List of all Presidents of India in Hindi PDF Download | भारत के राष्ट्रपतियों की सूची

हम सभी भारत के राष्ट्रपतियों की सूची और उनका कार्यकाल (Bharat Ke Rashtrapati ki suchi) के बारे में अक्सर जानना चाहते है, कई सारे internet पर ऐसी वेबसाइट भी है जहाँ आपको list of president of india with pictures वाली लेख पढ़ने को मिल जाएगी. लेकिन unhindi की इस पोस्ट में “president of india list “से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई है,

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो आपको “list of prime minister of India” के बारे में ज़रूर पढ़ना चाहिए. क्योकि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में List of president of india से जुड़े MCQ पूछे जा सकते है. इसके अलावे भारत के प्रधानमंतत्री से जुड़े और भी कई प्रश्न प्रतियोगिता परीक्षा में पूछ लिए जाते है जैसे-

  • राष्ट्रपति की योग्यता
  • राष्ट्रपति की न्युक्ति
  • राष्ट्रपति का कार्य
  • राष्ट्रपति का वेतन
  • राष्ट्रपति का कार्यकाल

इसलिए यदि आप भारत के सभी राष्ट्रपति की सूची (Bharat Ke Rashtrapati ki suchi) से जुडी समग्र जानकारी चाहते है, हमें उम्मीद है की भारत के राष्ट्रपतियों को पढ़ने के बाद आपको इन्टरनेट या गूगल पर कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी. तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े. भारत के प्रधान मंत्री के बारे में भी ज़रूर पढ़े

भारत के राष्ट्रपतियों की सूची | All President of India pdf gk trick

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 52 के अनुसार भारत का एक कार्यपालिका यानी एक राष्ट्रपति होता है. भारतीय संविधान के अनुसार भारत का राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक और राष्ट्र का प्रमुख होता है. राष्ट्रपति कार्यपालिका का सर्वोच्च शक्ति होता है, तथा देश की समस्त कार्यपालिका शक्ति इनके हाथों में निहित होता है, तथा यह अपने कार्यपालिका कार्यो के संचालन हेतु देश के सर्वोच्च पदाधिकारी की नियुक्ति करता है. भारत के राष्ट्रपतियों का कालानुक्रमिक क्रम नीचे दी गई तालिका में दिया गया है।

क्रमनामपदग्रहणपदमुक्तउपराष्ट्रपतिटिप्पणी
1प्रणब मुखर्जी
(1935 — 2020)
२६ जनवरी १९५०१३ मई १९६२डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन१९५२ चुनाव & १९५७ चुनाव
राजेंद्र प्रसाद, जो कि बिहार से थे, भारत के प्रथम राष्ट्रपति बने . वे स्वतंत्रता सेनानी भी थे। वे एकमात्र राष्ट्रपति थे जो कि दो बार रष्ट्रपति बने.
2डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(१८८८ –१९७५)
१३ मई १९६२१३ मई १९६७ज़ाकिर हुसैन१९६२ चुनाव
राधाकृष्णन मुख्यतः दर्शनशास्त्री और लेखक थे। वे आन्ध्र विश्वविद्यालय और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति भी थे।
3ज़ाकिर हुसैन
(१८९७ –१९६९)
१३ मई १९६७३ मई १९६९वराहगिरि वेंकट गिरि१९६७ चुनाव
ज़ाकिर हुसैन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति और पद्म विभूषण और भारत रत्न के भी प्राप्तकर्ता थे।
वराहगिरि वेंकट गिरि
(१८९४–१९८०)
३ मई १९६९२० जुलाई १९६९वी.वी. गिरि पदस्थ राष्ट्रपति ज़ाकिर हुसैन की मृत्यु के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति बने.
मुहम्मद हिदायतुल्लाह
(१९०५–१९९२)
२० जुलाई १९६९२४ अगस्त १९६९हिदायतुल्लाह भारत के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और आर्डर ऑफ ब्रिटिश इंडिया के प्राप्तकर्ता थे
4वराहगिरि वेंकट गिरि
(१८९४–१९८०)
२४ अगस्त १९६९२४ अगस्त १९७४गोपाल स्वरुप पाठक१९६९ चुनाव
गिरि एकमात्र व्यक्ति थे जो कार्यवाहक राष्ट्रपति और राष्ट्रपति दोनों बने. वे भारत रत्न से सम्मानित हो चुके थे।
5फ़ख़रुद्दीन अली अहमद
(१९०५–१९७७)
२४ अगस्त १९७४११ फ़रवरी १९७७बासप्पा दनप्पा जत्ती१९७४ चुनाव
फ़ख़रुद्दीन अली अहमद राष्ट्रपति बनने से पूर्व मंत्री थे। उनकी पदस्थ रहते हुए मृत्यु हो गयी। वे दूसरे राष्ट्रपति थे जो अपना कार्यकाल पूरा कर सके.
बासप्पा दनप्पा जत्ती
(१९१२–२००२)
११ फ़रवरी १९७७२५ जुलाई १९७७बी.डी. जत्ती, फ़ख़रुद्दीन अली अहमद की मृत्यु के बाद भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति बने . इससे पहले वह मैसूर राज्य के मुख्यमंत्री थे।
6नीलम संजीव रेड्डी
(१९१३–१९९६)
२५ जुलाई १९७७२५ जुलाई १९८२मुहम्मद हिदायतुल्लाह१९७७ चुनाव
नीलम संजीव रेड्डी आन्ध्र प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री थे। रेड्डी आन्ध्र प्रदेश से चुने गए एकमात्र सांसद थे। वे २६ मार्च १९७७ को लोक सभा के अध्यक्ष चुने गए और १३ जुलाई १९७७ को यह पद छोड़ दिया और भारत के छठे राष्ट्रपति बने.
7ज्ञानी जैल सिंह
(1916–1994)
२५ जुलाई १९८२२५ जुलाई १९८७रामास्वामी वेंकटरमण१९८२ चुनाव
जैल सिंह मार्च १९७२ में पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री बने और १९८० में गृहमंत्री बने .
8रामास्वामी वेंकटरमण
(१९१०–२००९)
२५ जुलाई १९८७२५ जुलाई १९९२शंकरदयाल शर्मा१९८७ चुनाव
In 1942, वेंकटरमण भारतीय स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में जेल भी गए। जेल से छुटने के बाद वे कांग्रेस पार्टी के सांसद रहे. इसके अलावा वे भारत के वित्त एवं औद्योगिक मंत्री और रक्षा मंत्री भी रहे.
9शंकरदयाल शर्मा
(१९१८–१९९९)
२५ जुलाई १९९२२५ जुलाई १९९७के. आर. नारायणन१९९२ चुनाव
शर्मा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारत के संचार मंत्री रह चुके थे। इसके अलावा वे आन्ध्र प्रदेश, पंजाब और महाराष्ट्र के राज्यपाल भी थे।
10के. आर. नारायणन
(१९२०–२००५)
२५ जुलाई १९९७२५ जुलाई २००२कृष्ण कान्त१९९७ चुनाव
नारायणन चीन,तुर्की,थाईलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के राजदूत रह चुके थे। उन्हें विज्ञान और कानून में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त थी। वे जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके हैं .
11ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम
(१९३१-२०१५)
२५ जुलाई २००२२५ जुलाई २००७भैरोंसिंह शेखावत२००२ चुनाव
कलाम मुख्यतः वैज्ञानिक थे जिन्होंने मिसाइल और परमाणु हथियार बनाने मुख्य योगदान दिया. इस कारण उन्हें भारत रत्न भी मिला. उन्हें भारत का मिसाइल मैन भी कहा जाता है।
12प्रतिभा पाटिल
(जन्म १९३४)
२५ जुलाई २००७२५ जुलाई २०१२मोहम्मद हामिद अंसारी२००७ चुनाव
प्रतिभा पाटिल भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनी. वह राजस्थान की भी प्रथम महिला राज्यपाल थी।
13प्रणब मुखर्जी
(१९३५ — 2020)
२५ जुलाई २०१२24 जुलाई 2017मोहम्मद हामिद अंसारी२०१२ चुनाव
प्रणब मुखर्जी भारत सरकार में वित्त मंत्री, विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री और योजना आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके है।
14राम नाथ कोविन्द (जन्म:1 अक्टूबर 1945)25 जुलाई 201724 जुलाई 2022वेंकैया नायडूराज्यसभा सदस्य तथा बिहारराज्य के राज्यपाल रह चुके हैं।
15द्रौपदी मुर्मू (जन्म:20 जून 1958)25 जुलाई 2022पदस्थजगदीप धनखड़द्रौपदी मुर्मू मई 2015 में झारखंड की 9वीं राज्यपाल बनाई गई थीं। द्रौपदी मुर्मू ने साल 1997 में राइरंगपुर नगर पंचायत के पार्षद चुनाव में जीत दर्ज कर अपने राजनीतिक जीवन का आरंभ किया था। ओडिशा के मयूरभंज जिले की रायरंगपुर सीट से 2000 और 2009 में भाजपा के टिकट पर दो बार जीती और विधायक बनीं। 2000 और 2004 के बीच वाणिज्य, परिवहन और बाद में मत्स्य और पशु संसाधन विभाग में मंत्री बनाया गया था।[4]
भारत के राष्ट्रपतियों की सूची

भारत के राष्ट्रपति के बारे में | About the President of India in Hindi

राष्ट्रपति का निर्वाचन एक निर्वाचक मंडल के द्वारा किया जाता है जिसमें देश के कुल निर्वाचित एमपी यानी सांसद सदस्य तथा निर्वाचित एमएलए भाग लेते हैं. राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष के लिए निर्धारित किया गया है राष्ट्रपति अपने कार्य असमर्थता तथा अव्यवस्था की स्थिति में अपना त्यागपत्र उपराष्ट्रपति को देखकर पद मुक्त हो सकता है.

यदि राष्ट्रपति के ऊपर संविधान की कोई आरोप आरोपित होता है तो ऐसी स्थिति में सांसद इसके विरुद्ध महाभियोग की प्रक्रिया पारित करके इसके कार्यकाल के पूर्व ही पद मुक्त कर सकती हैं, राष्ट्रपति को हटाने का प्रस्ताव 56b के अंतर्गत लाया जाता है जिसका वर्णन अनुच्छेद 61 में किया गया है.

List of Presidents of India in Hindi
List of Presidents of India in Hindi
List of Presidents of India in Hindi
List of all Presidents of India in Hindi
List of all Presidents of India in Hindi
जल चक्र क्या है | what is water cycle in hindi
बायोलॉजी क्या है – Biology in Hindi
सौरमंडल के ग्रहो के नाम | Solar System in Hindi

राष्ट्रपति पर महाभियोग कैसे लगता है?

संसद के द्वारा राष्ट्रपति को उनके कार्यकाल से पूर्व हटाने के लिए महाभियोग शब्द का प्रयोग किया जाता है. यह सर्वप्रथम सदन के किसी भी सदन में सर्वप्रथम प्रस्तुत किया जा सकता है. इसे प्रस्तुत करने के लिए 1/4 सदस्यों का लिखित समर्थन आवश्यक होता है.

इसके बाद संसद में निर्धारित तिथि को इस पर मतदान कराया जाता है यदि पहला सदन इसे 2/3 बहुमत से पारित नहीं करता तो इस प्रक्रिया को समाप्त समझा जाता है लेकिन यदि पहला सदन इसे 2/3 बहुमत से पारित कर देता है तो पुनः इसे पारित करने के लिए दूसरे सदन में भेजा जाता है.

दूसरा सदन राष्ट्रपति के ऊपर लगाए गए महाभियोग पर अपना बहुमत सिद्ध करने से पहले राष्ट्रपति के ऊपर लगाए गए आरोपों की जांच करता है तथा राष्ट्रपति कोई अधिकार प्राप्त है कि वह दूसरे सदन में स्वयं या अपने किसी प्रतिनिधि को भेजकर अपने ऊपर लगाए गए आरोपों के विरोध में अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकता है.

यदि दूसरा सदन इस पर बहुमत सिद्ध नहीं करता तो राष्ट्रपति अपने पद पर बने रहते हैं. लेकिन दूसरा सदन भी इसे 2/3 बहुमत से पारित कर देता है तो पारित हुए तिथि व समय से राष्ट्रपति अपने पद से विमुक्त समझे जाते हैं लेकिन अभी तक किसी भी राष्ट्रपति के ऊपर महाभियोग की प्रक्रिया नहीं लगाई गई है

भारत के राष्ट्रपति की योग्यताएं

अनुच्छेद 58 इस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति के पद पर बैठने वाले व्यक्ति के लिए निम्न योग्यताएं निर्धारित हैं | जो निम्नलिखित है.

  • अनुच्छेद 60 राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ लेता है 
  • व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए
  • उसकी आयु 35 वर्ष की होनी चाहिए
  • वह पागल या दिवालीया ना हो
  • किसी न्यायालय के द्वारा सजा प्राप्त व्यक्ति ना हो
  • लोकसभा सदस्य बनने की योग्यता रखता हो
  • किसी लाभ के पद पर कार्यरत ना हो
  • भारत के राष्ट्रपति बनने के लिए किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता का वर्णन नहीं किया गया है
PH Scale क्या है इसका क्या उपयोग है
आवर्त सारणी सीखे हिंदी में
क ख ग घ ङ हिन्दी वर्णमाला
कंप्यूटर के 500 महत्वपूर्ण प्रश्न

राष्ट्रपति के नाम को याद करने का ट्रिक

Government jobs के प्रतियोगिता परीक्षाओ में अक्सर राष्ट्रपति के नाम और क्रम पूछे जाते है, जो Civil services, Railway, Bank, SSC, UPSSSC, Police, Army, UPTET, CTET, Group C, Group D   तथा अन्य प्रतियोगी  परीक्षा की तैयारी कर रहे है. ऐसे में यह जरूरी है की, आपको राष्ट्रपति के नामों को याद करने की ट्रिक (Bharat ke rashtrpati ke naam ko yaad karne ka trick) पता होनी चाहिए. ये उन Students के लिए जरूरी है,

राजू की राधा जाकर गिरी फखरुद्दीन रेड्डी की जेल में, तब रमाशंकर नारायण की कलम से प्रतिभा निकली प्रणब को

  1. राजू– डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  2. राधा– डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
  3. जाकर– डॉ. जाकिर हुसैन
  4. गिरी– वाराहगिरि वेंकट गिरि
  5. फखरूद्दीन– फखरूद्दीन अली अहमद
  6. रेड्डी – नीलम संजीवा रेड्डी
  7. जेल– ज्ञानी जैल सिंह
  8. रमा– रमाशंकर वेंकट रमण
  9. शंकर– डॉ शंकर दयाल शर्मा
  10. नारायण – के. आर. नारायणन
  11. कलम – डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
  12. प्रतिभा – प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
  13. प्रणव – प्रणव मुखर्जी
  14. कोविंद – राम नाथ कोविंद

FAQs on Presidents of India in Hindi

इस पुरे Article को पढ़ने के बाद भी यदि आपके मन कोई सवाल है तो इस FAQs & QnA की मदद से आपके सारे doubts clear हो जायेगे –

  1. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे

    देश का प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद थे जिन्हें, 24 जनवरी 1950 को निर्विरोध रूप से चुना गया था.

  2. राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने समय का होता है?

    राष्ट्रपति 5 वर्ष के कार्यकाल के लिए चुना जाता है 5 वर्ष राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण की तिथि से गिने जाते हैं |

  3. दो बार राष्ट्रपति पद पर रहने वाले व्यक्ति कौन थे

    देश के पहले राष्ट्रपति और लगातार दो बार राष्ट्रपति के पद पर निर्वाचित होने वाले एकमात्र व्यक्ति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी थे

  4. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी?

    देश की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल थी

आपने भारत के राष्ट्रपति का नाम के इस लेख में क्या सिखा?

इस Post को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने Presidents of india in hindiPresidents Multiple Choice Questions and Answers और Presidents of India name Trick  के इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो Presidents of india PDF Download में दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।

यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे-  (जय हिंदी जय भारत)

Comments (2)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.