Led और OLed में अंतर- Led Full Form In Hindi

यदि आपको इस OLED और  LED Full Form (What is LED) के  सवाल का  जवाब नहीं पता है, तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक साबित होने वाला है, क्यूंकि आज हम Uses Of LED, एलईडी और Oled के बीच अंतर, Benefits Of Led In Hindi से जुडी सभी चीज़ों को अच्छे तरीके से समझेंगे. सभी सवालो की विस्तृत जानकारी चाहते है, तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

इस post को पढ़ने के साथ आप Technology में रूचि रखते है तो  बल्ब से चलने वाला इंटरनेट यानी LiFi क्या है – Li Fi full form  form  के पोस्ट को भी ज़रूर पढ़े|

 

LED क्या होता है? – LED Full Form?

  • LED Full Form In English: Light Emitting Diode
  • LED ka Full Form: लाइट एमिटिंग डायोड

LED ka full form Light Emitting Diode होता है LED का हिंदी में  मतलब लाइट एमिटिंग डायोड  होता है| यह एक प्रकार का प्रकाश का स्रोत है, सामान्यत: एलईडी सफेद रोशनी प्रदान करता है, जिसका उपयोग कई प्रकार के उपकरणों और Electronic Gadgets जैसे टीवी, कैलकुलेटर, घड़ियों, रेडियो में किया जाता है.

अगर हम विज्ञान की भाषा में कहे तो,  एलईडी एक दो-लीड अर्धचालक (Two-lead Semiconductor) प्रकाश स्रोत है जो इसके माध्यम से बिजली के पारित होने पर प्रकाश का उत्सर्जन करता है।

यह प्रकाश का उत्पादन करने के लिए इलेक्ट्रोल्यूमिनिसेंस (Electro Lumine Scence) का उपयोग करता है. इलेक्ट्रोल्यूमिनिसेंस एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे एक डायोड, इलेक्ट्रान की स्थिति को बदलकर विद्युत धारा को प्रकाश स्रोत में बदल देता है.

Related Post ► Internet क्या है-Full form of Internet

 

LED को Solid State Lighting (SSL) भी कहा जाता है| एलईडी के चार मुख्य भाग हैं, Semiconductor Die, Substrate, Phosphor और Lens और इन्ही चारो भागो की मदद से एल. ई. डी कार्य करती है. वर्तमान समय में इसका उपयोग बढ़ता ही जा रहा है क्योकी LED 80% बिजली की बचत करती है|

Led और OLed क्या होता है - Led Full Form In Hindi

Led Full Form In Hindi

 

आप Meaning Of Led In Hindi पढ़कर समझ गयें होंगे की LED ka full form kya hai. इस पोस्ट में आगे और भी ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई है|, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है|

 

एलईडी का आविष्कार और इतिहास – Led Invention And History

Light Emitting Diode (LED) का आविष्कार Nick Holonyak ने 1962 में किया. एलईडी के आविष्कार के लिए  इन्हें Father of LED Lighting के नाम से जाना जाता है.  लेकिन इससे पहले भी कई शोधकर्ताओ ने Led Invention के लिए अपना योगदान दिया.

 Invention and father of Led And History

Invention and father of Led Nick Holonyak

चूकी Light Emmiting Diode इलेक्ट्रोल्यूमिनिसेंस के आधार पर काम करता है और सबसे पहले इलेक्ट्रोल्यूमिनिसेंस को 1907 में एक ब्रिटिश शोधकर्ता हेनरी जोसेफ राउंड द्वारा मारकोनी लैब में बनाया गया था|

इसके आविष्कार के क्रम में 1920 से 1927 के बीच एक अन्य शोधकर्ता Oleg Vladimirovich Losev ने इलेक्ट्रोल्यूमिनेशन का प्रयोग करके पहली एलईडी का निर्माण किया. परन्तु इसमें कुछ कमियों के कारण इसका व्यावहारिक उपयोग नहीं हुआ.

Related Post ►BIOS क्या है- BIOS ka Full Form

 

1961 में रॉबर्ट बार्ड और गैरी पिटमैन ने Infra-red Led Light का आविष्कार किया लेकिन इस इन्फ्रा-रेड एलईडी लाइट बहुत ही छोटे आकर का होने के कारण इसका इस्तेमाल दैनिक कार्यो में नहीं हो सकता था|

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर M. George Craford ने वर्ष 1972 में पहली पीली एलईडी और लाल एलईडी का आविष्कार किया।

Thomas P. Pearsall ने वर्ष 1976 में ऑप्टिक फाइबर में उपयोग के लिए उच्च चमक एलईडी का आविष्कार किया

निकिया कॉर्पोरेशन के शुजी नाकामुरा ने वर्ष 1979 में पहली बार नीली एलईडी का आविष्कार किया।

 

एलईडी का प्रयोग- Applications and Uses of LED in hindi

Light Emitting Diode (LED) की अधिक दक्षता, रंग की सीमा, लंबे जीवन काल, कम बिजली की खपत और छोटे आकर के कारण इसके कई सारे उपयोग है आइये Uses of LED in hindi को समझते है –

  • घरो में शीतल प्रकाश और बल्ब के रूप में
  • रात के प्रकाश एलईडी लाइट्स का प्रयोग Street Light के रूप में किया जाता है
  • एलईडी टीवी बैकलाइटिंग के लिए उपयोग किया जाता है
  • इसका इस्तेमाल Smartphone Backlighting के लिए किया जाता है
  • डिस्प्ले में एलईडी का उपयोग (Uses of LED in Phone Display)
  • लाइट्स की Dimming में
  • सड़क के किनारे Art Lighting के रूप में
  • एलईडी लाइट्स  का प्रयोग Electronics And Automotive Industries में सबसे अधिक होता है
  • एलईडी लाइट्स काफ़ी आकर्षक और रंगीन होते है इसलिए शादियों और पार्टियों में Event Lighting के रूप में इसका प्रयोग किया जाता है.
  • बच्चो के खिलौने और Christmas, और अन्य त्योहारों में घरो को सजाने में (Uses of LED in Decoration)

Related Post ► CCTV का पूरा नाम क्या है?

 

एक एलईडी के फायदे क्या हैं- Advantages Of An Led In Hindi

  • Use Low Voltage 

चूकी, एलईडी 1.5 to 3.5 volts पर काम करता है, इसलिए इसकी औसत बिजली की खपत: 5 वाट से 9 वाट है. इसकी Frequancy 400 to 600 TeraHz के बिच होती है,

  • More Lumens And Various Color Light

यह फ्लोरोसेंट या Incandescent Light Bulb प्रकाश बल्ब की तुलना में LED अधिक प्रकाश उत्त्पन करता है, सामान्यत यह सफ़ेद रौशनी ही देता है लेकिन रंग फिल्टर का प्रयोग करके इसके रौशनी को अलग अलग रंगों में बदला जा सकता है

  • Easy Installation

LED बहुत छोटे आकार का होता है, इसलिए एलईडी को आसानी से Electric Board या Electric holder में Install किया जा सकता है. इसके छोटे आकर के कारण इसका उपयोग किसी भी Electronic Gadget के किया जा सकता है.

  • Heatless and Cool lighting

फ्लोरोसेंट बल्ब की तुलना में Led Light बहुत ही कम गर्मी और ऊष्मा का उत्सारण करता है. क्योकी, लाइट-एमिटिंग डायोड बहुत कम वोल्टेज पर काम करता है.

  • UV Emission

एल ई डी कम Energy पर अधिक प्रकाश उत्सर्जित करता हैं, इसके प्रकाश में मुख्य रूप से visible spectrum में होते हैं, इसलिए एलईडी में UV उत्सर्जन (UV Emission) नहीं होता है। इसलिए इसके लाइट का हमारी आंखों पर नकारात्मक असर नहीं पड़ता है.

  • Long Lifetime and Savings

अन्य बल्ब की तुलना में एक एल.ई.डी का औसतन लगभग 50000 घंटा (5 वर्ष लगभग) होता है। जबकि फ्लोरोसेंट बल्ब की आयु औसतन 2 महीने या उससे भी कम की होती है. इसका इस्तेमाल करके बल्ब पर होने वाले फालतू खर्चे को बचा सकते है

  • Color Of The Light

एलईडी अन्य रोशनी की तुलना में प्रकाश के वास्तविक रंग को प्रकट करता है, इसलिए एलईडी का रंग प्रतिपादन सूचकांक (Color Rendering Index(CRI)) अच्छा होता है। और यह स्पस्ट रौशनी प्रदान करता है.

 

एक एलईडी के नुकसान क्या हैं- Disadvantages Of An Led In Hindi

  • Costly

एलईडी लाइटिंग पारंपरिक प्रकाश स्रोतों फ्लोरोसेंट बल्ब और इंकैंडेसेंट बल्ब से अधिक महंगा है.

  • Temperature-sensitive

यह Temperature-sensitive होते है यानी उच्च तापमान के कारण इसमें ख़राबी आ सकती है. क्योकी इसे बनाते समय अर्धचालक तत्व (semiconductor element) का प्रयोग किया जाता है. साथ ही High Voltage के कारण एल ई डी की दक्षता कम हो जाती है।

  • Low Heat emitting capacity

एल ई डी कम उर्जा और कम ऊष्मा का उत्सर्जन करता है अर्थात इसके अलाने से कम गर्मी निकलती है. ठंडे प्रदेशो और ठण्ड के समय में इसके ऊपर बर्फ ज़मने की काफ़ी संभावना होती है, इसलिए इसका प्रयोग  traffic control और signal के लिए नहीं किया जा सकता है|

Related Post ►CNG के गुण, फायदे और नुकसान- CNG ka Full Form

 

OLED क्या होता है? – OLED Full Form?

  • LED Full Form In English: Organic light-emitting diode
  • LED ka Full Form: आर्गेनिक लाइट उत्सर्जक डायोड

यह LED का एक नया version है जिसे Organic LED या Organic light-emitting diode के नाम से जाना जाता है. यह  Flat Light Emitting Technology पर काम करती है.

इस  Technology में Series Of Organic Thin Films को दो conductors के बिच में रखा जाता है और इसमें electric current को प्रवाहित किया जाता है. जैसे ही Electric Current इसमें जाता है वैसे ही ये Bright Light Emit करती है.

OLED का आविष्कार Ching W. Tang और Steven Van Slyke ने 1987 में किया था. लेकिन OLED स्क्रीन  ने 2013 में बाज़ार में आना शुरू हुआ.

 

OLED Technology का उपयोग

  • OLED Display के रूप के Mobile और electronic gadgets में
  • Power Consume और weight को कम करने के लिए Digital Watches में
  • Power Consume और weight को कम करने और screen के wide angel और अच्छी picture Quality के लिए Smart Phones में
  • wider viewing angle और अच्छी colors Quality के लिए OLED TV में

Related Post ► रडार का आविष्कार किसने किया-  रडार का पूरा नाम 

 

OLEDs के Features

  • OLED पतले और हलके होते है क्योकी इसमें बैकलाइट की कोई आवश्यकता नहीं होती है.
  •  ये हल्के और पतले कई परतो से बना होता है इसलिए यह lighter और बहुत ज्यादा flexible होता है
  • यह आसानी से flexible और roll able होता है भविष्य में इसकी मदद से Foldable Gadget बनाया जा सकता है.
  • OLED Technology बहुत ही कम Power Consume करती है. इसलिए इससे बने Portable Devices, टीवी और मोबाइल की Battery Life और Power Consume बहुत कम होता है.
  • इसे बने Gadget की बेहतरीन Picture Quality के साथ Brilliant Colors, Infinite Contrast, Fast Response Rate और Wide Viewing Angles होती है
  • इसे बनाने में बहुत ही कम खर्च आता है.
  • OLED technology पर बने portable devices instantly start हो जाते है

 

OLEDs के Disadvantages

विज्ञान के आविष्कार के कुछ न कुछ नुकसान और Limitations अवश्य होते है उसी प्रकार OLEDs के disadvantages भी है-

  • यह Technology भले ही कम power पर काम करे लेकिन धीरे-धीरे इसके  organic molecules खराब होने लगते है.
  • ज्यदातर इसका उपयोग पोर्टेबल Gadget जैसे फ़ोन, Calculator इत्यादि में होता है, Oleds Technology  Water और Moisture के प्रति बहुत Sensitive होते हैं. Water और Moisture के संपर्क में आने के कारण इसमें ख़राबी आने लगाती है|
  • अन्य स्क्रीन के की तुलना में यह थोड़ी महँगी होती है
  • “OLED Full Form in Hindi” को पढ़कर आप समझ चुके होंगे की OLED क्या होता है

Related Post ►Newspaper का पूरा नाम- Full Form of Newspaper

 

आपने LED के इस लेख में क्या सिखा?

“LED Full Form in hindi” और Oled Full Form के इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमें उम्मीद है, की आपको यह हिंदी लेख जरूर पसंद आया होगा| यदि आपने इस हिंदी-पोस्ट को अच्छे से पढ़ा होगा तो इसमे दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।

Related Post जन गण मन का अर्थ हिंदी में क्या है

यदि आपको unhindi की यह post पसंद आया तो,आप इसे अपने social media पर अपने दोस्तों में share करे, और हमारा उत्साह बढ़ाये| यदि आपको इस post से सम्बन्धित कोई सवाल सुझाव या कोई त्रुटी हो तो नीचे comment करें या हमें contact करे, और hindi meaning, full form in hindi, internet knowledge, how-to in hindi,  से सम्बंधित जानकारी पढ़ने के  लिए हमसे जुड़े रहें| (जय हिंदी जय भारत)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.