संयोगवश अगल-बगल या पड़ोसी से विवाद और लड़ाई झगड़ा हो जाता है इस स्थिति में अपने संयम और समझदारी दिखाते हुए हमें कानून अपने हाथों में नहीं लेना चाहिए, लड़ाई झगड़ा या वाद विवाद होने पर एक अच्छे नागरिक होने का परिचय देते हुए आपको लड़ाई – झगड़ा होने पर थाने में FIR Application लिख कर देना चाहिए
Police Thane में Application देने के बाद पुलिस कानूनी रूप से आपके आपसी झगड़े और वाद-विवाद को सुलझा देती है, लेकिन हम इसे कई लोगों को Ladai – Jhagada Hone Par Thana Prabhari Ko Application लिखना नहीं आता है.
ऐसे में यह जरूरी है कि आपको लड़ाई-झगड़ा या अन्य विवाद होने पर थाने में एफ.आई.आर (F.I.R) एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका पता होना चाहिए तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम जानते हैं कि लड़ाई झगड़ा होने पर थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखें इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप पुलिस थाने में एफ आई आर कैसे लिखाते के बारे में जान जाएंगे
लड़ाई झगड़ा के संबंध में थाना प्रभारी को शिकायत कैसे करें
आप मारपीट लड़ाई झगड़ा किया किसी विवाद के लिए नीचे दिए गए एप्लीकेशन फॉर्मेट का उपयोग – लड़ाई झगड़ा और मारपीट के संबंध में थाना प्रभारी को शिकायत करने के लिए कर सकते हैं और पुलिस थाने में शिकायत कर सकते हैं
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
गुलजारबाग थाना, पटना (अपने पुलिस स्टेशन का पता भरे)विषय :- लडाई झगड़ा और मारपीट होने के संबंध मे
महोदय ,
सविनय निवेदन हैं कि, मैं मुकेश कुमार सिंह (अपना नाम लिखे) पुत्र-मनोहर कुमार सिंह गुलजारबाग थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव (अपना पता लिखे) का निवास हुँ। मैं एक दुकानदार हूं मैं रोज अपने नियमित समय से दुकान खोलता हूं, और बंद करता हूं लेकिन कल तिथि 12/05/2023 को सुबह 11-12 बजे के बीच दो शराबी मेरे दुकान पर आए, और कुछ खाने पीने की चीजें खरीद कर जाने लगे, मैंने उनसे सामान के पैसे मांगे तो, उन्होंने देने से मना कर दिया, और मेरे साथ दुर्व्यवहार करने लगे. साथ ही उन्होंने अभद्र शब्दों का प्रयोग कर धक्का-मुक्की भी करने लगे जिसके कारण मुझे थोड़ी बहुत चोट भी आई (यहां पर अपने विवाद का स्पष्ट रूप से विवरण दें)अतः आपसे विनम्र निवेदन है, कि इसके खिलाफ कड़ी जल्द से जल्द कोई ठोस कार्यवाही करें, और उन्हे दण्डित करे, ताकि मैं बिना किसी डर के अपना दुकान शांतिपूर्वक चला सकूं
धन्यवाद
भवदीय
Ladai – Jhagada Hone Par Thana Prabhari Ko Application
नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
मोबाइल नंबर :- अपना Mobile Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपनी sign करे
Ladai – Jhagda Hone Par Thana Prabhari ko Application लिखते समय ध्यान देने वाली बातें
- लड़ाई झगड़ा आपसे भी बात या मारपीट होने के बाद आपको उसी थाने में f.i.r. एप्लीकेशन लिखना है जिस थाने के अंतर्गत आपका गांव या घर आता हो
- मारपीट या आपसी विवाद होने पर Thana Prabhari ko Application नहीं दे सकते हैं तो आप अपने जिले के अंतर्गत आने वाले मुख्य पुलिस अधिकारी को भी यह एप्लीकेशन लिखा जा सकता है
- मारपीट या विवाद होने पर FIR Application मंजूर करने के लिए यदि कोई पैसे की मांग करे तो बिल्कुल ना दें क्यों किया सरकार की तरफ से मुक्त होती है
- F.i.r. एप्लीकेशन लिखते समय अपने क्षेत्र के थाना अपना घर या गांव का पता स्पष्ट रूप से लिखें
- एप्लीकेशन में पीड़ित का नाम और पीड़ित का पता भी स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए
- मारपीट लड़ाई झगड़ा होने का समय और जहां यह हुआ उस स्थान का पता भी होना चाहिए
- घटित होने वाले घटना यानी मारपीट लड़ाई झगड़ा और वाद-विवाद का स्पष्ट रूप से वर्णन अपने f.i.r. एप्लीकेशन में लिखें ताकि पुलिस अधिकारी को पूरी घटना विस्तार में समझ आ जाए
- मार्केट लड़ाई झगड़ा में शामिल व्यक्तियों का नाम और पता अगर आप जानते हो तो f.i.r. एप्लीकेशन में जरूर लिखें
- यदि मारपीट होते समय किसी प्रकार के हथियार का उपयोग हुआ है तो उसके बारे में भी जरूर सूचित करें
हमें उम्मीद है कि ( मारपीट होने पर ) Thana Prabhari ko Application in Hindi से जुड़ा या पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल होगा यदि आपने लड़ाई-झगड़ा या विवाद होने पर थाने में एफ.आई.आर (F.I.R) एप्लीकेशन लिखने से जुड़ा या पोस्ट ध्यान से पढ़ा होगा तो अब आप f.i.r. एप्लीकेशन को लिखने की सही फॉर्मेट जान चुके होंगे