कोई doubts है, तो इस vedio को देख कर इसके बारे में विस्तार से समझ सकते है
Conclusion
“Full Form of ip Address in hindi” के इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।
यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे, और hindi meaning, full form in hindi, internet knowledge, how-to in hindi, से सम्बंधित जानकारी पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें| (जय हिंदी जय भारत)