इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के 4G और 5G के अविष्कार ने इंटरनेट की स्पीड को कई गुना बढ़ा दिया है, Jio GigaFiber broadband Service भी उनमें से एक है, जिओ फाइबर के लांच होने से इंटरनेट के स्पीड में कई गुना तेजी देखने को मिला है.
अगर आपने इससे पहले जिओ फाइबर का नाम नहीं सुना है तो, jio fiber एक fixed line broadband इंटरनेट connection सेवा है जो, जिओ के द्वारा लॉन्च किया गया है, इसका उपयोग आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर, स्मार्ट टीवी या टेबलेट में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन में इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं, इस सेवा में आपको ब्राउजिंग डाउनलोडिंग और अपलोडिंग की सुविधा मिलती है,
Jio GigaFiber broadband सेवा रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के द्वारा 5 सितंबर को Officially announce किया गया है, यह सेवा Office, Home, Cyber Cafe, School, College लगभग सभी जगहों पर हाई स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करेगा.
अगर आप भी स्पीड इंटरनेट सेवा का उपयोग करना चाहते हैं तो, जिओ के द्वारा प्रदान की जाने वाली सबसे तेज इंटरनेट सेवा Jio GigaFiber को बुक कर सकते हैं.
Jio GigaFiber broadband Connection लेने के लिए Jio GigaFiber बुक करना होगा, यदि आप भी हाई स्पीड इंटरनेट फैसिलिटी का उपयोग करना चाहते हैं, आप बहुत ही आसान स्टेप्स को फॉलो करके Jio Fiber registration कर सकते हैं.
तो चाहिए आज के लिए इस लेख नहीं जानते हैं, की New Jio GigaFiber broadband service कैसे Book करें या नया जिओ ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने के लिए इसकी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या है?
नया जिओ गीगा फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन कैसे लगाएं?
अभी के समय में भारत देश के लगभग 1600 शहरों में जियो फाइबर सर्विस को लॉन्च किया गया है, लेकिन यह सोचने वाली बात है कि क्या Jio Fiber Broadband आपके शहर में उपलब्ध है या नहीं? जिओ फाइबर सर्विस के अंतर्गत वैसे शहर को चुना गया है, जो मेट्रो सिटी है.
वैसे शहर जो tier-2, tier-3 बताते हैं, चलिए जानते हैं वह कौन से शहर है जहां आप आसानी से Jio GigaFiber Broadband connection का उपयोग कर सकते हैं.
नया जिओ ब्रॉडबैंड कनेक्शन आपको हाई स्पीड इंटरनेट प्रोवाइडर करता है, हालांकि या सर्विस अभी नहीं है इसलिए इसकी minimum network speeds 100Mbps से लेकर 1Gbps तक है.
इस स्पीड पर आप घर या ऑफिस दोनों जगहों पर बहुत ही आसानी से इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकते हैं. चलिए हम विस्तार से जानते हैं कि, जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन कैसे ले?
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसान तरीके से आप JioFiber registration process को पूरा करके आप gigafiber broadband connection book कर सकते हैं.
- कनेक्शन बुक करने के लिए Jio GigaFiber official website पर जाएं
- यहां आपसे आपके शहर की डिटेल्स और लोकेशन मांगी जाएगी
- आप उस लोकेशन को सेलेक्ट करें जहां के लिए आप JioFiber broadband connection लेना चाहते हैं
- अभी के समय में, सभी शहरों में JioFiber broadband connection उपलब्ध नहीं है इसलिए आपसे आपका लोकेशन पूछा जाता है. यदि उस लोकेशन या शहर में JioFiber broadband का connection उपलब्ध होगा तो आपको जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड दे दिया जाएगा
- आपको अपना शहर या लोकेशन सिलेक्ट करने के बाद आपकी कुछ personal details जैसे नाम पता ईमेल आईडी और फोन नंबर पूछा जाएगा
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक One Time Password (OTP) प्राप्त होगा, इस ओटीपी को वेबसाइट में दिए बॉक्स में डालकर Jio Fiber verification Process को पूरा कर लेना है.
- वेरिफिकेशन पूरा होते हैं, आपके स्क्रीन पर, एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा. इसके बाद Jio company के तरफ से आपको कॉल या मैसेज आएगा जिसमें आपका New JioFiber broadband Connection देने प्रक्रिया को पूरा करेगा
- यदि जियोफाइबर इंटरनेट कनेक्शन आपके क्षेत्र में उपलब्ध होगा, तो जिओ कंपनी आपसे संपर्क करेंगे, इस प्रोसेस को फॉलो करके आप घर बैठे Jio GigaFiber broadband service Book कर सकते हैं
व्हाट्सएप से जिओ फाइबर कनेक्शन कैसे बुक करें
- Whtsapp पर 70008-70008 पर \”HELLO\” मैसेज भेंजे।
- संदेश भेजने से पहले आप अपने फोन बुक कांटेक्ट में 70008-70008 नंबर जरूर सेव कर ले
जियो फाइबर सर्विस के अंतर्गत कौन सी सेवाएं दी जाएगी
यदि आप JioFiber broadband Connection लेते हैं तो आपको हाई स्पीड इंटरनेट के साथ-साथ जिओ फाइबर और भी कई प्रकार की सेवाएं देता है, इन सेवा के अंतर्गत आप इन सेवाओं का भी लाभ ले सकते हैं
- TV Video Calling & Conferencing
- Free Domestic Voice Calling, Conferencing & International Calling
- premium content platform
- gaming
- device security
- Ultra-high-speed broadband (up to 1 Gbps)
- home networking
- virtual reality experience
- Entertainment OTT Apps
Jio Fiber Installation Charges Or Fee
कई दूसरी बड़ी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी, अपने हर इंटरनेट कनेक्शन या ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर इंस्टॉलेशन फ्री चार्ज करते हैं, लेकिन अगर आप Jio Fiber का नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा,
यह ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिना किसी इंस्टॉलमेंट चार्ज के बिल्कुल फ्री में इंस्टॉल किया जाता है, लेकिन Jio Fiber कनेक्शन लेने के बाद आपको 2,500 रुपए का security deposit देना होगा जो कुछ समय बाद कंपनी आपको वापस कर देती है.
Jio GigaFiber Broadband Monthly Plans
अगर हम अन्य कंपनी द्वारा प्रदान की जाने वाली ब्रॉडबैंड सेवाओं की बात करें तो Jio GigaFiber का Monthly plans काफी सस्ता है, जो किसी भी व्यक्ति के बजट के अंदर आता है.
Jio GigaFiber Internet की price range 699/month से शुरू होकर 8,499/month रुपए तक है, आप Jio GigaFiber Broadband Monthly Plans के बारे में इसके Official Website पर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
Jio GigaFiber Long Terms Plan
जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस आपको लंबी अवधि वाले प्लान्स भी प्रोवाइड कर आते हैं, इसके अंतर्गत आपको जिओ कंपनी 3 महीना, 6 महीने, और 1 वर्ष तक का इंटरनेट प्लान देती है.
हालांकि जियो ने यह भी announce किया है की bank tie-up Plans के अंतर्गत जियो अपने कस्टमर्स को EMI Plans कि वे सुविधा प्रदान करेगा.
इसमें केवल उसके ग्राहकों को महीने के मामूली से EMI का भुगतान करके कई प्रकार के वार्षिक योजनाओं का भी लाभ उठा सकें
नया जिओ ब्रॉडबैंड कनेक्शन कैसे लें : निष्कर्ष
यदि आपने इस लेख को ध्यान से पढ़ा होगा तो, नए जिओ ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने की पूरी Process Step By step समझ में आ चुकी होगी. ऊपर ऊपर दिए गए Technology Tips and Trick का उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से अपने घर दफ्तर साइबर कैफे स्कूल इत्यादि के लिए एक हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन ले सकते हैं.
हमें उम्मीद है कि आपको “Jio GigaFiber Broadband बुक कैसे” विषय से जुड़ी या जानकारी अच्छी लगी होगी, यदि आपको यह लेख हेल्पफुल लगा तो, आप अपने से जुड़े लोगों के साथ इसे जरूर शेयर करें, आप इसे सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हैं, इस लेख से जुड़े सलाह सुझाव या प्रश्न आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं|