Ram Mandir Shayari, Status, Quotes In Hindi

101+ Ayodhya Ram Mandir Quotes in Hindi : पीपल के पत्तों की सरसराहट में गुंजता नाम, सरयू के तट पर गूंजता जयकारा – राम मंदिर अयोध्या। सदियों पुराना इंतजार, लाखों आस्थाओं का संगम, यहाँ राम लौट रहे हैं अपने जन्मस्थान।

इतिहास के झंझावातों ने मंदिर को ध्वस्त किया, पर राम भक्तों के दिलों में उनकी मूर्ति अक्षुण्ण रही। संघर्षों का लंबा सफर, भक्ति का अटूट बंधन, आखिर सर्वोच्च न्याय के साथ राम को मिला उनका घर।

8410d838577ce77955f5ad8a31de1d8a

लाल बलुआ पत्थरों पर नृत्य करती किरणें, 5 मंडपों का भव्य आलिंगन, राम मंदिर भारतीय वास्तुकला का स्वर्णिम पन्ना। 161 फीट की ऊंचाई, राम की दयालुता का साक्षी, बाल रूप में विराजमान हैं राम, सीता और लक्ष्मण।

मंदिर सिर्फ पत्थर नहीं, बल्कि सांस्कृतिक पुनर्जन्म का उजाला। सदियों के विवाद का शमन, भारत की धर्मनिरपेक्षता का गान। अयोध्या का नए सिरे से विकास, राममय वातावरण में समृद्धि का प्रकाश।

राम मंदिर, इतिहास की शान, वर्तमान का गौरव और भविष्य का स्वप्न। आस्था का जयकार, भारत के नवनिर्माण का संदेश, हर कदम पर राममयता, यही है राम मंदिर का सार।

मेरे घर राम आये है | Ram lalla shyari Quotes and Status

मेरी चौखट पे चल के आज
चारो धाम आये हैं
बजाओ ढोल स्वागत में
मेरे घर राम आये हैं

कथा शबरी की जैसे
जुड़ गयी मेरी कहानी से
ना रोको आज धोने दो चरण
आँखों के पानी से
बहोत खुश हैं मेरे आंसू
के प्रभु के काम आये हैं
बजाओ ढोल स्वागत में
मेरे घर राम आये है

तुमको पा के क्या पाया है
सृष्टि के कण कण से पूछो
तुमको खोने का दुःख क्या है
कौसल्या के मन से पूछो
द्वार मेरे ये अभागे
आज इनके भाग जागे
बड़ी लम्बी इन्तेज़ारी हुई
रघुवर तुम्हारी तब
आयी है सवारी संदेशे आज खुशियों के
हमारे नाम आये है
बजाओ ढोल स्वागत में
मेरे घर राम आये है

ff0643180d0677bf65d04c8dc7b2346c

दर्शन पा के हे अवतारी
धनि हुए हैं नैन पुजारी
जीवन नइयाँ तुमने तारी
मंगल भवन अमंगल हारी
मंगल भवन अमंगल हारी

निर्धन का तुम धन हो राघव
तुम ही रामयण हो राघव
सब दुःख हरना अवध बिहारी
मंगल भवन अमंगल हारी

मंगल भवन अमंगल हारी
मंगल भवन अमंगल हारी

चरण की धुल ले लूँ मैं
मेरे भगवन आये है
बजाओ ढोल स्वागत में
मेरे घर राम आये है

मेरी चौखट पे चल के आज
चारो धाम आये हैं
बजाओ ढोल स्वागत में
मेरे घर राम आये हैं

4a0a646afccba3d1db6bd8f39ac7f94f

रामलाल और राम मंदिर स्टेटस

गली गली मे ऐलान होना चाहिए 
 हर मन्दिर मे राम होना चाहिए 
 इतना तो गुणगान होना चाहिए,
 मिले किसी से तो जय श्री राम होना चाहिए
जय श्री राम

अयोध्या जिनका धाम है
राम जिनका नाम हैं
मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं,
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है
राम मंदिर पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

मंगल भवन अमंगल हारी,
धुर्वे दशरथ अचर बिहारी,
राम सिया राम सिया राम
जय जय राम
राम मंदिर भूमि पूजन की शुभकामनाएं

जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है।
राम जी के प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं।.

243c27dc6ecdc86a7b005a6799c4cc8f

त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए,
‘राम’ ने खोया बहुत कुछ,
‘श्री राम’ बनने के लिए

अयोध्या में श्री राम का मंदिर बन रहा है,
यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है।
राम भक्तों के लिए यह एक सपना साकार होने जैसा है।
जय श्री राम!

3833a830917bc26bdcec91d418fffd2f

राम मंदिर, आस्था का प्रतीक है,
यह भारत की संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है।
राम मंदिर, शांति और सद्भाव का प्रतीक है।
जय श्री राम!

राम मंदिर, भारत के लिए एक नई उम्मीद है,
यह भारत के विकास और उन्नति की नई दिशा है।
राम मंदिर, भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है।
जय श्री राम!

कभी भी दुःख का आप पर पड़े ना साया,
राम जी के नाम का ऐसा असर हैं छाया।
हर पल धन धन्य आये आपके अंगना,
हैं मेरी यही मनोकामना

हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला
कभी ना आए कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा..
मुबारक हो आपको यह शुभ दिन

fe0243ce3899b284b84b7e8a7024c3a7

Ram Mandir Shayari, Quotes in hindi

अगर आप अपने व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए जय श्री राम कोट्स इन हिंदी (Jai Shree Ram Quotes in Hindi) Search कर रहे हैं तो, नीचे आपके लिए अयोध्या में स्थापित रामलल्ला से जुड़े कई सारे सुंदर कोट मिल जाएंगे.

जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है।
राम जी के प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं।.

चप्पा चप्पा भर जायेगा, श्री राम जी के दीवानो से
सारा देश गूंज उठेगा, जय श्री राम के जयकारो से

गरज उठे गगन सारा,
समुंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे जय श्री राम का नारा,
जय श्रीरामचंद्र की जय…

जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उसके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है..
जय श्री राम

ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
राम राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं।

चप्पा चप्पा भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से,
सारा देश गूंज उठेगा, जय सियाराम के जयकारों से

प्रेम गीत गए राम नाम का,
लाल रंग है तन में,
क्या धन क्या मोह उसके लिये,
श्रीराम बसे जिसके मन में…
Jai Shree Ram

15eb0e4ef138b60cde6176aa4d68504d

Jai Shree Ram lalla Shayari in Hindi 2024

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है.

मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी,
माथे पर तिलक लगाकर चला करो,
यहीं पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी

श्री राम जय राम जय जय राम,
हरे राम हरे राम हरे राम,
हनुमान जी की तरह जपते जाओ ,
अपनी सारी बाधाएं दूर करते जाओ

राम नाम का फल हैं मीठा,कोई चख के देख ले,
खुल जाते है भाग, कोई जय श्री राम पुकार के देख ले..

देख तज के पाप रावण,
राम तेरे मन में हैं, राम मेरे मन में है,
मन से रावण जो निकाले,
राम उसके मन में है…
जय श्री राम

“घमंड की बीमारी”
शराब जैसी है साहब,
खुद को छोड़कर सबको पता
चलता है कि इसको चढ़ गयी है.
जयश्रीराम

b7a32859317a999736eed2c8f9127228

101+ Ayodhya Ram Mandir Quotes and Status in Hindi

अखिल ब्रह्माण्ड के नायक, कौशिल्या नंदन, राजाधिराज,
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की कृपा आपके परिवार पर सदैव वनी रहे।

शोक उचे हैं, रुतबा ऊँचा है,
राम भक्तो के आगे ये ज़माना झुकता है।

लोग अब “मोहब्बत” नहीं,
“श्री राम जी की भक्ति” करने लगे हैं…..

मैं जानता हूँ अपनें श्री राम को
मुसीबत में हमेशा मेरा साथ देते है।

हमें ना चांद 🌙की चाहत है
ना तारों⭐ की फरमाइश 💫
हर जन्म मैं जय श्री राम का भक्त बनू
बस यही ख्वाहिश है❤🤍

हम ना कहते थे,जान लुटा देंगे,
श्री राम की भक्ति में, मतलबी दुनिया को बुला देंगे .!

सुबह शाम एक नाम बोल
जय जय जय श्री राम बोल

घर घर दीप जलाये हैं
हमारे आराध्य राम जी जो आए है।

नाम जब भी श्री राम का लेता
मुझे खुशियां वही देते।

3b83f2ed095ea3bd365ea2ba069a510b

जय श्री राम स्टेटस: Shree Ram Sanskrit Shlok & Hindi Status

राम भक्त के स्टेटस में जय श्री राम से जुड़े संस्कृत श्लोक हमेशा चमकती रहती हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए नीचे भगवान श्री राम के सभी संस्कृत श्लोक और उसका अर्थ दोनों साथ में लेकर आए हैं

“राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे ।
सह्स्रनाम तत्तुल्यं राम नाम वरानने ।।”

अर्थ – शिवजी ने माँ गौरा से कहा, हे पार्वती..! राम जी का नाम एकबार लेना भगवान विष्णु के सहस्रनाम के बराबर है। इसलिए मैं सदैव राम जी के नाम का ध्यान करता हूँ।

“रामं स्कन्दं हनूमन्तं वैनतेयं वृकोदरम् ।
शयने यः स्मरेन्नित्यं दुःस्वप्नस्तस्य नश्यति।।”– जय श्री राम

अर्थ – सोते समय मनुष्य द्वारा श्रीराम, स्कंद अर्थ कार्तिकेय, हनुमान, गरुड एवं भीम का स्मरण करने पर उसके दुःस्वप्नों का नाश होता है।

“रामो विग्रहवान् धर्मस्साधुस्सत्यपराक्रमः।
राजा सर्वस्य लोकस्य देवानां मघवानिव।।”

भावार्थ- राम जी धर्म के विग्रह स्वरूप हैं। वे साधू एवं पराक्रमी हैं। जैसे देवगणों के राजा इंद्र हैं। वैसे ही प्रभु श्री राम हम सब के राजाधिराज हैं।

d9a44a9e94579d29273d3d8b13f217cd

“ध्यात्वा नीलोत्पलश्यामं रामं राजीवलोचनम्‌ ।
जानकीलक्ष्मणॊपेतं जटामुकुटमण्डितम्‌ ॥”

भावार्थ- नीले कमल के श्याम वर्ण वाले, कमल नेत्र वाले , जटाओं के मुकुट से सुशोभित, जानकी तथा लक्ष्मण सहित ऐसे भगवान श्री राम का स्मरण करके।

“नमामि दूतं रामस्य सुखदं च सुरद्रुमम्
पीनवृत्त महाबाहुं सर्वशत्रुनिवारणम् ।।”

भावार्थ- मैं उस दूत हनुमान को प्रणाम करता हूँ, जिसने राम को प्रसन्न किया। जो देवों की मनोकामना पूर्ण कर देने वाला कल्पवृक्ष है। जिसकी लंबी भुजाएँ हैं, जो सभी शत्रुओं को दूर भगाता है।

“न मे समा रावणकोट्योऽधमाः ।
रामस्य दासोऽहम् अपारविक्रमः ।।”

भावार्थ- करोड़ों रावण भी पराक्रम में मेरी बराबरी नहीं कर कर सकते, इसलिए नहीं कि मैं बजरंगबली हूं, अपितु इसलिए कि प्रभु श्रीराम मेरे स्वामी हैं, मुझे उन्हीं से अपरंपार शक्ति प्राप्त होती है ।

“लोकाभिरामं रणरंगधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम्।
कारुण्यरूपं करुणाकरं तं श्रीरामचन्द्रं शरणं प्रपद्ये।।”-श्रीराम स्मरण

अर्थ- मैं सम्पूर्ण लोकों में सुन्दर तथा रणक्रीडा में धीर, कमलनेत्र, रघुवंश नायक, करुणा की मूर्ति और करुणा के भण्डार रुपी श्रीराम की शरण में हूँ।

“नीलांबुजश्यामलकोमलांगं सीतासमारोपितवामभागम्।
पाणौ महासायकचारुचापं नमामि रामं रघुवंशनाथम्॥”

अर्थ- रघुवंश के कुलनायक प्रभु श्री रामको वंदन जिनका कोमल शरीर श्याम रंग के कमल समान है। जिनके वामांगी सीता माता है जिनके हाथमें धनुष बाण सुशोभित है।

HD wallpaper kshardham temple ram mandir thumbnail

“रामो राजमणि सदा विजयते।”
– जय श्री राम

अर्थ- राम सदा विजयी होते हैं ।

“रामाय तस्मै नमः।”
– जय श्री राम

अर्थ- श्रीराम को प्रणाम है।

“रामान्नास्ति परायणम परतरम।”
– जय श्री राम

अर्थ- श्रीराम से श्रेष्ठ कोई नहीं।

कलयुग केवल नाम अधारा,
सुमिर-सुमिर नर उतरहि पारा।।
रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे।
रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः।।

भावार्थ:- भगवान राम, रामभद्र, रामचंद्र, विधाता स्वरूप, रघुनाथ प्रभु माता सीता के पति को हम प्रणाम करते है।

श्रीराम राम रघुनन्दन राम राम
श्रीराम राम भरताग्रज राम राम।
श्रीराम राम रणकर्कश राम राम
श्रीराम राम शरणं भव राम राम।।

भावार्थ:- हे रघुनन्दन श्री राम, हे भरताग्रज भगवान राम, हे रणधीर धनुष को धारण करने वाले प्रभु श्री राम हम आपकी शरण में आते है।

माता रामो मप्तिता रामचन्द्रः
स्वामी रामो मत्सखा रामचंद्रः।
सर्वस्वं में रामचंद्रो दयालु-र्नान्यम जाने नैव जाने न जाने।।

भावार्थ:- प्रभु राम ही मेरी माता हैं, राम ही मेरे पिता हैं, राम ही मेरे स्वामी है और राम ही मेरे सखा हैं . परम दयालु प्रभु रामचन्द्र ही मेरे सबकुछ हैं उनके सिवा किसी और को मैं नहीं जानता बिलकुल नहीं जानता।।

श्रीरामचन्द्रचरणौ मनसा स्मरामि
श्रीरामचन्द्रचरणौ शिरसा नमामि
श्रीरामचन्द्रचरणौ शिरसा नमामि
श्रीरामचन्द्रचरणौ शरणं प्रपघे।।

भावार्थ:- मैं श्रीरामचंद्र जी के चरणों को नाम से स्मरण करता हूँ, मैं श्री राम के चरणों की कीर्तन करता हूँ, मैं श्रीरामचन्द्र जी के चरणों में झुककर प्रणाम करता हूँ और मैं उनके चरणों की सपथ लेता हूँ।

रामो राजमणिः सदा विजयते रामं रामेशं भजे
रामेनाभिहता निशाचरचमू रामाय तस्मै नमः।

भावार्थ:- राजाओं में श्रेष्ट सदा विजय को प्राप्त करने वाले भगवन राम का मैं भजन करता हूँ, जो निशाचरों का विध्वंस करने वाले है मैं उन्हें सादर प्रणाम करता हूँ।

राम रामेति रामेति रमे रमे मनोरमे।
सहस्त्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरनारे।।

भावार्थ:- राम नाम विश्नुसहस्त्र नाम के तुल्य है मैं सर्वदा ‘राम, राम, राम’ इस मनोरम राम नाम में मगन रहता हूँ।

Ayodhya Ram Mandir

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.