पैन-आधार लिंक स्टेटस ऑनलाइन चेक करें | PAN Aadhaar Link Status Check Online

क्या आप भी, Pan Card को अपने Aadhar Card से लिंक कराने की सोच रहे हैं, या आप चेक करना चाहते हैं की PAN से Aadhaar लिंक है या नहीं, कैसे पता करें, या अपने Pan Card को Aadhar Card से कैसे लिंक करें? तो यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से PAN Aadhaar Link Status Online Check कर सकते हैं.

Pan Card भारत सरकार के इनकम Tax Department की तरफ से जारी किया जाने वाला एक Number होता है जो एक ID Card पर आपकी फोटो नाम और डेट ऑफ बर्थ के साथ लिखा होता है. दरअसल इसका उपयोग सरकार आपके द्वारा की जाने वाली पैसों की लेनदेन, Tax Payment, TDS/TCS Credit, Income Tax Return और छोटे-बड़े Transaction को Track करते हैं.

आसान भाषा में कहें तो Pan Card की मदद से सरकार आपकी आय और व्यय पर नजर रखते हैं और उस अनुसार आप भारत सरकार को Tax Pay कर रहे हैं या नहीं? इन सभी चीजों की जानकारी सरकार को इसी Pan Card के द्वारा मिलती है. मतलब Tax की चोरी रोकने के लिए सरकार Pan Card जारी करती है.

आज के समय में किसी भी बैंक या Post Office में Account Open कराने से पहले आपसे Pan Card की Details मांगी जाती है, एक बार Pan Card आपके Bank Account या Post Office Account से लिंक हो जाने के बाद आपके द्वारा की जाने वाली सभी ट्रांजैक्शन की Details सरकार के पास होती है.

PAN-Aadhaar से लिंक है या नहीं कैसे पता करें

हाल ही में भारत सरकार के Tax डिपार्टमेंट के नियम में हुए बदलाव के बाद, पैन और आधार को लिंक करना जरूरी है. यदि किसी व्यक्ति का PAN-Aadhaar Link नहीं है तो, आपका Pan Card Invalid हो जाएगा. इसलिए पैन-आधार लिंकिंग कराना जरूरी है.

यदि आपका पैन आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो आपको 1000 रुपए से लेकर 10,000 रुपये तक की पेनाल्टी देनी पड़ सकती है. लेकिन यदि आपने PAN-Aadhaar Link करा रखी है और आप चेक करना चाहते हैं की आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं तो आप कुछ आसान Step को Follow करके  पैन-आधार लिंक का स्टेटस चेक (Pan Aadhaar Link Status online check) कर सकते हैं. Pan-Aadhaar Link Status Check 2023 करने के लिए आपको कुछ आसान से Step को Follow करना होगा

इस तरह पैन-आधार लिंक स्टेटस ऑनलाइन चेक करें

  • Step 2. Pan Aadhaar Link Status Online Check करने के लिए इसके Website के Homepage पर ‘quick Links’ वाले Section में “link Adhaar Status” के Option पर Click करे
  • Step 3. अब आपके सामने एक पेज Open होगा, जिसमे आपसे आपको अपना पैन नंबर और Aadhar Card Number डालना होगा
  • Step 4. इसके बाद नीचे राइट साइड में दिए गए “View Link Aadhaar Status” पर Click करे.
  • Step 5. अगर आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं है तो, आपको “PAN not linked with Aadhaar. Please click the “Link Aadhaar” का नोटिस मैसेज दिखाई देगा.
  • Step 6. लेकिन यदि, आपका PAN-Aadhaar Link है , तो आपको “Your Aadhaar is linked with PAN” का मैसेज दिखाई देगा
  • और इस Step को Follow करके PAN Aadhaar Link Status Check In Hindi me कर सकते है.

यदि आपका aadhar card and pan card link है तो आपको Replay SMS मे ““Aadhaar…is already associated with PAN (number) in ITD database” लिखा आएगा, और यदि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो, “Aadhaar…is not associated with PAN (number) in ITD database” का मैसेज दिखाई देगा.

pan aadhaar link status check by sms

अब आप भी सोच रहे होंगे की, SMS द्वारा पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक कैसे चेक करें? तो आप इस simple से Step को Follow करके भी pan card aadhaar card link status check कर सकते है.

Step 1: सबसे पहले मैसेज बॉक्स में जाकर एक SMS type करें और लिखें- UIDPAN इसके बाद Space में

Step 2: इसके बाद अपना 12-digit Aadhaar card number लिखें और Space दे

Step 3: अब अपना 10-digit Permanent Account Number (PAN) लिखें और Space दे

Step 4: अब आपका लिखा हुआ मैसेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा- UIDPAN 12 digit Aadhaar number 10 digit Permanent Account Number

Step 5: अब इस मैसेज को 567678 or 56161 पर Send कर दें

Step 5: और थोड़ी देर government service का Wait करें आपको SMS के द्वारा pan aadhaar link status बता दिया जाएगा

PAN Card को Aadhaar Card से ऑनलाइन कैसे लिंक करें?

यदि आप Pan Aadhar Linking Status Check करते हैं, और यदि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं होता है तो, ऐसी स्थिति में आप घर बैठे ऑनलाइन अपने PAN को Aadhaar Card से लिंक कर सकते हैं इसके लिए आप नीचे दिए गए Step को Follow करें

  • online pan aadhaar link करने के लिए https://www.incometax.gov.in/ पर जाएं
  • यदि यहां आप रजिस्टर नहीं है तो, रजिस्टर करें इसके लिए PAN नंबर आपका यूजर आईडी, और पासवर्ड आपका डेट ऑफ बर्थ होगा इसे डालकर Login करें
  • अब आपके सामने एक विंडोज खुलेगा जिसमें आपको पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने को कहा जाएगा.
  • कभी-कभी पैन कार्ड आधार कार्ड लिंकिंग पॉपअप विंडो नहीं खुलता है ऐसे में आप ‘Profile Settings’ पर जाएं और ‘Link Aadhaar’ पर Click करें
  • यहां ध्यान देने वाली बात है कि यदि आपके आधार कार्ड की सभी Details आपके पैन कार्ड से मैच नहीं हो रही है तो पहले आपको उसे ठीक कराना होगा
  • यदि सभी इंफॉर्मेशन मैच हो रही है तो अपना Aadhar Number डालें और “link now” बटन पर Click कर दें
  • अब आपके सामने पॉप-अप मैसेज विंडो Open होगा. जिसमें आपके पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक कर दिया जाएगा.

PAN-Aadhaar Link late payment कैसे करें?

यदि आप दिए गए समय के अंदर अपना आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक नहीं कर पाते हैं तो, बाद में इस प्रक्रिया को करने के लिए आपसे Late Fine के रूप में Fee लिया जाता है. इस लेट फाइन को भरने के बाद आप अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि PAN-Aadhaar Link late payment किया जाता है

  • सबसे पहले आपको इनकम Tax डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना है जिसका लिंक आपको ऊपर भी मिल जाएगा
  • यहां Quick Links Section पर Link Aadhar के Option पर Click करें
  • अब अपना Aadhar Number और PAN Card Number डालकर नीचे दिए गए Validate Option पर Click करें
  • अब आपको कई टैब दिखेंगे, जिसमें चालान नंबर ITNS 280 पर Click करें.
  • अब यहां Applicable Tax के Option को सेलेक्ट करें करें
  • Major Head 0021 (income Tax Other than Companies), और Minor Head 500 (other Receipts) के अंतर्गत Single Challan Payment करें
  • PAN-Aadhaar Link late Fine payment करने के लिए आपको net banking या Debit Card का Option मिलता है जिससे आप Payment कर सकते हैं.
  • अब आपको PAN Card Number और Assessment year ( 2023-2024) भरना होगा. 
  • इसके नीचे मांगे गए Details को भरें. और Captcha code डालकर Proceed पर Click करें, और Payment करें
  • Payment Process पूरा होने में 4 से 5 दिन का समय लगता है.

पेनाल्टी भुगतान के बाद पैन-आधार कैसे लिंक करें?

एक बार pan aadhaar link penalty Payment करने के बाद आप फिर से अपना आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए Step को Follow करें.

  • सबसे पहले E-Filling के वेबसाइट पर जाकर Login करें
  • यहां आपको प्रोफाइल Section मे लिंक आधार कार्ड पर Click करें
  • यहां आपसे आपका Aadhar Number मांगा जाएगा Aadhar Number डालने के बाद Validate के Option पर Click करें
  • इसके बाद आपको फिर से E-Filling Portal के होम पेज पर आना है और Quick Links के Section के अंदर लिंक आधार पर Click करना है
  • इसके बाद PAN Card Number और Aadhar Card Number डालकर Validate पर Click करें
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को डालकर Validate करें
  • इतना करने के बाद आपका आधार कार्ड लिंक का Process पूरा हो जाएगा और अब आप अपना pan card aadhaar card link check कर सकते हैं.

pan aadhaar link status check online in hindi FAQ

31 मार्च तक पैन-आधार लिंक नहीं कराने से क्या होगा

यदि 31 मार्च तक आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं होता है तो, IT Act, 1961 के अंतर्गत आप कोई भी वित्तीय कार्य जैसे म्यूच्यूअल फंड बैंक अकाउंट खुलवाने और स्टॉक खरीदने जैसे कार्य नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही साथ आपके पैन कार्ड को बेकार मान लिया जाएगा और इसके इस्तेमाल करने पर IT Act 272B के तहत 10 हजार रुपए का Fine भी लगाया जा सकता है.

आधार को पैन से लिंक करने में कितना समय लगता है?

PAN को Aadhar से लिंक होने में लगभग 1 सप्ताह का समय लगता है. 1 सप्ताह के बाद आप SMS द्वारा या eFiling Portal पर जाकर Online Pan-Aadhar Link Status Check कर सकते हैं


पैन को आधार से लिंक करने की लास्ट डेट क्या है?

पैन और आधार को लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 3 महीने कर दिया गया है और अब 30 जून 2023 तक सभी पैन कार्डधारियों को पैन को आधार से लिंक करने की लास्ट डेट तक पूरा कर लेना है

Tags: Aadhaar card, PAN Aadhaar Link, PAN Card, PAN Aadhaar Card Link, PAN Aadhaar Link Status

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.